आज की ताजा खबर, 20 दिसंबर, 2022 LIVE: विरोधियों के नापाक मंसूबों को फेल करने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रहा है भारत- बोली सरकार

आज की ताजा खबर 20 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: इस बीच, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अवैध रूप से बने निजी स्कूल पर बुलडोजर चलाया गया। गोपाल शर्मा (डिप्टी कलेक्टर) ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "जमीन करीब 5 एकड़ की थी जिसमें 400 एयर जमीन पर विद्यालय का निर्माण हुआ था जो कि अवैध था इसलिए इस पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई है।"

taza khabar

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

आज की ताजा खबर 20 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: सरकार ने संसद की एक उच्च स्तरीय समिति को बताया कि भारत अपने बलों को नवीनतम अत्याधुनिक एवं नयी पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों से लैस कर रहा है ताकि विरोधियों के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिये पूरी तरह से तत्पर रहा जा सके। इस बीच, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे पर ‘‘अभद्र भाषण’’ देने और ‘‘बेबुनियाद बातें’’ करने का आरोप लगाया और उनसे माफी मांगने को कहा। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक सदस्य ने तेजाब हमले की घटनाओं पर चिंता जताते हुए सरकार से तेजाब की बिक्री के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की।

इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के मुख्य सचिव द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) से ‘‘राजनीतिक विज्ञापनों’’ के लिए 97 करोड़ रुपये की वसूली करने का आदेश देने के बाद ‘आप’ ने मंगलवार को कहा कि उनके पास ऐसे आदेश पारित करने का कोई अधिकार नहीं है। उधर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि चीन का कहना है कि बुधवार को रूसी नौसेना के साथ होने वाले दोनों देशों के अभ्यास का उद्देश्य सहयोग को “और गहनता” प्रदान करना है जिनके अनौपचारिक पश्चिम विरोधी गठबंधन ने यूक्रेन पर मास्को के हमले के बाद ताकत हासिल की है।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। बीच रास्ते में उनकी मर्सिडीज का शॉकर टूट गया। दुष्यंत चौटाला के काफिले का सामना भी हादसे से हुआ। इस बीच, यूपी के आगरा में ताज महल को मिले टैक्स के नोटिस पर एएसआई के सुप्रिटेंडिंग आर्कियालॉजिस्ट (आगरा सर्किल) राज कुमार पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- एक नोटिस वॉटर टैक्स और एक प्रॉपर्टी टैक्स के लिए जारी किया गया है। प्रॉपर्टी टैक्स 1.40 लाख का है, जबकि वॉटर टैक्स एक करोड़ रुपए का है। माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर का सरकारी अफसरों के लिए ग्रे रंग का टिक या बैज लाइव हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इंडोनेशिया के जोको विडोडो और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के टि्वटर अकाउंट्स पर इसे देखा जा सकता है। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

जब जवाब देने से पहले ही खड़गे को VP लगे टोकने, कांग्रेस चीफ ने कहा- सर, अभी तो मुंह भी नहीं खोला है...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद में मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को बोलने से पहले ही टोक दिया गया। वह अपनी बात रख पाते और कुछ कह पाते, इससे पहले ही ही उच्च सदन राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनको हिदायत देते हुए कहा कि वह मुद्दे पर खुद को सीमित रखें और उसी पर जवाब दें। जवाब में खड़गे ने कहा- अरे सर, अभी तो मैंने मुंह भी नहीं खोला है...।दरअसल, खड़गे के कुत्ते वाले बयान पर सदन में बवाल हुआ। बीजेपी की ओर से उनसे इस टिप्पणी पर माफी की मांग की...पढ़ें, पूरी खबर।

हरियाणा में हादसे के शिकार 2 मंत्री: इधर डिप्टी CM की कार जीप से टकराई, उधर, विज की मर्सिडीज का शॉकर टूटा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार तड़के सड़क दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए। दरअसल, घने कोहरे की वजह से उनकी कार पुलिस जीप से टकरा गई। यह हादसा अगरोहा के पास हुआ। चौटाला का काफिला हिसार से सिरसा जा रहा था। मंगलवार सुबह एनसीआर क्षेत्र में घना कोहरा छा गया। इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई। इस दौरान राज्य...पढ़ें, पूरी खबर।

COVID: चीन में 'अलार्म'! श्मशान में लाशों के अंबार, बोले एक्सपर्ट- ये तो शुरुआत, 60% आएंगे चपेट में, जाएंगी लाखों जान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चाल भले ही भारत में फिलहाल सुस्त पड़ गई हो, मगर इससे आपको ढिलाई नहीं बरतनी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कातिल कोरोना अपना रफ्तार में कमबैक करते हुए वहीं कहर ढा सकता है, जहां से उसने दुनिया में दस्तक दी थी। दरअसल, टॉप एपिडेमियोलॉजिस्ट (महामारीविद्) और हेल्थ इकनॉमिस्ट एरिक-फीगल डिंग ने आशंका जताते हुए आगाह किया है और कहा है कि चीन की 60 फीसदी आबादी को कोरोना संक्रमण हो सकता है। बकौल डिंग, "चीन की 60 प्रतिशत...पढ़ें, पूरी खबर।

ठंड एवं कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, आने वाले दिनों में गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी

राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) ठंड एवं कोहरे की चपेट में आने लगा है। सोमवार के बाद मंगलवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के मुताबिक दिल्ली एवं एनसीआर में 23 दिसंबर तक घना कोहरा छाया...पढ़ें, पूरी खबर।

ये 2022 है...PM नरेंद्र मोदी किसी को छोड़ेंगे नहीं- LAC विवाद के बीच China को Tawang के मॉन्क ने चेताया

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पनपी सियासी सरगर्मियों के बीच अरुणाचल प्रदेश में तवांग मॉनेस्ट्री के मॉन्क लामा येशी खावो ने ड्रैगन को चेताया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि यह साल 2022 है। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल और शासन है। ऐसे में वह किसी को भी छोड़ेंगे नहीं। दरअसल, उनकी यह टिप्पणी पीएम के उस बयान के संदर्भ में आई, जिसमें उन्होंने गलवान झड़प के समय कहा...पढ़ें, पूरी खबर।

चीनी सीमा पर पहले कभी नहीं था 'ऐसा हाल', PM मोदी के कहने पर आगे गई आर्मी- बोले जयशंकर, ओवैसी ने घेरा- पारदर्शी नहीं सरकार

चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से गई नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना को सिर से खारिज किया है। उन्होंने साफ कहा है कि हिंदुस्तानी सेना चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ‘‘एकतरफा’’ तरीके से यथास्थिति...पढ़ें, पूरी खबर।

J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के 3 आतंकी मार गिराए

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। इनमें से दो आतंकियों की पहचान शोपियां के लतीफ लोन और अनंतनाग...पढ़ें, पूरी खबर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited