आज की ताजा खबर, 21 दिसंबर, 2022: पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबर
आज की ताजा खबर 21 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी से अपील की है कि वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान या तो नियमों को पालन करें और कराएं या फिर वे इसे टाल दें। बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को उन्होंने यह अपील एक लेटर के जरिए की, जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा में सिर्फ वही लोग शामिल हों जिनको कोविड की वैक्सीन लग चुकी है।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
चीन में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच पता चला है कि भारत में करीब 70 प्रतिशत भारतीयों ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज से दूरी बना रखी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस के सांसदों के साथ पहली बार कांग्रेस के नए अध्यक्ष मकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। बैठक में संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा यह बैठक ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा की महंगाई बेरोजगारी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश की सामाजिक ताने-बाने को और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। सीमा पर पड़ोसी मुल्क घुसपैठ की लगातार कोशिश कर रहा है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी होने की वजह से ऐसे वक्त में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं? फडणवीस की पत्नी अमृता ने नरेंद्र मोदी को बताया नए भारत का पिता
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) जो एक बैंकर और गायिका भी हैं। उन्होंने मॉक कोर्ट इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारे पास दो 'राष्ट्रपिता' हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नए भारत के पिता (Rashtra pita of New India) हैं और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं। पढ़ें पूरी खबर
Delhi Mayor Election: 7 जनवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव, 27 दिसंबर तक नामांकन
Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए महापौर के चुनाव के लिए छह जनवरी को मतदान होगा। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर
बड़ी खबरः हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है वनडे और टी20 की कप्तानी- रिपोर्ट
Hardik Pandya could be made new ODI and T20I captain: बीसीसीआई की आज हुई एक अहम बैठक से कुछ बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। इनमें सबसे बड़ी खबर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर है। खबरों के मुताबिक अब पांड्या को जल्द ही वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है। पढ़ें पूरी खबर
Corona Returns: और घातक हो कर लौट रहा है कोरोना, सरकार ने किया सजग, पहनें मास्क, लगवाएं बूस्टर डोज
Corona Returns: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों आई तेजी को देखते हुए भारत भी सतर्क हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार (21 दिसंबर 2022) को इसको लेकर बैठक की। मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने लोगों को टीका लेने और भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के जिस वेरिएंट ने चीन में मचा रखी है तबाही, उसके 3 केस भारत में भी मिले
Omicron Subvariant BF.7: चीन में कोरोना के जिस वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है, उसके तीन मामले भारत में भी आ गए हैं। यही कारण है कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेती दिख रही है और अपनी तैयारियों को और मजबूत करने में जुट गई है। इसे लेकर दिल्ली में एक मीटिंग भी हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
हिटलर की सहयोगी नाजी महिला, जो जंग में गई थी बच; अब 10000 यहूदियों को मारने के लिए पाएगी सजा, दोष सिद्ध
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय यहूदियों के साथ जो अत्याचार हुआ था, उसमें शामिल एक नाजी महिला को जर्मनी की एक अदालत ने युद्ध अपराधों का दोषी पाया है। यह महिला हिटलर की सहयोगी थी, उस दौरान 10 हजार से ज्यादा यहूदियों की मौत की जानकारी इसे थी। इन यहूदियों को एक गैस के चेंबर में डालकर मार दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर
UP Covid Guideline: कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच UP में अलर्ट, कोविड प्रभावित देशों से आने वालों को होगा टेस्ट
UP Covid advisory: चीन में कोरोना के बिगड़ते हालातों से देश और प्रदेश में भी चिंता बढ़ गई है। यहां हालात इतना बददत्तर है कि मरीजों को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। चीन के साथ ही जापान, दक्षिण भारत, ब्राजील और अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है तो वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कोविड 19 को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Mission 2024: BJP ने 400 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य, पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक पर नजर
बीजेपी पिछले 1 साल से मिशन 2024 में लगी हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने वैसे तो लक्ष्य 400 पार का रखा है, लेकिन तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के लिए और इसे पाने के लिए बीजेपी ने एक नई रणनीति बनाई है। सबसे कठिन सीटों पर ध्यान केंद्रित करके, बीजेपी ने उसे जीतने का लक्ष्य रखा है। पढ़ें पूरी खबर
कोविडः 70% भारतीयों ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज, मांडविया बोले- खत्म नहीं हुआ है कोरोना
चीन के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। भारत इस मामले को लेकर पहले से ही सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में एक मीटिंग की गई, जहां कोरोना को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। पढ़ें पूरी खबर
COVID-19 का कोहराम! नए सब-वेरियंट का और कम हुआ 'डबलिंग टाइम', जानें- कितना खतरनाक?
चीन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कोहराम फिर से देखने को मिला है। अस्पताल हो या फिर श्मशान...संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हैरत की बात है वायरस के ओमीक्रॉन का जो सब-वेरियंट त्राहिमाम मचा रहा है, उसका डबलिंग टाइम (एक समय में संक्रमण के मामले बढ़ाना) घट गया है। कहा जा रहा है कि वायरस पहले तक फैलने के बाद दो से तीन में अपना असर दिखाता था, पर अब वह चंद घंटों...पढ़ें, पूरी खबर।
चीन की तरह हम भी कर्नाटक में घुस जाएंगे, हमें उकसा रहे कर्नाटक के CM, सीमा विवाद पर संजय राउत बोले
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद तूल पकड़ चुका है। कर्नाटक की सीमा में आ चुके बेलगाम (अब बेलगावी) शहर पर महाराष्ट्र अपना दावा करता आया है। दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि कर्नाटक विधानसभा के दोनों सदन महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर एक प्रस्ताव पारित करेंगे। विधानमंडल ने राज्य...पढ़ें, पूरी खबर।
न हो पाएगी 'भारत जोड़ो यात्रा'? कोरोना पर राहुल से बोले मांडविया- इसे टालें; अधीर ने पूछा- गुजरात में क्या मोदी ने लगाया था मास्क
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी से अपील की है कि वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान या तो नियमों को पालन करें और कराएं या फिर वे इसे टाल दें। बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को उन्होंने यह अपील एक लेटर के जरिए की, जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा में सिर्फ वही लोग शामिल हों जिनको कोविड की वैक्सीन लग चुकी है। साथ ही वे इस दौरान मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। केंद्र ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोरोना संबंधी नियमों का पालन यात्रा में नहीं कराया...पढ़ें, पूरी खबर।
Twitter चीफ के लिए अब मूर्ख इंसान की तलाश! बोले Elon Musk- मिलते ही हट जाऊंगा; पर आगे क्या करेंगे?
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि जैसे ही उन्हें ‘‘अपने पद के लिए कोई पर्याप्त मूर्ख इंसान’ मिल जाएगा, वह सोशल मीडिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने यह बात मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को ट्वीट के जरिए यह बात कही। उनके मुताबिक, ‘‘ जैसे ही मुझे कोई इस पद पर काम करने लायक कोई मूर्ख मिल जाएगा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा। उसके बाद, मैं सिर्फ...पढ़ें, पूरी खबर।
PAK के पूर्व PM ने फोन पर की 'गंदी बात'? लीक ऑडियो पर बवाल, PTI ने बताया फर्जी; लोग बोले- ये तो बन गए 'इमरान हाशमी'
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान फिर से विवादों में घिरे हैं। दरअसल, उनसे जुड़ा एक कथित सेक्स कॉल का ऑडियो लीक हुआ है, जिसे लेकर आरोप है वह उसमें एक महिला से गंदी-गंदी बातें कर रहे थे। वायरल क्लिप दो हिस्सों में पाकिस्तान के पत्रकार सैयद अली हैदर की ओर से शेयर की गई, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया। लीक ऑडियो क्लिप में जिस पुरुष की आवाज आ रही थी, वह महिला से बेहद अश्लील...पढ़ें, पूरी खबर।
कोविड से चीन में त्राहिमाम! हरकत में आया भारत, मांडविया ने बुलाई बड़ी बैठक
चीन में कोरोना के मामलों में आई तेजी ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। हाल के दिनों में जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इस बीच अमेरिका ने चिंता जताई है कि चीन में संक्रमण के मामलों में आया उछाल कोविड-19 के नए वैरिएंट को जन्म दे सकता है और दुनिया एक बार फिर कोरोना के गिरफ्त में आ सकती है। इन देशों में कोरोना...पढ़ें, पूरी खबर।
क्या चाहता है Taliban? Afghanistan में लड़कियों के पढ़ने पर बैन! यूनिवर्सिटी में एंट्री पर लगा दी रोक
अफगानिस्तान में निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों में महिलाओं के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से और अगली सूचना आने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तालिबान सरकार की एक बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई। उच्च शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जियाउल्लाह हाशमी द्वारा साझा किए गए पत्र में निजी और सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को प्रतिबंध जल्द से जल्द लागू करने और प्रतिबंध लगाने के बाद मंत्रालय को सूचित करने को...पढ़ें, पूरी खबर।
LK Advani के तब PM बनने की आस लगाए बैठे थे Narendra Modi के 'टास्कमास्टर'- पूर्व RAW चीफ का खुलासा
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजित डोभाल को लगता था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से गुजरात के पूर्व सीएम नरेंद्र मोदी के बजाय सुपर सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री बनेंगे। वह यह भी मानते थे कि एलके कश्मीर की समस्या का हल निकालने में देश की मदद कर सकते हैं। वह (एनएसए) तब टॉप अफसरों को उनसे भेंट करने की सलाह भी देते थे, जबकि आडवाणी भी उन्हें खासा पसंद करते थे। वह मानते थे कि...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited