आज की ताजा खबर, 20 जुलाई 2023: मणिपुर की घटना पर सियासी उबाल, पीएम ने तोड़ी चुप्पी, अब तक 4 गिरफ्तार
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। संसद के बाहर चल रही सियासी नूराकुश्ती के बीच आज दोनों गठबंधनों में पहला आमना-सामना होगा। सरकार के लिए इस सत्र के दौरान 31 बिल पेश कराना चुनातीपूर्ण होगा। उधर, मणिपुर की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है, यहां भीड़ ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, मामला 4 मई का है जिसका वीडियो अब सामने आया है। इसके अलावा देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। आज की ताजा खबर का हर अपडेट यहां पढ़ें-
Taza Khabar Live Update Aaj ki Taza Khabar
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: आज से संसद का मानसून सत्र शुरू जो खासा हंगामेदार रहा। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव के बीच एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने के मामले में संसद से लेकर न्यायपालिका में गुस्सा देखा गया। उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के चलते बड़ा भूस्खलन हुआ है जिसमें कई लोगों की मौत की आशंका है।
मणिपुर महिलाओं को नग्न घुमाने का मामला: अब तक 4 गिरफ्तार
मणिपुर महिलाओं को नग्न घुमाने और यौन उत्पीड़न मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य पुलिस अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। छापेमारी जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दोहराया कि वह 4 मई के मामले में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे।पीएम मणिपुर पर 3 महीने कुछ नहीं बोले, अब सिर्फ 36 सेकंड की बात- CM भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि 3 महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन PM मोदी ने उसपर कुछ नहीं कहा। आज पहली बार उन्होंने उसपर 36 सेकंड बात की तो मणिपुर के बारे में तो कुछ नहीं कहा बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लपेटे में ले लिया। मणिपुर में जो घटना हुई उससे पूरा देश चिंतित है लेकिन प्रधानमंत्री ने उसपर एक शब्द नहीं कहा।Manipur: महिलाओं को नग्न घुमाने वाला दूसरा अपराधी भी 24 घंटे में गिरफ्तार, CM बीरेन सिंह बोले- मृत्युदंड की करेंगे मांग
मणिपुर यौन उत्पीड़न मामले में एक और आरोपी को गुरुवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दोहराया कि वह 4 मई के मामले में शामिल लोगों के लिए मृत्युदंड की मांग करेंगे। जहां भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाया गया और उनका वीडियो बनाया गया। सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि जैसे ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया, हमने आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। हमने एक मिनट भी जाया नहीं किया है। घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ेंमणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने वाला मुख्य अपराधी है कौन?
मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करने वाली भीड़ में शामिल मुख्य आरोपी कौन है पता चल चुका है। पेची अवांग लीकाई के रहने वाले 32 साल के हुइरेम हेरोदास मैतेई को मणिपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में गिरफ्तार आरोपी को हरे रंग की शर्ट पहने हुए दिखाया गया है, जो वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब में भी देखा गया है। सरकारी सूत्र के मुताबिक मुख्य अपराधी जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और महिला को पकड़ रखा था उसे पहचान के बाद आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) है और वह पेची अवांग लीकाई का है। पूरी खबर पढ़ेंसरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लगाई रोक, जानिए क्यों किया ऐसा फैसला
सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है सरकार ने आज एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी, सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है। हालांकि कुछ शर्तों के साथ चावल के निर्यात को अनुमति दी जाएगी। माना जा रहा है कि देश में चावल की कीमत में तेजी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। पूरी खबर पढ़ेंलोकसभा चुनावों से पहले NDA के बनाए गए 10 अलग-अलग ग्रुप
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के गठन के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने एवं लोकसभा चुनावों से पहले एनडीए के सहयोगी दलों में बेहतर रणनीतिक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को संसद में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एनडीए सांसदों के 10 अलग-अलग ग्रुप बनाए गए। हर ग्रुप की होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रह सकते हैं। ये बैठकें 25 जुलाई से शुरू होंगी और सात अगस्त तक चलेंगी। इन सभी समूहों के लिए करीब 10 बैठकें तय की गई हैं। पूरी खबर पढ़ेंजब संसद सत्र शुरू हुआ तब पीएम तोड़ी चुप्पी, मणिपुर पर बोले हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मणिपुर में लगभग 80 दिनों से अराजकता की स्थिति बनी हुई है, कल एक ऐसा दृष्य देखने को मिला जो बयां नहीं किया जा सकता। आज जब लोकसभा सत्र प्रारंभ हो रहा था तब केंद्र ने चुप्पी तोड़ी है और चुप्पी कैसे तोड़ी उसे पूरी दुनिया ने देखा। देश के विकास की बात करते हैं, दुनिया के अलग-अलग देशों में आपका भव्य स्वागत होता है लेकिन अपने ही देश में राज्य के अंदर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। इससे पहले भी दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं। यह घटना देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ने का काम करेगी।मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री ने पहले कुछ नहीं कहा यह चिंताजनक है- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मणिपुर में जो हालात कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री ने पहले इसपर कुछ नहीं कहा यह चिंताजनक है। कल जो वीडियो वायरल हुआ उससे पूरे देश की आत्मा झकझोर गई है, पता चला कि वीडियो ढ़ाई महीने पहले का है और अब तक वहां की सरकार ने कुछ नहीं किया था यह आपराधिक है। साथ ही मणिपुर CM का बयान जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक घटना नहीं है बल्कि ऐसी कई घटनाएं रोज़ होती हैं, इस बयान का मतलब है कि ऐसी घटना मणिपुर में हर दिन हो रही है और अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।Manipur Violence: कुमार विश्वास का सीएम पर तंज
मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, कहा जा रहा है कि 4 मई का एक वीडियो अब सामने आया है इस वीडियो के मुताबिक एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं और उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं वहीं महिलाएं दया की भीख मांग रही हैं। पूरी खबर पढ़ेंदिल्ली अध्यादेश पर केजरीवाल को झटका
शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलना केजरीवाल के लिए एक झटका है क्योंकि केंद्र के अध्यादेश पर रोक लगाने से अदालत ने इंकार किया है। बता दें कि अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस अध्यादेश के खिलाफ उन्हें कांग्रेस सहित विपक्ष की ज्यादातर पार्टियों का समर्थन मिला है। पूरी खबर पढ़ेंलोकसभा में अतीक अहमद को दी गई श्रद्धांजलि
संसद का मॉनसून सत्र गुरुवार से शुरू हुआ, लोकसभा में दो वर्तमान सदस्यों रतन लाल कटारिया एवं बालूभाऊ उर्फ सुरेश नारायण धानोरकर और अतीक अहमद समेत ग्यारह पूर्व सदस्यों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है इसमें आज पहले दिन गैंगस्टर अतीक अहमद को भी लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई है। वह फूलपुर से सांसद निर्वाचित हुआ था इससे पहले वह विधायक रहा था। पूरी खबर पढ़ेंपुणे जिले में भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी
महाराष्ट्र के पुणे जिले के कुछ तालुकाओं के पहाड़ी क्षेत्र में रात भर हुई भारी बारिश के कारण स्थानीय प्रशासन ने बृहस्पतिवार से इन क्षेत्रों के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि जिला कलेक्टर राजेश देशमुख ने बृहस्पतिवार को सुबह उन स्कूलों के लिए दो दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया जो पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित हैं। देशमुख पुणे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। बयान में बताया गया है कि अंबेगांव, खेड़, जुन्नार, भोर, पुरंदर, मुलशी और मावल तालुका में कुल 355 स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहे और शुक्रवार को भी बंद रहेंगे। प्रशासन ने बताया कि जिले के प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मावल तालुका में लोनावला के घाट खंड में सुबह आठ बजे तक 24 घंटों में 273 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि मुलशी तालुका में लवासा के पहाड़ी क्षेत्रों में 143 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।राज्यसभा : मणिपुर हिंसा पर विपक्ष का हंगामा, नहीं चली बैठक
मणिपुर में करीब दो महीने से जारी जातीय हिंसा पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही तथा बैठक को दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर आठ मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। मानसून सत्र के पहले दिन आज जैसे ही सुबह 11 बजे राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ हुई तो सबसे पहले दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई और फिर दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन के मौजूदा सदस्य हरद्वार दुबे और तीन पूर्व सदस्यों दावा लामा, ऊषा मल्होत्रा और एस रामचंद्र रेड्डी के निधन का उल्लेख किया। इसके बाद सदस्यों ने दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा। तत्पश्चात धनखड़ ने कहा कि दिवंगत सदस्यों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।दोपहर 12 बजे दोबारा सदन की बैठक आरंभ होने पर सभापति ने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर अल्पकालिक चर्चा के लिए नियम 176 के तहत उन्हें 12 नोटिस मिले हैं और इनमें से आठ नोटिस मणिपुर हिंसा से संबंधित हैं।चमोली करंट हादसे के मृतकों का अलकनंदा के तट पर अंतिम संस्कार
उत्तराखंड के चमोली में हुए करंट हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की अलकनंदा के तट पर गुरुवार को अंत्येष्टि की गई। हादसे का शिकार हुए हरमनी,रांगतौली और रोपा गांवों के 12 लोगों का पारंपरिक घाटों पर बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। कुहेड़ और बाजपुर गांव के समीप स्थित श्मशान घाटों पर आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मृतकों को अंतिम विदाई देने आए। हादसे में मारे गए मल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में कार्यरत एवं हरमनी गांव के रहने वाले गणेश लाल, उसके भाई दीपू कुमार और उनके पिता महेंद्र लाल को मुखाग्नि उनके छोटे भाई मनीष ने दी। होम गार्ड मुकुंदी राम और गोपाल का दाह संस्कार उनके पुत्रों ने किया। हादसे में मारे गए पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप रावत सहित अन्य चार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांवों में किया गया। इस हादसे के मद्देनजर शोक में चमोली समेत आसपास के इलाकों में बाजार तथा अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी बंद रही। चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी के किनारे नमामि गंगे परियोजना के तहत बने (एसटीपी) में बुधवार को करंट फैलने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी जबकि 11 अन्य घायल हो गए थे।संसद की कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा में मणिपुर की घटना पर मचा हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक (20 जुलाई) स्थगित।अदालत ने बृजभूषण की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की नियमित जमानत याचिका पर फैसला बृहस्पतिवार को शाम चार बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया। न्यायाधीश ने आरोपी और अभियोजन पक्ष के वकीलों के साथ-साथ शिकायतकर्ताओं की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया। न्यायाधीश ने कहा कि शाम चार बजे आदेश पारित किया जाएगा।मुख्यमंत्री बीरेन सिंह इस्तीफा दें: कांग्रेस
कांग्रेस ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की वीभत्स घटना पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद गुरुवार को कहा कि मोदी ने राज्य में जातीय संघर्ष के मुद्दे की पूरी तरह से अनदेखी की और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को भी पद छोड़ने का निर्देश नहीं दिया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकते। प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश की बेइज्जती हुई है। संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा।मणिपुर की घटना से सुप्रीम कोर्ट व्यथित
सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के वीडियो से वह बहुत व्यथित है। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। पीठ ने केंद्र और राज्य सरकार से फौरन कदम उठाने और उसे यह बताने का निर्देश दिया कि क्या कार्रवाई की गई है।पीठ ने कहा कि हम सरकार को कार्रवाई के लिए थोड़ा समय देंगे और अगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता है तो फिर हम कार्रवाई करेंगे। चार मई का यह वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद से मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि विरोधी पक्ष के कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं।मानसून सत्र की रणनीति तय करने के लिए ‘इंडिया’ के घटक दलों ने बैठक की
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ के घटक दलों के नेताओं ने बृहस्पतिवार से आरंभ हुए संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तय करने के लिए बैठक की। सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में आज सुबह हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक में मणिपुर के विषय समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में खरगे के अलावा समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओब्रायन, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और कई अन्य नेता शामिल हुए। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से आरंभ होकर 11 अगस्त तक चलेगा।विपक्ष के कई सांसदों ने मणिपुर के मामले पर संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन के नोटिस दिए
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, मणिकम टैगोर और कुछ अन्य विपक्षी सांसदों ने मणिपुर के मामले पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की मांग करते हुए गुरुवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए हैं।लोकसभा सदस्य तिवारी ने सदन में चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को मणिपुर की स्थिति के बारे में जानकारी देने के साथ ही यह भी बताना चाहिए कि शांति बहाली के लिए क्या उपाय किये गए। टैगोर ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के विषय पर प्राथमिकता के आधार पर चर्चा होनी चाहिए तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य की स्थिति के बारे में सदन में स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने नियम 267 के तहत दिए नोटिस में शून्यकाल, प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य स्थगित करके चर्चा की मांग की है। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नियम 267 के तहत नोटिस देकर उच्च सदन में मणिपुर के विषय पर चर्चा का आग्रह किया है।भारी बारिश के चलते तेलंगाना में दो दिन के लिए स्कूल बंद
तेलंगाना में लगातार तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते राज्य सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। मंत्री ने ट्वीट में लिखा, राज्य में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर और मुख्यमंत्री केसीआर गारू के निर्देशों के तहत राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार और शुक्रवार को दो दिनों के लिए छुट्टियां घोषित करने का फैसला लिया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, जगित्याल, राजन्ना सिरसिल्ला, करीमनगर, पेद्दापल्ली और जयशंकर भूपालपल्ली जिले के अलग-अलग स्थानों पर आज भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।पीएम बोले, किसी भी गुनहागार को बख्शा नहीं जाएगा
मणिपुर की घटना पर पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर के बेटियों के साथ जो हुआ है उसको कभी माफ नहीं किया जा सकता। किसी भी गुनहागार को बख्शा नहीं जाएगा। मेरा मन पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। मैं सभी मुख्यमंत्री को ये कहना चाहता हूं कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करें। बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। सभी मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को और मजबूत करें, घटना चाहे राजस्थान की हो या मणिपुर की।गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस ने बुधवार को आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस ने आदेश जारी किया है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में नमाज, पूजा या जुलूस जैसी कोई भी धार्मिक गतिविधि बिना अनुमति के सार्वजनिक रूप से या सड़कों पर नहीं की जाएगी। । आदेश के अनुसार, जरूरी होने पर ऐसी गतिविधियों के आयोजन की अनुमति पुलिस आयुक्त या अतिरिक्त पुलिस आयुक्त या जिले के तीन जोनों के संबंधित पुलिस उपायुक्तों से लेनी होगी।मणिपुर घटना पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में भारत के विचार पर हमला होने पर इंडिया चुप नहीं रहेगा। राहुल गांधी ने यह टिप्पणी बुधवार को सामने आए वीडियो के बाद की। 4 मई को बनाए गए इस वीडियो में जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने कहा कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले से अधिक मजबूत हुए: व्हाइट हाउस
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा के एक महीने बाद प्रतिष्ठित अमेरिकी सांसदों और अमेरिका के राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि भारत-अमेरिका संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हुए हैं। सांसदों और अधिकारियों ने 21 जून को व्हाइट हाउस के लॉन में 8,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों की उपस्थिति और अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री मोदी के प्रभावशाली संबोधन की सराहना की। उन्होंने मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच मुलाकात के बाद जारी संयुक्त बयान में परिलक्षित द्विपक्षीय संबंधों के प्रमुख बिंदुओं पर भी बात की।सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि मैं उन्हें (मोदी को) पसंद करता हूं। शूमर इस वर्ष की शुरुआत में अपनी पहली भारत यात्रा और उसके बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करने से पहले तक भारत और मोदी के आलोचक थे। शूमर और कई अन्य सांसद बाइडन द्वारा उनके लिए आयोजित वार्षिक कांग्रेस पिकनिक के लिए बुधवार दोपहर व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए।सीएम शिंदे घटनास्थल पहुंचे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे हैं। रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। बचाव अभियान जारी है।रायगढ़ में बड़ा हादसा
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: महाराष्ट्र में रायगढ़ के खालापुर तालुका में इरशालगढ़ वाडी में भूस्खलन हुआ है। मोरबे बांध के किनारे की बस्ती पर चट्टान गिरी है। यहां 50 से 60 घर मौजूद हैं। इरशालगढ़ पर्वत के कुछ हिस्से गिर गए जिससे कुछ लोगों की मौत भी हुई है। घटना उस वक्त हुई जब भारी बारिश हो रही थी और घटना रात 11.30 से 12 बजे के बीच की है। हादसे में कुछ नागरिक सुरक्षित बच निकले जबकि कई लोग अभी भी दरार में फंसे हुए हैं। शुरुआती जानकारी है कि कई लोगों की मौत हुई है।जम्मू-कश्मीर: सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो घुसपैठिए ढेर
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार एके राइफल्स, नौ एके मैगजीन, 175 एके की गोलियां, छह हथगोले, एक यूबीजीएल, चार यूबीजीएल गोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियारों का बड़ा जखीरा मिला। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेना, स्थानीय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने बुधवार की सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।रायगढ़ में 30 परिवार फंसे
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: महाराष्ट्र के रायगढ़ में देर रात भूस्खलन के चलते करीब 30 परिवार फंस गए हैं। इन्हें निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं।एशिया कप क्रिकेट का शेड्यूल जारी
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें LIVE:एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के 16वें एडिशन का पहला मुकाबला 30 अगस्त को नेपाल बनाम पाकिस्तान के बीच होगा, जबकि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा।रेलवे की नई पहल, मिलेगा सस्ता भोजन
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें LIVE: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है, जिसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ेगा। रेल यात्रियों को अब सस्ते दर पर भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय रेलवे अपनी एफएंडबी सेवा (F&B Service) का विस्तार करने के लिए जनरल कोचों में यात्रियों को सस्ती कीमत पर स्वस्थ और स्वच्छ भोजन परोसेगी। इन इकोनॉमी भोजन और स्नैक्स/कॉम्बो का मेन्यू खास तौर पर जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया गया है। रेलवे प्लेटफॉर्म्स पर जनरल कोचों के पास स्थित विस्तारित सेवा काउंटरों के माध्यम से खाना और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा।तेजप्रताप अस्पताल में भर्ती
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें LIVE: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबीयत कल रात अचानक बिगड़ गई, उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें LIVE: मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, कहा जा रहा है कि 4 मई का एक वीडियो अब सामने आया है इस वीडियो के मुताबिक एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं और उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं वहीं महिलाएं दया की भीख मांग रही हैं।संसद का मानसून सत्र आज से शुरू
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें LIVE: संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई आज से शुरू हो रहा है। इससे पहले बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सभी दल मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा, सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited