आज की ताजा खबर: पीएम मोदी करेंगे NDA सांसदों के साथ मीटिंग, एमपी में AAP लड़ेगी सभी सीटों पर चुनाव
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर Live
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 23 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 23 जुलाई (रविवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार: दिल्ली में मंगलवार को हुई एनडीए की बैठक के बाद, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रणनीति तैयार करने के लिए गठबंधन के सांसदों के दस समूह बनाए गए हैं। इन्हीं समूहों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग होनी है। मिली जानकारी के अनुसार हर ग्रुप में 35-40 सदस्य होंगे। वहीं मध्यप्रदेश में कांग्रेस को आप ने बड़ा झटका दे दिया है। एक तरफ आप, कांग्रेस से 2024 में विपक्षी एकता की बात कह कर दिल्ली अध्यादेश पर सपोर्ट ले चुकी है तो दूसरी तरफ आप एमपी में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यहां कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है। आप के चुनावी मैदान में उतरने से सीधे कांग्रेस को नुकसान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा की है इस समिति का चैयरमैन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया है। लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को इस समिति में जगह मिली है, बताते हैं कि कुल 22 सदस्यों को शामिल किया गया है। देश-दुनिया की बड़ी खबरों के ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ...
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे करने वाराणसी पहुंची ASI की टीम
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर के पुरातात्विक सर्वे के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम रविवार को वाराणसी पहुंच गयी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने यहां बताया कि एएसआई की टीम सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को छोड़ कर पूरे परिसर का सर्वेक्षण शुरू करेगी। पढ़ें पूरी खबरमिशन 2024 के लिए NDA सांसदों से मीटिंग करेंगे पीएम मोदी
PM Modi Meeting: पीएम मोदी जल्द ही एनडीए के सांसदों के साथ मीटिंग करने वाले हैं। यह मीटिंग इसी महीने से शुरू हो जाएगी। इस मीटिंग में पीएम मोदी सांसदों से फीडबैक लेंगे और मिशन 2024 के लिए इस मीटिंग में रणनीति भी बनाई जाएगी। हाल ही में हुई NDA दलों की मीटिंग के बाद इस बैठक का फैसला किया गया था। पढ़ें पूरी खबरMP में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी
आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी करेगी। उन्होंने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा- "मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी मुस्तैदी से चुनाव की तैयारी में जुटी है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतेंगे।" पढ़ें पूरी खबरभारत की अंजू नसरुल्लाह के प्यार में पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तान के एक लड़के के प्यार में दिल्ली की युवा लड़की जिसका नाम अंजू है वो, खैबर पख्तूनख्वा सुदूर और पिछड़े इलाके में पहुंच गई है, इस बात की स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है। भारतीय लड़की अंजू का कहना है कि हमारी फेसबुक दोस्ती प्यार में बदल गई है और मैं नसरुल्लाह के बिना नहीं रह सकता, दिल्ली से अंजू अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह से मिलने दिर खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है, गौर हो कि सीमा हैदर मामले की भी यही स्थिति है वो अपने प्यार सचिन मीणा से मिलने भारत पहुंची है। पढ़ें पूरी खबरयूपी के बरेली में कांवड़ियों पर मस्जिद के पास पथराव
Bareilly Stone Pelting: यूपी के बरेली में रविवार को कांवड़ियों के जुलूस पर पत्थराव की खबर है। इस घटना के बाद कावंड़िए भड़क गए और अपना कांवड़ वहीं रख दिया। बाद में सड़क भी जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझाबुझाकर मामला शांत करवाया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा की है इस समिति का चैयरमैन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को बनाया गया है। लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को इस समिति में जगह मिली है, बताते हैं कि कुल 22 सदस्यों को शामिल किया गया है। पढ़ें पूरी खबरतो टीएस सिंहदेव ने मान ली हार?
Chhattisgarh Assembly election: छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी के समय में कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राज्य के सीएम है। अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में आंतरिक कलह है, जिसमें एक साइड सीएम बघेल हैं तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo)। सिंहदेव पिछली बार सीएम पद की रेस में आगे थे, लेकिन बाजी बघेल ने मार ली थी, जिसके बाद हाल ही में दोनों के बीच जारी तनातनी को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया था। अब ऐसा लगता है कि टीएस सिंहदेव ने भी बघेल के सामने हार मान ली है। एक इंटरव्यू के दौरान सिंहदेव ने खुद माना कि अगले चुनाव में कांग्रेस के जीत के बाद बघेल ही सीएम पद की रेस में आगे होंगे। पढ़ें पूरी खबर50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे शिवम को कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा निकाला गया
Bihar: बिहार के नालंदा में गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है। करीब 5 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और बिहार सरकार के अधिकारी बच्चे को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करते दिखे। पढ़ें पूरी खबरक्या सीमा हैदर को मिलेगी भारत की नागरिकता?
Seema Haider News: पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप में सीमा हैदर से जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। अब सीमा ने भारतीय नागरिकता की मांग की है। उनके वकील एपी सिंह ने याचिका दायर किया है और यह दावा किया है कि अगर सिंगर अदनान सामी को पाकिस्तानी मूल का होने के बाद भारत में नागरिकता मिल सकती है, तो सीमा को क्यों नहीं? पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आने वाली सीमा नोएडा के निवासी सचिन मीणा से मोहब्बत के दावे करती हैं। उनका कहना है कि वो भारत की नागरिकता हासिल करके सचिन के साथ जीना चाहती हैं। आपको हम ये समझाते हैं कि सीमा हैदर के पास भारतीय नागरिकता हासिल करने के क्या-क्या विकल्प हैं। पढ़ें पूरी खबरRDX से भरे टैंकर के साथ 2 पाकिस्तानी जा रहे मुंबई से गोवा- पुलिस को आया फोन
मुंबई पुलिस को रविवार को एक ऐसा फोन कॉल आया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। अगर यह कॉल सच साबित हुई तो सही मायने में आतंकी भारत के खिलाफ बड़ी साजिश कर रहे हैं। एक शख्स ने मुंबई पुलिस को रविवार को फोन कर कहा कि आरडीएक्स से भरे टैंकर के सााथ दो पाकिस्तानी गोवा जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबरशिमला के होटल में पहुंची NSG
हिमाचल प्रदेश के शिमला में एनएसजी की टीम उस रेस्तरां में पहुंची है, जहां 19 जुलाई को विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए थे।तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स
देश में इसी साल 9 व 10 सितंबर को होने वाले जी20 सम्मेलन के लिए दिल्ली का ITPO कॉप्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है। 123 एकड़ में फैले इस परिसर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को उद्घाटन कर सकते हैं। बता दें, आईटीपीओ परिसर को प्रगति मैदान परिसर के नाम से भी जाना जाता है।अमित शाह ने गुजरात सीएम और दिल्ली एलजी से की बातचीत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से फोन पर बातचीत की। उन्होंने गुजरात में बाढ़ की स्थिति और यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर चर्चा की और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमें उपलब्ध हैं।जल्द बदल जाएंगे twitter के नाम और लोगो
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने आज एक और नया बम फोड़ा है। वह ट्विटर प्लेटफ़ॉर्म को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं। मस्क ने ट्वीट कर इस बात के संकते दिए हैं। उनके ट्वीट से लग रहा है कि वह जल्द ही ट्विटर का लोगो भी बदलने वाले हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।दिल्ली में पार्किंग को लेकर विवाद में मारपीट
दिल्ली के संतनगर इलाके में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक सिख बुजुर्ग को एक महिला और पुरुष के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है पार्किंग को लेकर हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि सिख समुदाय के बुजुर्ग ने व्यक्ति की डंडे से पिटाई तक कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग के साथ कुछ महिलाएं भी दिख रही हैं, जो दूसरी महिला को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं।Rapido ड्राइवर की गंदी हरकत
रैपिडो कंपनी के एक बाइक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी राइड के दौरान महिला के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की। आरोप है कि वह इस दौरान एक हाथ से हस्तमैथुन करने लगा था और एक हाथ से बाइक चला रहा था, जबकि महिला पीछे बैठी हुई थी। मामला दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक में टेक सिटी बेंगलुरू का है। पढ़ें पूरी खबर...क्रिकेट सट्टेबाज के घर से 17 करोड़ कैश बरामद
पुलिस कमिश्नर नागपुर ने बताया कि गोंदिया स्थित एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच दिया और फिर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। नागपुर पुलिस ने काका चौक स्थित उनके आवास पर छापा मारा और 17 करोड़ रुपये से अधिक नकद, लगभग 4 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी जब्त की। पुलिस द्वारा उसके आवास पर छापा मारने से पहले ही आरोपी भाग गया। आगे की जांच जारी है।बाढ़-सूखे से बचाया जा सकेगा बिहार
देश भर के सभी राज्यों की नदियों को आपस में जोड़े जाने की योजना 2019 में तैयार की गई थी। इसके तहत 37 नदियों को जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 20 हजार किलोमीटर क्षेत्र में नहर की खुदाई होगी। इस योजना के क्रम में अब बिहार सरकार ने बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए यहां नदियों को जोड़ने का प्लान तैयार किया है। पढ़ें पूरी खबर...मणिपुर जाएंगी स्वाति मालिवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल मणिपुर का दौरा करेंगी। उन्होंने कहा है, राज्य सरकार ने मुझे इसकी अनुमति नहींं दी है, लेकिन हम रेप पीड़िताओं से मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा, मैं अपील करती हूं कि हमें रोकने की कोशिश न की जाए। हम मणिपुर के राहत कैंपों में जाकर रेप पीड़िताओं से बातचीत करना चाहते हैं।यमुना नदी का जलस्तर 205.81 पहुंचा
हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह सात बजे जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 205.81 मीटर दर्ज किया गया। जबकि, सुबह 6 बजे जलस्तर 205.75 मीटर दर्ज किया गया था।BRS नेता थौर्या नायक व बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता थौर्या नायक और उनके बेटे की शनिवार को नरसिंगी से चेगुंटा की यात्रा के दौरान एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।पुलिस ने बताया, जब वे नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे उनकी कार का टायर फट गया, जिससे कारण पर नियंत्रण खो गया और कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के विपरीत दिशा में गिर गई, जहां एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।उत्तरकाशी में बारिश के कारण भारी तबाही
उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के कारण भीषण तबाही मची हुई है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला ने बताया, भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले के पुरोला, बड़कोट और डुंडा में 50 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिले में 50 सड़कें बंद हैं। लगभग 40 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है।जम्मू की चिनाब नदी में बाढ़
जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भारी बारिश के कारण शनिवार को चिनाब नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। अधिकारियों का कहना है कि चिनाब नदी उफान पर है। नदी के किनारों के आसपास के बांध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नदी का पानी गांवों के करीब पहुंच गया है। खतरे के मद्देनजर इलाके से 105 लोगों को निकाला गया है।गोरखपुर के युवाओं को CM योगी देंगे सौगात
गोरखपुर के युवाओं को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौगात देंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए जाने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स का मुख्यमंत्री आज शिलान्यास करने वाले हैं।मॉस्को में चार लोगों की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां के एक मॉल में गर्म पानी का पाइप फटने से चार लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।यमुना नदी का जलस्तर फिर से बढ़ा
दिल्ली में एक बार फिर से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यहां एक बार फिर से यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जानकरी के मुताबिक, यमुना नदी का जलस्तर 205.75 मीटर रिकॉर्ड किया गया।आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के चिन्ना ओरमपाडु में एक बस और लॉरी की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। डीएसपी चैतन्य का कहना है कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।फडणवीस सरकार में नहीं मिला मंत्रीपद तो शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार, 39 विधायक ले रहे मंत्रीपद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट
US Mysterious Drone: अमेरिका के आसमान में कौन उड़ा रहा है रहस्यमयी ड्रोन, कोई समझ रहा प्लेन तो कोई UFO
संभल मुद्दे पर सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 46 साल पहले नरसंहार करने वालों को आज तक नहीं मिली सजा
Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन पर राजनीतिक वाद-विवाद जारी, कांग्रेस ने पुष्पा 2 स्टार की गिरफ्तारी का किया बचाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited