हिंदी समाचार, 23 मार्च 2024: पीएम मोदी के खिलाफ फिर अजय राय लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई सूची
हिंदी न्यूज़ 23 मार्च 2024 और बड़ी खबरें Live updates: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 23 मार्च (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
LIVE आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार
हिंदी न्यूज़ 23 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पूर्व बसपा नेता दानिश अली इस बार कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से मैदान में उतारे गए हैं। वहीं सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट मिला है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और निचली अदालत द्वारा 22 मार्च को पारित रिमांड के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। उनकी कानूनी टीम का कहना है कि दिल्ली HC में दायर याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी और रिमांड आदेश दोनों अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश से रविवार 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। देश-दुनिया की सभी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए...
Bihar Board BSEB 12th Result 2024, Check Here
कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ फिर अजय राय को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पूर्व बसपा नेता दानिश अली इस बार कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से मैदान में उतारे गए हैं। वहीं सहारनपुर से इमरान मसूद को टिकट मिला है।कांग्रेस में 22 साल रहने पर असम के सीएम हिमंता ने जताया अफसोस
असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले हिमंता बिस्वा सरमा ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूजिव अलायंस पर कटाक्ष किया और खुद के कांग्रेस में होने पर अफसोस जाहिर किया। पढ़ें पूरी खबरसांड ने बुजुर्ग महिला को किया हमला, सीसीटीवी मैं कैद हुई घटना
ओडिशा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आया है। गंजाम जिले के छत्रपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडमधापुर में एक बुजुर्ग महिला को एक सांड ने मार डाला। मृतक की पहचान बी कामिली पात्रो के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, कामिली किसी काम से अपने घर के बाहर जा रही थी तभी गुस्से में सांड बनकर सामने आ गई. जानवर ने उसका पीछा किया और अपने सींगों से उस पर हमला कर दिया। कथित तौर पर कामिली की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई।बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय और NDMA अलर्ट
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है उसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और एनडीएमए ने गर्मी के महीनों के दौरान अस्पतालों में लगने वाली आग को रोकने के लिए एडवाइज़री जारी की है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनके अधिकार क्षेत्र में सभी मान्यता प्राप्त अस्पताल निरीक्षण करें, राज्य अग्निशमन विभागों से वैध फायर एनओसी प्राप्त करें। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा करने का भी आग्रह किया गया है।केजरीवाल ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी को दी चुनौती, जल्द सुनवाई की मांग
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राहत पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं। आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है। केजरीवाल ने हाईकोर्ट से अपील की है कि उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई की जाए। पढ़ें पूरी खबरभाजपा ने CM पद पर बने रहने को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गिरफ्तारी के बावजूद अरविंद केजरीवाल के दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि यह देश के राजनीतिक इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण क्षण और सबसे घटिया राजनीति है। आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं द्वारा अपने नेता (केजरीवाल) का जोरदार तरीके से बचाव करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कटाक्ष किया कि वे (आप नेता) अब मुख्यमंत्री बनने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं लेकिन उनकी (केजरीवाल की) पत्नी भी अब इस दौड़ में शामिल हो गई हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को पहली बार एक संदेश पढ़ा जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी जिंदगी का प्रत्येक क्षण देश की सेवा के लिए समर्पित रहा है। ठाकुर ने संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से कम से कम 20 लोगों की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि पूरी आम आदमी पार्टी किसी न किसी शराब से संबंधित घोटाले में डूब गई है। भाजपा नेता ने केजरीवाल के प्रति विपक्षी दलों द्वारा एकजुटता दिखाने को ‘‘चोर चोर मौसेरे भाई’’ की तरह बताया और कथित शराब घोटाले पर उनके खिलाफ कांग्रेस की पिछली शिकायत का हवाला देते हुए पार्टी (कांग्रेस) द्वारा उन्हें समर्थन देने पर सवाल उठाया।जयशंकर ने अरुणाचल पर चीन के दावे को बताया 'बेतुका'
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन द्वारा बार-बार किये जा रहे दावे को ‘बेतुका’ बताकर शनिवार को खारिज कर दिया और कहा कि यह सीमांत राज्य ‘भारत का स्वाभाविक हिस्सा’ है। अरुणाचल पर चीन द्वारा अक्सर किये जाने वाले दावे और राज्य का भारतीय राजनीतिक नेताओं द्वारा किये जाने वाले दौरे का चीन के विरोध करने पर संभवत: अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। उन्होंने यहां प्रतिष्ठित ‘एनयूएस इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज’ में एक व्याख्यान देने के बाद अरुणाचल मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह कोई नया मुद्दा नहीं है। मेरा मतलब है कि चीन ने दावा किया है, इसने अपने दावे को दोहराया है। ये दावे शुरू से बेतुके हैं और आज भी बेतुके बने हुए हैं।’ जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि अरुणाचल प्रदेश ‘भारत का एक स्वाभाविक हिस्सा’ है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए, मुझे लगता है कि हम इस पर बहुत स्पष्ट रहे हैं और हमारा एकसमान रुख रहा है। और मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि यह ऐसी चीज है, जो वर्तमान में जारी सीमा वार्ता का हिस्सा है।’ विदेश मंत्रालय द्वारा चीन के रक्षा मंत्रालय के बयान को खारिज किये जाने के कुछ दिनों बाद जयशंकर की यह टिप्पणी आई है।होली पर दोपहर दो बजे के बाद चलेगी नोएडा मेट्रो
होली के अवसर पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो पर यात्री सेवाएं 25 मार्च को दोपहर दो बजे से शुरू होंगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन 15 मिनट की सामान्य अवधि पर उपलब्ध होंगी। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा, 'होली के अवसर पर - 25 मार्च, 2024 (सोमवार) दोपहर दो बजे तक मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।' वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, 'मेट्रो ट्रेन सेवाएं एक्वा लाइन पर दोनों टर्मिनल स्टेशन से दोपहर दो बजे शुरू होंगी और उसके बाद 15 मिनट की आवृत्ति पर सामान्य रूप से जारी रहेंगी।'राजस्थान में युवक ने अपने पिता की हत्या कर शव घर में दफनाया
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पिता की हत्या कर दी और उनके शव को अपने घर में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के आधार पर यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मामला शुक्रवार को सामने आया जब आरोपी चुन्नी लाल ने कबूल किया कि दो दिन पहले उसकी पिता के साथ तीखी बहस हुई थी। इसके बाद उसने पिता के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि अपना अपराध छिपाने के लिए आरोपी ने शव को आंगन में दफना दिया। पुलिस ने बताया कि राजेंग बरंडा (60) के चार बेटे प्रकाश, चुन्नी लाल, दिनेश और पप्पू हैं, प्रकाश और उसकी मां काम के सिलसिले में अहमदाबाद में रहते हैं जबकि अन्य तीन डूंगरपुर के बलवाड़ा गांव में रहते हैं। पुलिस ने कहा कि राजेंग चुन्नी लाल के साथ एक अलग घर में रहते थे। दिनेश और पप्पू ने प्रकाश को फोन किया और बताया कि उन्होंने पिता को पिछले दो दिनों से नहीं देखा है, तो प्रकाश और उसकी मां तुरंत अहमदाबाद से अपने गांव आ गए, पैतृक स्थान पहुंचकर उन सभी ने चुन्नी लाल से अपने पिता के बारे में पूछा। पुलिस के अनुसार पहले तो उसने झूठी कहानियां बनाईं, लेकिन बाद में पिता की हत्या करने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव को आंगन से निकालकर जिला अस्पताल की शवगृह में रखवाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ाया
सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। इससे पहले इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर रोक लगाई गई थी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने 22 मार्च को एक अधिसूचना में कहा, 'प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक लगाए गए प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।' डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात से संबंधित मुद्दों पर फैसले करती है।रूस में आतंकी हमले के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शनिवार को बताया कि मॉस्को के एक समारोह स्थल पर हुए हमले के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने यह जानकारी दी। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गयी है और 145 अन्य घायल हुए हैं। हमलावर समारोह स्थल में घुसे थे और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह रूस में पिछले कुछ वर्षों में सबसे वीभत्स हमला है।बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का मैसेज
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज पढ़कर सुनाया है। यह मैसेज अरविंद केजरीवाल की ओर से जेल से भेजा गया है। इस मैसेज को सुनीता केजरीवाल ने पढ़ते हुए कहा, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के छह निष्कासित विधायक BJP में शामिल
हिमालच प्रदेश कांग्रेस के छह निष्कासित विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए।गुजरात के साबरकांठा से BJP प्रत्याशी ने वापस लिया नाम
गुजरात के साबरकांठा से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवार भीकाजी ठाकोर ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।शराब घोटाला: सुप्रीम कोर्ट बार-बार पूछ रहा मनी ट्रेल कहां है- आतिशी
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, तथाकथित शराब घोटाले में पिछले दो वर्षों से CBI-ED की जांच चल रही है। इन दो सालों में एक सवाल बार-बार सामने आया है कि मनी ट्रेल कहां है? पैसा कहां गया? AAP के किसी भी नेता, मंत्री या कार्यकर्ता के पास से अपराध की कोई भी पैसा बरामद नहीं हुआ है।केजरीवाल के खिलाफ बनूंगा सरकारी गवाह- सुकेश चंद्रशेेखर
दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को बेनकाब करके रहूंगा। उन्होंने कहा, मैं केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह बनूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें सजा मिले।महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर पहुंची CBI टीम
सीबीआई ने कथित तौर पर पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में शनिवार को कोलकाता समेत विभिन्न स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापे मारे।नोएडा में आठवीं कक्षा का छात्र दो दिन से लापता
नोएडा थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में स्थित यदू पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का 15 वर्षीय छात्र बृहस्पतिवार से स्कूल से लापता है। पुलिस ने यह जानकारी दी।AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी
दिल्ली के AAP विधायक गुलाब सिंह यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है।आज 10 बजे AAP नेता आतिशी करेंगी प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी आज सुबह 10 बजे दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।पीएम मोदी ने भूटान के थिम्पू में किया अस्पताल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थिम्पू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। अस्पताल को पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया है।पीएम मोदी ने रूस में आतंकी हमले की निंदा की
मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।मॉस्को आतंकी हमला: मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हुई
रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस हमले में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 145 लोग घायल हैं।चार साल बाद हुए जेएनयूएसयू चुनाव, नतीजे आज
। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। लगभग 5,600 छात्रों ने इसमें वोट डाले।वोटों की गिनती शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई और 24 घंटे बाद अंतिम नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।जेएनयू में चार साल के अंतराल के बाद छात्र संघ चुनाव हुए हैं। परिसर शुक्रवार को पूरे दिन नारों से गूंजता रहा, जबकि छात्रों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि मतदान प्रक्रिया में दो घंटे की देरी हुई।भूटान: थिम्पू में अस्पताल का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी भूटान दौरे पर हैं। आज वह थिम्पू में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने विभागों का आवंटन किया
नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक सप्ताह से अधिक समय बाद और मंत्रिपरिषद का विस्तार होने के कुछ दिन बाद शुक्रवार रात मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया गया। सैनी ने प्रमुख गृह विभाग अपने पास ही रखा है।सरकारी आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री सैनी के पास गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, युवा सशक्तीकरण, सूचना एवं जनसंपर्क तथा भाषा एवं संस्कृति, खान एवं भूविज्ञान तथा विदेश सहयोग विभाग रहेंगे।आईपीएल 2024: चेन्नई ने आरसीबी को हराया
IPL 2024 के पहले मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी को हरा दिया।चीन से भारत लाया गया गैंगस्टर प्रसाद पुजारी
20 साल से फरार गैंगस्टर प्रसाद पुजारी को चीन से भारत डिपोर्ट किया गया। मुंबई एयरपोर्ट के रास्ते उसे भारत लाया गया।रूस: मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल आतंकी हमले में 40 से ज्यादा की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल में आतंकी हमला हुआ है। सैन्य वर्दी पहने पांच आतंकियों ने गोलीबारी करने साथ विस्फोट भी किया, जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की खबर है। 100 से ज्यादा घायल हुए हैं।Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited