ताजा खबर 22 अक्टूबर-2024 हिंदी न्यूज़: नागपुर में मुंबई एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस दो डिब्बे पटरी से उतरे, 'चीन पर भरोसा करने में थोड़ा वक्त लगेगा', सेना प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया, जेपीसी की बैठक में जमकर हंगामा, TMC सांसद कल्याण बनर्जी घायल
Aaj Mausam Ka AQI Live Updates
बेंगलुरु में बहुमंजिला इमारत ढह गई, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
भारी बारिश के कारण बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। यह घटना हेन्नूर के पास बाबूसापल्या, बाबू साब पल्या में हुई। मलबे के नीचे 17 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है और मजदूरों की तलाश के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं।नागपुर में मुंबई एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस दो डिब्बे पटरी से उतरे
एक और रेल हादसा सामने आया है बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर में ये दुर्घटना हुई, मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए बताते हैं यह घटना दोपहर में सामने आई।जेपीसी की बैठक में जमकर हंगामा, झड़प में TMC के कल्याण बनर्जी घायल
JPC बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी, BJP के अभिजीत गंगोपाध्याय आक्रामक हो गए, नोकझोंक के बीच कल्याण बनर्जी की टेबल पर रखी कांच की बोतल गई जिससे कल्याण बनर्जी घायल हो गए'चीन पर भरोसा करने में थोड़ा वक्त लगेगा', बॉर्डर गश्ती करार पर सेना प्रमुख की पहली प्रतिक्रिया
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कई हफ्तों तक हुई बातचीत के बाद इस समझौते को अंतिम रूप दिया गया और यह 2020 में पैदा हुए गतिरोध के समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारतीय और चीनी सैनिक एक बार फिर उसी तरह से गश्त शुरू कर सकेंगे।पूर्वी लद्दाख में गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ हुआ समझौता, चीन ने की पुष्टि
चीन ने पुष्टि की है कि उसने पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए भारत के साथ समझौता कर लिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, हाल ही में चीन और भारत सीमा से संबंधित मुद्दों पर राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से बातचीत करते रहे हैं। अब दोनों पक्ष मामलों पर एक प्रस्ताव पर पहुंच गए हैं जिनके बारे में चीन हमेशा से कहता आया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर चीन इन प्रस्तावों को लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा। हालांकि, उन्होंने विवरण देने से इनकार कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबरIDF का दावा-अस्पताल के नीचे बंकर में हिजबुल्ला ने छिपाया है अथाह सोना-कैश
हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है। लेबनान की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की यह कोशिश होनी चाहिए कि हिजबुल्ला इस पैसे का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों के लिए न कर पाए। हगारी ने कहा कि इजरायल की लड़ाई लेबनान के लोगों के साथ नहीं बल्कि हिजबुल्ला के खिलाफ है। यहां पढ़ें पूरी खबरकॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारत को लगा बड़ा झटका
ग्लास्को में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 से पहले भारतीय दल के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारत के मेडल जीतने वाले खेल जैसे क्रिकेट, बॉक्सिंग, हॉकी आदि को इस बार खेलों की आधिकारिक लिस्ट से ही बाहर कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरफैजान ने हाई कोर्ट के आदेश पर थाने पहुंचकर 21 बार दी तिरंगे को सलामी
देश विरोधी नारे लगाने वाले शख्स फैजान ने आज तिरंगे को 21 बार सलामी दी। उसने भारत माता की जय का नारा भी लगाया। दरअसल, उसे हाई कोर्ट ने इसी शर्त पर जमानत दी है कि वह केस खत्म होने तक हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को यह काम करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबरपति को हिजड़ा बुलाती थी पोर्न देखने की आदी पत्नी
मामले की सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने कहा कि यह जोड़ा छह सालों से एक दूसरे से अलग रहा है और इनके मेल-मिलाप की अब कोई संभावना नहीं दिखती है। इसलिए पति के पक्ष में फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराया जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर2015 के बेअदबी मामले में राम रहीम की मुश्किलें बढ़ीं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साल 2015 के बेअदबी मामलों में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के खिलाफ मुकदमा चलाने की सोमवार को मंजूरी दे दी। मान सरकार का ये फैसला 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक हटाने के बाद आया है। इस फैसले से राम रहीम की मुश्किलों में और बढ़ोतरी होगी जो पहले ही हत्या मामले में जेल में सजा काट रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरइन राज्यों में कहर बरसाने आ रहा चक्रवात दाना
साइक्लोन दाना के कारण आईएमडी ने मछुआरों को 26 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है। चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और बंगाल पर पड़ने की संभावना है। यहां पढ़ें पूरी खबरमहाराष्ट्र के नांदेड़ में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि मंगलवार सुबह महाराष्ट्र के नांदेड़ में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 6:52 बजे आया। भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 5 किमी की गहराई पर स्थित था।पुणे में शिवसेना विधायक के बेटे की कार में मिला 5 करोड़ कैश
पुणे में शिवपुर टोल नाके के पास चेकिंग के दौरान शिवसेना विधायक के बेटे की कार से पांच करोड़ कैश बरामद हुआ है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरकनाडा भारतीय राजनयिकों के साथ करता है सौतेला व्यवहार
विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब निज्जर की हत्या के मामले में पिछले सप्ताह कनाडा ने भारत सरकार की संलिप्तता के नये आरोप लगाये थे, जिसके बाद भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था। यहां पढ़ें पूरी खबरमहाराष्ट्र में RSS ने बनाया बड़ा प्लान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले गठबंधन के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरविमानों को बम से उड़ाने की धमकी के पीछे विदेशी साजिश
इंडियन एयरलाइंस को विदेशों से बम की धमकी मिल रही है। इसका खुलासा अभी तक की जांच में हुआ है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इसके पीछे कोई आतंकी संगठन तो नहीं है। सूत्रों के अनुसार, इन धमकियों के लिए जिम्मेदार अपराधी अत्यधिक सुरक्षित वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग कर रहे हैं, जिससे अकाउंट का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबरअरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए। अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और उनके परिवार के सदस्य कटरा पहुंचे और मंदिर के लिए रवाना हुए। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आरती में भाग लिया और माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया।दिल्ली महिला आयोग ने तत्काल प्रभाव से सभी संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कीं
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को एक आदेश में अपने सभी संविदा कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दीं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने इस कदम के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी ने कहा कि यह निराशाजनक है कि पार्टी (भाजपा) ने इसके लिए 'क्रूरतापूर्वक' दिवाली का दिन चुना, जिससे डीसीडब्ल्यू के सैकड़ों कर्मचारी बेरोजगार हो गए और प्रभावी रूप से उनके परिवारों का त्यौहार 'समाप्त' हो गया। डीसीडब्ल्यू ने महिला एवं बाल विकास विभाग के 29 अप्रैल के आदेश का हवाला दिया, जिसमें कर्मचारियों की बर्खास्तगी के लिए उपराज्यपाल की मंजूरी दी गई थी।कांग्रेस नेता जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे : खर्रा
राजस्थान के नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेताओं में एकजुटता की कमी है और ये जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे पर जनता समझदार है। एक संयुक्त प्रेसवार्ता में खर्रा ने कांग्रेस नेताओं पर आलाकमान से बंधे होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश के नेताओं के हाथ में कुछ भी नहीं है ये सब आलाकमान से बंधे हुए है।जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये रोजगार और विकास में रूकावट डालेंगे। ये जनता को झूठे भाषणों से बरगलायेंगे पर जनता समझदार है।’’बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त, पांच लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में सोमवार रात सिलेंडर फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया और पांच लोगों की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की।मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) ध्रुव कांत ठाकुर ने सोमवार की रात पीटीआई-भाषा को बताया कि बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके की एक कालोनी में विस्फोट से पांच लोगों के मरने और कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना आयी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिये गए हैं।
मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
पति के पत्नी से जबरन संबंध बनाने को बलात्कार के दायरे में लाने यानी मैरिटल रेप को भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध के दायरे में लाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।आज होगी मोदी और पुतिन की मुलाकात
आज यानी मंगलवार से ब्रिक्स सम्मलेन शुरू हो रहा है। रूस की अध्यक्षता में 2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रूस के शहर कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited