ताजा खबर : राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अधिकारियों सहित 4 जवान शहीद, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा
उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे कर्मियों का निकालने का काम तेजी से जारी है। आज 11वें दिन भी कार्य जोर-शोर से चल रहा है। वहीं, राजस्थान में चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था। वहीं केजरीवाल पोस्टर मामले में सियासत तेज हो गई है और चुनाव आयोग ने बीजेपी को नोटिस जारी किया है।
ताजा खबर : राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 अधिकारियों सहित 4 जवान शहीद, भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 22 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 22 नबंवर (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के 2 अधिकारियों सहित 4 जवान शहीद हो गये वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन जिंदगी के तहत अरनॉल्ड डिक्स की रणनीति का असर दिखा है। फिलहाल सुरंग में 800 एमएम पाइप डालने का काम जारी है, जबकि पाइप डालने के बाद वर्टिकल ड्रिंलिंग का काम शुरू किया जाएगा उधर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ChatGPT से नाम कमाने वाले सैम अल्टमैन की OpenAI में वापसी हो गई है। ओपनएआई में कई दिनों से चल रही सत्ता की खींचतान को खत्म करते हुए कंपनी ने सैम अल्टमैन की वापसी की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि सैम अल्टमैन सीईओ के रूप में कंपनी में लौट रहे हैं वहीं यूपी की राजनीति पूर्व ब्यूरोक्रेट को भी रास आ रही है। अब प्रदेश में लोकसभा सभा चुनाव 2024 से पहले एक और राजनीतिक दल का उदय होने वाला है। अब प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने अपनी अलग पार्टी का गठन का ऐलान किया है उधर रेमंड कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया के तलाक की खबर अब कंपनी पर भारी पड़ रही है। गौतम सिंघानिया ने जब से तलाक का ऐलान किया है, उस दिन से अब तक उन्हें 1500 करोड़ से ज्यादा नुकसान हो चुका है, जानिए आज की सभी खबरों का ताजा अपडेट
अब अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने की उठी मांग
सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर इटावा के सैफई में आयोजित कार्यक्रम में मंच से पार्टी के पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने को कहा है, पढें पूरी खबर'जोधपुर में दंगाई तलवारें लहरा रहे थे, यूपी होता तो मेरा बुलडोजर इन्हें रौंद देता'
सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के चुनावी समर में बुधवार को छठवें दिन उतरे और भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का आह्वान किया, पढ़ें पूरी खबरवंदे भारत में यात्रियों ने बच्चों को स्नैक ट्रे पर बैठाया
एक रेलवे अधिकारी अनंत रूपानागुडी ने रेल के स्नैक ट्रे में बैठे दो बच्चों की फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि इसके टूटने का कारण पैसेंजर हैं, पढ़ें पूरी खबरकान्हा की नगरी मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 23 नबंवर यानी गुरूवार को मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना भी मंदिर में करेंगे, पढ़ें पूरी खबरराजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद
: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहां के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं, पढ़ें पूरी खबरभारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की ई-वीजा सेवा
कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, गौर हो कि निज्जर विवाद से बढ़ी टेंशन के बाद सेवाएं बंद हुई थीं, पढ़ें पूरी खबरबिहार की नीतीश सरकार का कर्मचारियों को तोहफा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई बैठक में सरकारी सेवकों के लिए सरकार ने महंगाई भत्ता में इजाफा करने का भी निर्णय भी लिया है, पढ़ें पूरी खबरगौतम सिंघानिया को तलाक का ऐलान पड़ा भारी
गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से तलाक लेने का ऐलान किया था। उनके पास करीब 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11,620 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति है, पढ़ें पूरी खबरगहलोत ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान को बर्बाद कर दिया बोले शिवराज
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले 5 वर्षों में राजस्थान को बर्बाद कर दिया है, पढ़ें पूरी खबरकमलनाथ के चुनाव पर 10 लाख की शर्त
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है और अब हार जीत को लेकर न केवल कयासबाजी जारी है, बल्कि शर्त तक लगाई जा रही है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जीतने और हारने को लेकर जो शर्त लगाई गई है वह चौंकाने वाली है। अगर कमलनाथ हारेंगे, तो एक शख्स 10 लाख रुपए तक देने को तैयार है। इस शर्त का करारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ की हार जीत को लेकर दो ठेकेदारों ने शर्त लगाई है एक हैं राममोहन साहू और दूसरे हैं प्रकाश साहू। छिंदवाड़ा में कमलनाथ का मुकाबला भाजपा के बंटी साहू से है। शर्त के मुताबिक अगर कमलनाथ चुनाव हारते हैं, तो प्रकाश साहू की ओर से राममोहन साहू को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे, वहीं बंटी साहू की हार पर राममोहन साहू के द्वारा प्रकाश साहू को एक लाख रुपया दिया जाएगा। दोनों ठेकेदार की शर्त का जो करार नामा तैयार हुआ है, उसमें तीन लोगों को गवाह बनाया गया है। स्टांप टिकट पर दोनों के हस्ताक्षर भी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र की आईएएनएस पुष्टि नहीं करता है।इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप
इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में बुधवार को 6.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, लेकिन देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि इससे सुनामी आने की संभावना नहीं है। सिन्हुआ न्यूज ने मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप सुबह 9.48 बजे आया, इसका केंद्र पश्चिम हल्माहेरा रीजेंसी से 68 किमी उत्तर पश्चिम में समुद्र में 109 किमी की गहराई पर स्थित था।इसमें कहा गया है कि भूकंप के झटके निकटवर्ती उत्तरी सुलावेसी प्रांत में भी महसूस किए गए। मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की, क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी। इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आता रहता है।जम्मू-कश्मीर सरकार ने राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए चार कर्मचारियों को किया बर्खास्त
जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने बुधवार को अपने चार कर्मचारियों को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए बर्खास्त कर दिया। संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का उपयोग करते हुए, जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक पुलिस कांस्टेबल, एक प्रयोगशाला प्रभारी, एक शिक्षक और चिकित्सा के एक सहायक प्रोफेसर सहित चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। आज बर्खास्त किए गए डॉक्टर निसार-उल-हसन हैं, जो डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ कश्मीर (डीएके) के अध्यक्ष हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी उन ताकतों के साथ उनकी संलिप्तता का पता लगाती है, जो दुर्भावनापूर्ण प्रचार फैलाकर भारत के खिलाफ काम करते हैं। सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर में 2022 में शुरू हुई थी जब यूटी सरकार ने एक समिति को मजबूर किया था जिसे सरकारी कर्मचारियों की राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों की जांच करने का अधिकार दिया गया था।दिल्ली की हवा अब भी बेहद खराब
बढ़ती चिंताओं के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। बुधवार को, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सुबह 9 बजे 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। आनंद विहार गंभीर सीमा को पार कर गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में, पीएम2.5 का स्तर 429 पर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है और पीएम10 443 पर पहुंच गया है, और सीओ 105 तक गिर गया है, जिसे 'मध्यम' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। बवाना स्टेशन पर खतरनाक पीएम2.5 500 पर और पीएम10 452 पर दर्ज किया गया, दोनों 'गंभीर' श्रेणी में थे, हालांकि सीओ स्तर 86 पर 'संतोषजनक' चिह्नित किया गया था। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे टी3 पर पीएम2.5 का स्तर 429 और पीएम10 का स्तर 346 रहा, जो क्रमशः 'गंभीर' और 'बहुत खराब' श्रेणी में आते हैं। 'संतोषजनक' रेटिंग बनाए रखते हुए सीओ स्तर 95 दर्ज किया गया।पीएम मोदी ने सीएम धामी से सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान पर ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर सिलक्यारा के सुरंग में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की प्रगति की जानकारी ली। सीएम धामी ने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चलाए जा रहे बचाव कार्यों की और 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति की जानकारी दी।पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत की जानकारी को साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट्स एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय के साथ संचालित बचाव कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान उन्हें गत 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति एवं श्रमिकों और उनके परिजनों की बातचीत से बढ़े मनोबल की भी जानकारी दी। सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का इस कठिन परिस्थिति से निपटने हेतु निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है, जो हम सभी को पूरी ताकत से श्रमिक भाइयों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नित नई उर्जा प्रदान करता है।ओपनएआई बोर्ड सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए फिर से कर रहा बातचीत : रिपोर्ट
सैम ऑल्टमैन-ओपनएआई कहानी में एक और मोड़ का संकेत देते हुए, कंपनी के निदेशक मंडल ने उनकी वापसी के लिए इस सप्ताह ऑल्टमैन के साथ बातचीत का संकेत दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, क्योरा के सीईओ एडम डी'एंजेलो, ओपनएआई बोर्ड के वर्तमान सदस्य और ऑल्टमैन व संभवतः बोर्ड के अन्य सदस्यों के बीच भी चर्चा चल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बोर्ड और ऑल्टमैन कई संभावित परिदृश्यों पर चर्चा कर रहे हैं। सेल्सफोर्स के पूर्व सह-सीईओ ब्रेट टेलर भी नए बोर्ड में निदेशक के रूप में काम कर सकते हैं। थ्राइव कैपिटल, खोसला वेंचर्स, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और सिकोइया कैपिटल जैसे प्रमुख निवेशक भी ओपनएआई में ऑल्टमैन की वापसी पर जोर दे रहे हैं। कहा जाता है कि ऑल्टमैन ने अपनी वापसी की शर्त के रूप में ओपनएआई में महत्वपूर्ण प्रबंधकीय और प्रशासन बदलाव की मांग की है।मोदी डूंगरपुर व भीलवाड़ा और शाह पाली, जालौर, रानीवाड़ा में करेंगे जनसभा
मोदी डूंगरपुर व भीलवाड़ा और शाह पाली, जालौर, रानीवाड़ा में करेंगे जनसभा राजस्थान विधान सभा चुनाव में धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता बुधवार को भी प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में कई रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डूंगरपुर के सागवाड़ा और भीलवाड़ा के जहाजपुर में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज राजस्थान में दो रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं।नड्डा सीकर के दांतारामगढ़ विधान सभा और दौसा विधान सभा क्षेत्र में दो अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को राजस्थान के पाली की जैतारण विधान सभा, जालौर की जालौर विधान सभा और रानीवाड़ा की रानीवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में तीन अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजस्थान में 25 नवंबर को राज्य की सभी 200 विधान सभा सीटों पर चुनाव होना है। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच है।पंजाब में पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने आईएसआई नियंत्रित पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी वर्तमान में यूएपीए मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद लोगों के संपर्क में थे। बठिंडा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण में रूसी सहायता की अटकलें
उत्तर कोरिया ने अपने तीसरे प्रयास में अपने पहले सैन्य टोही उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने में सफलता का दावा किया है, इससे यह संभावना बढ़ गई है कि उसे रूस से तकनीकी सहायता मिली है। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह बात कही गई। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने कहा कि एक नए प्रकार के चोलिमा-1 अंतरिक्ष रॉकेट ने क्रमशः मई और अगस्त में दो असफल प्रयासों के बाद, मंगलवार रात को मल्लीगयोंग-1 उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया। नवीनतम प्रक्षेपण इन अटकलों के बीच हुआ कि रूस ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध में रूस के उपयोग के लिए सैन्य उपकरणों और हथियारों की उत्तर की आपूर्ति के बदले में उत्तर कोरिया को सैन्य तकनीक प्रदान की होगी।बंगाल: बर्द्धमान विश्वविद्यालय के परिसर में महिला मृत मिली
बर्द्धमान विश्वविद्यालय के गोलापबाग स्थित परिसर में एक महिला मृत मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला का शव पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में सरकारी विश्वविद्यालय के परिसर में एक तालाब में मिला। उन्होंने बताया कि महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुलपति गौतम चंद्रा ने बताया कि महिला की उम्र 30 साल के आसपास थी और वह विश्वविद्यालय की छात्रा या कर्मचारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि तालाब के एक किनारे पर बाड़ नहीं है और ऐसा संदेह है कि संभवत: वह वहां से घुसी होगी या उसके शव को वहां से लाया गया होगा। पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।इजराइल-हमास युद्धविराम की घोषणा एक दिन में हो सकती है
कतर ने इजराइल और हमास के बीच चार दिन के युद्धविराम की पुष्टि की। युद्धविराम कब से लागू होगा इसकी घोषणा एक दिन में हो सकती है।इजराइली हवाई हमले में लेबनान में नौ की मौत
लेबनान के सैन्य और चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में चार इजरायली हवाई हमलों में नौ लोग मारे गए। लेबनान-इजराइल सीमा पर छह सप्ताह से अधिक समय से टकराव तेज हो गया है। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिमी लेबनान के चाइतियाह गांव में चार लोगों की मौत हो गई। उनके चार पहिया वाहन पर इजराइली ड्रोन द्वारा हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल से हमला किया गया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एल्नाश्रा समाचार वेबसाइट के अनुसार मृतकों की पहचान हमास के तीन सदस्यों और लेबनान में अल-कसम ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर के रूप में की गई है।इजरायल और हमास की जंग के बीच अहम समझौता
इजरायल और हमास की जंग के बीच अहम समझौता हुआ है, जिसके तहत इजरायली सेना गाजा पट्टी में चार दिन के लिए अपने हमलों को बंद करेगी। बदले हमास की ओर से 50 बंधकों (महिलाओं और बच्चों) को छोड़ने की बात कही गई है। बुधवार (22 नवंबर, 2023) को इसके लिए इजरायली कैबिनेट ने मंजूरी दी है, जिसके बारे में वहां के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई।गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने किराए के एक मकान में चलाए जा रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर कॉल सेंटर के संचालक और दो प्रबंधकों सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाना (पूर्वी) में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के कब्जे से नौ कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और एक मॉडम (राउटर) बरामद किया गया है। आरोपियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ग्राहक सेवा की ओर से तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर वॉयसमेल और संदेश भेजकर अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की थी।राजस्थान में मंत्री धारीवाल को पैसे लौटाने की कोशिश करती महिला का वीडियो वायरल
राजस्थान में एक महिला के राज्य सरकार में मंत्री शांति धारीवाल को कथित तौर पर कुछ पैसे लौटाने की कोशिश करते हुए दिखाने वाले दो वीडियो सामने आए हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोटा में मंगलवार को चुनावी रैली में वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नकदी वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी। महिला को एक वीडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना गया कि भैया ने उन्हें 25,000 रुपये दिए थे, जिस पर मंत्री के एक सहयोगी ने उसे रोका और कहा कि इस समय यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है।सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए क्षैतिज ड्रिल सुरक्षित : विशेषज्ञ
भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के एक पूर्व अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए क्षैतिज ‘ड्रिल’ करना सुरक्षित होगा। जीएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए त्रिभुवन सिंह पांगती ने कहा कि यदि निर्माण कंपनी ने क्षेत्र की चट्टानी संरचना का अध्ययन करने के लिए पहले एक ‘पायलट’ सुरंग बनाई होती और एक उपयुक्त सहयोग प्रणाली स्थापित की होती तो आपदा को टाला जा सकता था। पांगती ने कहा कि 10 दिनों से सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए क्षैतिज खुदाई करना सुरक्षित होगा, लेकिन यदि ऐसा किया जाता है तो इसे उस स्थान से शुरू करना होगा जहां गहराई न्यूनतम हो।नोएडा: चलती कार में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार
क्लीनिक से घर लौटते समय महिला डॉक्टर से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना सेक्टर-113 के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार चौहान ने बताया कि एक महिला डॉक्टर ने शिकायत में कहा कि वह 20 नवंबर की शाम को मरीज देखने के लिए ग्रेटर नोएडा में अपने क्लीनिक पहुंची थी। मरीज देखने के बाद वह अपनी कार से वापस सेक्टर-50 स्थित घर के लिए आ रही थी।उत्तराखंड : सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सकुशल
बचाव अभियान के दसवें दिन मंगलवार को सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल होने का पहला वीडियो सामने आया जिसने उनके परिवारों की उम्मीद के साथ ही बचावकर्मियों का मनोबल भी बढ़ा दिया। आज भी अभियान जारी रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मलबे को काटकर निकासी मार्ग से श्रमिकों को निकालने का रुका हुआ अभियान फिर से शुरू कर दिया है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को पाइप के माध्यम से रात के खाने के लिए शाकाहारी पुलाव, मटर-पनीर और मक्खन के साथ चपाती भेजी गई। रसोइया संजीत राणा ने बताया कि डॉक्टर की देखरेख में कम तेल और मसालों के साथ तैयार किए गए रात्रिभोज की आपूर्ति श्रमिकों को 150 पैकेट में की गई। उन्होंने कहा कि दिन में उन्हें फल भेजे गए थे।दिग्विजय के खिलाफ मामला दर्ज
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी विधायक विक्रम सिंह नाती राजा और अन्य पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक कार्यकर्ता की मौत पर भाजपा उम्मीदवार की गिरफ्तारी की मांग करते हुए बिना अनुमति के धरना देने के बाद मंगलवार को आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है। राज्य में 17 नवंबर को जब विधानसभा चुनाव हुए थे, तब छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान सलमान खान नाम के कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।केजरीवाल संबंधी पोस्ट को लेकर दिल्ली भाजपा प्रमुख को नोटिस जारी
निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने वाले पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मंगलवार को नोटिस जारी किया। भाजपा की दिल्ली इकाई के आधिकारिक पेज पर किए गए दो पोस्ट के संबंध में आप ने हाल में आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि पोस्ट में छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और वीडियो थे और यह केजरीवाल की छवि को धूमिल करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए थे। आयोग ने भाजपा की दिल्ली इकाई को 23 नवंबर की रात तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है। यह नोटिस दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को जारी किया गया है लेकिन इसमें सचदेवा का नाम नहीं है।बुल्गारिया की फ्लाइट अटेंडेंट ने फार्मा कंपनी के प्रमुख पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
बुल्गारिया की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने अहमदाबाद स्थित एक प्रमुख दवा कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पर दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय का रुख किया है। गुजरात की एक निचली अदालत ने बुल्गारिया की फ्लाइट अटेंडेंट की याचिका को खारिज कर दिया था।न्यायमूर्ति जे सी दोशी ने इस सिलसिले में 13 अक्टूबर को अहमदाबाद पुलिस को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका स्वीकार करने के बाद अदालत की रजिस्ट्री को संबंधित मजिस्ट्रेट अदालत से उक्त मामले का रिकॉर्ड और कार्यवाही (आरएंडपी) एकत्र करने के लिए कहा था।Sambhal News: संभल में तनाव के बीच अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, शाही जामा मस्जिद इलाके में भी चलाया गया जांच अभियान
Sambhal News: 1978 में हुए दंगों के बाद से बंद प्राचीन मंदिर को संभल के अधिकारियों ने फिर से खोला-Video
अतुल सुभाष केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Yogi Adityanath: 'सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी दी जाती है' बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार, शिवसेना को मिल सकता है ये 'अहम मंत्रालय'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited