लाइव अपडेट्स

23 अक्टूबर 2024: प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड संसदीय उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया दाखिल, NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार

23 अक्टूबर 2024 हिंदी समाचार Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद उनकी पहली बैठक होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह घोषणा की। उधर, महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी(एमवीए) गठबंधन के शीर्ष नेताओं की मंगलवार देर रात बैठक हुई और इस बाबत संकेत हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी घोषणा की जाएगी। वहीं, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक और कदम उठाते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में अपने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।

23 अक्टूबर 2024: प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड संसदीय उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया दाखिल, NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार

23 अक्टूबर 2024: प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड संसदीय उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया दाखिल, NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची, बारामती से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार

23 अक्टूबर 2024 हिंदी समाचार Updates:

  • प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज द्विपक्षीय बैठक की
  • सीट बंटवारे को लेकर एमवीए में गतिरोध संभवत: दूर, आज होगी घोषणा
  • दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच पार्किंग शुल्क दोगुना किया
  • जया शेट्टी हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन को मिली जमानत
  • वायनाड में प्रियंका-राहुल का रोड शो शुरू, उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

Oct 23, 2024 | 05:18 PM IST

बिहार के बांका में दिव्यांग दंपति की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में सो रहे दिव्यांग बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों को बरामद किया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया जमीन को लेकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद बुधवार को खपरा गांव के एक झोपड़ीनुमा घर से बुजुर्ग दंपति का शव बरामद किया गया। मृतकों की पहचान अनिरुद्ध यादव (70) एवं उनकी पत्नी चौरसिया देवी (65) के रूप में की गई है। दोनों पति-पत्नी दिव्यांग थे। बताया जाता है कि दंपति गांव से कुछ दूरी पर सुनसान स्थान पर अपने जमीन पर एक झोपड़ीनुमा घर बनाकर वर्षों से रह रहे थे और खेती का काम करते थे। दंपति को कोई भी संतान नहीं है, इस कारण सिर्फ दो ही लोग घर में रहते थे। बताया जा रहा है कि इनकी करीब एक बीघा जमीन है, जिस पर दंपति खेती करते थे। ग्रामीणों को बुधवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शंभुगंज थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों की अपराधियों ने पहले पिटाई की और फिर धारदार हथियार से वारकर दोनों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक सही पता नहीं चल सका है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन को लेकर दंपति की हत्या की गई होगी।
Oct 23, 2024 | 05:17 PM IST

बृजभूषण सिंह मामले में साक्षी मलिक ने किया बड़ा खुलासा

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपने कुश्ती सफर का विवरण देते हुए पुरुष प्रधान खेल में एक महिला होने के संघर्षों पर अपनी बात रखी। उन्होंने 2012 की एक घटना का जिक्र किया, जब उन्हें भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण सिंह से उत्पीड़न सहना पड़ा था। उस समय को याद करते हुए उन्होंने बताया कि अपनी बात कहने से उनका करियर बर्बाद हो सकता था, इसलिए उन्होंने अपना प्रशिक्षण जारी रखने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने को प्राथमिकता दी, भले ही माहौल बेहद चुनौतीपूर्ण था। साक्षी ने आईएएनएस से कहा, "मैं काफी समय से किताब लिखना चाहती थी, खासकर ओलंपिक के बाद मैं इस ओर ध्यान देती। मैं चाहती थी कि मेरी कहानी हर कोई जाने और समझे। मेरा मानना था कि इससे मेरे संघर्षों के कारण कई लड़कियों को प्रेरित करे और उन्हें जानकारी दे। "विरोध प्रदर्शनों के बाद मैंने यह फैसला किया और कुछ दिनों के बाद मैंने सीनियर्स के बारे में बातें सुननी शुरू कर दीं। लोग कहते थे, 'यह आदमी है' और 'वह ऐसा ही है'। 2012 में मेरा एक्सीडेंट हुआ था, जब तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने मुझे परेशान किया। मुझे पता था कि यह गलत है और मैंने सीधे तौर पर मना कर दिया, मैंने अपनी किताब में भी कहानी बताई है, वह समय मेरे लिए वाकई बहुत मुश्किल था।"
Oct 23, 2024 | 02:33 PM IST

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड संसदीय उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया दाखिल

Oct 23, 2024 | 02:03 PM IST

NCP ने जारी की 38 उम्मीदवारों की पहली सूची

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजित पवार को पुणे जिले की बारामती सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने पर अजित पवार का साथ देने वाले मंत्रियों सहित 26 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट मिला है। इसके अलावा, एनसीपी ने मौजूदा विधायक सुलभा खोडके (अमरावती) और हीरामन खोसकर (इगतपुरी) को भी मैदान में उतारा है, जो हाल ही में कांग्रेस से आए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 01:04 PM IST

वैवाहिक बलात्कार संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई टाली

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने वैवाहिक बलात्कार संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई टाली, कहा कि वह सुनवाई पूरी नहीं कर पाएंगे, फैसला नहीं सुना पाएंगे।
Oct 23, 2024 | 12:53 PM IST

पर्यावरण कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने की केंद्र की खिंचाई

दिल्ली में प्रदूषण की मार के मद्देनजर पर्यावरण कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र की जमकर खिंचाई की। सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण कानूनों को 'दंतहीन' बनाने के लिए केंद्र की खिंचाई की और कहा कि पराली जलाने पर जुर्माने के सीएक्यूएम अधिनियम के प्रावधान को लागू नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कानून लागू करने के लिए आवश्यक मशीनरी तैयार किए बिना सीएक्यूएम अधिनियम (CAQM) लागू किया गया। वहीं, सुनवाई के दौरान केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया कि पराली जलाने पर सीएक्यूएम अधिनियम के तहत जुर्माने पर विनियमन 10 दिनों में जारी किया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 12:14 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण कानूनों को लेकर की केंद्र की खिंचाई

सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण कानूनों को 'दंतहीन' बनाने के लिए केंद्र की खिंचाई की, कहा कि पराली जलाने पर जुर्माने के सीएक्यूएम अधिनियम के प्रावधान को लागू नहीं किया गया।
Oct 23, 2024 | 12:12 PM IST

जया शेट्टी हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन को जमानत

Chhota Rajan Gets Bail: 2001 के जया शेट्टी हत्याकांड में गैंगस्टर छोटा राजन को बड़ी राहत मिली है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने छोटा राजन को जमानत दे दी है। इस साल की शुरुआत में राजन को इस मामले में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की डिविजनल बेंच ने छोटा राजन को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। मुंबई की एक विशेष अदालत ने 30 मई 2024 को गैंगस्टर छोटा राजन को 2001 में मुंबई में हुई होटल कारोबारी जया शेट्टी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया था। 23 साल पुराने मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने छोटा राजन को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
Oct 23, 2024 | 12:05 PM IST

अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के ठिकानों पर ED का छापा

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत बुधवार को एआईएडीएमके के पूर्व मंत्री वैथियलिंगम समेत कई अन्य के परिसर पर छापेमारी की। यह छापेमारी चेन्नई समेत चार अलग-अलग शहरों में की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 11:49 AM IST

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बस-ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है। यह हादसा कोटपुतली के कंवरपुरा स्टैंड के पास हुई।
Oct 23, 2024 | 11:31 AM IST

मणिपुर: इंफाल पूर्व में 6 उग्रवादी गिरफ्तार, चुराचांदपुर में हथियार बरामद

मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के छह उग्रवादियों को इंफाल पूर्व जिले से गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार ये उग्रवादी अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और जबरन वसूली में लिप्त थे। अधिकारियों ने उनके कब्जे से चार पहिया वाहन, दो दोपहिया वाहन, छह मोबाइल फोन और कुल 3,88,950 रुपये बरामद किए। एक अलग अभियान में, चुराचांदपुर जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने दो देसी पिस्तौल, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, गोलियां, एक पिस्तौल और तीन हथगोले बरामद किए। बोंगबल गांव के पास लामजांग वन पर्वतीय श्रृंखला में एक अन्य तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक राइफल, एक सिंगल बैरल (12 मिमी) बन्दूक और गोला बारूद बरामद किए।
Oct 23, 2024 | 11:30 AM IST

मैं केवल अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था : सुप्रिया सुले

शरदचंद्र पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर उनके लगातार दिल्ली आने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अपने भाई की याद आती है जो पहले राष्ट्रीय राजधानी जाना पसंद नहीं करते थे। राकांपा प्रमुख अजित पवार और उनकी पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचे। अजित पवार के दिल्ली पहुंचने पर पूछे गए सवाल के जवाब में शरद पवार की बेटी सुले ने कहा, ‘‘मुझे केवल एक अजित दादा याद हैं, जिन्हें कभी दिल्ली जाना पसंद नहीं था।’’
Oct 23, 2024 | 11:18 AM IST

औद्योगिक अल्कोहल उत्पादन: SC ने पलटा 7 जजों की बेंच का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने आज औद्योगिक अल्कोहल के उत्पादन पर केंद्र द्वारा नियम बनाने पर अहम फैसला दिया। आठ अनुपात एक के बहुमत से सात न्यायाधीशों की पीठ के फैसले को पलटते हुए कहा कि केंद्र के पास औद्योगिक अल्कोहल के उत्पादन पर नियामक शक्ति का अभाव है। अदालत ने आठ अनुपात एक के बहुमत से दिए गए अपने फैसले में कहा कि औद्योगिक अल्कोहल पर कानून बनाने के राज्य के अधिकार को छीना नहीं जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 10:54 AM IST

केरल में दर्दनाक हादसा, कार के उड़े परखच्चे; 5 लोगों की मौत

केरल में लक्कड़-कोझिकोड हाईवे पर अय्यप्पनकावु के पास एक कार की लॉरी से भीषण टक्कर हो गई। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Oct 23, 2024 | 10:54 AM IST

ईडी ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम, कुछ अन्य के परिसरों पर छापा मारा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम एवं कुछ अन्य लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। छापेमारी की ये कार्रवाई धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत चेन्नई सहित राज्य के चार शहरों में की जा रही है।
ईडी की यह जांच तमिलनाडु आवास विकास मंत्री के रूप में वैथिलिंगम के कार्यकाल के दौरान चेन्नई मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए मंजूरी देने में कथित लेन-देन से संबंधित है।
Oct 23, 2024 | 10:02 AM IST

वायनाड से होगी प्रियंका गांधी की सियासी पारी की शुरुआत

प्रियंका गांधी अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मंगलवार को मैसूरु हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से वायनाड गईं। मैसुरु में उनका स्वागत कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने किया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 09:20 AM IST

आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 19 व्यक्ति गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में आचार संहिता और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के आरोप में एआईएमआईएम के बुढ़ाना नगर अध्यक्ष आजम और पार्टी के दो अन्य कार्यकर्ताओं समेत 19 व्यक्तियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने 19 अक्टूबर को बुढ़ाना में हुए प्रदर्शन के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Oct 23, 2024 | 08:37 AM IST

बांग्लादेश में फिर हिंसक प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन का किया घेराव

बांग्लादेश के राष्ट्रपति के खिलाफ वहां की सड़कों पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसी क्रम में राष्ट्रपति भवन के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुये जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। प्रदर्शनकारी ने कहा कि राष्ट्रपति हसीना की सत्तावादी सरकार के साथी हैं। उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 07:51 AM IST

बेंगलुरु में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढही, 5 की मौत

भारी बारिश के कारण बेंगलुरु के बाबूसापल्या में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। यह घटना हेन्नूर के पास बाबूसापल्या, बाबू साब पल्या में हुई। मलबे के नीचे करीब 20 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है और मजदूरों की तलाश के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई। बुधवार को भी राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। इमारत ढहने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू हो गया, जिसमें दमकलकर्मी और स्थानीय अधिकारी मजदूरों को खोजने और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
Oct 23, 2024 | 07:29 AM IST

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हुआ जमकर बवाल

दिल्ली के मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार की रात जमकर हंगामा हुआ। दरअसल दिवाली के अवसर पर यहां छात्रों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। मगर दूसरे छात्रों के गुट ने कार्यक्रम का विरोध किया तो जमकर बवाल बच गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 23, 2024 | 06:43 AM IST

राहुल गांधी और खरगे वायनाड के लिए रवाना

Oct 23, 2024 | 05:52 AM IST

लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल

जानकीपुरम थाना अंतर्गत भिटौली चौराहे के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी हो गया। अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) जितेन्द्र कुमार दूबे ने संवाददाताओं को बताया कि जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर दो संदिग्ध व्यक्ति मंगलवार की रात जा रहे थे जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिससे एक संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया। दूबे ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान कमलेश तिवारी के रूप में हुई जिसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कमलेश के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। फरार अपराधी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। इनके पास से एक देसी तमंचा और स्कूटी बरामद की गई है।
Oct 23, 2024 | 05:52 AM IST

सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां ने बताया सरदापुरा में एलएनटी कंपनी की ओर से सीवरेज के टैंक की सफाई करवाई जा रही थी। सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, एक मजदूर 20 फुट गहरे टैंक में नीचे उतरकर सफाई कर रहा था। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसके दो साथी बचाने के लिए अंदर गए, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सज्जन कुमार (40), राजेश ऊर्फ महेन्द्र (38) और मुकेश (33) के रूप में की गई है।
Oct 23, 2024 | 05:52 AM IST

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच पार्किंग शुल्क दोगुना किया

राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक और कदम उठाते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में अपने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। एनडीएमसी के आदेश में कहा गया है, जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के दूसरे चरण के निरस्त होने तक एनडीएमसी द्वारा प्रबंधित पार्किंग के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/इनडोर) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि सड़क पर पार्किंग स्थलों और पार्किंग के लिए मासिक पास धारकों के लिए शुल्क में वृद्धि लागू नहीं की जाएगी। एनडीएमसी ने आदेश के लिए तत्काल प्रभाव से सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है।
Oct 23, 2024 | 05:52 AM IST

सीट बंटवारे को लेकर एमवीए में गतिरोध संभवत: दूर, आज होगी घोषणा

महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी(एमवीए) गठबंधन के शीर्ष नेताओं की मंगलवार देर रात बैठक हुई और इस बाबत संकेत हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि बुधवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी घोषणा की जाएगी। एमवीए के किसी भी नेता ने मीडिया में आई इन खबरों की पुष्टि नहीं की कि कांग्रेस 105, शिवसेना (यूबीटी) 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) 84 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटें गठबंधन में शामिल छोटी पार्टियों को दी जाएंगी। राज्य में कुल 288 सीट हैं। वार्ता, विशेषकर शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच बातचीत में बाधा आने के बाद, राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने पहले राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार और फिर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
Oct 23, 2024 | 05:52 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज द्विपक्षीय बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बुधवार को रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद उत्पन्न होने के बाद उनकी पहली संरचित बैठक होगी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने के समझौते पर सहमति जताई थी। यह चार साल से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। मिस्री ने कहा, मैं पुष्टि कर सकता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच कल (बुधवार को) द्विपक्षीय बैठक होगी। नवंबर 2022 में, मोदी और शी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा जी-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक-दूसरे का अभिवादन किया और संक्षिप्त बातचीत की।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited