आज की ताजा खबर Live 21 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: राहुल गांधी ने उठाई गौतम अडाणी को गिरफ्तार करने की मांग, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 21 नवंबर 2024 और बड़ी खबरें Live: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 21 नवंबर मार्च (बृहस्पतिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर लाइव (Aaj Ki Taza Khabar Live Updates) 21 नवंबर 2024 की बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार
आज की ताजा खबर लाइव 21 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी (62), उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य पर सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया। एक अनुमान के अनुसार इससे समूह को संभावित रूप से दो अरब डॉलर से अधिक का लाभ हो सकता है। अडानी के खिलाफ आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अब अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि गौतम अडानी ने भारतीय और अमेरिकी कानून तोड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनकी ‘संरक्षक’ माधबी पुरी बुच की जांच होनी चाहिए। अमेरिका में अडानी पर अभियोग के बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया अगर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और (गौतम) अडानी साथ हैं, तो वे भारत में सुरक्षित हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा, जेपीसी की हमारी मांग कायम है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा घोषित 11 उम्मीदवारों की सूची में हाल ही में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आए छह नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साझा की। एक दिन पहले ही बुधवार को गुयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था। वहीं डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया था।
आज की अहम और बड़ी खबरें पढ़ें लाइव
- अमेरिका में अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्या बोले राहुल गांधी
- गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी करने के आरोप, मामला दर्ज
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
- पीएम मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस'
- भारत और गुयाना ने 10 समझौतों पर किए हस्ताक्षर
- कैरीकॉम के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
- नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईवीएम ले जा रही कार पर किया हमला
दिल्ली चुनाव के लिए AAP की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा घोषित 11 उम्मीदवारों की सूची में हाल ही में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर आए छह नेताओं के नाम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबरकेजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा ने किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके द्वारा पहले इस्तेमाल किए गए आधिकारिक बंगले के नवीनीकरण में 'अत्यधिक आलीशान वस्तुओं' का इस्तेमाल किया गया। छह, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले को 'शीशमहल' बताते हुए भाजपा नेताओं ने दावा किया कि वहां पाई गई अत्यधिक महंगी वस्तुएं लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई थीं। भाजपा के कई सांसदों, पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने फिरोज शाह रोड स्थित केजरीवाल के मौजूदा आवास के पास प्रदर्शन किया। इस सप्ताह की शुरुआत में आप छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। केजरीवाल ने इस साल अक्टूबर में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगला खाली कर दिया था। भाजपा ने बंगले के पुनर्निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाया है और दावा किया है कि इसमें अत्यधिक महंगे घरेलू सामान का इस्तेमाल किया गया है।ओडिशा में मुठभेड़ में माओवादी ढेर, पुलिसकर्मी घायल
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा के निकट जिनेलिगुडा जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराया गया तथा एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को उस समय गोलीबारी हुई जब पुलिस कर्मियों ने मलकानगिरी जिले के जंगल के रास्ते ओडिशा में माओवादियों के प्रवेश को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो माओवादियों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी की पहचान दमरू बदनायक के रूप में हुई है और उसे मलकानगिरी जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतक माओवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया, ‘‘इस दौरान दो घंटे तक गोलीबारी जारी रही। बाद में पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान शुरू किया।’’अदाणी समूह ने रिश्वतखोरी के आरोपों को निराधार बताया
अदाणी समूह ने अमेरिकी अधिकारियों के रिश्वतखोरी के आरोपों को बृहस्पतिवार को खारिज करते हुए इन्हें निराधार बताया और कहा कि समूह सभी कानूनों का अनुपालन करता रहा है। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली के ठेके हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। समूह ने कहा कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इन्हें खारिज करते हैं।’’ प्रवक्ता ने अमेरिकी न्याय विभाग के बयान का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि ‘‘ अभियोग केवल ‘‘आरोप’’ हैं और जब तक दोष साबित न हो जाए तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ अदाणी समूह ने हमेशा अपने परिचालन के सभी क्षेत्रों में कामकाज, पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हमारा एक कानून का पालन करने वाला संगठन है, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।’’अडानी को भारत में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा- राहुल गांधी का दावा
अमेरिका में अडानी के खिलाफ आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि जांच सभी राज्यों में होनी चाहिए, चाहे वहां सत्ता में कोई भी पार्टी हो। राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, मैं गारंटी दे सकता हूं कि अडानी को भारत में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा या उनकी जांच नहीं की जाएगी क्योंकि सरकार उन्हें बचा रही है।राहुल गांधी ने अडानी मामले में पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप
अमेरिका में अडानी पर अभियोग के बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया अगर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और (गौतम) अडानी साथ हैं, तो वे भारत में सुरक्षित हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा, जेपीसी की हमारी मांग कायम है।अमेरिका में अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्या बोले राहुल गांधी
अडानी के खिलाफ आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि यह अब अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि गौतम अडानी ने भारतीय और अमेरिकी कानून तोड़े हैं। उन्होंने आगे कहा कि अडानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनकी ‘संरक्षक’ माधबी पुरी बुच की जांच होनी चाहिए।हिंसा प्रभावित मणिपुर में केंद्रीय बल की आठ और कंपनियां पहुंचीं
मणिपुर में हिंसा बढ़ने के बीच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आठ कंपनियां राज्य की राजधानी इंफाल पहुंच गई हैं जिन्हें संवेदनशील एंव सीमांत क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये बल बुधवार को इंफाल पहुंचे। एक दिन पहले ही सीएपीएफ की 11 कंपनियों का एक और जत्था राज्य में पहुंचा था। अधिकारी ने कहा, "सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चार-चार कंपनियां राज्य के संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में तैनात की जाएंगी।" सीआरपीएफ की कंपनियों में से एक महिला बटालियन की है। केंद्र ने हाल ही में घोषणा की है कि मणिपुर में सीएपीएफ की 50 नई कंपनियां तैनात की जाएंगी। राज्य में हिंसा बढ़ गई है और पिछले सप्ताह पहाड़ी जिले जिरीबाम में कांग्रेस और भाजपा के कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई। सुरक्षा बलों ने शनिवार शाम मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास पर धावा बोलने की आंदोलनकारियों की कोशिश को विफल कर दिया। हिंसा तब और बढ़ गई जब 11 नवंबर को सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी-जो उग्रवादियों के बीच गोलीबारी के बाद जिरीबाम जिले में एक राहत शिविर से मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हो गए। इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। पिछले कुछ दिनों में इन छह लापता लोगों के शव बरामद किए गए। पिछले साल मई से इम्फाल घाटी स्थित मेइती और आसपास की पहाड़ियों पर बसे कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 220 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।आतंकवादी घुसपैठ मामले में जम्मू क्षेत्र में एनआईए की छापेमारी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी घुसपैठ मामलों की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को जम्मू क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संभाग में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ से जुड़े मामले दर्ज किए जाने के बाद छापेमारी की जा रही है। पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान एनआईए अधिकारियों के इस अभियान में उन्हें सहयोग दे रहे हैं।दिल्ली की अदालत ने बीकानेर हाउस की कुर्की का आदेश दिया
दिल्ली की एक अदालत ने एक कंपनी को 50.31 लाख रुपये की मध्यस्थता राशि का भुगतान नहीं करने पर राजस्थान में नोखा नगर पालिक के स्वामित्व वाले बीकानेर हाउस को कुर्क किए जाने का निर्देश दिया है। जिला न्यायाधीश विद्या प्रकाश ने आदेश पारित करते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा इस वर्ष की शुरुआत में दायर की गई अपील खारिज होने के बाद ‘एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के पक्ष में 2020 का मध्यस्थता आदेश अंतिम हो गया है। न्यायाधीश ने 18 सितंबर को पारित आदेश में कहा कि अदालत के निर्देशों का पालन नहीं किया गया। न्यायाधीश ने कहा, ‘‘इस बात पर गौर करते हुए कि बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद देनदार अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश करने के निर्देश का पालन करने में विफल रहा है, अदालत ने डिक्री धारक (डीएच) की ओर से पेश किए गए तर्कों से सहमति जताते हुए पाया कि देनदार की अचल संपत्ति अर्थात बीकानेर हाउस के खिलाफ कुर्की वारंट जारी करने का यह एक उपयुक्त मामला है।’’ अदालत ने 21 जनवरी 2020 को मध्यस्थता अधिकरण द्वारा पारित आदेश को लागू करने का अनुरोध वाली एक अर्जी पर यह व्यवस्था दी। न्यायाधीश ने कहा कि अदालत ने नोखा नगर पालिका संपत्ति को न बेच सकती है या न ही उपहार या अन्य तौर पर इसे हस्तांतरित कर सकती है। न्यायाधीश ने नोखा नगर पालिका के प्रतिनिधि को 29 नवंबर को अगली सुनवाई में अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।ट्रंप ने नाटो, कनाडा में अमेरिकी राजदूत के नाम का ऐलान किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में अमेरिकी राजदूत के लिए कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मैथ्यू जी व्हिटेकर और कनाडा में पूर्व सांसद पीट होकेस्ट्रा को नामित किया। होकेस्ट्रा ने कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में मिशिगन के सेकंड डिस्ट्रिक्ट का लगभग 20 वर्षों तक प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वह प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के अध्यक्ष भी रहे। ट्रंप ने कहा कि व्हिटेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाया जाए और उनकी रक्षा की जाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैथ्यू हमारे नाटो सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करेंगे और शांति तथा स्थिरता के लिए खतरों का दृढ़ता से सामना करेंगे। वह अमेरिका को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दूसरे कार्यकाल में, पीट (पूर्व सांसद पीट होकेस्ट्रा) एक बार फिर अमेरिका को ऊंचाइयों तक ले जाने में मेरी मदद करेंगे। उन्होंने हमारे पहले चार वर्षों के दौरान नीदरलैंड में अमेरिका के राजदूत के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया और मुझे विश्वास है कि वह इस नई भूमिका में हमारे देश का बेहतर प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।’’उत्तर प्रदेश: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल, तीन युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क पर खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से मोटरसाइकिल टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह मार्छाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात हल्दौर-नहटौर मार्ग पर डींगरपुर गांव के पास हल्दौर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल सड़क पर खराब खडी़ ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार रविन्द्र (24), दीपक (23) और ऋतिक (21) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मार्छाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दिल्ली में मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया
दिल्ली में एक सप्ताह तक प्रदूषण के गंभीर स्तर से बेहाल रहने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन यह अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। बृहस्पतिवार की सुबह मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.1 डिग्री कम है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 376 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जिसके कारण अधिकारियों को ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) 4 के तहत उपाय लागू करने पड़े। सोमवार और मंगलवार को वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई और अत्यधिक गंभीर श्रेणी में पहुंच गई तथा एक्यूआई 450 से अधिक हो गया। बुधवार तक एक्यूआई में मामूली सुधार हुआ, लेकिन यह गंभीर श्रेणी में ही बना रहा। इन उपायों में निर्माण और तोड़ फोड़ की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध तथा स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाओं का निलंबन शामिल है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने अतिरिक्त प्रतिबंध भी लागू किए हैं, जिनमें दिल्ली और राजधानी से सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के जिलों में सिर्फ बीएस-चार वाहनों और आवश्यक या आपातकालीन सेवाओं के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों को छोड़कर चार पहिया डीजल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के परिचालन पर प्रतिबंध शामिल है। डीजल से चलने वाले मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, सिवाय आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों के। अपवाद स्वरूप आवश्यक सेवाओं के वाहन को छोड़कर केवल इलेक्ट्रिक और सीएनजी ट्रकों को ही अनुमति दी गई है। 2017 में पहली बार अधिसूचित किए गए ग्रैप वायु गुणवत्ता को गंभीरता के आधार पर चार चरणों में वर्गीकृत किया गया है: चरण एक - ‘खराब’ (एक्यूआई 201-300), चरण दो - ‘बहुत खराब’ (एक्यूआई 301-400), चरण तीन - ‘गंभीर’ (एक्यूआई 401-450) और चरण चार - ‘अत्यंत गंभीर’ (एक्यूआई 450 से ऊपर)।तमिलनाडु के सेलम में आग लगने से आरा मिल हुई जलकर खाक
तमिलनाडु में सेलम जिले के सन्नियासिगुंडु के पास किच्चिपलायम में लकड़ी की एक आरा मिल में आग लग जाने से लकड़ी का पूरा भंडारण जलकर खाक हो गया। अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात को कथित तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मिल में रखी लकड़ियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।प्रधानमंत्री मोदी गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में सबसे अधिक विदेशी संसदों को संबोधित करने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मोदी के 14 भाषण पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा विदेशी संसदों में दिए गए भाषणों की संख्या से दोगुने हैं। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी ने विदेशी संसदों को चार बार संबोधित किया था, जबकि जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार ऐसा किया था। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने दो बार ऐसे भाषण दिए, जबकि मोरारजी देसाई और पीवी नरसिम्हा राव ने केवल एक बार ही विदेशी संसद को संबोधित किया। एक अधिकारी ने कहा,‘‘ उनके संबोधन वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव का प्रमाण हैं।’’भारतीय उद्योगपति अदाणी पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप, मामला दर्ज
भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अदाणी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई। अदाणी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अदाणी और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं। जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के सीईओ थे और वह इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं। बासठ वर्षीय अदाणी पर बुधवार को प्रतिभूति धोखाधड़ी करने और उसकी साजिश रचने के आरोप लगाए गए। उनके खिलाफ दो मामले ब्रुकलीन की संघीय अदालत में दर्ज किए गए हैं। यह मामला अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य कंपनी के लिए भारत सरकार को 12 गीगावाट सौर ऊर्जा बेचने को लेकर अधिकारियों को रिश्वत देने से जुड़ा है। अभियोग में अदाणी और अन्य पर भारत में अरबों डॉलर के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने या देने की योजना बनाने के आरोप हैं।यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, सीएम योगी ने दिए जरूरी निर्देश
यूपी के मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसा का संज्ञान लिया। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बता दें कि अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया था। एक बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी, जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। बस के यात्रियों की मानें तो बस का चालक नशे में था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा होने के बाद चीख पुकार मच गई थी। लोग जहां तहां फंसे हुए थे, किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और पांच माह का बच्चा भी शामिल है। बस अयोध्या से दिल्ली होते हुए आजमगढ़ जा रही थी। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।कैरीकॉम के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
कैरेबियाई समुदाय (कैरिकॉम) के नेताओं ने ग्लोबल साउथ की आवाज बनने और कैरेबियाई देशों की चिंताओं को विश्व के एजेंडे में रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। बुधवार को दूसरे इंडिया-कारिकॉम समिट (भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन) में पीएम मोदी ने कहा कि जब क्षेत्र और ग्लोबल साउथ नई वैश्विक चुनौतियों से जूझ रहे हैं, तो भारत कैरेबियाई देशों को लगातार मदद और सहयोग प्रदान करने को प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा ग्लोबल वैश्विक चिंताओं का संज्ञान लिया है। कैरिकॉम के अध्यक्ष डिकन मिशेल ने कहा, "मैं कैरिकॉम के सभी नागरिकों की ओर से पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों का दिल से धन्यवाद अर्पित करता हूं, जिन्होंने ग्लोबल साउथ सिद्धांतों और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने में सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभाई है।" उन्होंने आगे कहा, "इस जटिल और आपस में जुड़े वैश्वीकरण के युग में हम भारत द्वारा हमारे क्षेत्र के सतत विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।" उन्होंने कैरिकॉम नेताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय साझेदारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता और सतत विकास के प्रति उनके समर्पण ने हम सभी के लिए एक अद्वितीय उदाहरण स्थापित किया है।" उन्होंने कैरीकॉम देशों को भारत द्वारा कोविड वैक्सीन देने की बात का जिक्र करते हुए कहा, "इससे यह दिखाया गया कि अपनी बड़ी जरूरत के समय में भी, भारत ने कैरीकॉम के में अपने भाइयों और बहनों की चिंता की।" उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का "दूरदर्शी नेतृत्व भारत और कैरिकॉम के बीच संबंधों को मजबूत करने में सहायक रहा है।" मिशेल ने कहा, "हमारा सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिनमें व्यापार, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और जलवायु लचीलापन शामिल हैं, जो हमारे क्षेत्रों के सतत विकास और समृद्धि में योगदान कर रहे हैं' और 'भारत की कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञता इस क्षेत्र की मदद कर सकती है।" कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के मेजबान गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि उनके "दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक प्रभावशाली आवाज बन गया है, आप वैश्विक दक्षिण की आवाज के रूप में उभर रहे हैं।"पीएम मोदी को मिला गुयाना का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस'
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साझा की। एक दिन पहले ही बुधवार को गुयाना और बारबाडोस ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का ऐलान किया था। वहीं डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया था। पढ़ें पूरी खबरडोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया
डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के शीर्ष पुरस्कार से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने ‘‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’’ प्रदान किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ यह सम्मान भारत की मेरी बहनों और भाइयों को समर्पित है। यह हमारे देशों के बीच अटूट संबंधों को भी प्रदर्शित करता है।’’ विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है।’’ वहीं डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के एक पोस्ट के उत्तर में मोदी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट आपकी बातों से अभिभूत हूं। विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ आपने कोविड-19 के दौरान मिले सहयोग के बारे में बात की। यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया कि कैसे कोविड-19 के दौरान हमारी एकजुटता ने सीमाओं और महाद्वीपों के पार संबंधों को मजबूत किया। हम आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।’’ दरअसल प्रधानमंत्री स्केरिट ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा था,‘‘ 2021 में कोविड-19 महामारी के वक्त आपने एस्ट्राजेनेका के 70,000 टीके भेजे जिसने डोमिनिका के लोगों को नयी जिंदगी दी।’’भारतीय राजदूत ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष अमेरिकी सांसदों से की मुलाकात
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए शीर्ष अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। क्वात्रा ने अमेरिका में शीर्ष भारतीय राजनयिक का पदभार अगस्त में संभाला था, उन्होंने बुधवार को सासंद जॉन ओसॉफ से मुलाकात की। बैठक के बाद क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उनके गर्मजोशी भरे स्वागत और भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में उनके सहयोग की सराहना करता हूं।’’ क्वात्रा ने सोमवार को न्यू हैम्पशायर से सांसद जीन शाहीन से मुलाकात की। क्वात्रा ने लिखा, ‘‘सीनेटर जीन शाहीन को अपना समय देने और भारत-अमेरिका के रिश्तों की प्रगति पर अपने विचार साझा करने तथा इस पर एक सार्थक बातचीत के लिए धन्यावाद। हम अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं!’’यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बस के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई। जिसमे 5 की मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। यमुना एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस ने एक ट्रक में टक्कर मारी। प्राइवेट बस दिल्ली से आज़मगढ़ जा रही थी। पुलिस ने सभी घायलों को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया।गुजरात के मुख्यमंत्री ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी, उसकी प्रशंसा की
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हाल में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बुधवार को देखी और उसकी प्रशंसा की। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने यहां एक ‘मल्टीप्लेक्स’ में ‘बॉलीवुड’ अभिनेता जितेंद्र, फिल्म की अभिनेत्री रिद्धि डोगरा और राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के साथ फिल्म देखी। विज्ञप्ति में कहा गया कि पटेल और अन्य लोगों ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा की तथा इसके निर्माताओं एवं कलाकारों के अभिनय की सराहना की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म की प्रशंसा की है।ओडिशा के बोलांगीर में आदिवासी महिला के मुंह में मल डाल दिया गया
ओडिशा के बोलांगीर जिले में 20 वर्षीय एक आदिवासी महिला पर कथित रूप से हमला किया गया और उसके मुंह में जबरन (मानव) मल डाल दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि 16 नवंबर को बंगामुंडा थानाक्षेत्र के जूराबंधा गांव में यह घटना हुई। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी गैर-आदिवासी व्यक्ति महिला के खेत से ट्रैक्टर ले जा रहा था, जिससे फसल को नुकसान हो रहा था, जिसपर महिला ने उसका विरोध किया। इसपर, आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह में जबरन मानव मल डाल दिया। विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद निरंजन बिसी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे आदिवासियों में गुस्सा है। बोलांगीर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है।दिल्ली में महिला स्कूटर से गिरी, ट्रक से कुचलकर मौत
दिल्ली के नौरोजी नगर इलाके के पास बुधवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला स्कूटर से गिर गई और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शाम को हुई इस दुर्घटना में महिला के पति को मामूली चोटें आईं हैं। हर देवी (47) और उनके पति श्याम चरण (49) नांगलोई जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। चरण ने पुलिस को बताया कि स्कूटर पर पीछे बैठी हर देवी गिर गईं और नगर निगम के ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक जान मोहम्मद (34) मौके से भाग गया था लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।महाराष्ट्र में ट्रक से 10 हजार किलोग्राम से अधिक चांदी जब्त
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दिन धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान सुबह करीब छह बजे नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से यह जब्ती की गई। पुलिस ने निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। दत्रात्रेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चांदी किसी बैंक की है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।मोदी ने भारत और कैरिकॉम के बीच संबंध मजबूत करने के लिए सात मुख्य बातों का प्रस्ताव रखा
व्यापार, प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर जोर देते हुए कैरेबियाई देशों के साथ बातचीत के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और कैरिकॉम के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सात मुख्य बातों का प्रस्ताव रखा। बुधवार को गुयाना पहुंचे मोदी ने यह टिप्पणी उस समय की, जब वह यहां दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई साझेदार देशों के नेताओं के साथ शामिल हुए। मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे। यह 50 साल से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा है। उन्होंने आर्थिक सहयोग, कृषि और खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स तथा विज्ञान और नवाचार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और 'कैरिकॉम' के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सात प्रमुख बातों का प्रस्ताव रखा। मोदी ने यह भी कहा कि, ‘‘पांच ‘टी’- व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, प्रतिभा और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए, सभी देशों के निजी क्षेत्र और हितधारकों को जोड़ने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जा सकता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘भारत एसएमई (लघु और मध्यम उद्यम) क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। पिछले साल भारत-कैरिकॉम बैठक के दौरान, हमने एसएमई क्षेत्रों के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुदान की घोषणा की थी। हमें अब इसके कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कैरिकॉम (कैरेबियाई समुदाय और साझा बाजार) एक क्षेत्रीय समूह है। कैरिकॉम के शासनाध्यक्षों और प्रधानमंत्री मोदी की पिछली मुलाकात 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र से इतर हुई थी, जहां उन्होंने भारत से 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में सहयोग के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी। मोदी का हवाई अड्डे पर गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली, उनके समकक्ष मार्क एंथनी फिलिप्स और 12 से अधिक कैबिनेट मंत्रियों ने स्वागत किया जबकि होटल में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की एम ए मोटली से उनकी मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पहुंचने पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गुयाना में मेरा स्वागत हमेशा मेरी यादों में रहेगा। मुझे आपसे, ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली और गुयाना के कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर बहुत खुशी हुई।’’ओडिशा: निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू पर बदमाशों ने किया हमला
ओडिशा के निर्दलीय विधायक हिमांशु शेखर साहू ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम जाजपुर जिले में बदमाशों ने उन पर हमला किया। जाजपुर जिले के धर्मशाला से विधायक शेखर ने आरोप लगाया कि यह हमला बुद्ध नदी पुल के पास किया गया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हालांकि जाजपुर के पुलिस अधीक्षक यशप्रताप श्रीमल ने कहा कि विधायक पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।भारत और गुयाना ने 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के बीच बुधवार को वार्ता के बाद भारत और गुयाना ने हाइड्रोकार्बन, डिजिटल भुगतान व्यवस्था, फार्मास्यूटिकल और रक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए 10 समझौते पर हस्ताक्षर किये। मोदी ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा कि गुयाना, भारत की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इस क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने लगभग 24 वर्ष पहले एक आम व्यक्ति के रूप में इस दक्षिण अमेरिकी देश की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा, ‘‘56 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना यात्रा हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। गुयाना के साथ मेरा गहरा व्यक्तिगत संबंध रहा है।’’ प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार रात ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो से यहां पहुंचे। मोदी ने रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इनमें से एक समझौता ज्ञापन गुयाना में भारत की यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) डिजिटल भुगतान प्रणाली लागू की संभावना प्रदान करेगा। मोदी ने कहा, ‘‘आज की बैठक में हमने अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नई पहल की पहचान की। हम अपने आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि दोनों पक्ष आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत, गुयाना के लिए दवा उत्पादों का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और हम गुयाना को दवा निर्यात बढ़ाने पर काम करेंगे।’’ मोदी ने यह भी कहा कि रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग ‘‘गहन आपसी विश्वास’’ का प्रतीक है। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। मोदी ने कहा कि भारत और गुयाना इस बात पर सहमत हैं कि सभी समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए किया जाना चाहिए। राष्ट्रपति अली ने कहा कि मोदी की गुयाना यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने में एक मील का पत्थर है।झारखंड, महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार बनेगी: गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को दावा किया कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में डबल इंजन की सरकार बनेगी। दोनों राज्यों में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए। केंद्रीय मंत्री सिंह ने दोनों राज्यों में ‘एग्जिट पोल’ के पूर्वानुमानों के बारे में यहां संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम ‘एग्जिट पोल’ पर विश्वास नहीं करते।’’ उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आएगी और वहां सरकार बनने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा।जम्मू में कार्यक्रम के दौरान उमर अब्दुल्ला ने बड़ी कुर्सी पर बैठने से इनकार किया
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके लिए विशेष रूप से रखी गई बड़ी कुर्सी पर बैठने से इनकार कर दिया। अब्दुल्ला ने चट्ठा स्थित शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) के मुख्य परिसर में चार दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि शिखर सम्मेलन एवं किसान मेले’ का उद्घाटन किया। मंच पर पहुंचे अब्दुल्ला ने देखा की उनकी कुर्सी बड़ी थी। उन्होंने एसकेयूएएसटी के प्रबंधन से उनके लिए भी मंच पर बैठे अन्य लोगों जैसी कुर्सी रखने का अनुरोध किया।गुजरात में पेड़ों की अवैध कटाई मामले को लेकर ईडी ने कई राज्यों में छापेमारी की
गुजरात के विभिन्न वन्यजीव अभयारण्यों और जंगलों में ‘‘अवैध रूप से’’ पेड़ों की कटाई करने वाले कुछ अपराधियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई राज्यों में छापेमारी की है। ईडी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ईडी ने एक बयान में कहा कि गुजरात, दिल्ली और हरियाणा में 13 संपत्तियों पर छापे मारे गए और 30 लाख रुपये नकद, ‘डिजिटल’ उपकरण तथा संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं। धन शोधन का यह मामला सूरत वन प्रभाग में खैर की लकड़ी की कथित अवैध तस्करी के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी से उपजा है।भारत ने निज्जर हत्याकांड पर कनाडाई मीडिया की खबर को 'बदनाम करने वाला अभियान' बताया
भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश के बारे में जानकारी होने का दावा करने वाली कनाडाई मीडिया की खबर को बुधवार को ‘बदनाम करने वाला अभियान’ करार देते हुए इसकी कड़ी भर्त्सना की। एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से दी गयी इस खबर का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ‘हास्यास्पद बयानों’ को उसी तरह से खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम आम तौर पर मीडिया की खबर पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर किसी अख़बार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को खारिज किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।’’ वह कनाडाई अबखार ‘द ग्लोब एंड मेल’ की खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। खबर में अखबार ने एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला दिया है। खबर में दावा किया गया है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री को भी इस साजिश की जानकारी थी। निज्जर की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। भारत इस मामले में कनाडा द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज कर चुका है।दिल्ली-एनसीआर में GRAP के तीसरे, चौथे चरण में विद्यालयों को बंद रखना किया गया अनिवार्य
केंद्र के प्रदूषण निगरानी निकाय ने बुधवार को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) में संशोधन किया तथा उसके तीसरे और चौथे चरण के तहत दिल्ली एवं एनसीआर के जिलों में विद्यालयों को बंद रखना अनिवार्य कर दिया। पूर्व में, इन उपायों को लागू करने का फैसला राज्य सरकारों के विवेक पर छोड़ दिया जाता था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनीसीआर) और उसके आसपास के क्षेत्रों में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप में संशोधन किया तथा उसके तीसरे और चौथे चरण के तहत दिल्ली एवं एनसीआर के जिलों -- गुरूग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर-- में विद्यालयों को बंद रखना अनिवार्य कर दिया। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत एक अतिरिक्त निर्देश के अनुसार, अब राज्य सरकारों को दिल्ली और एनसीआर जिलों में सार्वजनिक कार्यालयों और नगर निकायों के समय अलग-अलग निर्धारित करने होंगे।राजस्थान के बाड़मेर जिले में खुले बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले में चार साल का एक बच्चा बुधवार शाम को खुले बोरवेल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुड़ा मालानी के अधिकारी (एसडीएम) केशव मीणा ने बताया कि बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत हो गई और उसका शव बुधवार रात निकाला गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह घटना गुड़ामालानी इलाके के अर्जुन की ढाणी में हुई, जहां चार वर्षीय नरेश खेलते खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया। परिवार के सदस्यों ने बचाव कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद बाद जिला मुख्यालय से बचाव दल भेजा गया । बचाव दल करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
आरजी कर डॉक्टर रेप-मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय दोषी करार, 162 दिन बाद आया अदालत का फैसला
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited