आज की ताजा खबर, 23 मई 2024: छठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, आठ राज्यों की 58 सीटों पर होगा मतदान, छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में सात नक्सली ढेर
आज की खबर (Aaj Ki Khabar), हिंदी न्यूज़ 23 मई 2024 और बड़ी खबरें : यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 23 मई मार्च (बृहस्पतिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
महज 10 साल की उम्र में छात्रा ने की खुदकुशी
जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जबलपुर के धनवंतरी नगर थाना इलाके के जसूजा सिटी में महज 10 साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली। यहां पढ़ें पूरी खबरछठे चरण का चुनाव प्रचार थमा, आठ राज्यों की 58 सीटों पर 25 मई को होगा मतदान
छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) व कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर‘अग्निपथ' योजना की आलोचना का मतलब सशस्त्र बलों की आलोचना नहीं: डी राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना की आलोचना करना सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण या आलोचना करने जैसा नहीं है तथा इस पर निर्वाचन आयोग का निर्देश गुमराह करने वाला है। राजा ने यह भी कहा कि आयोग को उन भाजपा नेताओं पर ध्यान देना चाहिए जो संविधान को बदलने की खुली मांग कर रहे हैं।CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने की रिपोर्ट सामने आने के बाद, आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे अपने बुजुर्ग माता-पिता को अपने झगड़े में शामिल न करें। यहां पढ़ें पूरी खबरराजनाथ ने समाजवादी पार्टी को ‘समाप्त पार्टी' करार दिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी को ‘समाप्त पार्टी’ करार दिया और कहा कि अब उसके दिन लद गए हैं। लालगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार के लिए देशभर में यात्रा करने के बाद वह भरोसे के साथ कह सकते हैं कि लोगों ने 400 से अधिक सीट पर जीत सुनिश्चित करके नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया। उन्होंने बहुत से वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। लोग अब कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी एक ‘समाप्त पार्टी’ है।भाजपा के विकास कार्यों का क्रेडिट लेने की सीएम सुक्खू को लगी बीमारी : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को साफ कहा कि यह सभी लोग जानते हैं कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू की याददाश्त कमजोर है या उन्हें भाजपा के द्वारा किए गया कामों की क्रेडिट लेने की बीमारी लग गई है।भाजपा-आरएसएस की सोच है कि महिलाएं दोयम दर्जे की नागरिक बनी रहें: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सोच यह है कि महिलाएं दोयम दर्जे की नागरिक बनी रहें। उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार उदित राज के समर्थन में मंगोलपुरी इलाके में एक चुनावी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक को बहुत धूमधाम से पारित किया, लेकिन बाद में उसने कहा कि यह 10 साल बाद लागू होगा। इससे पहले उन्होंने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को देश के संविधान एवं आरक्षण को खत्म करने का सपना देखना छोड़ देना चाहिए, क्योंकि उनकी पार्टी और देश के करोड़ों लोग ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है।न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने उज्बेक समकक्ष से ताशकंद में मुलाकात की
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश बख्तियार इस्लामोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दोनों देशों की शीर्ष अदालतों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की संभावना पर चर्चा की। सीजेआई चंद्रचूड़ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रधान न्यायाधीशों की बैठक के लिए ताशकंद में हैं। एससीओ एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना जून 2001 में शंघाई में हुई थी।देश में चल रही परिवर्तन की बयार, इस बार बदलाव तय : राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी गुरुवार को चुनाव प्रचार में उतरीं। उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के लिए प्रचार किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों तथा बेरोजगारी और महंगाई से आमजन परेशान है। 10 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा ने गरीबों, शोषितों, वंचितों के हक और अधिकार के लिए कोई काम नहीं किया है। जिस कारण लोग मुद्दों के आधार पर परिवर्तन का मन बना चुके हैं।भारत में मोटोजीपी रेस को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कदम उठाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत में मोटो ग्रां प्री रेस को बचाने के लिए कदम उठाया है और चैम्पियनशिप अधिकार हासिल करने वाले डोर्ना को आश्वासन दिया है कि इस सप्ताह के अंत तक सभी वित्तीय दायित्वों को पूरा कर दिया जायेगा। इस महीने की शुरुआत में एक प्रमुख मोटरस्पोर्ट पत्रिका ने बताया था कि डोर्ना को आंशिक बकाया राशि का भुगतान नहीं किये जाने के कारण कैलेंडर से भारत में होने वाली रेस को हटाया जाना था लेकिन स्थानीय रेस प्रमोटर फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स ने इसे एक सिरे से खारिज कर दिया।प्रशांत किशोर ने BJP को लेकर किया ये बड़ा दावा
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस बार फिर से भाजपा केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी। उनके इस बयान की विपक्ष आलोचना कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबरममता बनर्जी का बयान तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित : केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल में 2010 के बाद जारी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को तुष्टीकरण की राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने बृहस्पतिवार को बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी नहीं जीतेगी, सपा को चार भी नसीब न होंगी : शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के शुरुआती पांच चरणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 310 सीटें मिलने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इस बार कांग्रेस 40 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी और समाजवादी पार्टी (सपा) को चार सीटें भी नसीब नहीं होंगी। शाह ने डुमरियागंज से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में दावा करते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव के शुरुआती पांच चरणों में मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) 310 सीटें जीत चुके हैं। इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है।' उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस इस बार 40 सीटें भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश जी (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) को चार सीटें भी नसीब नहीं होंगी।बेंगलुरु के पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी
शहर के तीन पांच-सितारा होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली लेकिन जांच के बाद यह फर्जी निकली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होटलों को कथित रूप से ईमेल से धमकी मिली है जिसके बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी फर्जी साबित हुई। होटलों को धमकी वाला यह ईमेल शहर के रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की पृष्ठभूमि में आया है।उम्मीदवारों को मतदाताओं से जोड़ने के लिए बजाए जा रहे हैं चुनावी गीत
इस लोकसभा चुनाव में हर चुनाव की तरह मतदाताओं से जुड़ने और उम्मीदवारों तथा पार्टियों का गुणगान करने के लिए स्थानीय बोलियों और मुहावरों वाले लोकगीतों और पैरोडी का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है। दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए ऐसे गीत सुने जा सकते हैं। इन गीतों में हिंदी और भोजपुरी से लेकर हरियाणवी और पंजाबी तक राष्ट्रीय राजधानी की भाषाई और सांस्कृतिक विविधता प्रतिबिंबित होती है जहां देश के सभी हिस्सों के लोग रहते हैं। इसी तरह के एक हरियाणवी गीत के बोल हैं, 'फिर से मोदीजी की सरकार देखना चाहूसू।' यह गीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की रैलियों में खूब बज रहा है। नई दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के प्रचार के दौरान भी एक गीत की धुन बजाई जा रही हैं जिसमें उनकी मां और दिवंगत पार्टी नेता सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी गई है और इसमें मतदाताओं को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया है। इस गीत के बोल हैं, 'मोदीजी को जिताना है, बांसुरीजी को लाना है। सुषमाजी की परछाईं को आगे लेकर जाना है।' कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी से है। ऐसा लगता है कि भोजपुरी अभिनेता और गायक तिवारी तथा कुमार के बीच यह चुनावी मुकाबला संगीत के माध्यम से भी लड़ा जा रहा है। लोगों का समर्थन जुटाने का प्रयास करते हुए मनोज तिवारी ने भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं में गीत जारी किए हैं। जैसे 'एक बार फिर से मनोज भैया के अपनाई लिहा हो, मोदीजी को जिताई दिया हो|' वहीं कन्हैया कुमार के प्रचार अभियान में फिल्म ‘ओंकारा’ के एक गीत की तर्ज पर ‘‘धम धम धरम धरैया रे, देखो आया कन्हैया रे’’ बज रहा है। दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा और चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा।बेटे ने मां को 30 साल बाद दिलवाया इंसाफ: दुष्कर्मी बाप को 10 साल की कैद
शाहजहांपुर जिले में 30 साल पहले एक किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक स्थानीय अदालत ने उसके बेटे द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में बुधवार को दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए 10—10 साल की कैद की सजा सुनायी। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि वर्ष 1994 में सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली 12 साल की एक किशोरी घर में अकेली थी तभी मोहल्ले के दबंग नकी हसन और उसके भाई गुड्डू ने उसके साथ सामूहिक दुराचार किया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने दो साल के दौरान उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गयी और उसने एक बेटे को जन्म दिया। अवस्थी ने बताया कि पीड़िता ने अपने बेटे को अपने एक रिश्तेदार के घर पर छोड़ दिया था। उसकी शादी हुई लेकिन कुछ समय बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया। अधिवक्ता ने मामले की पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि बाद में रिश्तेदार के घर छोड़ा गया बेटा उसके साथ आकर रहने लगा। उसका बेटा जब 17 साल का हुआ तो उसने अपनी मां से अपने पिता का नाम पूछा। उन्होंने बताया कि इसके बाद मां ने अपने बेटे को सारी घटना बता दी और तब बेटे ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस प्रकार अदालत के आदेश पर 2021 में दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी। अवस्थी ने बताया कि डीएनए परीक्षण के बाद हसन (52) और उसके भाई गुड्डू (52) पर लगे आरोप साबित हो गये। इस पर अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश लवी सिंह यादव ने बुधवार को दोनों आरोपियों को 10.10 साल की कैद और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।टिकट कटने के बाद पहली बार प्रचार में उतरे वरुण गांधी
यह पहली बार है जब वरुण गांधी इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिये उतरे हैं। वह साल 2019 में पीलीभीत से सांसद चुने गये थे लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया। उसके बाद से वरुण सार्वजनिक मंच से दूर थे। पार्टी ने इस बार जितिन प्रसाद को पीलीभीत से अपना उम्मीदवार बनाया। पीलीभीत में पहले चरण में मतदान हुआ था। वरुण वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर से सांसद चुने गये थे। मगर 2019 में उन्हें उनकी मां मेनका गांधी की जगह पीलीभीत से टिकट दिया गया था, जबकि मेनका को सुलतानपुर से मैदान में उतारा गया था। इन दोनों ने ही अपनी-अपनी सीटों पर जीत दर्ज की थी। सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस चरण का चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे खत्म हो जाएगा। सुलतानपुर में मेनका गांधी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम बहादुर निषाद और बहुजन समाज पार्टी के उदय राज वर्मा से है।प्रियंका ने हरियाणा के सिरसा में कुमारी शैलजा के लिए किया रोड शो
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सिरसा से पार्टी उम्मीदवार कुमारी शैलजा के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए बृहस्पतिवार को एक रोड शो किया। यह रोड शो लगभग एक घंटे तक चला। इस दौरान प्रियंका ने शैलजा और हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी के साथ एक खुले वाहन में खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया। यह हरियाणा में उनका पहला ऐसा चुनावी कार्यक्रम था। पार्टी के झंडे लेकर चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद' के नारे लगाए और प्रियंका पर फूलों की वर्षा की। यह रोड शो लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले हुआ। शैलजा हरियाणा में कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा हैं और उनका मुकाबला भाजपा के अशोक तंवर से है। शैलजा की तरह तंवर भी कांग्रेस में रहते हुए हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं।पुणे में नाव पलटने से डूबे पांच लोगों के शव मिले, एक की खोज जारी
महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी बांध के पास एक नौका के पलट जाने से डूब गए छह लोगों में से पांच के शव बृहस्पतिवार सुबह निकाल लिये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को तेज हवा और बारिश के दौरान कुगाव से कलाशी गांव की ओर जा रही नाव दुर्घटना का शिकार हो गई थी। नाव में कुल सात लोग सवार थे। इंदापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने पांच शव निकाल लिए हैं जो दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों के हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की एक टीम छठे लापता व्यक्ति को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है।' उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी नाव पर सवार सात लोगों में शामिल था जो घटना के बाद तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया था।राजस्थान के अनेक जिलों में भीषण गर्मी का 'रेड अलर्ट'
लगभग पूरा राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है जहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अनेक जिलों में भीषण गर्मी की चेतावनी यानी 'रेड अलर्ट' जारी किया हुआ है। राज्य में पड़ रही गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते चौबीस घंटे में फलोदी में न्यूनतम तापमान ही 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जालौर में 34.2 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 33.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर व बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और भीलवाड़ा में 31.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया जा रहा है। राजस्थान में बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के लोगों को इस भीषण गर्मी से तत्काल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। इसके अनुसार आगामी 72 घंटे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन राज्य के अनेक स्थानों पर ‘हीटवेव’ से ‘तीव्र हीटवेव’ व कहीं-कहीं उष्ण रात्रि का दौर जारी रहेगा। विभाग ने इसके लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।तमिलनाडु के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू
तमिलनाडु वन विभाग ने बृहस्पतिवार को सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू की, जो तीन दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य की दस वन रेंज में लगभग 300 वन अधिकारी हाथियों की गणना करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि गणना के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें जानवरों के हमले से सुरक्षा के लिए अधिकारियों को आग्नेयास्त्र उपलब्ध कराना, पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराना शामिल है। वन अधिकारी शनिवार तक रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हाथियों की गिनती करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। पिछले दशक में किया गया हमारा काम भगवान बुद्ध के आदर्शों को पूरा करने और एक समृद्ध तथा टिकाऊ पृथ्वी का निर्माण करने के लिए हमारी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।" भगवान बुद्ध की जयंती को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। यह बौद्ध समुदाय का एक प्रमुख उत्सव है, जिसे दुनियाभर के बौद्ध धर्मावलंबी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाते हैं।आज शाम थम जाएगा छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई को होनी है। जिसके लिए आज प्रचार का आखिर दिन है। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर इस दिन वोटिंग होगी दिल्ली समेत देशभर की 57 सीटों पर वोटिंग 25 मई को होनी है। जिसके लिए आज सभी पार्टियों के दिग्गज तमाम रैलियों में हुंकार भर रहे हैं।सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी
सूत्रों ने जानकारी साझा की है कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को कर्नाटक सरकार की ओर से मिले पत्र के संबंध में प्रक्रिया जारी है।राहुल गांधी की चाची मेनका गांधी ने की उनकी खुशी की कामना
चेन्नई हवाईअड्डे पर एटीसी भवन में लगी आग, कोई नुकसान नहीं
चेन्नई हवाईअड्डे पर वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) भवन की तीसरी मंजिल पर बृहस्पतिवार तड़के आग लग गई, लेकिन इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है की आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग उस स्थान पर लगी थी, जहां पुरानी वस्तुएं रखी जाती हैं। उन्होंने बताया कि अशोक नगर और गिंडी से दमकल गाड़ियां भेजी गईं और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और हवाईअड्डे का परिचालन भी प्रभावित नहीं हुआ।आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान करेंगी निक्की हेली
निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान करेंगी। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने वाशिंगटन में हडसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मैं ट्रंप को वोट दूंगी।" हेली ने कहा, ‘मैंने जो पहले कहा था मैं उस पर कायम हूं। मैंने अपने निलंबन भाषण में जो कहा था मैं उस पर कायम हूं। मुझे लगता है कि ट्रंप उन लाखों लोगों तक पहुंचेंगे जिन्होंने मुझे वोट दिया और मेरा समर्थन करना जारी रखा।’ हेली भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल थीं लेकिन उन्हें प्रायमरी चुनावों में सफलता नहीं मिली। हेली ने चुनाव अभियान के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी रहे ट्रंप की महीनों तक कड़ी आलोचना की थी लेकिन अब उन्होंने ट्रंप को समर्थन देने का फैसला किया है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने हेली की घोषणा पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।स्विमिंग पूल में डूबने से 11 साल के लड़के की मौत, परिजनों ने किया विरोध
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक स्विमिंग पूल में डूबने से 11 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। दो पुलिस अधिकारियों की पत्नियां स्विमिंग पूल का संचालन करती हैं। पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने इस घटना में गड़बड़ी का आरोप लगाया और बुधवार को अलीपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उसने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है। बाहरी-उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि सिंह ने बताया कि धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता भी स्विमिंग पूल में उसके साथ थे और वह फोन पर बात करने के लिए बाहर आए थे। जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा पूल के अंदर बेहोश पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने अलीपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि लड़के की मौत किसी गड़बड़ी के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है, लेकिन पता चला है कि पूल 'अनधिकृत तरीके' से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि दिल्ली पुलिस के एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और एक उप-निरीक्षक (एसआई) की पत्नियां मिलकर स्विमिंग पूल का संचालन करती हैं।चीन के हार्बिन शहर में एक इमारत में विस्फोट से एक की मौत, तीन घायल
उत्तर-पूर्वी चीन के हार्बिन शहर में एक इमारत में बृहस्पतिवार सुबह हुए एक विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। हार्बिन चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत हेइलोंगजियांग की राजधानी है। सोशल मीडिया में जारी वीडियो में हार्बिन में पांच मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और एक मकान की बालकनी विस्फोट से पूरी तरह उड़ गई। अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विस्फोट एक नेचुरल गैस टैंक से होने का संदेह है। ‘जिमू न्यूज’ के अनुसार विस्फोट से एक महिला की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। इंटरनेट पर सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति को एंबुलेंस से ले जाते हुए देखा जा सकता है, वहीं सड़कों पर मलबे का ढेर लगा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी एक खबर में बताया कि विस्फोट सुबह लगभग सात बजे हुआ।भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम
नंदीग्राम में बदमाशों का हमला, भाजपा कार्यकर्ता की मौत
पश्चिम बंगाल में बुधवार की रात पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कुछ घरों पर बदमाशों के हमले में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है।गाजा में इजरायली हमलों में 23 की मौत
गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों में इजरायली छापे और हमले में कम से कम 23 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक गाजा पट्टी में इजरायली हमले जारी रहे। सूत्रों के अनुसार, इजरायली विमानों ने उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर के पश्चिम में एक घर को निशाना बनाया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। जेट विमानों ने अल-ज़वैदा शहर में विस्थापित लोगों के एक घर पर बमबारी की, जिसमें 10 लोग मारे गए। इसके अलावा, इजराइली विमानों ने गाजा शहर के दक्षिण में अल-ज़ायतौन में हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सेना ने मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर के पूर्वी इलाके में बमबारी की, जिससे काफी नुकसान हुआ। इस बीच, दक्षिणी गाजा शहर रफा में, इजरायली हवाई हमले और बमबारी के कारण पांच फिलिस्तीनी मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली सेना मिस्र की सीमा के पास रफा में पश्चिम की ओर बढ़ रही है। इससे पहले फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने सुरक्षा को लेकर रफा में खाद्य वितरण कार्यक्रम को निलंबित कर दिया था जिससे लोगों के लिए एक नया संकट पैदा हो गया है।सीएम हिमंत ने किया 400 सीटें जीतने पर मथुरा और काशी में मंदिर बनाने का दावा
ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि मामलों के समाधान पर जोर देने की भाजपा के संकल्प का जिक्र करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 'अब की बार, 400 पार' (400 से अधिक सीटें) के लक्ष्य को लोकसभा चुनावों में पूरा करती है। तो यह मथुरा में भगवान कृष्ण के जन्मस्थान पर और वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर का निर्माण करेगी।INDI गठबंधन देश को भ्रष्टाचार की खाई में धकेलना चाहता है: CM धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन देश को "भ्रष्टाचार की खाई" में धकेलना चाहता है, लेकिन लोग नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर चुके हैं। हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्रचार करते हुए धामी ने कहा कि 2014 के बाद से देश में लोगों के कल्याण के लिए बहुत सारे काम किए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, "सेना अब गोलियों का जवाब गोले से देती है।" उन्होंने कहा, "कांग्रेस सहित ‘इंडिया’ गठबंधन देश को 2014 से पहले की तरह भ्रष्टाचार की खाई में धकेलना चाहता है। इन लोगों की नीति और नियत सही नहीं है तथा न ही उनके पास कोई विचारधारा है।" धामी ने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि उन्हें एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनानी है। हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट को लेकर की बड़ी टिप्पणी
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने एक फैसले में कहा है कि जानबूझकर अपमानित करने के कथित कृत्य के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून, 1989 (एससी..एसटी अधिनियम) के तहत अपराध तभी बनेगा जब यह सार्वजनिक जगह पर किया गया हो। आखिर ये कानून क्या है और इसके तहत सजा का क्या प्रावधान है। पढ़ें पूरी खबरआचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया महापुरुष, कसा तंज
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मतदाताओं से की खास अपील
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार के गया में यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर का दौरा किया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि "मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसे वोट देते हैं। मेरा मानना है कि चूंकि पीएम मोदी ने इतना अच्छा काम किया है, इसलिए लोग उन्हें ही पसंद करते हैं।"बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने वाराणसी के गंगा नदी में पवित्र लगाई डुबकी
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया पवित्र स्नान
इजरायली महिला सैनिकों के अपहरण का वीडियो सामने आया
हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए नरसंहार के दौरान पांच इजरायली महिला सैनिकों के अपहरण का वीडियो फुटेज जारी किया गया है। युवा महिलाओं के माता-पिता इस उम्मीद में बुधवार को वीडियो जारी करने पर सहमत हुए कि भयावह छवियां इजरायल और फिलिस्तीनी इस्लामवादी हमास आंदोलन के बीच एक समझौते में उनकी बेटियों और अन्य बंधकों की रिहाई में योगदान दे सकती हैं। वीडियो में खून से लथपथ घायल युवतियों को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ देखा जा सकता है। ये युवतियां गाजा पट्टी सीमा क्षेत्र में सेना पर्यवेक्षकों के रूप में ड्यूटी पर थीं। वे डरी हुई हैं और उनके हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए हैं। वीडियो में अपहरणकर्ता उन पर चिल्ला रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। महिलाओं को पहले एक कमरे में रखा जाता है और फिर एक वाहन में ले जाया जाता है, जहां वे फर्श पर एक साथ लेट जाती हैं। बंधक परिवार फोरम ने एक बयान में कहा, "यह वीडियो बंधकों को घर लाने में देश की विफलता का एक गंभीर प्रमाण है। इन्हें 229 दिनों बाद छोड़ा गया।" बयान में कहा गया, "फुटेज से पता चलता है कि अपहरण के दिन लड़कियों ने किस तरह का हिंसक, अपमानजनक और दर्दनाक व्यवहार सहा था, उनकी आंखें खौफ से भरी हुई थीं।" वीडियो तीन मिनट से अधिक लंबा है। यह आतंकवादियों द्वारा लिए गए बॉडीकैम फुटेज का संकलन है। सबसे खराब दृश्य, जैसे लाशों के फुटेज और सबसे गंभीर हिंसा, कथित तौर पर नहीं दिखाए गए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited