आज की ताजा खबर, 23 दिसंबर 2024 LIVE: यूपी में एनकाउंटर में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकी, पीएम मोदी ने बांटे 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र
आज की ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 23 दिसंबर 2024 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
- प्रधानमंत्री मोदी ने 'भारत रत्न' चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
- कर्नाटक : एलपीजी सिलेंडर में धमाका होने से नौ श्रद्धालु झुलसे
- पुणे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन लोगों की मौत और छह घायल
- संसद में धक्का मुक्की मामला: भाजपा सांसदों को अस्पताल से छुट्टी दी गई
कर्नाटक में एक और प्रसूता की मौत
कर्नाटक से एक और प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। बेलगावी शहर में हुई इस घटना को लेकर मृतका के परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह मौत हुई है। मृतक महिला की पहचान हुक्केरी कस्बे के पास गौड़ावाड़ा गांव की वैशाली कोटाबागी के रूप में हुई है। उसकी मौत रविवार को हुई।बिहार में सड़क हादसे में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे ढोकवा गांव में हुई।बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया
बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी देश को बिजली आपूर्ति रोकने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के माध्यम से त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड पड़ोसी देश को 60-70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है। इसके लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक समझौता किया गया है।गुजरात के कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप
गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति व अन्य किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।भाजपा सांसदों को अस्पताल से छुट्टी दी गई
संसद परिसर में विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों के बीच हाल ही में हुई कथित धक्का मुक्की में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों को सोमवार को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था।इजरायली डीएम ने लेबनान में चौकी का किया दौरा
इजरायल के रक्षा मंत्री, इजरायल काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना की चौकी का दौरा किया और चेतावनी दी कि अगर हिजबुल्लाह मौजूदा युद्ध विराम समझौते के तहत लितानी नदी के पार पीछे हटने में नाकाम रहता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। 27 नवंबर से प्रभावी यह संघर्षविराम समझौता हिजबुल्लाह से मांग करता है कि वह अपने लड़ाकों और हथियारों को लितानी नदी के उत्तर में ले जाए और इजरायली सैनिकों को 60 दिनों के भीतर ब्लू लाइन के दक्षिण से पूरी तरह बाहर निकाल दे। इसके अलावा, लेबनानी सेना ने लेबनान के सीमावर्ती इलाकों पर कब्जा कर लिया है।ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस-एआई) पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है। ट्रंप ने रविवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ श्रीराम कृष्णन एआई पर ‘व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे।’’ट्रंप ने रविवार को एआई से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की।
पुणे में भीषण सड़क हादसा
महाराष्ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। यहां नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।नारायणपुर से 15 IED कुकर बम बरामद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जवानों ने 15 आईईडी कुकर बम बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने सभी आईडी को डिफ्यूज कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब सर्च के दौरान एक साथ 15 आईईडी बरामद की गई हो। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को लगाया था।महिला की मौत की खबर मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन थिएटर से बाहर नहीं गए
तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन चार दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने के बाद कहे जाने के बावजूद सिनेमा घर से बाहर नहीं गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह दावा किया। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी।असम में 2026 तक बाल विवाह हो जाएगा समाप्त
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि 2026 तक राज्य से बाल विवाह खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद मैंने राज्य से बाल विवाह की बुराई को खत्म करने का संकल्प लिया था। शुरुआत में हमने बाल विवाह में शामिल होने के आरोप में करीब 5,000 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तारियों की संख्या घटकर 2,000 हो गई।"कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा
कोपेनहेगन (डेनमार्क) से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में सवार दो यात्रियों के बीच हाथ रखने की जगह को लेकर उस समय मारपीट हो गई, जब विमान रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था। विमान सुबह करीब 7:35 बजे उतरा।कांग्रेस आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी
कांग्रेस केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को देश भर में जिला कलेक्ट्रेट तक ‘बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च’ का आयोजन करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने रविवार को यह घोषणा की।इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत
सोनभद्र जिले के बीजपुर में एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में अभिषेक नामक बच्चे को पिछले बृहस्पतिवार को खेलते समय मामूली चोट लग गई थी जिसके बाद उसकी दादी उसे पास में ही क्लीनिक चलाने वाले कथित डॉक्टर महेश कुमार शर्मा के पास ले गईं और घाव पर पट्टी बांधने को कहा।हरियाणा में आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह सीआईडी प्रमुख बने
रियाणा सरकार ने रविवार को 1998 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सौरभ सिंह को अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) के रूप में तैनात किया। हाल में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त के रूप में तैनात किये गए सिंह को स्थानांतरित करके राज्य के सीआईडी प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है।रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री फिको से की वार्ता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को क्रेमलिन में स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के साथ वार्ता की। फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से यूरोपीय संघ में शामिल किसी देश के नेता की मॉस्को की यात्रा सामान्य बात नहीं है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूस की समाचार एजेंसी ‘आरआईए’ को बताया कि फिको यात्रा पर रूस पहुंचे और रविवार शाम को पुतिन से आमने-सामने मुलाकात की।ब्राजील में विमान दुर्घटनाग्रस्त
ब्राजील में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ग्रामाडो शहर में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार 10 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई। ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि विमान पहले एक घर की चिमनी से टकराया फिर एक इमारत की दूसरी मंजिल से टकराते हुए ग्रामाडो के एक मुख्य आवासीय क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन की दुकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।शिक्षक ने नाबालिग लड़की से बलात्कार किया
राजस्थान के सीकर जिले में 15 वर्षीय लड़की से उसके स्कूल शिक्षक द्वारा कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दांतारामगढ़ की है, जहां आरोपी सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कथित तौर पर लड़की को अपने कमरे में ले जाकर पीड़िता से बलात्कार किया।खैबर पख्तूनख्वा में 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए
सुरक्षा बलों ने रविवार को अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अभियानों में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर सहित 11 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया।आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खैबर जिले की अशांत तिराह घाटी और लक्की मरवत जिले में ये अभियान संचालित किए गए। आतंकवादियों का एक समूह पीर मेला के रास्ते तिराह घाटी से आगे बढ़ रहा था, तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद हुई गोलीबारी में 10 आतंकवादी मारे गए जबकि चार अन्य घायल हो गए।
बुराड़ी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से चार लोग घायल
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में अवैध रूप से चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में घातक विस्फोट में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की घटना में चार लोग झुलस गए, जबकि आग पर काबू पाने की कोशिश करते समय एक अग्निशमन विभाग के कर्मचारी के हाथ में चोट आई है।सीएम देवेंद्र फडणवीस की अन्ना हजारे से मुलाकात
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात की। दोनों के बीच यह मुलाकात महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में हुई। फडणवीस रविवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अहिल्या नगर के दौरे पर पहुंचे थे। इस मुलाकात के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सीएम को रालेगणसिद्धी आने का भी न्योता दिया।अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, सीएम रेवंत रेड्डी ने दिया कार्रवाई का आदेश
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित आवास पर रविवार को हुए हमले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्टर के घर हुए हमले की निंदा की और पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई का आदेश दिया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं फिल्म सेलिब्रिटी के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं। राज्य के डीजीपी और शहर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई का आदेश देता हूं। इस संबंध में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों को संध्या थिएटर घटना में शामिल न होने वाले पुलिसकर्मियों को प्रतिक्रिया देने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।"हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल
हरियाणा में रविवार को प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां पर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी चीफ और आईपीएस आलोक मित्तल को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। यहां पर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो और एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को एडीजीपी/सीआईडी नियुक्त किया गया है।पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे के बाद लौटे स्वदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दो दिवसीय सफल दौरे के बाद नई दिल्ली (भारत) लौट आए हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत किया और द्विपक्षीय सहयोग एवं विकास के एक नए युग की शुरुआत की। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था, "कुवैत की ऐतिहासिक यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।"© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited