आज की ताजा खबर 23 जनवरी 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हुई, आठ शवों की पहचान हुई
आज की ताजा खबर 23 जनवरी 2025, हिंदी न्यूज़ और बड़ी खबरें LIVE: भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की इस संबंध को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में उन्हें ट्रंप प्रशासन के लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का अवसर मिला। वहीं, तालिबान के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान एक चीनी नागरिक की हत्या कर दी गई है। चीनी नागरिक एक खनन कंपनी के लिए कार्य करता था। उधर, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले दो दिनों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो और माओवादियों के शव बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। रेल मंत्रालय ने जलगांव ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 1.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
- जलगांव ट्रेन दुर्घटना: रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
- नए ट्रंप प्रशासन की भारत-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाने में रुचि, बोले जयशंकर
- छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद
- पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में चीनी नागरिक की हत्या: तालिबान
- महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए पेश किया गया नया चैटबॉट
राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। भरतपुर में 2.0 मिलीमीटर और टोडा भीम तथा बयाना में एक मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चुरू में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, पिलानी में 8.0 डिग्री, संगरिया में 8.1 डिग्री, जैसलमेर में 8.6 डिग्री तथा सिरोही में 8.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में इस दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.0 डिग्री और 15 डिग्री सेल्सियस रहा।जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 13 हुई, आठ शवों की पहचान हुई
जलगांव ट्रेन दुर्घटना स्थल में पटरियों के किनारे एक क्षत विक्षत शव बरामद होने के साथ ही इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। पुलिस ने बताया कि शव का सिर्फ धड़ बरामद हुआ है। मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन खींचने की घटना के बाद ट्रेन से उतरे कुछ यात्री बुधवार शाम महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पास की पटरी से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे। विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि हमने अब तक 13 में से आठ शवों की पहचान कर ली है, जिनमें से दो की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई है। सेंट्रल सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे।लुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन बेटियों को मुंह काला करके घुमाया गया
लुधियाना के बहादुरके रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला और उसकी तीन बेटियों के चेहरे काले करके तथा उनके गले में तख्तियां लटकाकर घुमाया गया। तख्तियों पर लिखा था कि "मैं चोर हूं"। पुलिस अधिकारियों कि महिलाओं को इस संदेह पर दंडित किया गया कि उन्होंने उस कारखाने से कपड़े चुराए हैं जहां वे काम करती थीं। उन्होंने बताया कि कारखाने के मालिक, उसके प्रबंधक और घटना का वीडियो बनाने वाले एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने महिलाओं को कारखाना परिसर में बंधक बनाकर रखा, उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और उन्हें तख्तियां पहना दीं जिन पर लिखा था: मैं चोर हूं। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं।हरिद्वार- उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी
भारत ने बना डाला एक और रिकॉर्ड, वोटर्स की संख्या पहुंची 99.1 करोड़
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। भारत में मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय 96.88 करोड़ थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले जारी एक बयान में निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतदाता सूची युवा और लैंगिक रूप से संतुलित दिखती है, जिसमें 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं और मतदाता लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है।कपिल शर्मा, रेमो डिसूजा, राजपाल यादव को मिली धमकी
कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है, पाकिस्तान से धमकी का ई-मेल आया है। मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर NC जबकि रेमो डिसूजा की तरफ से भी पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra Launched in India: सैमसंग ने बुधवार को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस फोन को पेश किया है। इसके साथ गैलेक्सी एस 25 और गैलेक्सी एस 25 प्लस को भी लॉन्च किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा है, वहीं इस साल का मॉडल 50 मेगापिक्सल का अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है और यह स्मार्टफोन लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है, जैसा कि एप्पल iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro मॉडल्स में उपलब्ध है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...जलगांव ट्रेन हादसे में 13 की मौत, हादसे के बाद आज सुबह के दृश्य
कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान में देरी
सैफ ने हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक को धन्यवाद दिया
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने यहां पिछले सप्ताह हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और समय पर की गई मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राणा ने कहा कि सैफ खान ने न केवल समय पर की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की। हालांकि, सटीक राशि अभी भी स्पष्ट नहीं है। खबरों के अनुसार, मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राणा को लगभग 50,000 रुपये मिले होंगे, हालांकि चालक ने खान से किए गए वादे का हवाला देते हुए इस राशि की पुष्टि नहीं की है।पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में चीनी नागरिक की हत्या: तालिबान
तालिबान के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि उत्तर पूर्वी अफगानिस्तान की यात्रा के दौरान एक चीनी नागरिक की हत्या कर दी गई है। चीनी नागरिक एक खनन कंपनी के लिए कार्य करता था। तालिबान के अधिकारियों ने कहा कि एक उग्रवादी प्रतिरोध समूह ने चीनी नागरिक की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए आरोप लगाया कि वह व्यक्ति तालिबान की खुफिया एजेंसी के साथ काम कर रहा था। अफगानिस्तान में विदेशियों की हत्या दुर्लभ मामा है, खासकर 2021 के बाद से जब विदेशी सैनिकों की यहां से वापसी हुई और तालिबान सत्ता में लौटा। तालिबान पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर ने बताया कि ली उपनाम वाला चीनी व्यक्ति मंगलवार को एक दुभाषिया के साथ दश्त-ए-काला जिले में जा रहा था जब अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दुभाषिया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।छत्तीसगढ़: गरियाबंद मुठभेड़ में दो और नक्सलियों के शव बरामद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पिछले दो दिनों में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को दो और माओवादियों के शव बरामद किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अभियान के तहत मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को आज मुठभेड़ स्थल पर तलाश के दौरान दो और नक्सलियों के शव मिले।एक पुलिस अधिकारी ने बताया, मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान बुधवार को दो और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अभियान में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं। उनके मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत कम से कम 17 स्वचालित और अन्य हथियार बरामद किए गए।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिये पेश किया गया नया चैटबॉट
महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को अब आवश्यक सुविधाओं और सूचनाओं की तलाश में भटकने की जरूरत नहीं होगी। उनकी सुविधा के लिए बुधवार को एक नया चैटबॉट पेश किया गया। आधिकारिक बयान के मुताबिक, तीन नई सुविधाओं से लैस, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता)-आधारित चैटबॉट का उद्देश्य श्रद्धालुओं के अनुभव को बेहतर बनाना है। चैटबॉट उपयोगकर्ता को उसके एक किलोमीटर के दायरे में पार्किंग स्थलों, फूड कोर्ट और अस्पतालों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करेगा। यह न केवल तीर्थयात्रियों को महाकुंभ का पूरा मानचित्रण प्रदान करेगा बल्कि गूगल मैप लिंक के साथ हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी भी देगा।नए ट्रंप प्रशासन की भारत-अमेरिका संबंध को आगे बढ़ाने में रुचि, बोले जयशंकर
भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि नए ट्रंप प्रशासन की इस संबंध को आगे बढ़ाने में स्पष्ट रुचि है। जयशंकर से जब 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान उन्हें पहली पंक्ति में सीट दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय पत्रकारों से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है। जयशंकर (70) अमेरिका सरकार के निमंत्रण पर यहां आए थे और उन्होंने शपथग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व किया। विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले तीन दिनों में उन्हें ट्रंप प्रशासन के लगभग आधा दर्जन कैबिनेट मंत्रियों से मिलने का अवसर मिला। जयशंकर ने कहा कि साफ तौर पर रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है।जलगांव ट्रेन दुर्घटना: रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने जलगांव ट्रेन दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 1.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है, जिसमें 12 मौतें हुई हैं। रेल मंत्री कार्यालय ने कहा, जलगांव ट्रेन दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 5,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited