22 दिसंबर 2024: दिल्ली में महिलाओं को 1000 रु, बुजुर्गों का मुफ्त इलाज, 23 दिसंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र में हो गया मंत्रालयों का बंटवारा; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
हिंदी न्यूज़ 22 दिसंबर 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 22 दिसंबर मार्च (रविवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
- बस्तर जिले में मिनी माल वाहन पलटा, 5 लोगों की मौत
- आज होगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा
- त्रिपुरा में आज बीजेपी राज्य मुख्यालय की अमित शाह आधारशिला रखेंगे
- अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय सेना ने पुंछ में अनाथ बच्चों को बताया, कैसे बन सकते हैं सैनिक
पुंछ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनाथ बच्चों के बाल आश्रम में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भारतीय सेना के गनर्स शामिल हुए। सैन्य अधिकारी मेजर अपूर्वा ने बाल आश्रम में रहने वाले अनाथ बच्चों को भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती के लिए पढ़ाई के साथ फिजिकल फिटनेस भी जरूरी है। पुंछ गनर्स की ओर से बाल आश्रम के बच्चों के लिए दिन के भोजन का प्रबंध किया गया था। बाल आश्रम में रहने वाले सुल्तान अहमद ने बताया, "आज इंडियन आर्मी के लोग हमसे मिलने के लिए आए थे। इंडियन आर्मी में करियर बनाने के लिए अब तक मुझे यह पता था कि सिर्फ पढ़ाई करनी पड़ती है, लेकिन इंडियन आर्मी के जवानों ने बताया कि इसके लिए फिजिकल फिटनेस भी बेहद जरूरी है। पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है।" बाल आश्रम पुंछ की वार्डन नुसरत ने सेना का आभार जताते हुए कहा, "यूं तो इस आश्रम में बच्चों के खानपान की सारी व्यवस्थाएं रहती हैं। लेकिन, आर्मी के जवान विशेष तौर पर खाना बनाकर लाते हैं और सभी बच्चों को प्रेमपूर्वक खिलाते हैं। इंडियन आर्मी के जवानों को अपने बीच पाकर बच्चे भी काफी खुश हो जाते हैं। खाना खाने के बाद बच्चों को मिठाइयां भी खिलाई जाती हैं। इसके अलावा आश्रम में कई बच्चे ऐसे हैं जिन्हें इंडियन आर्मी में भविष्य बनाना है। ऐसे बच्चों को इंडियन आर्मी के जवान पूरा प्रोसेस बताते हैं।" साजिद ने बताया कि इंडियन आर्मी के जवान महीने के हर दूसरे रविवार को आश्रम में आते हैं। इंडियन आर्मी में करियर बनाने को लेकर जो हमारे सवाल होते हैं, उनके जवाब देते हैं। इंडियन आर्मी में फॉर्म से लेकर लिखित और फिजिकल परीक्षा के बारे में भी विस्तार से बताते हैं।उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सांसदों की जवाबदेही की वकालत की
संसद में व्यवधान के कारण कामकाज कम होने की पृष्ठभूमि में, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को सांसदों की जवाबदेही की वकालत की और कहा कि लोग सांसदों को यह सोचने पर मजबूर करें कि उन्हें संसद में क्यों भेजा गया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी लोकतंत्र की सफलता के लिए अभिव्यक्ति और संवाद दोनों बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ चलने चाहिए। राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने सांसदों के बीच जवाबदेही का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘कोई गलती न करें, मैं सांसदों का जिक्र कर रहा हूं। लोगों ने अव्यवस्था को व्यवस्था के रूप में लेना सीख लिया है।’’ आधिकारिक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लोग आपको (सांसदों) सोचने पर मजबूर करेंगे कि आप वहां (संसद) क्यों गए थे?’’ चौधरी चरण सिंह पुरस्कार, 2024 के विजेताओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि ग्रामीण विकास की रीढ़ है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कृषि का विकास नहीं होता, ग्रामीण परिदृश्य को बदला नहीं जा सकता। और जब तक ग्रामीण परिदृश्य नहीं बदलता, हम विकसित राष्ट्र बनने की आकांक्षा नहीं कर सकते।’’ उन्होंने कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगों की आय में आठ गुना वृद्धि होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह एक ‘‘कठिन चुनौती’’ है। धनखड़ ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।तुर्किये में एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, चार लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट, एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्यकर्मी सवार थे। उन्होंने बताया कि ये सभी मुगला शहर से पड़ोसी प्रांत अंताल्या में एक मरीज को ले जाने के लिए उड़ान भर रहे थे। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर जिस अस्पताल से उड़ान भर रहा था उसकी इमारत से टकराकर पास के एक खेत में जा गिरा। मुगला के गवर्नर इदरीस अक्बीयीक ने बताया कि उड़ान के समय घना कोहरा था और अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।इंदौर के हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल भवन बनाने की घोषणा
नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने रविवार को घोषणा की कि इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे की यात्री क्षमता और सुविधाएं बढ़ाने के लिए अगले तीन साल में नया टर्मिनल भवन तैयार किया जाएगा। नायडू ने शहर के हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के नये टॉवर-तकनीकी ब्लॉक और कचरा निपटान संयंत्र का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर आयोजित समारोह में कहा नागर विमानन मंत्रालय इस हवाई अड्डे पर अगले तीन साल में नया टर्मिनल भवन बनाने की योजना पर काम कर रहा है। नायडू ने कहा कि यह टर्मिनल भवन वर्ष 2028 खत्म होने से पहले तैयार हो जाएगा। नागर विमानन मंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल इंदौर के हवाई अड्डे से हर साल 40 लाख लोग यात्रा कर सकते हैं, लेकिन नागरिक उड्डयन गतिविधियां बढ़ने से यह क्षमता प्रभावित हो रही है। लिहाजा मैं इंदौर के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि इस क्षमता को चार महीने में बढ़ाकर 55 लाख यात्री किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए हवाई अड्डे की मौजूदा इमारत में बदलाव किया जाएगा नायडू ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय हवाई अड्डे के रन-वे की लम्बाई बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने बताया,‘‘इंदौर के हवाई अड्डे का रन-वे फिलहाल 2,800 मीटर लंबा है। हम रन-वे की लम्बाई बढ़ाकर 3,400 मीटर करना चाहते हैं ताकि इस पर कोड-ई वाले बड़े विमान भी उतर सकें। इसके लिए हमने राज्य सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वह हमें हवाई अड्डे से सटी जमीन जल्द से जल्द मुहैया कराए।“ नायडू ने बताया कि इंदौर के हवाई अड्डे पर हर रोज करीब 90 विमानों की आवाजाही होती है और शहर का हवाई संपर्क भारत के 21 शहरों के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के मुताबिक इंदौर को सिंगापुर, बैंकॉक और दुबई से जोड़ने के लिए विमानन कंपनियों से बात की जाएगी।समारोह में स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने नागर विमानन मंत्री से मांग की कि इंदौर के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया जाए। उन्होंने रेखांकित किया कि पांच साल से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के परिचालन के बावजूद इस हवाई अड्डे को अब तक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा नहीं मिला।गाजा में इजराइली हमलों में 20 लोगों की मौत
गाजा पट्टी में रविवार को इजराइली हमलों में पांच बच्चों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं, इजराइली अधिकारियों ने कैथोलिक चर्च के पादरी कार्डिनल पियरबटिस्टा पिज्जाबल्ला को गाजा में प्रवेश करने और क्षेत्र के ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ क्रिसमस पूर्व प्रार्थना सभा आयोजित करने की अनुमति दे दी। हमास सरकार से संबद्ध ‘सिविल डिफेंस’ के अनुसार, गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने वहां शरण लिए हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया। ‘अल-अक्सा शहीद’ अस्पताल के अनुसार, शनिवार देर रात दीर अल-बला में एक घर पर हुए हमले में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत आठ लोग मारे गए। अस्पताल के पास स्थित नासिर अस्पताल के अनुसार, रविवार को आधी रात के बाद दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हमले में दो और लोग मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में एक कार में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इन हमलों पर सेना की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है। हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल गाजा में रोजाना हमले कर रहा है। इजराइल का कहना है कि वह सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाता है लेकिन बमबारी में अक्सर महिलाएं और बच्चे मारे जाते हैं। वेटिकन के दूत ने गाजा के ईसाइयों के साथ सामूहिक प्रार्थना की।सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण से भटकी बाघिन बंगाल के पुरुलिया में देखी गई
ओडिशा के सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण से भटकी बाघिन को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में देखा गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल के मुख्य वन्यजीव वार्डन देबल रॉय ने बताया कि महाराष्ट्र से सिमिलिपाल बाघ अभ्यारण में लाई गई तीन वर्षीय बाघिन को ‘रेडियो कॉलर’ (जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखने वाला उपकरण) लगाया गया है और फिलहाल वह पुरुलिया जिले के बंदवान इलाके में है। इससे पहले बाघिन पड़ोसी राज्य झारखंड से पश्चिम बंगाल पहुंची थी और झारग्राम तथा पश्चिम मेदिनीपुर जिले में घूमते हुए देखी गई थी। यह सभी जंगलमहल क्षेत्र के वन क्षेत्र हैं। सिमिलिपाल से एक और बाघिन भटक गई थी थी और उसे तीन पड़ोसी राज्यों के वन्य गलियारे में देखा गया था। रॉय से जब पूछा गया कि क्या उक्त बाघिन अपने स्थान पर लौट गई है तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास दो बाघिनों के सिमिलिपाल से भागकर पश्चिम बंगाल के वन क्षेत्र में जाने की कोई सूचना नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें सिमिलीपाल से निकलकर झारखंड में घुसने और अब हमारे राज्य में घुसने वाली एक बाघिन के बारे में जानकारी है। हमारे लोग उसकी हरकतों पर लगातार नजर रख रहे हैं।’’ रॉय ने कहा कि ओडिशा के वनकर्मी भी बंगाल के अपने समकक्षों के साथ मिलकर बाघिन की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। वन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के सिमिलिपाल से भटकने के बाद बाघिन ने कम से कम 50 किलोमीटर की दूरी तय की थी, लेकिन बाघों के लिए ऐसा व्यवहार सामान्य है जो नए क्षेत्र की तलाश में कई किलोमीटर तक भटकते हैं। राज्य के वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया, ‘‘संभवतः पड़ोसी राज्यों के वन क्षेत्र बाघिन के लिए गलियारा बन गए हैं और वह एक नये क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रही है। हम उसे उसी रास्ते से सिमिलिपाल ले जाने के लिए काम कर रहे हैं या अगर वह पकड़ी जाती है तो उसे ओडिशा के बाघ अभ्यारण में वापस छोड़ दिया जाएगा।’’नाइजीरिया में क्रिसमस कार्यक्रम में भगदड़ से मरने वालों की संख्या 32 पहुंची
नाइजीरिया में क्रिसमस के दो कार्यक्रमों में दान एवं खाद्य सामग्री वितरण के दौरान भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि खाद्य सामग्री लेने के लिए अचानक भारी भीड़ जुट गई और भगदड़ मचने से कई लोग गिर गए, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस के प्रवक्ता तोचुकु इकेंगा ने बताया कि पहली घटना दक्षिण-पूर्वी अनम्ब्रा राज्य के ओकिजा शहर में हुई, जहां 22 लोगों की मौत हो गई। क्रिसमस के अवसर पर ओकिजा में एक परोपकारी व्यक्ति ने भोजन वितरण का आयोजन किया था, इसी दौरान भीड़ में भगदड़ गच गई। इसके अलावा, राजधानी अबुजा में एक गिरजाघर ने भोजन और कपड़ों के वितरण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान भगदड़ मचने से हुए हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।धर्म के नाम पर उत्पीड़न धर्म की समझ की कमी के कारण: भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर होने वाले सभी उत्पीड़न और अत्याचार गलतफहमी और धर्म की समझ की कमी के कारण हुए। महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह में उन्होंने कहा कि धर्म महत्वपूर्ण है और इसकी उचित शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि धर्म का अनुचित और अधूरा ज्ञान अधर्म की ओर ले जाता है। धर्म के नाम पर दुनिया भर में हुए सभी उत्पीड़न और अत्याचार वास्तव में धर्म की गलतफहमी और समझ की कमी के कारण हुए।’’ उन्होंने कहा कि धर्म हमेशा से अस्तित्व में रहा है और सब कुछ इसके अनुसार चलता है, इसीलिए इसे सनातन कहा जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म का आचरण ही धर्म की रक्षा है।सीतारमण ने भारत-पाक सीमा से सटे प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के किये दर्शन
केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के दर्शन किए। सीमा सुरक्षा बल (राजस्थान) के महानिरीक्षक एम. एल. गर्ग और अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। वित्त मंत्री ने तनोट माता मंदिर परिसर में स्थित विजय स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सीमा सुरक्षा बल ने वित्त मंत्री को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। वित्त मंत्री ने विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों से बातचीत कर हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा की जवानों से मुलाकात करके उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।झारखंड में शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को झारखंड में अपना व्यापक सदस्यता अभियान शुरू कर दिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के खोरों गांव में अभियान की शुरुआत की। मरांडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज अपने धनवार विधानसभा क्षेत्र के बेलवाना पंचायत स्थित खोरों में आयोजित संगठन महापर्व सदस्यता अभियान की मंडल स्तरीय कार्यशाला में शामिल हुआ। कार्यशाला में सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।’’ भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि अभियान की शुरुआत राज्य भर में 5,628 केंद्रों पर हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस अभियान के दौरान करीब 60 लाख सदस्य बनाने का फैसला किया है, क्योंकि पार्टी को हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में 59 लाख से अधिक वोट मिले थे। पार्टी कार्यकर्ता लाखों लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए गांवों और प्रखंडों में हर घर का दौरा करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पार्टी समर्थक और शुभचिंतक वेबसाइट लिंक या टोल-फ्री नंबर के जरिए ऑनलाइन भी पार्टी से जुड़ सकते हैं। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के बाद 2 जनवरी से 15 जनवरी तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद एक फरवरी से 10 फरवरी के बीच बूथ स्तर की समितियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी से 25 फरवरी तक मंडल समितियों और फरवरी के अंत तक जिला समितियों का गठन किया जाएगा। भाजपा ने 2 सितंबर को अपना राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू किया था, जिसमें चुनाव के कारण झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर जैसे कुछ राज्य शामिल नहीं थे।मोदी सरकारी विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 नियुक्ति पत्र करेंगे वितरित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नई भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएमओ ने बताया कि इस अवसर पर वह उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तीकरण में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। ये नियुक्तियां विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों के लिए की जा रही है। पीएमओ ने कहा कि देशभर से चयनित ये लोग केंद्रीय गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 16 लोगों की मौत
गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में कम से कम 16 लोग मारे गए। फिलिस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमास सरकार से संबद्ध ‘सिविल डिफेंस’ के अनुसार, गाजा शहर में विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर हुए हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने वहां शरण लिए हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया। ‘अल-अक्सा शहीद’ अस्पताल के अनुसार, शनिवार देर रात दीर अल-बला में एक घर पर हुए हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए। अस्पताल के पास स्थित नासिर अस्पताल के अनुसार, रविवार को आधी रात के बाद दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए हमले में दो और लोग मारे गए। इन हमलों पर सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।अमेरिका आग से खेल रहा है: ताइवान को नवीनतम सैन्य मदद पर चीन ने कहा
चीन सरकार ने अमेरिका की ओर से ताइवान को सैन्य बिक्री और सहयोग देने की नयी घोषणाएं किए जाने के बाद रविवार को विरोध जताया और अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ‘‘आग से खेल रहा है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को रक्षा से जुड़े साजो सामान और सेवाओं तथा ताइवान के लिए सैन्य शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए 57 करोड़ 10 लाख डॉलर तक के प्रावधान को मंजूरी दी। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सैन्य बिक्री के लिए 29 करोड़ 50 लाख अमरेकी डॉलर की मंजूरी दी गई है। चीनी विदेश मंत्रालय के एक बयान में अमेरिका से ताइवान को हथियार देना बंद करने और ‘‘ताइवान जलडमरूमध्य में शांति एवं स्थिरता को कमजोर करने वाले खतरनाक कदम’’ को रोकने का आग्रह किया गया। ताइवान एक लोकतांत्रिक द्वीप है जिस पर चीन सरकार अपना दावा करती है। अमेरिकी सैन्य बिक्री और सहायता का उद्देश्य ताइवान को खुद की रक्षा करने और चीन को हमला करने से रोकना है।सीआईआई ने प्राथमिकता क्षेत्र ऋण ढांचे में सुधार की वकालत की
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने भारत के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (पीएसएल) ढांचे में सुधार का प्रस्ताव दिया है। उद्योग मंडल ने उभरते क्षेत्रों और डिजिटल बुनियादी ढांचे, हरित पहल, स्वास्थ्य सेवा और नवीन विनिर्माण जैसे उच्च प्रभाव वाले क्षेत्रों को इसमें शामिल करने का सुझाव दिया है। सीआईआई ने तर्क दिया कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और एनएबीएफआईडी (राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक) जैसे वर्तमान विकास वित्त संस्थानों (डीएफआई) की भूमिकाएं निर्धारित हैं, क्योंकि उन्होंने वित्तपोषण के लिए क्षेत्रों को चिन्हित किया है। उद्योग मंडल ने पीएसएल मानदंडों के संशोधन पर विचार करने और कुछ नए और उभरते क्षेत्रों को पूरा करने के लिए किसी भी नए डीएफआई की आवश्यकता का पता लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का भी सुझाव दिया। यह ढांचा न्यायसंगत ऋण वितरण सुनिश्चित करता है, जो वंचित क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक वृद्धि में योगदान देता है। सीआईआई ने कहा कि इसकी व्यापक सफलता के बावजूद, पीएसएल ढांचे को प्रासंगिक बने रहने के लिए नियमित रूप से पुनर्संयोजन की आवश्यकता है। पुनर्संयोजन यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि वित्तीय संसाधनों का महत्तम वितरण हो, जो हमारे विकसित भारत-2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप हो। उदाहरण के लिए, आज कृषि क्षेत्र कुल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 14 प्रतिशत का योगदान देता है, लेकिन इसका पीएसएल आवंटन 18 प्रतिशत पर बना हुआ है, जो तब से अपरिवर्तित है जब इसका जीडीपी हिस्सा 30 प्रतिशत से अधिक था। सीआईआई ने कहा कि इसी तरह, बुनियादी ढांचे और अभिनव विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में आर्थिक वृद्धि को गति देने की क्षमता के बावजूद पर्याप्त पीएसएल की कमी है।उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष का कारावास
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की एक अदालत ने किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को 20 वर्ष कारावास की सजा सुनाई और जुर्माना लगाया। अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) पारुल वर्मा ने शनिवार को सजा सुनाई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता निर्भय सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता ने थाना सांगीपुर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि आठ जुलाई, 2015 की रात लगभग 12 बजे राजेंद्र पाल नामक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी देते हुए उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोप पाल के विरुद्ध पॉक्सो अधिनियम और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद साक्ष्य के आधार पर पाल को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष कारावास का सजा सुनाई और 25,000 रुपये जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा कि अर्थदंड की राशि पीड़िता के चिकित्सीय एवं मानसिक आघात की पूर्ति के तथा पुनर्वास के लिए देने का आदेश दिया गया है।प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ रविवार को व्यापक वार्ता की जिसमें विशेष रूप से व्यापार, निवेश और ऊर्जा के क्षेत्रों में भारत-कुवैत संबंधों को नयी गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। वह कुवैत के अमीर के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। इससे पहले, 1981 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के युवराज (क्राउन प्रिंस) शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि वार्ता में रक्षा और व्यापार सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मोदी ने शनिवार को एक भारतीय सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया था तथा एक भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा भी किया था। भारत, कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। कुवैत भी भारत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2023-24 में 10.47 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। कुवैत, भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को तीन प्रतिशत तक पूरा करता है।केरल : आदिवासी महिला ने जीप में बच्चे को जन्म दिया
केरल के पथानमथिट्टा जिले में रविवार को जंगल के बीच एक आदिवासी महिला ने जीप में बच्चे को जन्म दिया। एक वन विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती अवनिप्पारा की आदिवासी कॉलोनी की रहने वाली महिला को सरकारी अस्पताल जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय जनजातीय अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की, जिसने मां और नवजात शिशु को यहां सामान्य अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि महिला के साथ आई नर्स सजीता ने बाद में मीडिया को बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है और वे ठीक हैं।कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता से पहले PM मोदी का रस्मी स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता से पहले यहां ‘बायन पैलेस’ (कुवैत के अमीर का मुख्य महल) में रस्मी स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे थे। वह कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत पहुंचे हैं। यह पिछले 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है।मोदी सरकार ने निर्वाचन आयोग की अखंडता को किया सुनियोजित तरीके से नष्ट: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोकने के लिए चुनाव नियम में बदलाव करने को लेकर रविवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह निर्वाचन आयोग की संस्थागत अखंडता को नष्ट करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ‘‘व्यवस्थित साजिश’’ का हिस्सा है। खरगे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग की निष्ठा को जानबूझकर खत्म किया जाना संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। सरकार ने चुनाव नियमों में बदलाव करते हुए सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग फुटेज तथा उम्मीदवारों की वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कुछ इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के सार्वजनिक निरीक्षण को रोक दिया है, ताकि उनका दुरुपयोग रोका जा सके।मुजफ्फरनगर में नाबालिग किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अगवा कर कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। भोपा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत बाजपेयी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ शनिवार शाम मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।इजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनियों की एक सभा को बनाया निशाना
गाजा में नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने शनिवार की सुबह अल-शती शरणार्थी शिविर के पश्चिम में फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाया। बसल ने सिन्हुआ को बताया कि हमले में नौ लोग मारे गए और कुछ अन्य घायल हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबरबिहार : 'वादों' के जरिए चुनाव के पूर्व सीमांचल को साधने पहुंचे तेजस्वी
बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा' के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। उन्होंने सीमांचल की समस्याएं गिनाते हुए इस इलाके को सबसे पिछड़ा बताया तो वादों की झड़ी भी लगा दी। दरअसल, तेजस्वी अपनी यात्रा के क्रम में कटिहार, अररिया, पूर्णिया पहुंचे। यहां उन्होंने महिला मतदाताओं को भी विशेष रूप से साधने की कोशिश की। सीमांचल में विधानसभा की करीब 24 सीटें हैं और इस इलाके में ज्यादातर सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं।मध्य प्रदेश के रायसेन में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों को की मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा कस्बे में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लाखन सिंह राजपूत (35), देवेश सिंह राजपूत (21) और राजा श्रीवास (21) के रूप में हुई है।गुजरात के बनासकांठा का मसाली भारत का पहला ‘सीमावर्ती सौर गांव' बना
गुजरात के बनासकांठा जिले के अंतर्गत मसाली गांव भारत का पहला ‘सीमावर्ती सौर गांव’ बन गया है। यहां प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत 199 घरों में ‘सोलर रूफटॉप’ (छतों पर सौर ऊर्जा पैनल) लगाने का काम पूरा हो गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 800 की आबादी वाले इस गांव में यह योजना राजस्व विभाग, उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, बैंकों और सौर ऊर्जा कंपनियों के सहयोग से 1.16 करोड़ रुपये की लागत से क्रियान्वित की गई है।बांग्लादेश की यूनुस सरकार का एक और आरोप
सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था ने जबरन गायब किए जाने पर जांच आयोग के हवाले से कहा कि लोगों को गायब किए जाने में भारत की संलिप्तता सार्वजनिक रिकॉर्ड का मामला है। यहां पढ़ें पूरी खबरमध्य प्रदेश के खंडवा में शख्स ने VIDEO रिकॉर्ड कर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के खंडवा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है। शख्स ने घटना को अंजाम देने से पहले एक 4 मिनट का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबरनाइजीरिया के चर्च में भगदड़, 10 की मौत
नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के मैतामा जिला स्थित स्थानीय चर्च में राहत सामग्री वितरण के दौरान मची भगदड़ में चार बच्चों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। संघीय राजधानी क्षेत्र में पुलिस के प्रवक्ता जोसेफिन एडेह ने एक बयान में कहा कि क्रिसमस समारोह से पहले भोजन और कपड़ों सहित राहत सामग्री के वितरण के दौरान शनिवार को मैतामा में होली ट्रिनिटी कैथोलिक चर्च में अफरा-तफरी मच गई, जिसमें आठ अन्य लोग घायल हो गए।अफ़ग़ानिस्तान में 4.5 तीव्रता का आया भूकंप
नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि रविवार तड़के अफ़गानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने बताया कि भूकंप सुबह 06:30 बजे भारतीय मानक समय (आईएसटी) पर आया।केरल: झरने के पास डूबे इंजीनियरिंग के दो छात्र
केरल के इडुक्की जिले में शनिवार को एक झरने के पास इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक छात्रों की पहचान डोनल शाजी और अक्सा रेजी के रूप में हुई है, जो यहां मुट्टम स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र कॉलेज से कुछ किलोमीटर दूर स्थित अरुविकुथु झरने में कैसे गिरे। उन्होंने बताया कि अग्निशमन और बचाव दल ने शवों को झरने से बाहर निकाला।असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
असम के होजाई जिले में शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक अमेरिकी पर्यटक की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पर्यटक की पहचान बेरी थॉम्पसन के रूप में हुई है जो पूर्वोत्तर में मोटरसाइकिल से यात्रा कर रही थीं। वह सिलचर से तेजपुर जा रही थीं, तभी यह दुर्घटना हुई।मोहाली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से 1 युवती की मौत
पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इमारत के मलबे से निकाली गई हिमाचल प्रदेश की 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम अभियान चला रही है। एम्बुलेंस के साथ-साथ चिकित्सा टीमें भी तैनात की गई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरसीएम रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर लगाए गंभीर आरोप
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बाद भी अभिनेता अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को उस थिएटर में पहुंचे जहां पर पुष्पा-2 दिखाई गई। भगदड़ के दौरान महिला की मौत के बाद भी सिनेमा हॉल से अभिनेता बाहर नहीं निकले। अल्लू अर्जुन ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सच नहीं है, पुलिस उनके लिए रास्ता बना रही थी और वह उसके निर्देशों के तहत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबरअमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेता 150 करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नया प्लान तैयार किया है। पार्टी 22 और 23 दिसंबर तक देशभर में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया से बताया कि अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कब-कब क्या-क्या किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबरब्राजील में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत
ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद 13 अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री के सवार थे। यहां पढ़ें पूरी खबरअमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस भीमराव आंबेडकर के अपमान के लिए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आगामी सप्ताह को कांग्रेस आंबेडकर सम्मान सप्ताह के रूप में मनाएगी। वहीं आज इस विषय पर पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता देश के अलग अलग शहरों में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।बस्तर जिले में मिनी माल वाहन पलटा, 5 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में मिनी माल वाहन पलटा, वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई घायल हो गए हैं।महाराष्ट्र में हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास तो वित्त अजित पवार के हिस्से
महाराष्ट्र में महायुति सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। गृह विभाग समेत कई बड़े मंत्रालय देवेन्द्र फडणवीस ने खुद अपने पास रखा है। एकनाथ शिंदे की मांग के बाद गृह उन्हें नहीं मिला है। एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय मिला है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार के पास वित्त मंत्रालय रहेगा।बच गई अमेरिकी सरकार, बाइडन ने कर दिए विधेयक पर हस्ताक्षर
शनिवार को अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस बिल पर साइन कर दिया है, जिससे अमेरिकी सरकार ठप होने से बच जाएगी। अमेरिकी सरकार पर शटडाउन होने का खतरा मंडरा रहा था।धक्का-मुक्की कांड में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
संसद में धक्का-मुक्की कांड में नया अपडेट सामने आया है। मामले की डांट कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच 23 दिसंबर यानी सोमवार को भाजपा के घायल सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दोनों सांसदों को शनिवार को आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया।धोनी ने किया आवासीय जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल?
झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड ने 23 फरवरी, 2006 को ऑर्डर नंबर 380 के जरिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को रांची की हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एचआईजी 10/ए प्लॉट आवंटित किया था। इसी पर विवाद है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited