आज की ताजा खबर, 20 अगस्त 2023: राजीव गांधी की जयंती पर भावुक हुए राहुल, रूस का मून मिशन फेल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान सतना में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एक 'मामा' है। उसने अपने भतीजे-भतीजियों को धोखा दिया है।
आज की ताजा खबर, 20 अगस्त 2023: राजीव गांधी की जयंती पर भावुक हुए राहुल, रूस का मून मिशन फेल
20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती थी। इस अवसर पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भावुक दिखे। इस अवसर पर राहुल गांधी लद्दाख में थे। उन्होंने पैंगोंग लेक के किनारे राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राहुल गांधी ने एक भावुक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने राजीव गांधी के उन सपनों का जिक्र किया, जो उन्होंने कभी भारत के लिए देखा था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ। रविवार सुबह प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में एक चलती बस में आग लग गई। अचानक लगी आग में बस धूं-धूंकर जलने लगी। आग इतनी भयंकर थी कि बस में सवाल लोगों को अपनी जान बचाने तक का समय नहीं मिला।
तुम्हारा चाचा आ गया है, मामा पर भरोसा मत करना
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान सतना में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एक 'मामा' है। उसने अपने भतीजे-भतीजियों को धोखा दिया है। पूरी खबर पढ़ेंरूस का मून मिशन फेल
रूस का चांद मिशन फेल हो गया है। रूस का अंतरिक्ष यान लूना-25 चांद पर उतरने से पहले ही क्रैश कर गया है। इससे पहले खबर आई थी, कि लूना रास्ते से भटक गया है, संपर्क टूट गया है। अब यह कंफर्म हो गया है कि लूना-25 लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गया है। पूरी खबर पढ़ेंG-23 गुट के नेताओं को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मिली जगह
Congress News: कांग्रेस ने रविवार को अपनी नयी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ विशेष आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबरडीआरडीओ का तपस ड्रोन कर्नाटक में हुआ क्रैश
DRDO Drone Crash: डीआरडीओ का एक ड्रोन कर्नाटक में क्रैश कर गया है। यह ड्रोन टेस्ट के लिए उड़ान भर रहा था, तभी इसमें तकनीकी खराबी आई और यह खेतों में जा गिरा। खेत में ड्रोन के क्रैश होने के बाद वहां स्थानीय लोगों लोगों की भीड़ लग। पुलिस मौके पर पहुंची और फिर डीआरडीओ के अधिकारी भी पहुंचे। पढ़ें पूरी खबरचांद पर कब लैंड करेगा चंद्रयान-3
Chandrayaan 3 Landing Live Streaming: 23 अगस्त, 2023 को जब चंद्रयान- 3 चांद की सतह पर उतरेगा तो देश ही नहीं दुनिया की नजरें भारत पर होंगी। फिलहाल चंद्रयान-3 तेजी से अपनी सफलता की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। अब चंद्रयान-3 और चांद के बीच दूरी महज 25 किलोमीटर की रह गई है। इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (ISRO) ने मिशन मून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पढ़ें पूरी खबररजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव को लगाया गले
Rajinikanth In Uttar Pradesh: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश में हैं और लगातार सियासी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को गले लगाया है। रविवार को अखिलेश यादव और रजनीकांत के बीच मुलाकात हुई, तो सियासी महकमे में सुगबुगाहट तेज हो गई। ये भी पढ़ेंतमिलनाडु में नीट के खिलाफ द्रमुक की भूख हड़ताल शुरू
सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी भूख हड़ताल रविवार को पूरे तमिलनाडु में शुरू हुई। इस हड़ताल का नेतृत्व राज्य के मंत्री और पार्टी की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि स्टालिन कर रहे हैं। उदयनिधि के साथ द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों दुरईमुरुगन, एम. सुब्रमण्यम और पीके शेखर बाबू, पार्टी के सांसद, विधायक और चेन्नई की महापौर प्रिया आर ने भी यहां वल्लूवर कोट्टम में प्रदर्शन में भाग लिया।ठाणे में टेम्पो की चपेट में आने से सात वर्षीय लड़की की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक तेज रफ्तार टेम्पो की चपेट में आने से सात साल की एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। भायंदर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब आठ बजे भायंदर इलाके के भोलेनाथ नगर में हुई। उस वक्त लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी।कर्नाटक : चित्रदुर्ग के एक गांव में डीआरडीओ का ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त
कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक मानव रहित वायु यान (यूएवी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन तापस 07 ए-14, जिले के हिरियूर तालुक स्थित वड्डिकेरे गांव के बाहर खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादी हमले में 11 मजदूरों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में आतंकवादी हमले में कम से कम 11 मजदूरों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया की खबरों में रविवार को यह जानकारी दी गई।‘जियो न्यूज’ ने उपायुक्त रेहान गुल खट्टक के हवाले से बताया कि आतंकियों ने शनिवार को शावाल तहसील के गुल मीर कोट के पास 16 मजदूरों को ले जा रहे एक वाहन को विस्फोट करके उड़ा दिया।एक बार फिर हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव
ODI World Cup 2023 schedule Changes: आगामी आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के दौरान नौ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के कुछ ही दिनों बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आयोजन के कार्यक्रम में बदलाव के लिए हैदराबाद से अनुरोध प्राप्त हुआ है। मैचों का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होगा। यह अनुरोध हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तब आया है, जब स्थानीय पुलिस ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच सहित बैक-टू-बैक मैचों की मेजबानी पर चिंता जताई है। पढ़ें पूरी खबरबिहार में जंगलराज रिटर्न
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होने लगे हैं। ऐसा लग रहा है कि जंगलराज वापस आ चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही न मानें लेकिन सच्चाई ये है कि अपराध का ग्राफ बिहार में बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर राज्य में तीन बड़ी वारदातें हो चुकी हैं। बेगुसराय से लेकर मोतिहारी तक और मुजफ्फरपुर तक में गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग दहशत में हैं। पढ़ें पूरी खबरप्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी ने 1984-89 तक यह पद संभाला। लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक आत्मघाती हमलावर ने 1991 में उनकी हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।’’भाषा गोला शोभनायूपी का कमाल
Top States In New Investments: वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल बैंक-सहायता वाले निवेश प्रस्तावों (Bank-Assisted Investment Proposals) में से आधे से अधिक हिस्सेदारी पांच राज्यों की रही। वहीं दूसरी ओर, वित्त वर्ष के दौरान बैंकिंग सिस्टम में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद, कुल निवेश योजनाओं में 352,624 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 79.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई - जो 2014-15 के बाद से सबसे अधिक है। इस बात का खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक स्टडी में हुआ है। पढ़ें पूरी खबर65 सांसदों का टिकट काट सकती है भाजपा
अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। विपक्षी एकता और एकजुटता की संभावनाओं के बीच भाजपा देशभर में अपने वर्तमान सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फिर से चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबरI.N.D.I.A. में फूट!
Lok Sabha Chunav 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में भीतरी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। 'NDA' vs 'INDIA' की लड़ाई से पहले ही 'इंडिया' की आपसी लड़ाई शुरू हो चुकी है। गठबंधन के तीन बड़े दल कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी में मनमुटाव अब साफ-साफ दिखने लगे हैं। जिसका बड़ा नुकसान आगामी चुनावों में झेलना पड़ सकता है। केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला तो कांग्रेस ने दीदी के टीएमसी में सेंध लगाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। आपको समझाते हैं कि आखिर किन-किन राज्यों में इंडिया का अस्तित्व खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी खबरPakistan: चलती बस में लगी आग
Pakistan Bus Fire News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रविवार सुबह प्रांत के पिंडी भट्टियां शहर में एक चलती बस में आग लग गई। अचानक लगी आग में बस धू-धूकर जलने लगी। आग इतनी भयंकर थी कि बस में सवाल लोगों को अपनी जान बचाने तक का समय नहीं मिला। हादसे में मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। पढ़ें पूरी खबररजनीकांत आज जाएंगे अयोध्या
सुपरस्टार रजनीकांत, जिन्होंने शनिवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की, रविवार को राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे। शनिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर शिष्टाचार मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। अभिनेता ने लखनऊ के एक थिएटर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी नवीनतम फिल्म 'जेलर' की विशेष स्क्रीनिंग में भी भाग लिया।Pakistan: शिरीन मजारी की बेटी को किसने किया किडनैप?
Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की पूर्व नेता और इमरान सरकार में मंत्री रही शिरीन मजारी ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों और सादे कपड़े पहने लोगों ने उनकी बेटी इमान ज़ैनब मजारी-हाज़िर का 'अपहरण' कर लिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को रात भर उसके घर पर छापेमारी की गई। घटना की कड़ी निंदा करते हुए मजारी ने इसे 'अपहरण' और 'राज्य फासीवाद' का कृत्य करार दिया। पढ़ें पूरी खबरAdani Ports के GQG पार्टनर्स ने खरीदे 22 लाख शेयर
GQG Partners Bought shares of Adani Ports : GQG Partners ने अदानी पोर्ट्स के 22 लाख शेयर खरीदे हैं, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.03 फीसदी हो गई। नवेस्टमेंट फर्म या असेट मैनेज करने वाली फर्म के पास पहले से ही अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड में 4.93 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह कदम डेलॉइट द्वारा कंपनी के ऑडिटर के पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। पढ़ें पूरी खबरराजीव गांधी की जयंती पर भावुक हुए राहुल गांधी
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: आज राजीव गांधी की जयंती है। इस अवसर पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भावुक दिखे। राहुल गांधी इस समय लद्दाख में हैं और वहां पैंगोंग लेक के किनारे राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर राहुल गांधी ने एक भावुक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने राजीव गांधी के उन सपनों का जिक्र किया है, जो उन्होंने कभी भारत के लिए देखा था। ये भी पढ़ेंजानिए भारत-आयरलैंड के दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs IRE (India vs Ireland) 2nd T20 Pitch Report, Malahide Dublin Weather Forecast Today: भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा रोमांचक टी20 मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया ने आईपीएल स्टार खिलाड़ियों को उतारा है। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला। अब दूसरे मुकाबले में आईपीएल स्टार खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। चोट के कारण लंबे समय बाद खेल के मैदान से दूर रहे जसप्रीत बुमराह ने अच्छी वापसी की है। उन्होंने धातक गेंदबाजी के साथ अच्छी कप्तानी भी की। अब उनकी नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बना ली है। पढ़ें पूरी खबरमोदी सरकार के इन मंत्रियों ने कर दी राहुल गांधी की तारीफ
Rahul Gandhi Vs Modi Sarkar: राहुल गांधी ने लद्दाख में मोटरसाइकिल की सवारी करती हुई अपनी तस्वीरें पोस्ट की तो केंद्रीय मंत्रियों ने उनकी तारीफ शुरू कर दी। राहुल पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए मंत्रियों ने मोदी सरकार में हुए लद्दाख के विकास पर ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल की सराहना की है। पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है : शैलजा
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने आगमी विधानसभा चुनाव में 90 में से कम से कम 75 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति और राज्य में पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में शैलजा ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची अगले सितंबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।राजस्थान : पिटाई से हुई युवक की मौत के मामले में 10 लोग हिरासत में
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कुछ लोगों की पिटाई के कारण हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने हालांकि इसके भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने (मॉब लिचिंग) की घटना होने से इनकार करते हुए कहा कि युवक शरीर पर चोट के निशान नहीं दिखे हें और शव पर एकमात्र निशान तेज धार वाले हथियार से हमले का है।हिमाचल प्रदेश में बारिश से 338 लोगों की मौत
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 24 जून को हुई मॉनसून की शुरुआत के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 338 लोगों की मौत हुई है जबकि 38 लोग लापता हैं। इसने कहा कि 338 मृतकों में से 221 लोगों की मृत्यु बारिश संबंधित घटनाओं में हुई है। आपातकालीन केंद्र की ओर से बताया गया कि 11,600 घरों को पूर्ण या आंशिक रूप से क्षति पहुंची है और करीब 560 सड़कें अब भी अवरुद्ध हैं। वहीं, 253 ट्रांसफार्मर तथा 107 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हैं।मप्र में चुनाव से पहले नूंह जैसे दंगे हो सकते हैं : दिग्विजय सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को आशंका जतायी कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की योजना मध्य प्रदेश में भी हरियाणा के नूंह की तरह दंगे कराने की है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी जानती है कि उसके खिलाफ लोगों में बहुत नाराजगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी।ओडिशा के नुआपाड़ा में माओवादी शिविर का भंडाफोड़, विस्फोटक बरामद
ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने बृहस्पतिवार को ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के करीब सिनापाली पुलिस थाना क्षेत्र के पथधारा आरक्षित वन में छापा मारा।पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हुआ
पंजाब में कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो जाने के बावजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), सेना और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के दलों का बचाव और राहत अभियान शनिवार को भी जारी रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जिलों के लगभग 150 गांव प्रभावित हुए हैं।कर्नाटक: मंत्रिमंडल ने राज्य में 188 नयी इंदिरा कैंटीन खोलने को मंजूरी दी
कर्नाटक के मंत्रिमंडल ने शनिवार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका(बीबीएमपी) के अलावा राज्यभर में शहरी स्थानीय निकाय की सीमा में 188 नयी सस्ती इंदिरा कैंटीन खोलने को मंजूरी दी है। इसके अलावा मौजूदा 197 कैंटीन की मरम्मत कराने को भी मंजूरी दी गई।महाराष्ट्र में दिसंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल दिसंबर में होंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुए थे। विपक्ष के नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने करीबी उद्योगियों को लाभ पहुंचाने के लिए जंगल से जुड़े कानूनों में बदलाव कर रही है।मध्यप्रदेश में शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल से ज्यादा के शासन का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी करेंगे। 'रिपोर्ट कार्ड' पिछले दो दशकों में देखी गई प्रगति को उजागर करेगा, विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पक्ष के खिलाफ आरोप पत्र जारी करके स्पष्ट रूप से एक मास्टर स्ट्रोक खेला है। भाजपा का रिपोर्ट कार्ड 2003 में सरकार बनाने और आज तक (दिसंबर 2018 से मार्च 2020 को छोड़कर) सत्ता में रहने के बाद प्रगतिशील मध्य प्रदेश की कहानी बताएगा, जिसमें से 16 सालों से अधिक समय तक सरकार का नेतृत्व वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं।चांद से महज 25 किलोमीटर दूर चंद्रयान-3
चंद्रयान-3 अब चांद से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर है। इसरो ने ये जानकारी साझा की है कि दूसरे व आखिरी डिबूस्टिंग ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब इंतजार है तो 23 अगस्त का, जब भारत को इतिहास रचते हुए पूरी दुनिया देखेगी। पढ़ें पूरी खबरदिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बैठकों का दौर तेज, दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाया सिरदर्द; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited