","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111887976","datePublished":"2024-07-20T18:42:52+05:30","dateModified":"2024-07-20T18:42:53+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"डेटा खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी जियो","articleBody":"दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने शनिवार को कहा कि वह ‘डेटा ट्रैफिक’ यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियां को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। कंपनी ने बयान में कहा, ' प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गई। इसके साथ वह डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।' रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट (जीबी) हो गयी जो बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी थी। बयान में कहा गया है, 'कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 13 करोड़ 5जी उपयोगकर्ता शामिल हैं। इसके साथ अगर चीन को छोड़ दें तो जियो 5जी सेवाओं के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।' रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, 'गुणवत्तापूर्ण उच्च कवरेज वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नये ‘प्रीपेड प्लान’, 5जी और एआई (कृत्रिम मेधा) के क्षेत्र में नवोन्मेष और सतत विकास को बढ़ावा देंगे। ‘ग्राहक पहले’ दृष्टिकोण के साथ, अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो बाजार में अपनी अगुवा वाली स्थिति को और मजबूत करेगी।' कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,420 अरब मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886204","datePublished":"2024-07-20T17:14:58+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:14:58+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"रिश्वतखोरी के मामले में अग्निशमन अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार","articleBody":"भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के दो अलग-अलग मामलों में अग्निशमन के एक अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। ब्यूरो ने एक बयान जारी कर बताया कि नागौर जिले में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात जयप्रकाश और भरतपुर नगर निगम कार्यालय में अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बयान के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक जयप्रकाश बिजली कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहा था। एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जयप्रकाश को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, दूसरे मामले में आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट पेट्रोल पंप की फायर 'एनओसी' जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। बयान में बताया गया कि टीम ने शनिवार को आरोपी अरुण कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886196","datePublished":"2024-07-20T17:14:07+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:14:07+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"UP के बाद MP में भी दुकानों के बाहर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने की मांग","articleBody":"मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने शनिवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि सभी दुकानदारों के लिए अपनी दुकानों के बाहर दुकान मालिकों का नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश पर छिड़े विवाद के बाद यह मांग की गई। इंदौर-2 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा। उन्होंने कहा, 'किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं।' चार बार के विधायक मेंदोला ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर छोटा-बड़ा व्यापारी, सभी व्यवसायी और दुकानदार अपना नाम बताने में गर्व महसूस कर सकते हैं। विधायक ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश में दुकानदारों के लिए हर दुकान के सामने अपना नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। मैं सरकार से इस संबंध में नियम बनाने का आग्रह करता हूं।' उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इसी तरह के निर्देश लागू कर चुके हैं। विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों ने इस आदेश की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह आदेश मुस्लिम व्यापारियों को निशाना बनाता है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886193","datePublished":"2024-07-20T17:13:38+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:13:38+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"उत्तर प्रदेश के बलिया में कोतवाली के सामने धारदार हथियार से युवक की हत्या","articleBody":"उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार को आपसी विवाद में 22 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली के सामने रोहित पाण्डेय की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि कुछ लड़कों में आपसी विवाद हुआ, जिसमें आरोपियों ने रोहित पाण्डेय का पीछा कर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में फिलहाल सात से आठ लोगों के नाम सामने आए हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांसडीह कस्बे के मिरिगिरी के रहने वाले रोहित पाण्डेय का अपराधिक इतिहास रहा है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886173","datePublished":"2024-07-20T17:12:22+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:12:22+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"किसने किया भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह?","articleBody":"टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने शनिवार को केंद्र सरकार से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से लगी देश की सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह किया। त्रिपुरा पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। देबबर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर कहा, 'इतिहास से स्पष्ट है कि जब भी पूर्वी पाकिस्तान/बांग्लादेश में अशांति हुई है, त्रिपुरा को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह सीमा पर सर्वोच्च स्तर की चौकसी सुनिश्चित करे।' उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अस्थिरता का सीधा असर त्रिपुरा, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्यों पर पड़ता है। टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा, 'सीमा से घुसपैठ और अवैध प्रवासन सबसे ज्यादा वहां आदिवासी लोगों को प्रभावित करते हैं जहां जमीन बहुतायत में है, लेकिन आबादी कम है। छठी अनुसूची वाले क्षेत्रों में भूमि कानूनों को मजबूत करना होगा।' देश में जारी प्रदर्शनों के हिंसक होने के बीच बांग्लादेश पुलिस ने पूरे देश में कड़ा कर्फ्यू लगा दिया है। हिंसा को रोकने के लिए सैन्य बलों ने शनिवार को राजधानी ढाका के कुछ हिस्सों में गश्त की। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन और झड़पें हुई हैं। हिंसा में कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए हैं। सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के कारण ढाका और अन्य जगहों पर हिंसा में इजाफा हुआ है। इस संबंध में बात किये जाने पर त्रिपुरा के गृह सचिव पीके चक्रवर्ती ने ताजा हालात पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा हिंसा के कारण बांग्लादेश में फंसे भारतीय छात्र और नागरिक जांच चौकियों के जरिये लौट सकते हैं। त्रिपुरा पुलिस के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) अनंत दास ने कहा कि बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा \"सामान्य प्रतीत\" हो रही है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886161","datePublished":"2024-07-20T17:11:42+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:11:42+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी के लिए लिया ये फैसला","articleBody":"पाकिस्तान निर्वाचन आयोग जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को आरक्षित सीट आवंटित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगा। शनिवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई। इस फैसले से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनने का मौका मिलेगा। उच्चतम न्यायालय की 13 सदस्यीय पूर्ण पीठ ने पिछले सप्ताह 8-5 के बहुमत से फैसला सुनाया था कि 71 वर्षीय खान की पार्टी नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट के लिए पात्र है। पीटीआई नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी, क्योंकि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 23 सीट हासिल करने के बाद इसकी सीट 86 से बढ़कर 109 हो जाएंगी। ‘जिओ न्यूज’ की खबर के अनुसार, शुक्रवार को जारी एक बयान में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करने का फैसला चुनाव निकाय द्वारा आरक्षित सीट के मामले में विचार-विमर्श के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आयोजित दो बैठकों के बाद लिया गया। बयान में पीटीआई के खिलाफ परोक्ष टिप्पणी में कहा गया, 'इसके अलावा, आयोग एक राजनीतिक दल द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त और माननीय सदस्यों की अनुचित आलोचना की कड़ी निंदा करता है और इसे खारिज करता है।' पीटीआई प्रमुख खान सहित पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा और निर्वाचन आयोग के अन्य सदस्यों के इस्तीफे की मांग बार-बार दोहराई है। निर्वाचन आयोग ने बयान में कहा, 'आयोग किसी भी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकेगा और संविधान तथा कानून के अनुसार काम करना जारी रखेगा।' ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886139","datePublished":"2024-07-20T17:10:15+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:10:15+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"जरांगे ने मराठा आरक्षण के लिए फिर भूख हड़ताल शुरू की","articleBody":"मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के जालना जिले में शनिवार को उस मसौदा अधिसूचना को लागू करने की मांग करते हुए फिर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की, जिसमें कुनबियों को मराठा समुदाय के सदस्यों के रक्त संबंधी के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है। जिले के अंतरवली सराती गांव में उपवास शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि महाराष्ट्र सरकार आरक्षण मुद्दे पर वादा पूरा करने में विफल रही है। इससे पहले जरांगे ने आरक्षण के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करने के छह दिन बाद ही उसे निलंबित कर दिया था और सरकार के लिए मराठा समुदाय की मांग मानने के लिए एक महीने की समय सीमा तय की थी। शनिवार को जरांगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे यह उपवास इसलिए शुरू करना पड़ा क्योंकि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। मैं आखिरी सांस तक यह हड़ताल जारी रखूंगा।' उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें मराठा समुदाय तय करेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान वह सात अगस्त से 13 अगस्त तक राज्यव्यापी दौरा करेंगे। जरांगे ने कहा, 'मैं एंबुलेंस में महाराष्ट्र का दौरा करुंगा और बैठकों को संबोधित करूंगा। उसके बाद विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए 14-20 अगस्त तक अंतरवली सराती में कई बैठकें होंगी। 29 अगस्त को यदि समुदाय कोई प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लेता है तो हम कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे। लेकिन, तब हम उन लोगों को हराने की दिशा में काम करेंगे जो मराठा आरक्षण का विरोध करते हैं और उनका समर्थन करेंगे जो उसके पक्ष में हैं।' ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886105","datePublished":"2024-07-20T17:08:23+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:08:23+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड में घायल संविदा पुलिस सहायकों से मुलाकात की","articleBody":"असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल का दौरा किया और शुक्रवार को झारखंड की राजधानी में पुलिस कर्मियों के साथ झड़प में घायल हुए संविदा पुलिस सहायकों से मुलाकात की। शर्मा झारखंड के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव सह-प्रभारी भी हैं। उन्होंने मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ पुलिस विभाग में सीधी भर्ती की मांग कर रहे संविदा पुलिस सहायकों पर लाठीचार्ज की निंदा की। विपक्षी दल भाजपा ने 'स्थायी रोजगार की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से रांची में विरोध-प्रदर्शन कर रहे संविदा पुलिस सहायकों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।' भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को आंदोलनकारी संविदा पुलिस सहायकों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और उनसे आंदोलन समाप्त करने की अपील की। पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक राज कुमार मलिक ने पत्रकारों से कहा, 'हमने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उन्हें पुलिस विभाग की विभिन्न नियुक्तियों में छूट मिलेगी। विशेष रूप से उन्हें आबकारी, होमगार्ड, जेल सिपाही और अग्निशमन सेवाओं में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन में आयु में छूट और अन्य रियायतें दी जाएंगी।' आंदोलनकारी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के पास डेरा डाले हुए थे, हालांकि बाद में वे मोराबादी मैदान चले गए। वे करीब एक सप्ताह से मोराबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111886075","datePublished":"2024-07-20T17:07:37+05:30","dateModified":"2024-07-20T17:07:38+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की","articleBody":"उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि युवक पूर्व पुलिस उपाधीक्षक का बेटा था और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, युवक बिसरख थाना क्षेत्र के इकोविलेज- वन सोसायटी में रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल जीत (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र की इकोविलेज- 1 सोसायटी में रहने वाले राहुल ने शुक्रवार शाम को अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक बांकेलाल का बेटा था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नवीन ने उसके साथ रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111883439","datePublished":"2024-07-20T15:25:03+05:30","dateModified":"2024-07-20T15:25:03+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"राजस्थान के कई संभागों में भारी बारिश का अनुमान","articleBody":"मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई संभागों में आगामी दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा एवं अगले 12 घंटों में उसके कमजोर होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने बताया कि मानसून 'ट्रफ लाइन' जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। इसके अनुसार उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111883368","datePublished":"2024-07-20T15:21:56+05:30","dateModified":"2024-07-20T15:21:56+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"यूपी के मुजफ्फरपुर में ट्रक पलटने से 14 कांवड़िये घायल","articleBody":"उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेरी गांव के पास एक ट्रक शनिवार सुबह पहिया फटने के कारण पलट गया, जिससे उसमें सवार कम से कम 14 कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब गंगा जल लेने के लिए आगरा से हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के ट्रक का एक पहिया सथेरी गांव के पास से गुजरते समय फट गया। क्षेत्राधिकारी (अपराध) रामाशीष यादव ने बताया कि पहिया फटने के कारण ट्रक पलट गया और उसमें सवार 14 कांवड़िये घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को पास के अस्पताल ले जाया गया। यादव के मुताबिक, हादसे से मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन इसे जल्द सामान्य कर दिया गया। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111883130","datePublished":"2024-07-20T15:10:24+05:30","dateModified":"2024-07-20T15:10:25+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"यूपीएससी अध्यक्ष का इस्तीफा, एनटीए प्रमुख क्यों बचे हुए हैं: कांग्रेस","articleBody":"कांग्रेस ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद शनिवार को दावा किया कि ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने व्यवस्था को दूषित किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख प्रदीप कुमार जोशी बचे क्यों हैं? उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि यूपीएससी के मौजूदा विवाद को देखते हुए सोनी को बाहर कर दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल मई 2029 में समाप्त होना था। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, '2014 के बाद से सभी संवैधानिक निकायों की पवित्रता, प्रतिष्ठा, स्वायत्तता और पेशेवर दृष्टिकोण को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन समय-समय पर स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को भी कहने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि अब बहुत हो गया।” उन्होंने लिखा, 'नरेन्द्र मोदी 2017 में गुजरात से अपने पसंदीदा 'शिक्षाविदों' में से एक को यूपीएससी सदस्य के रूप में ले आए और उन्हें 2023 में छह साल के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बन दिया। लेकिन इस तथाकथित प्रतिष्ठित सज्जन ने अब अपना कार्यकाल समाप्त होने से पांच साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है।” रमेश ने कहा, 'कारण चाहे जो भी बताए जाएं, यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि यूपीएससी के मौजूदा विवाद को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा, 'ऐसे कई और व्यक्तियों ने व्यवस्था को दूषित किया है। उदाहरण के लिए, एनटीए के अध्यक्ष को ले लीजिए। वह अब तक बचे क्यों हैं?” सूत्रों ने कहा कि सोनी के इस्तीफे का परिवीक्षाधीन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद 'संघ लोक सेवा आयोग पर उठ रहे सवालों से कोई लेना-देना नहीं है।' ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111883119","datePublished":"2024-07-20T15:09:46+05:30","dateModified":"2024-07-20T15:09:47+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"ईपीएफओ अधिकारियों ने अपर्याप्त आईटी बुनियादी ढांचे पर चिंता जताई","articleBody":"कर्मचारी भविष्य निधि अधिकारी संघ ने सेवानिवृत्ति निधि निकाय के सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए केंद्रीय श्रम मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। इसी सप्ताह मंत्री को लिखे पत्र में ईपीएफ अधिकारी संघ (ईपीएफओए) ने कहा कि वह ईपीएफ आईटी बुनियादी ढांचे - सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, आईटी जनशक्ति को उन्नत करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप के लिए नियमित रूप से अनुरोध कर रहा है। पुराने तंत्र से ईपीएफ के कर्मचारियों पर भारी दबाव पड़ रहा है और ईपीएफओ सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संघ ने कहा कि स्थिति अब गंभीर हो गई है, क्योंकि अधिकारी और कार्यालय प्रतिदिन महत्वपूर्ण प्रणालीगत खामियों के बारे में बता रहे हैं। इसमें कहा गया कि ईपीएफओ का अपर्याप्त आईटी तंत्र और इससे सेवा संबंधी बाधाएं ईपीएफ सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं। ईपीएफओ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इसकी सेवा वितरण अवसंरचना के आधारभूत घटक के रूप में कार्य करता है। ईपीएफओ ने कहा कि हाल के दिनों में सॉफ्टवेयर में भारी अस्थिरता देखी गई है, जिसके तहत बार-बार व्यवधान आया है। इससे पहले, ईपीएफओ प्रबंधन ने सॉफ्टवेयर के प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के लिए उपयोगकर्ता लॉगिन को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि उपयोगकर्ताओं के अधिक न होने पर भी प्रणाली धीमाी या ठप हो जाती है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111883110","datePublished":"2024-07-20T15:08:38+05:30","dateModified":"2024-07-20T15:08:38+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"अंधविश्वास, जादू-टोने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल","articleBody":"उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें अंधविश्वास, जादू-टोने और इसी तरह की अन्य कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने के वास्ते केंद्र और राज्यों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि समाज में प्रचलित अवैज्ञानिक कृत्यों को समाप्त करने के लिए अंधविश्वास एवं जादू-टोना रोधी कानून की आवश्यकता है। इसमें फर्जी संतों को भोले-भाले लोगों का शोषण करने से रोकने के संबंध में भी कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर याचिका में केंद्र और राज्यों को संविधान के अनुच्छेद-51ए की भावना के अनुरूप नागरिकों में वैज्ञानिक सोच-समझ, मानवीयता और जांच-पड़ताल की भावना विकसित करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। संविधान का यह अनुच्छेद मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है। याचिका में कहा गया है कि अंधविश्वास से भरी कुछ प्रथाएं क्रूर, अमानवीय और शोषण करने वाली हैं तथा इन पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने की सख्त जरूरत है। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि कई लोग और संगठन अंधविश्वास और जादू-टोने का सहारा लेकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करा रहे हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111883098","datePublished":"2024-07-20T15:07:57+05:30","dateModified":"2024-07-20T15:07:57+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर टेंपो में लगी आग, एक की मौत","articleBody":"मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक ट्रक से टकराने के बाद एक टेंपो में आग लग गई और इस हादसे में टेंपो चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। टेंपो में मुर्गियों को ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, खोपोली के बोरघाट में सुबह करीब चार बजे घटना हुई। एक अधिकारी ने बताया कि टेंपो मुंबई की ओर जा रहा था, इस दौरान वह एक ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि, चालक उसमें फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और बचाव दलों ने टेंपो काटकर चालक का शव बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि, हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचा दिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111881719","datePublished":"2024-07-20T14:04:36+05:30","dateModified":"2024-07-20T14:04:36+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम कर रही हैं: मंत्री","articleBody":"केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि शुक्रवार को वैश्विक आईटी व्यवधान के कारण प्रभावित हुईं एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर तक सभी मसलों का समाधान हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डों और एयरलाइनों के परिचालन की लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि यात्रा समायोजन और रिफंड का ध्यान रखा जा सके। नायडू ने एक बयान में कहा, 'शनिवार सुबह तीन बजे से, हवाई अड्डों पर एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम करने लगी है। अब उड़ान संचालन सुचारू रूप से चल रहा है।' मंत्री ने कहा, 'आज दोपहर तक हमें उम्मीद है कि सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।' एक सूत्र के अनुसार इंडिगो, स्पाइसजेट, आकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित अधिकांश एयरलाइनों की आरक्षण और चेक-इन प्रणाली अब चालू हो गई है। एयरलाइन इंडिगो ने कहा वैश्विक व्यवधान के कारण परिचालन संबंधी कठिनाइयां पैदा हो गईं थीं, जो लगभग हल हो गई हैं। हालांकि सप्ताहांत में ग्राहकों को अभी भी देरी और समय सारिणी में व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है। माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के ‘अपडेट’ की वजह से विंडोज संचालित उपकरणों के प्रभावित होने से शुक्रवार को भारत सहित दुनियाभर में प्रौद्योगिकी संबंधी व्यवधान का सामना करना पड़ा था। इस व्यवधान से विमानन, मीडिया एवं वित्तीय सेवाएं प्रभावित हुईं तथा कई अन्य कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111881698","datePublished":"2024-07-20T14:03:16+05:30","dateModified":"2024-07-20T14:03:17+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"चीन में पुल ढहने से 11 लोगों की मौत, 30 से अधिक लापता","articleBody":"चीन के शांक्शी प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण राजमार्ग पर बना पुल आंशिक रूप से ढह गया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लापता हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर में प्रांतीय प्रचार विभाग के हवाले से बताया गया है कि शेंगलू शहर की झाशुई काउंटी में स्थित पुल शुक्रवार शाम तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ की वजह से ढह गया। खबर में कहा गया है कि शनिवार सुबह तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग पुल ढहने के बाद से लापता हैं। पुल ढहने के कारण कुछ वाहन पुल के नीचे जिन्कियां नदी में गिर गए। खबर के अनुसार, बचाव दलों ने नदी में गिरे पांच वाहन बरामद कर लिए हैं और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के शिकार हुए वाहनों की सटीक संख्या पता लगाई जा रही है। खबर में कहा गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पुल गिरने के बाद लोगों की जान और संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव बचाव व राहत प्रयास करने का निर्देश दिया है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111881529","datePublished":"2024-07-20T13:56:01+05:30","dateModified":"2024-07-20T13:56:39+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित","articleBody":"असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य के 10 जिलों में इससे प्रभावित लोगों की संख्या कम होकर दो लाख रह गई है। शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ब्रह्मपुत्र समेत दो बड़ी नदियां लगातार खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। कछार, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, ग्वालपाड़ा, गोलाघाट, कामरुप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, नागांव और शिवसागर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। सूत्रों ने बताया कि, राज्य में 2.07 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं। 74 हजार लोगों के साथ नागांव सबसे अधिक प्रभावित है, इसके बाद कछार में 36 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, वहीं धुबरी में 20 हजार लोग इस आपदा से प्रभावित हैं। बृहस्पतिवार तक राज्य के 11 जिलों में करीब 2.72 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111880122","datePublished":"2024-07-20T12:42:20+05:30","dateModified":"2024-07-20T12:42:21+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट बंटवारे में अधिक हिस्सेदारी की इच्छुक सपा","articleBody":"लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के दौरान ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सहयोगी सपा को अधिक हिस्सेदारी देकर वह सम्मान देंगे, जिसकी वह हकदार है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने नवनिर्वाचित सपा सांसदों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंक दिया। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111878520","datePublished":"2024-07-20T11:26:11+05:30","dateModified":"2024-07-20T11:26:11+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन थापा का अंतिम संस्कार","articleBody":"जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा का पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को कैप्टन थापा (27) के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस दौरान ‘बृजेश थापा अमर रहे’ के नारे चारों ओर गूंजते रहे। शहीद कैप्टन के पिता कर्नल भुवनेश के. थापा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहता था। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111878511","datePublished":"2024-07-20T11:25:43+05:30","dateModified":"2024-07-20T11:25:44+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"नाइजीरिया ने मेटा पर 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया","articleBody":"नाइजीरिया की सरकार ने ‘मेटा’ पर 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाने की शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसकी जांच में कंपनी को फेसबुक और व्हाट्सऐप से जुड़े देश के डेटा संरक्षण एवं उपभोक्ता अधिकार कानूनों का ‘‘कई बार’’ उल्लंघन करते पाया गया है। नाइजीरिया के संघीय प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संरक्षण आयोग (एफसीसीपीसी) के एक बयान में उन पांच तरीकों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके जरिये मेटा ने पश्चिम अफ्रीकी देश में डेटा कानूनों का उल्लंघन किया है। इन तरीकों में बिना प्राधिकार के नाइजीरियाई लोगों के डेटा को साझा करना, उपयोगकर्ताओं को अपने डेटा के इस्तेमाल को निर्धारित करने के अधिकार से वंचित करना और भेदभावपूर्ण व्यवहार के साथ-साथ बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करना शामिल है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111878500","datePublished":"2024-07-20T11:25:07+05:30","dateModified":"2024-07-20T11:25:08+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना","articleBody":"दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से 3,471 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार तड़के रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 114 वाहनों में 3,471 तीर्थयात्रियों के 23वें जत्थे ने तड़के तीन बजे भगवती नगर आधार शिविर से आगे की यात्रा शुरू की। इस जत्थे में 654 महिलाएं, 93 साधू और 34 साध्वी शामिल हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने जत्थे को सुरक्षा मुहैया कराई। अधिकारियों के मुताबिक 2,398 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि बाकी 1,073 तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर के अपेक्षाकृत छोटे, लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111878493","datePublished":"2024-07-20T11:24:32+05:30","dateModified":"2024-07-20T11:24:33+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"ईडी ने खनन मामले में कांग्रेस नेता और हरियाणा के विधायक पंवार को गिरफ्तार किया","articleBody":"प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के विधायक सुरेंद्र पंवार को ‘‘अवैध’’ खनन से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी ने जनवरी में 55 वर्षीय विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111878482","datePublished":"2024-07-20T11:23:26+05:30","dateModified":"2024-07-20T11:23:26+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"हरमीत ढिल्लों पर की गई नस्ली टिप्पणियों की भारतीय-अमेरिकी सांसद ने निंदा की","articleBody":"भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) में अरदास को लेकर पार्टी सदस्य हरमीत ढिल्लों के खिलाफ की जा रही नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा की और इन्हें ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ बताया। ‘रिपब्लिकन नेशनल कमेटी’ की सदस्य और नागरिक अधिकारों से जुड़े मामलों की अटॉर्नी ढिल्लों ने पिछले सोमवार से शुरू हुए चार दिवसीय ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में अरदास की थी और इस दौरान राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। मिलवाउकी में आयोजित इस कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे ट्रंप का नायक की तरह स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे। पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया था। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111875949","datePublished":"2024-07-20T08:45:50+05:30","dateModified":"2024-07-20T08:45:50+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"एलन मस्क ने मोदी को 'एक्स' पर दुनिया में सबसे अधिक फॉलोअर वाला नेता बनने पर बधाई दी","articleBody":"टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला नेता बनने पर शुक्रवार को बधाई दी। मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'एक्स' अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो गए हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111874750","datePublished":"2024-07-20T05:27:34+05:30","dateModified":"2024-07-20T05:29:15+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"गोवा तट के पास मालवाहक जहाज में आग लगी","articleBody":"गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में खतरनाक माल ले जा रहे एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई है। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने शुक्रवार देर शाम यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि खराब मौसम और समुद्र में ऊंची लहर से जूझते हुए आईसीजी का एक जहाज अग्निशमन अभियान संचालित कर रहा है और आईसीजी के दो और जहाज घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। तटरक्षक बल ने बताया कि मुंद्रा से कोलंबो जा रहा यह व्यापारी जहाज कथित तौर पर \"खतरनाक सामान’’ ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट हुआ। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111874747","datePublished":"2024-07-20T05:26:59+05:30","dateModified":"2024-07-20T05:27:00+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित","articleBody":"राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें शुक्रवार रात ध्वनिमत से पारित कर दी गई। इससे पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को विधानसभा में अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन की कमी पूरी करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवर्तित बजट में कुल बजट का 8.26 प्रतिशत अर्थात 27 हजार 660 करोड़ रूपये का प्रावधान केवल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है। खींवसर ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने अंतिम बजट में महज 23 हजार 972 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया था। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111874744","datePublished":"2024-07-20T05:26:11+05:30","dateModified":"2024-07-20T05:26:11+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"हिंदू संगठन ने भोजशाला के बारे में रिपोर्ट के संबंध में रोक के लिए न्यायालय का रुख किया","articleBody":"हिंदू संगठन के याचिकाकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के धार जिला स्थित भोजशाला को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट के आधार पर किसी भी कार्रवाई के लिए एक अप्रैल को लगाई गई रोक को हटाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। इस भोजशाला पर हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग अपना-अपना दावा करते हैं। ‘हिंदू फ्रंट ऑफ जस्टिस’ और अन्य द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल के आदेश के बाद इस मामले पर उच्च न्यायालय में कार्यवाही भी एक तरह से रुक गई है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के माध्यम से दायर अर्जी में कहा गया कि उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका में शामिल प्रश्नों पर यथाशीघ्र गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जाना आवश्यक है, इसलिए उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल के अंतरिम आदेश को रद्द किया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया कि एएसआई ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत सर्वेक्षण किया था। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111874743","datePublished":"2024-07-20T05:25:29+05:30","dateModified":"2024-07-20T05:25:29+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा","articleBody":"बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने शुक्रवार को बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की और सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के बाद व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैन्य बलों की तैनाती का आदेश दिया। बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने यह घोषणा की। यह घोषणा पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी और राजधानी में सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद की गई। मीडिया की खबरों के अनुसार, हिंसा में कई लोग मारे गए हैं। कादर ने कहा कि नागरिक प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के लिए सेना को तैनात किया गया है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-20-july-2024-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-111874738#sb_111874741","datePublished":"2024-07-20T05:24:57+05:30","dateModified":"2024-07-20T05:28:30+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Shashank Shekhar Mishra","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shashank-shekhar-mishra-479263278"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-111874738,thumbsize-44268,width-1280,height-720,resizemode-75/111874738.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}}]}
हिंदी समाचार, 20 जुलाई 2024: नीट यूजी सिटी एंड सेंटर वाइज रिजल्ट जारी, चीन में पुल ढहने से 11 लोगों की मौत, 30 से अधिक लापता
हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 20 जुलाई (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
हिंदी समाचार, 20 जुलाई 2024: नीट यूजी सिटी एंड सेंटर वाइज रिजल्ट जारी, चीन में पुल ढहने से 11 लोगों की मौत, 30 से अधिक लापता
हिंदी न्यूज़ 20 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 20 जुलाई (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
Jul 20, 2024 | 06:42 PM IST
उत्तर प्रदेश के गोंडा में नाबालिग दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपनी मां के साथ शौच के लिए निकली 16 वर्षीय एक नाबालिग दलित लड़की से दूसरे समुदाय के दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार रात खोंडारे थानाक्षेत्र के एक गांव की है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि शुक्रवार देर शाम एक दलित महिला और उसकी नाबालिग बेटी घर से शौच के लिए निकली थीं। गांव से थोड़ी दूर मोटरसाइकिल पर सवार गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के दो युवक जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और नाबालिग लड़की को खेत में खींच कर ले गये, जहां उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया। रावत ने बताया कि मां के चीखने-चिल्लाने पर अन्य गांववाले वहां पहुंचे लेकिन तब आरोपी मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी शादाब (28) को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को चिकित्सीय जांच और उपचार के लिए जिला मुख्यालय लाया गया और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गईं। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम भेजी गयी है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Jul 20, 2024 | 05:14 PM IST
डेटा खपत के मामले में दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी बनी जियो
दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने शनिवार को कहा कि वह ‘डेटा ट्रैफिक’ यानी खपत के मामले में चीनी कंपनियां को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। कंपनी ने बयान में कहा, ' प्रति व्यक्ति डेटा खपत बढ़कर 30.3 जीबी प्रति माह यानी प्रतिदिन एक जीबी से अधिक हो गई। इसके साथ वह डेटा ट्रैफिक के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।' रिलायंस जियो के जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार डेटा खपत 32.8 प्रतिशत बढ़कर 44 अरब गीगाबाइट (जीबी) हो गयी जो बीते साल इसी तिमाही में 33.2 अरब जीबी थी। बयान में कहा गया है, 'कंपनी के कुल ग्राहकों की संख्या लगभग 49 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें 13 करोड़ 5जी उपयोगकर्ता शामिल हैं। इसके साथ अगर चीन को छोड़ दें तो जियो 5जी सेवाओं के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है।' रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, 'गुणवत्तापूर्ण उच्च कवरेज वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। हमारे नये ‘प्रीपेड प्लान’, 5जी और एआई (कृत्रिम मेधा) के क्षेत्र में नवोन्मेष और सतत विकास को बढ़ावा देंगे। ‘ग्राहक पहले’ दृष्टिकोण के साथ, अपने बेहतर नेटवर्क और नए सेवा प्रस्तावों के दम पर जियो बाजार में अपनी अगुवा वाली स्थिति को और मजबूत करेगी।' कंपनी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1,420 अरब मिनट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक है।
Jul 20, 2024 | 05:14 PM IST
रिश्वतखोरी के मामले में अग्निशमन अधिकारी सहित दो लोग गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के दो अलग-अलग मामलों में अग्निशमन के एक अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। ब्यूरो ने एक बयान जारी कर बताया कि नागौर जिले में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात जयप्रकाश और भरतपुर नगर निगम कार्यालय में अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बयान के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक जयप्रकाश बिजली कनेक्शन की फाइल पास करने की एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांग कर उन्हें परेशान कर रहा था। एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जयप्रकाश को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, दूसरे मामले में आरोपी अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार जाट पेट्रोल पंप की फायर 'एनओसी' जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। बयान में बताया गया कि टीम ने शनिवार को आरोपी अरुण कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बयान के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Jul 20, 2024 | 05:13 PM IST
UP के बाद MP में भी दुकानों के बाहर मालिकों के नाम प्रदर्शित करने की मांग
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने शनिवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि सभी दुकानदारों के लिए अपनी दुकानों के बाहर दुकान मालिकों का नाम प्रदर्शित करना अनिवार्य किया जाए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश पर छिड़े विवाद के बाद यह मांग की गई। इंदौर-2 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा। उन्होंने कहा, 'किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार है और दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं।' चार बार के विधायक मेंदोला ने कहा कि मध्यप्रदेश का हर छोटा-बड़ा व्यापारी, सभी व्यवसायी और दुकानदार अपना नाम बताने में गर्व महसूस कर सकते हैं। विधायक ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मध्यप्रदेश में दुकानदारों के लिए हर दुकान के सामने अपना नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है। मैं सरकार से इस संबंध में नियम बनाने का आग्रह करता हूं।' उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इसी तरह के निर्देश लागू कर चुके हैं। विपक्षी दलों और सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ सदस्यों ने इस आदेश की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह आदेश मुस्लिम व्यापारियों को निशाना बनाता है।
Jul 20, 2024 | 05:12 PM IST
उत्तर प्रदेश के बलिया में कोतवाली के सामने धारदार हथियार से युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शनिवार को आपसी विवाद में 22 वर्षीय एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बांसडीह कोतवाली के सामने रोहित पाण्डेय की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि कुछ लड़कों में आपसी विवाद हुआ, जिसमें आरोपियों ने रोहित पाण्डेय का पीछा कर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में फिलहाल सात से आठ लोगों के नाम सामने आए हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांसडीह कस्बे के मिरिगिरी के रहने वाले रोहित पाण्डेय का अपराधिक इतिहास रहा है।
Jul 20, 2024 | 05:11 PM IST
किसने किया भारत-बांग्लादेश सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह?
टिपरा मोथा प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने शनिवार को केंद्र सरकार से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से लगी देश की सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह किया। त्रिपुरा पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। देबबर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर कहा, 'इतिहास से स्पष्ट है कि जब भी पूर्वी पाकिस्तान/बांग्लादेश में अशांति हुई है, त्रिपुरा को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह सीमा पर सर्वोच्च स्तर की चौकसी सुनिश्चित करे।' उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अस्थिरता का सीधा असर त्रिपुरा, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्यों पर पड़ता है। टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा, 'सीमा से घुसपैठ और अवैध प्रवासन सबसे ज्यादा वहां आदिवासी लोगों को प्रभावित करते हैं जहां जमीन बहुतायत में है, लेकिन आबादी कम है। छठी अनुसूची वाले क्षेत्रों में भूमि कानूनों को मजबूत करना होगा।' देश में जारी प्रदर्शनों के हिंसक होने के बीच बांग्लादेश पुलिस ने पूरे देश में कड़ा कर्फ्यू लगा दिया है। हिंसा को रोकने के लिए सैन्य बलों ने शनिवार को राजधानी ढाका के कुछ हिस्सों में गश्त की। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर कई दिनों से हिंसक प्रदर्शन और झड़पें हुई हैं। हिंसा में कई लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए हैं। सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के कारण ढाका और अन्य जगहों पर हिंसा में इजाफा हुआ है। इस संबंध में बात किये जाने पर त्रिपुरा के गृह सचिव पीके चक्रवर्ती ने ताजा हालात पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि मौजूदा हिंसा के कारण बांग्लादेश में फंसे भारतीय छात्र और नागरिक जांच चौकियों के जरिये लौट सकते हैं। त्रिपुरा पुलिस के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) अनंत दास ने कहा कि बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा "सामान्य प्रतीत" हो रही है।
Jul 20, 2024 | 05:10 PM IST
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने इमरान खान की पार्टी के लिए लिया ये फैसला
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को आरक्षित सीट आवंटित करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करेगा। शनिवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई। इस फैसले से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनने का मौका मिलेगा। उच्चतम न्यायालय की 13 सदस्यीय पूर्ण पीठ ने पिछले सप्ताह 8-5 के बहुमत से फैसला सुनाया था कि 71 वर्षीय खान की पार्टी नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट के लिए पात्र है। पीटीआई नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी, क्योंकि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 23 सीट हासिल करने के बाद इसकी सीट 86 से बढ़कर 109 हो जाएंगी। ‘जिओ न्यूज’ की खबर के अनुसार, शुक्रवार को जारी एक बयान में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने कहा कि शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करने का फैसला चुनाव निकाय द्वारा आरक्षित सीट के मामले में विचार-विमर्श के लिए बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आयोजित दो बैठकों के बाद लिया गया। बयान में पीटीआई के खिलाफ परोक्ष टिप्पणी में कहा गया, 'इसके अलावा, आयोग एक राजनीतिक दल द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त और माननीय सदस्यों की अनुचित आलोचना की कड़ी निंदा करता है और इसे खारिज करता है।' पीटीआई प्रमुख खान सहित पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा और निर्वाचन आयोग के अन्य सदस्यों के इस्तीफे की मांग बार-बार दोहराई है। निर्वाचन आयोग ने बयान में कहा, 'आयोग किसी भी तरह के दबाव के आगे नहीं झुकेगा और संविधान तथा कानून के अनुसार काम करना जारी रखेगा।'
Jul 20, 2024 | 05:08 PM IST
जरांगे ने मराठा आरक्षण के लिए फिर भूख हड़ताल शुरू की
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र के जालना जिले में शनिवार को उस मसौदा अधिसूचना को लागू करने की मांग करते हुए फिर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की, जिसमें कुनबियों को मराठा समुदाय के सदस्यों के रक्त संबंधी के रूप में मान्यता प्रदान की गयी है। जिले के अंतरवली सराती गांव में उपवास शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि महाराष्ट्र सरकार आरक्षण मुद्दे पर वादा पूरा करने में विफल रही है। इससे पहले जरांगे ने आरक्षण के मुद्दे पर अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करने के छह दिन बाद ही उसे निलंबित कर दिया था और सरकार के लिए मराठा समुदाय की मांग मानने के लिए एक महीने की समय सीमा तय की थी। शनिवार को जरांगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे यह उपवास इसलिए शुरू करना पड़ा क्योंकि सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया। मैं आखिरी सांस तक यह हड़ताल जारी रखूंगा।' उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें मराठा समुदाय तय करेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान वह सात अगस्त से 13 अगस्त तक राज्यव्यापी दौरा करेंगे। जरांगे ने कहा, 'मैं एंबुलेंस में महाराष्ट्र का दौरा करुंगा और बैठकों को संबोधित करूंगा। उसके बाद विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने के लिए 14-20 अगस्त तक अंतरवली सराती में कई बैठकें होंगी। 29 अगस्त को यदि समुदाय कोई प्रत्याशी नहीं उतारने का निर्णय लेता है तो हम कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेंगे। लेकिन, तब हम उन लोगों को हराने की दिशा में काम करेंगे जो मराठा आरक्षण का विरोध करते हैं और उनका समर्थन करेंगे जो उसके पक्ष में हैं।'
Jul 20, 2024 | 05:07 PM IST
असम के मुख्यमंत्री ने झारखंड में घायल संविदा पुलिस सहायकों से मुलाकात की
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को यहां एक सरकारी अस्पताल का दौरा किया और शुक्रवार को झारखंड की राजधानी में पुलिस कर्मियों के साथ झड़प में घायल हुए संविदा पुलिस सहायकों से मुलाकात की। शर्मा झारखंड के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव सह-प्रभारी भी हैं। उन्होंने मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ पुलिस विभाग में सीधी भर्ती की मांग कर रहे संविदा पुलिस सहायकों पर लाठीचार्ज की निंदा की। विपक्षी दल भाजपा ने 'स्थायी रोजगार की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से रांची में विरोध-प्रदर्शन कर रहे संविदा पुलिस सहायकों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।' भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को आंदोलनकारी संविदा पुलिस सहायकों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और उनसे आंदोलन समाप्त करने की अपील की। पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक राज कुमार मलिक ने पत्रकारों से कहा, 'हमने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उन्हें पुलिस विभाग की विभिन्न नियुक्तियों में छूट मिलेगी। विशेष रूप से उन्हें आबकारी, होमगार्ड, जेल सिपाही और अग्निशमन सेवाओं में कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन में आयु में छूट और अन्य रियायतें दी जाएंगी।' आंदोलनकारी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास के पास डेरा डाले हुए थे, हालांकि बाद में वे मोराबादी मैदान चले गए। वे करीब एक सप्ताह से मोराबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं।
Jul 20, 2024 | 03:25 PM IST
पूर्व पुलिस उपाधीक्षक के बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले एक युवक ने अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि युवक पूर्व पुलिस उपाधीक्षक का बेटा था और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, युवक बिसरख थाना क्षेत्र के इकोविलेज- वन सोसायटी में रहता था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल जीत (28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र की इकोविलेज- 1 सोसायटी में रहने वाले राहुल ने शुक्रवार शाम को अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक उत्तर प्रदेश से सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक बांकेलाल का बेटा था। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई नवीन ने उसके साथ रहने वाले कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।
Jul 20, 2024 | 03:21 PM IST
राजस्थान के कई संभागों में भारी बारिश का अनुमान
मानसून की सक्रियता से राजस्थान के कई संभागों में आगामी दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज ओडिशा, छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा एवं अगले 12 घंटों में उसके कमजोर होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने बताया कि मानसून 'ट्रफ लाइन' जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। इसके अनुसार उपरोक्त तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों में आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
Jul 20, 2024 | 03:10 PM IST
यूपी के मुजफ्फरपुर में ट्रक पलटने से 14 कांवड़िये घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के सथेरी गांव के पास एक ट्रक शनिवार सुबह पहिया फटने के कारण पलट गया, जिससे उसमें सवार कम से कम 14 कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे उस समय हुआ, जब गंगा जल लेने के लिए आगरा से हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के ट्रक का एक पहिया सथेरी गांव के पास से गुजरते समय फट गया। क्षेत्राधिकारी (अपराध) रामाशीष यादव ने बताया कि पहिया फटने के कारण ट्रक पलट गया और उसमें सवार 14 कांवड़िये घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को पास के अस्पताल ले जाया गया। यादव के मुताबिक, हादसे से मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन इसे जल्द सामान्य कर दिया गया।
Jul 20, 2024 | 03:09 PM IST
यूपीएससी अध्यक्ष का इस्तीफा, एनटीए प्रमुख क्यों बचे हुए हैं: कांग्रेस
कांग्रेस ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद शनिवार को दावा किया कि ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने व्यवस्था को दूषित किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख प्रदीप कुमार जोशी बचे क्यों हैं? उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि यूपीएससी के मौजूदा विवाद को देखते हुए सोनी को बाहर कर दिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यूपीएससी अध्यक्ष मनोज सोनी ने 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कार्यकाल मई 2029 में समाप्त होना था। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, '2014 के बाद से सभी संवैधानिक निकायों की पवित्रता, प्रतिष्ठा, स्वायत्तता और पेशेवर दृष्टिकोण को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया है। लेकिन समय-समय पर स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को भी कहने के लिए मजबूर होना पड़ता है कि अब बहुत हो गया।” उन्होंने लिखा, 'नरेन्द्र मोदी 2017 में गुजरात से अपने पसंदीदा 'शिक्षाविदों' में से एक को यूपीएससी सदस्य के रूप में ले आए और उन्हें 2023 में छह साल के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बन दिया। लेकिन इस तथाकथित प्रतिष्ठित सज्जन ने अब अपना कार्यकाल समाप्त होने से पांच साल पहले ही इस्तीफा दे दिया है।” रमेश ने कहा, 'कारण चाहे जो भी बताए जाएं, यह स्पष्ट रूप से लग रहा था कि यूपीएससी के मौजूदा विवाद को देखते हुए उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा, 'ऐसे कई और व्यक्तियों ने व्यवस्था को दूषित किया है। उदाहरण के लिए, एनटीए के अध्यक्ष को ले लीजिए। वह अब तक बचे क्यों हैं?” सूत्रों ने कहा कि सोनी के इस्तीफे का परिवीक्षाधीन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद 'संघ लोक सेवा आयोग पर उठ रहे सवालों से कोई लेना-देना नहीं है।'
Jul 20, 2024 | 03:08 PM IST
ईपीएफओ अधिकारियों ने अपर्याप्त आईटी बुनियादी ढांचे पर चिंता जताई
कर्मचारी भविष्य निधि अधिकारी संघ ने सेवानिवृत्ति निधि निकाय के सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए केंद्रीय श्रम मंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। इसी सप्ताह मंत्री को लिखे पत्र में ईपीएफ अधिकारी संघ (ईपीएफओए) ने कहा कि वह ईपीएफ आईटी बुनियादी ढांचे - सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, आईटी जनशक्ति को उन्नत करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप के लिए नियमित रूप से अनुरोध कर रहा है। पुराने तंत्र से ईपीएफ के कर्मचारियों पर भारी दबाव पड़ रहा है और ईपीएफओ सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संघ ने कहा कि स्थिति अब गंभीर हो गई है, क्योंकि अधिकारी और कार्यालय प्रतिदिन महत्वपूर्ण प्रणालीगत खामियों के बारे में बता रहे हैं। इसमें कहा गया कि ईपीएफओ का अपर्याप्त आईटी तंत्र और इससे सेवा संबंधी बाधाएं ईपीएफ सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही हैं। ईपीएफओ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इसकी सेवा वितरण अवसंरचना के आधारभूत घटक के रूप में कार्य करता है। ईपीएफओ ने कहा कि हाल के दिनों में सॉफ्टवेयर में भारी अस्थिरता देखी गई है, जिसके तहत बार-बार व्यवधान आया है। इससे पहले, ईपीएफओ प्रबंधन ने सॉफ्टवेयर के प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के लिए उपयोगकर्ता लॉगिन को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि उपयोगकर्ताओं के अधिक न होने पर भी प्रणाली धीमाी या ठप हो जाती है।
Jul 20, 2024 | 03:07 PM IST
अंधविश्वास, जादू-टोने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल
उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें अंधविश्वास, जादू-टोने और इसी तरह की अन्य कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने के वास्ते केंद्र और राज्यों को निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में कहा गया है कि समाज में प्रचलित अवैज्ञानिक कृत्यों को समाप्त करने के लिए अंधविश्वास एवं जादू-टोना रोधी कानून की आवश्यकता है। इसमें फर्जी संतों को भोले-भाले लोगों का शोषण करने से रोकने के संबंध में भी कदम उठाने का अनुरोध किया गया है। अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर याचिका में केंद्र और राज्यों को संविधान के अनुच्छेद-51ए की भावना के अनुरूप नागरिकों में वैज्ञानिक सोच-समझ, मानवीयता और जांच-पड़ताल की भावना विकसित करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है। संविधान का यह अनुच्छेद मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है। याचिका में कहा गया है कि अंधविश्वास से भरी कुछ प्रथाएं क्रूर, अमानवीय और शोषण करने वाली हैं तथा इन पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने की सख्त जरूरत है। इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि कई लोग और संगठन अंधविश्वास और जादू-टोने का सहारा लेकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करा रहे हैं।
Jul 20, 2024 | 02:04 PM IST
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराकर टेंपो में लगी आग, एक की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक ट्रक से टकराने के बाद एक टेंपो में आग लग गई और इस हादसे में टेंपो चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। टेंपो में मुर्गियों को ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार, खोपोली के बोरघाट में सुबह करीब चार बजे घटना हुई। एक अधिकारी ने बताया कि टेंपो मुंबई की ओर जा रहा था, इस दौरान वह एक ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि, चालक उसमें फंस गया और उसकी जलकर मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और बचाव दलों ने टेंपो काटकर चालक का शव बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि, हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचा दिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Jul 20, 2024 | 02:03 PM IST
एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम कर रही हैं: मंत्री
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि शुक्रवार को वैश्विक आईटी व्यवधान के कारण प्रभावित हुईं एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम करने लगी हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर तक सभी मसलों का समाधान हो जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डों और एयरलाइनों के परिचालन की लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि यात्रा समायोजन और रिफंड का ध्यान रखा जा सके। नायडू ने एक बयान में कहा, 'शनिवार सुबह तीन बजे से, हवाई अड्डों पर एयरलाइन प्रणाली सामान्य रूप से काम करने लगी है। अब उड़ान संचालन सुचारू रूप से चल रहा है।' मंत्री ने कहा, 'आज दोपहर तक हमें उम्मीद है कि सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।' एक सूत्र के अनुसार इंडिगो, स्पाइसजेट, आकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित अधिकांश एयरलाइनों की आरक्षण और चेक-इन प्रणाली अब चालू हो गई है। एयरलाइन इंडिगो ने कहा वैश्विक व्यवधान के कारण परिचालन संबंधी कठिनाइयां पैदा हो गईं थीं, जो लगभग हल हो गई हैं। हालांकि सप्ताहांत में ग्राहकों को अभी भी देरी और समय सारिणी में व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है। माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के ‘अपडेट’ की वजह से विंडोज संचालित उपकरणों के प्रभावित होने से शुक्रवार को भारत सहित दुनियाभर में प्रौद्योगिकी संबंधी व्यवधान का सामना करना पड़ा था। इस व्यवधान से विमानन, मीडिया एवं वित्तीय सेवाएं प्रभावित हुईं तथा कई अन्य कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ।
Jul 20, 2024 | 01:56 PM IST
चीन में पुल ढहने से 11 लोगों की मौत, 30 से अधिक लापता
चीन के शांक्शी प्रांत में अचानक आई बाढ़ के कारण राजमार्ग पर बना पुल आंशिक रूप से ढह गया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लापता हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर में प्रांतीय प्रचार विभाग के हवाले से बताया गया है कि शेंगलू शहर की झाशुई काउंटी में स्थित पुल शुक्रवार शाम तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ की वजह से ढह गया। खबर में कहा गया है कि शनिवार सुबह तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग पुल ढहने के बाद से लापता हैं। पुल ढहने के कारण कुछ वाहन पुल के नीचे जिन्कियां नदी में गिर गए। खबर के अनुसार, बचाव दलों ने नदी में गिरे पांच वाहन बरामद कर लिए हैं और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के शिकार हुए वाहनों की सटीक संख्या पता लगाई जा रही है। खबर में कहा गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पुल गिरने के बाद लोगों की जान और संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव बचाव व राहत प्रयास करने का निर्देश दिया है।
Jul 20, 2024 | 12:42 PM IST
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है और राज्य के 10 जिलों में इससे प्रभावित लोगों की संख्या कम होकर दो लाख रह गई है। शनिवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। ब्रह्मपुत्र समेत दो बड़ी नदियां लगातार खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। कछार, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, ग्वालपाड़ा, गोलाघाट, कामरुप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, नागांव और शिवसागर जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। सूत्रों ने बताया कि, राज्य में 2.07 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं। 74 हजार लोगों के साथ नागांव सबसे अधिक प्रभावित है, इसके बाद कछार में 36 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, वहीं धुबरी में 20 हजार लोग इस आपदा से प्रभावित हैं। बृहस्पतिवार तक राज्य के 11 जिलों में करीब 2.72 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित थे।
Jul 20, 2024 | 11:26 AM IST
महाराष्ट्र चुनाव के लिए सीट बंटवारे में अधिक हिस्सेदारी की इच्छुक सपा
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के दौरान ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सहयोगी सपा को अधिक हिस्सेदारी देकर वह सम्मान देंगे, जिसकी वह हकदार है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने नवनिर्वाचित सपा सांसदों को सम्मानित करने के लिए शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंक दिया।
Jul 20, 2024 | 11:25 AM IST
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन थापा का अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा का पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार को कैप्टन थापा (27) के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस दौरान ‘बृजेश थापा अमर रहे’ के नारे चारों ओर गूंजते रहे। शहीद कैप्टन के पिता कर्नल भुवनेश के. थापा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही सेना में शामिल होना चाहता था।
Jul 20, 2024 | 11:25 AM IST
नाइजीरिया ने मेटा पर 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया
नाइजीरिया की सरकार ने ‘मेटा’ पर 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाने की शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसकी जांच में कंपनी को फेसबुक और व्हाट्सऐप से जुड़े देश के डेटा संरक्षण एवं उपभोक्ता अधिकार कानूनों का ‘‘कई बार’’ उल्लंघन करते पाया गया है। नाइजीरिया के संघीय प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संरक्षण आयोग (एफसीसीपीसी) के एक बयान में उन पांच तरीकों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके जरिये मेटा ने पश्चिम अफ्रीकी देश में डेटा कानूनों का उल्लंघन किया है। इन तरीकों में बिना प्राधिकार के नाइजीरियाई लोगों के डेटा को साझा करना, उपयोगकर्ताओं को अपने डेटा के इस्तेमाल को निर्धारित करने के अधिकार से वंचित करना और भेदभावपूर्ण व्यवहार के साथ-साथ बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करना शामिल है।
Jul 20, 2024 | 11:24 AM IST
अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से 3,471 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार तड़के रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 114 वाहनों में 3,471 तीर्थयात्रियों के 23वें जत्थे ने तड़के तीन बजे भगवती नगर आधार शिविर से आगे की यात्रा शुरू की। इस जत्थे में 654 महिलाएं, 93 साधू और 34 साध्वी शामिल हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने जत्थे को सुरक्षा मुहैया कराई। अधिकारियों के मुताबिक 2,398 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि बाकी 1,073 तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर के अपेक्षाकृत छोटे, लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है।
Jul 20, 2024 | 11:23 AM IST
ईडी ने खनन मामले में कांग्रेस नेता और हरियाणा के विधायक पंवार को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता एवं हरियाणा के विधायक सुरेंद्र पंवार को ‘‘अवैध’’ खनन से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी ने जनवरी में 55 वर्षीय विधायक के परिसरों पर छापेमारी की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था।
Jul 20, 2024 | 08:45 AM IST
हरमीत ढिल्लों पर की गई नस्ली टिप्पणियों की भारतीय-अमेरिकी सांसद ने निंदा की
भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) में अरदास को लेकर पार्टी सदस्य हरमीत ढिल्लों के खिलाफ की जा रही नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा की और इन्हें ‘‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’’ बताया। ‘रिपब्लिकन नेशनल कमेटी’ की सदस्य और नागरिक अधिकारों से जुड़े मामलों की अटॉर्नी ढिल्लों ने पिछले सोमवार से शुरू हुए चार दिवसीय ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में अरदास की थी और इस दौरान राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। मिलवाउकी में आयोजित इस कार्यक्रम में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे ट्रंप का नायक की तरह स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे। पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया था। इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी।
Jul 20, 2024 | 05:29 AM IST
एलन मस्क ने मोदी को 'एक्स' पर दुनिया में सबसे अधिक फॉलोअर वाला नेता बनने पर बधाई दी
टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला नेता बनने पर शुक्रवार को बधाई दी। मस्क ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'एक्स' अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो गए हैं।
Jul 20, 2024 | 05:27 AM IST
गोवा तट के पास मालवाहक जहाज में आग लगी
गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में खतरनाक माल ले जा रहे एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई है। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने शुक्रवार देर शाम यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि खराब मौसम और समुद्र में ऊंची लहर से जूझते हुए आईसीजी का एक जहाज अग्निशमन अभियान संचालित कर रहा है और आईसीजी के दो और जहाज घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। तटरक्षक बल ने बताया कि मुंद्रा से कोलंबो जा रहा यह व्यापारी जहाज कथित तौर पर "खतरनाक सामान’’ ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट हुआ।
Jul 20, 2024 | 05:26 AM IST
राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित
राजस्थान विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अनुदान मांगें शुक्रवार रात ध्वनिमत से पारित कर दी गई। इससे पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को विधानसभा में अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन की कमी पूरी करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परिवर्तित बजट में कुल बजट का 8.26 प्रतिशत अर्थात 27 हजार 660 करोड़ रूपये का प्रावधान केवल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है। खींवसर ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने अंतिम बजट में महज 23 हजार 972 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया था।
Jul 20, 2024 | 05:25 AM IST
हिंदू संगठन ने भोजशाला के बारे में रिपोर्ट के संबंध में रोक के लिए न्यायालय का रुख किया
हिंदू संगठन के याचिकाकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के धार जिला स्थित भोजशाला को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की रिपोर्ट के आधार पर किसी भी कार्रवाई के लिए एक अप्रैल को लगाई गई रोक को हटाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। इस भोजशाला पर हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोग अपना-अपना दावा करते हैं। ‘हिंदू फ्रंट ऑफ जस्टिस’ और अन्य द्वारा दायर याचिका में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल के आदेश के बाद इस मामले पर उच्च न्यायालय में कार्यवाही भी एक तरह से रुक गई है। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के माध्यम से दायर अर्जी में कहा गया कि उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका में शामिल प्रश्नों पर यथाशीघ्र गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जाना आवश्यक है, इसलिए उच्चतम न्यायालय के एक अप्रैल के अंतरिम आदेश को रद्द किया जाना चाहिए। याचिका में कहा गया कि एएसआई ने उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत सर्वेक्षण किया था।
Jul 20, 2024 | 05:28 AM IST
बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने शुक्रवार को बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की और सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर कई दिनों से जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के बाद व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैन्य बलों की तैनाती का आदेश दिया। बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने यह घोषणा की। यह घोषणा पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी और राजधानी में सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद की गई। मीडिया की खबरों के अनुसार, हिंसा में कई लोग मारे गए हैं। कादर ने कहा कि नागरिक प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने के लिए सेना को तैनात किया गया है।