ताजा खबर : Taza Khabar, 20 मई 2023 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार
इमरान खान का लीक हुआ ऑडियो
इमरान उसी अमेरिका से अब मदद की भीख मांग रहे हैं, जिस अमेरिका पर वो अपनी सरकार गिराने का आरोप लगाते रहे हैं। इमरान खान को अमेरिका कोसते रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में इमरान खान अमेरिका की एक महिला सांसद से मदद के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं, पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: अब मिशन MP पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा 12 जून को मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी। प्रियंका गांधी जबलपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगी। यहां वो एक रोड शो और एक रैली करेंगी। साथ ही नर्मदा नदी की पूजा भी करेंगी। नर्मदा नदी को एमपी की जीवन रेखा माना जाता है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: अब नहीं उड़ेंगे MIG-21!
राजस्थान में एक मिग-21 जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के दो सप्ताह बाद, भारतीय वायु सेना ने सोवियत मूल के विमानों के पुराने बेड़े की उड़ान पर रोक लगाने का फैसला किया है। मिग-21 के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद से यह 400 से अधिक दुर्घटनाओं में शामिल रहा है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: राजस्थान के रण में कांग्रेस बनाम कांग्रेस!
पायलट ने अपनी पांच दिन की जनसंघर्ष पदयात्रा के समापन पर सोमवार को जयपुर में आयोजित सभा में सरकार के सामने तीन मांग रखीं जिनमें राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) को बंद कर इसका पुनर्गठन करना, परीक्षा पत्र लीक होने से प्रभावित प्रत्येक नौजवान को उचित आर्थिक मुआवजा देना शामिल है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: कौन हैं ये जापानी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा में हैं। वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के न्योते पर हिरोशिमा पहुंचे हैं। खास बात यह है कि इस बिजी शेड्यूल के बीच पीएम मोदी ने प्रसिद्ध जापानी लेखक पद्मश्री डॉक्टर तोमियो मिजोकामी से मुलाकात की है, पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: क्या है G7, किस मकसद से हुआ था इसका गठन
दुनिया के सबसे शक्तिशाली अंतर-सरकारी राजनीतिक मंचों में से एक G7 या सात देशों का समूह जापान के हिरोशिमा में दुनिया के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर रहा है। रूस-यूक्रेन में चल रहे तनाव के बीच दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेता हिरोशिमा में इकट्ठा हुए हैं, पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: मिले PM Modi और Volodymyr Zelensky
पीएम मोदी ने कहा, युद्ध की पीड़ा क्या होती है, यह आप हम सबसे ज्यादा जानते हैं। जब पिछली साल हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस आए थे, तब उन्होंने परिस्थितियों का जो वर्णन किया, उसमें मैं आपकी और यूक्रेन के नागरिको की वेदना को भलीभांति समझ पाया। पढें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: जगदीश टाइटलर पर कसा CBI का शिकंजा,
सीबीआई ने टाइटलर पर हत्या, दंगा और उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। टाइटलर पर एक भीड़ को भड़काने और उकसाने का आरोप लगाया गया है, जिसके कारण एक गुरुद्वारे में तीन सिखों की हत्या कर दी गई थी। टाइटलर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 147 (दंगा), 109 (उकसाने) और 302 (हत्या) के तहत आरोप लगाए हैं। पढें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE :आतंकियों के निशाने पर Pakistan के टॉप लीडर्स
आतंकी संगठन TTP ने जो हिट लिस्ट तैयार की है। उसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की शीर्ष नेता और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का भी शामिल है। इसके अलावा देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह पर भी इस तरह के हमले हो सकते हैं।, पढें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 5 वादे बनेंगे कानून
बैंगलुरू के श्री कांतीरवा स्टेडियम राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्धरमैया ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार को पद की उपमुख्यमंत्री शपथ ली। साथ ही कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि पहली कैबिनेट में आज ही आपसे किए वादे कानून बनेंगे, पढें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: सिद्धारमैया बने सीएम, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम
सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने ली शपथ, नीतीश-महबूबा और अखिलेश के साथ जुटे विपक्ष के कई दिग्गज पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई LIVE: सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार
दिल्ली ट्रांसफर पोस्टिंग मामला: अध्यादेश लाने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, दाखिल की पुनर्विचार याचिका पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर LIVE: फिर आक्रामक हुए इमरान खान
'जेल में डालकर विचारधारा को कुचला नहीं जा सकता'...पाकिस्तानी फौज के खिलाफ फिर आक्रामक हुए इमरान पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE: सिद्धारमैया की ताजपोशी
सिद्धारमैया की ताजपोशी की तैयारी पूरी, कांतीरावा स्टेडियम बनेगा विपक्षी एकता का गवाह पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE: रूस में इन अमेरिकियों पर रोक
अमेरिका के प्रतिबंधों से रूस भड़क गया है और जवाबी कार्रवाई करते हुए बराक ओबामा समेत 500 अमेरिकियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।आज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE: जयपुर में कैश और सोने की बरामदगी
योजना भवन स्थित IT कार्यालय से 2.31 करोड़ कैश और एक किलो सोना बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।आज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE: 'मोदी सरकार तानाशाह'
केंद्र के अध्यादेश पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि PM मोदी तानाशाह हैं, उन्होंने फिर साबित किया, दरअसल वो अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की बात कर रहे थे।आज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE: यूपी पुलिस में फेरबदल
उत्तर प्रदेश में 12 डीजी और एडीजी रैंक, 8 SP रैंक के IPS अधिकारियों का स्थांतरण किया गया है।आज की ताजा खबर 20 मई 2023 LIVE: जापान में पीएम मोदी
जापान के हिरोशिमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए और विश्व कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए। यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited