आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल लिया है। उनके इस फैसले से वैश्विक तापमान वृद्धि से निपटने के लिए दुनिया भर के प्रयासों को झटका लगेगा। वहीं, ताइवान के दक्षिणी इलाके में सोमवार की रात छह की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिका के भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग ने यह जानकारी दी। इस भूकंप की वजह से 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। उधर, पंजाब में अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रदर्शनकारी किसानों से आंदोलन का समर्थन जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि केंद्र द्वारा बैठक के लिए बुलाए जाने से उनके मुद्दे हल हो गए हैं। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
- ट्रंप का ऐलान, पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका
- ताइवान में 6 की तीव्रता का भूकंप, 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल
- डल्लेवाल ने किसानों से आंदोलन को समर्थन जारी रखने को कहा
- बिहार के एक व्यक्ति ने राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया
नक्सलवाद को एक और बड़ा झटका: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया कि ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष अभियान समूह (एसओजी) ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया, जो ‘‘नक्सलवाद पर एक और बड़ा प्रहार’’ है। शाह ने कहा कि ‘नक्सल मुक्त भारत’ के संकल्प और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां
प्रयागराज में महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 स्थित मीडिया सेंटर के पास सोमवार को उत्तर प्रदेश के पहले डबल डेकर बस रेस्तरां पंपकिन का उद्घाटन किया गया। डबल डेकर बस फूड कोर्ट के संस्थापक मनवीर गोदरा ने बताया कि इस खास रेस्तरां के भूतल में रसोई और प्रथम तल पर रेस्तरां है जहां एक साथ 25 लोग बैठ कर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजना का आनंद ले सकते हैं।उन्होंने बताया कि पंपकिन ब्रांड की लांचिंग महाकुंभ मेले से की जा रही है और आने वाले समय में काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों पर यह रेस्तरां शुरू किया जाएगा। इस रेस्तरां में भोजन की दर किफायती रखी गई है और यहां विशेष अवसर पर उपवास का खाना भी मिलेगा।PM मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर लोगों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों की जनता को बधाई दी और देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की। मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। 21 जनवरी 1972 को इन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मणिपुर के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई। हमें भारत के विकास में मणिपुर के लोगों द्वारा निभाई गई भूमिका पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है। मणिपुर की प्रगति के लिए मेरी शुभकामनाएं।"प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर आज 15 लाख से ज्यादा तथा अबतक 8.81 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने 'अमृत स्नान' किया।ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुख
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण के लिए आयोजित समारोह में दुनिया की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी मौजूद थे। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज, साथ ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और ट्रंप के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक एलन मस्क भी समारोह में मौजूद थे। एप्पल के सीईओ टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शोउ ज़ी च्यू भी समारोह में मौजूद थे।मार्को रुबियो होंगे अमेरिका के नए विदेश मंत्री
ट्रंप सरकार में मार्को रुबियो को नया विदेश मंत्री बनाया गया है। ट्रंप प्रशासन के पहले कैबिनेट सदस्य के लिए सर्वसम्मति से मतदान हुआ। मार्को रुबियो का चयन 99-0 से हुआ।ट्रंप ने की यूएस कैपिटल हमले के आरोपियों की सजा माफ
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अपने लगभग 1,500 समर्थकों को माफ कर रहे हैं, जिन पर 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल हमले का आरोप लगाया गया है। यूएस राष्ट्रपति संभालने के पहले दिन अपनी व्यापक क्षमादान शक्तियों का उपयोग करते हुए ट्रंप ने यह फैसला लिया। न्याय विभाग के इतिहास में सबसे बड़ी जांच और अभियोजन है। 6 जनवरी के हमले के इतिहास को फिर से लिखने के लिए ट्रंप के वर्षों के अभियान के बाद क्षमा की उम्मीद की गई थी, जिसमें 100 से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण को खतरा था।डल्लेवाल ने किसानों से आंदोलन को समर्थन जारी रखने को कहा
पंजाब में अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने प्रदर्शनकारी किसानों से आंदोलन का समर्थन जारी रखने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि केंद्र द्वारा बैठक के लिए बुलाए जाने से उनके मुद्दे हल हो गए हैं। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने कहा कि जब से डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता मिलनी शुरू हुई है, तब से उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई दे रहा है। चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के बाद अपने पहले सार्वजनिक बयान में डल्लेवाल ने शंभू और खनौरी सीमा पर जारी प्रदर्शन के लिए लोगों के समर्थन की सराहना की। डल्लेवाल पिछले वर्ष 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं।बिहार के एक व्यक्ति ने राहुल गांधी के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया
बिहार के समस्तीपुर जिले के एक व्यक्ति ने स्थानीय अदालत में एक मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वजह से उसकी दूध की एक बाल्टी गिर गयी, जिसके कारण उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ। यह अजीबोगरीब मुकदमा समस्तीपुर जिला निवासी एवं शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने स्थानीय अदालत में दर्ज कराया है और उसने दावा किया कि पिछले सप्ताह राहुल गांधी की ओर से इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई वाली टिप्पणी सुनकर उसे झटका लगा है। चौधरी ने आरोप लगाया, मैं इतने सदमे में था कि 50 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाली पांच लीटर दूध से भरी मेरी बाल्टी मेरे हाथ से फिसल गई। राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे थे।मुंबई : नरीमन प्वॉइंट के पांच सितारा होटल में बुजुर्ग महिला का शव मिला
दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल में 60 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मरीन ड्राइव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विनौती मेहतान(60) का शव रविवार दोपहर को मिला। पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, न ही उसकी मौत के संबंध में अभी तक कोई संदिग्ध चीज मिली है। मौत का सही कारण जानने के लिए विसरा का नमूना फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा, वह पिछले दो सप्ताह से होटल में रह रही थी। उसने 24 घंटे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसने दरवाजे पर दस्तक देने और फोन पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया।ताइवान में 6 की तीव्रता का भूकंप, 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल
ताइवान के दक्षिणी इलाके में सोमवार की रात छह की तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। अमेरिका के भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग ने यह जानकारी दी। इस भूकंप की वजह से 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। अमेरिकी भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित था। ताइवान के केन्द्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई। भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, यद्यपि बचावकर्मी अभी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं।ट्रंप का ऐलान, पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिका को को ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल लिया है। उनके इस फैसले से वैश्विक तापमान वृद्धि से निपटने के लिए दुनिया भर के प्रयासों को झटका लगेगा और एक बार फिर अमेरिका अपने सबसे करीबी सहयोगियों से दूर हो जाएगा। ट्रंप के सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के समय व्हाइट हाउस की यह घोषणा 2017 में ट्रंप की कार्रवाइयों की याद दिलाती है, जब उन्होंने घोषणा की थी कि अमेरिका वैश्विक पेरिस समझौते से बाहर हो जाएगा। पेरिस जलवायु समझौते का मुख्य दीर्घकालिक लक्ष्य पूर्व औद्योगिक स्तर से वैश्विक तापमान को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे, और यदि संभव हो तो इसे 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखना है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited