आज की ताजा खबर, 21 दिसंबर, 2022: पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबर

आज की ताजा खबर 21 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी से अपील की है कि वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान या तो नियमों को पालन करें और कराएं या फिर वे इसे टाल दें। बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को उन्होंने यह अपील एक लेटर के जरिए की, जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा में सिर्फ वही लोग शामिल हों जिनको कोविड की वैक्सीन लग चुकी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

चीन में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच पता चला है कि भारत में करीब 70 प्रतिशत भारतीयों ने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज से दूरी बना रखी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज संसद में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस के सांसदों के साथ पहली बार कांग्रेस के नए अध्यक्ष मकार्जुन खरगे भी शामिल हुए। बैठक में संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने कहा यह बैठक ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा की महंगाई बेरोजगारी और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण देश की सामाजिक ताने-बाने को और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। सीमा पर पड़ोसी मुल्क घुसपैठ की लगातार कोशिश कर रहा है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी होने की वजह से ऐसे वक्त में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

संबंधित खबरें

हमारे पास दो राष्ट्रपिता हैं? फडणवीस की पत्नी अमृता ने नरेंद्र मोदी को बताया नए भारत का पिता

संबंधित खबरें

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) जो एक बैंकर और गायिका भी हैं। उन्होंने मॉक कोर्ट इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारे पास दो 'राष्ट्रपिता' हैं। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) नए भारत के पिता (Rashtra pita of New India) हैं और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पहले के समय के राष्ट्रपिता हैं। पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें
End Of Feed