","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151486934","datePublished":"2025-04-24T16:39:28+05:30","dateModified":"2025-04-24T16:39:28+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"हाजिर मांग के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी","articleBody":"मजबूत हाजिर मांग के बाद प्रतिभागियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमत 64 रुपये बढ़कर 5,373 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 64 रुपये या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,373 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 13,908 लॉट के लिए कारोबार हुआ। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151485839","datePublished":"2025-04-24T14:41:44+05:30","dateModified":"2025-04-24T14:41:44+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"यूक्रेन पर रूस के भीषण हमलों में नौ लोगों की मौत, 70 अन्य घायल","articleBody":"रूस ने यूक्रेन पर बुधवार रात बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर बताया कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। प्रशासन ने बताया कि कम से कम 45 ड्रोन का पता लगाया गया है। उसने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में इन आंकड़ों को अद्यतन करेगी। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शांति वार्ता ठप होती दिख रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह संभावित शांति योजना के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने के प्रस्ताव को ठुकराकर युद्ध को खींच रहे हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151485583","datePublished":"2025-04-24T14:08:31+05:30","dateModified":"2025-04-24T14:08:31+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून पर रिश्वत का आरोप","articleBody":"दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति मून जेई-इन पर रिश्वत का आरोप लगाया और कहा कि मून के कार्यकाल के दौरान एक किफायती एयरलाइन ने उनके दामाद को आकर्षक नौकरी देकर भारी फायदा पहुंचाया था। मून पर अभियोग शुरू होने के बाद वह भी दक्षिण कोरिया के नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के अंत में या पद छोड़ने के बाद मुकदमों या घोटालों का सामना किया है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151485028","datePublished":"2025-04-24T13:22:28+05:30","dateModified":"2025-04-24T13:22:28+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"मधुबनी : मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि","articleBody":"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151485021","datePublished":"2025-04-24T13:21:31+05:30","dateModified":"2025-04-24T13:21:31+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगा : सीएम योगी","articleBody":"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर के लाल को अंतिम विदाई दी। परिवार को सांत्वना देने के लिए सीएम योगी गुरुवार सुबह शुभम के हाथीपुर (कानपुर) स्थित आवास पर पहुंचे और वहां उन्होंने शुभम के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शुभम के पिता से बातचीत की और उनकी पत्नी से पूरी आपबीती सुनी। परिवार को ढाढ़स बंधाने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा दिया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी शक्ति से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा। जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे। हिंदू मां-बहनों के साथ उनके सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151484910","datePublished":"2025-04-24T13:12:35+05:30","dateModified":"2025-04-24T13:12:35+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना","articleBody":"राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। राज्य में न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के ज्यादातर भागों में हवा में आर्द्रता की औसतन 06 से 53 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151484035","datePublished":"2025-04-24T11:36:12+05:30","dateModified":"2025-04-24T11:36:12+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पोप फ्रांसिस को हजारों लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि","articleBody":"पोप फ्रांसिस को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर से पहुंचे लोग सेंट पीटर्स बेसिलिका के मुख्य गलियारे में पैदल चलकर पोप की एक झलक पाने के मकसद से उनके खुले ताबूत तक पहुंचे। यहां बृहस्पतिवार को भी सार्वजनिक दर्शन की प्रक्रिया जारी रही। एक दिन पहले शुरू हुए सार्वजनिक अंतिम दर्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिसके कारण वेटिकन ने कहा कि इसे अधिक समय तक जारी रखने पर विचार किया जाएगा। शुरू के साढ़े आठ घंटे में लगभग 20 हजार लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151484020","datePublished":"2025-04-24T11:35:54+05:30","dateModified":"2025-04-24T11:35:54+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"कोलकाता: पुलिस ने फर्जी दो ‘कॉल सेंटर' का भंडाफोड़ किया","articleBody":"कोलकाता में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर कथित रूप से विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी दो ‘कॉल सेंटर’ का भंडाफोड़ किया है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात सेलिमपुर और बेहाला में दो अवैध ‘कॉल सेंटर’ पर छापेमारी की गई, और वहां से कई मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, हेडफोन और दस्तावेज जब्त किए गए। वहां से 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483823","datePublished":"2025-04-24T11:17:41+05:30","dateModified":"2025-04-24T11:17:41+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"राजस्थान : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नीरज का अंतिम संस्कार","articleBody":"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) का बृहस्पतिवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अनेक मंत्रियों व नेताओं ने उधवानी के घर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया। उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी की जान चली गई थी। उधवानी और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम में गये थे। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483821","datePublished":"2025-04-24T11:17:27+05:30","dateModified":"2025-04-24T11:17:27+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर","articleBody":"छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि दल जब दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित करेगुट्टा की पहाड़ी वाले इलाके में था तब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483524","datePublished":"2025-04-24T11:00:40+05:30","dateModified":"2025-04-24T11:00:40+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"मृतक नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर परिजनों को सौंपा गया","articleBody":"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के पड़ोसी देश नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश के निवासी सुदीप नेउपाने की भी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर आज सुबह महराजगंज जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पहुंचा, जहां नेपाल प्रशासन और भारतीय प्रशासन की मौजूदगी में मृतक नेपाली युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483380","datePublished":"2025-04-24T10:52:18+05:30","dateModified":"2025-04-24T10:52:18+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा","articleBody":"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और इसके असर अब सीमावर्ती इलाकों में भी देखे जा रहे हैं। अटारी-वाघा बॉर्डर निवासी काबल सिंह महवा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया दी है। काबल सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, \"इस हमले के बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहलगाम की घटना निंदनीय है। धर्म पूछकर सरेआम इतने लोगों को गोली मार दी गई, यह इंसानियत के खिलाफ है।\" ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483377","datePublished":"2025-04-24T10:51:54+05:30","dateModified":"2025-04-24T10:51:54+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"रूस ने कीव पर किया हवाई हमला","articleBody":"मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हवाई हमले में 12 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कीव के सैन्य अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की। इसके साथ ही दो जिलों में हुए नुकसान का हवाला देते हुए नागरिकों से तुरंत आश्रय लेने का आग्रह किया। मेयर ने टेलीग्राम पर कहा, \"रूस के हमले से स्वियातोशिन्स्की जिले को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। हमले में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।\" ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483126","datePublished":"2025-04-24T10:16:33+05:30","dateModified":"2025-04-24T10:16:33+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पीएम पैकेज कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम","articleBody":"जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए। बारामुला के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) की ओर से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483124","datePublished":"2025-04-24T10:16:01+05:30","dateModified":"2025-04-24T10:16:01+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"ट्रंप की शुल्क नीति के खिलाफ 12 अमेरिकी राज्यों ने अदालत का रुख किया","articleBody":"अमेरिका के 12 राज्यों ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की शुल्क नीति को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ यहां ‘यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड’ में बुधवार को मुकदमा दायर किया। मुकदमे में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप की इस नीति ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अराजकता पैदा कर दी है। मुकदमे में ट्रंप की इस दलील को चुनौती दी गई है कि वह अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के तहत मनमाने ढंग से शुल्क लगा सकते हैं। राज्यों ने अदालत से इस नीति को अवैध घोषित करने और इसे लागू करने से सरकारी एजेंसियों एवं उनके अधिकारियों को रोकने का अनुरोध किया है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483014","datePublished":"2025-04-24T09:52:21+05:30","dateModified":"2025-04-24T09:52:21+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"दुख के इस समय में भारत के साथ हैं: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन की मंत्री ने कहा","articleBody":"ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कुछ क्षण का मौन रखा और ब्रिटिश सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके मंत्रालय एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा बुधवार शाम आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में नंदी ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है, क्योंकि दुनिया ‘‘भयावह आतंकवादी हमलों’’ के प्रभाव को झेल रही है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483009","datePublished":"2025-04-24T09:52:06+05:30","dateModified":"2025-04-24T09:52:06+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के शव लाए गए","articleBody":"पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह विमान से यहां लाए गए। संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीरों को सुबह करीब 5.30 बजे पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जगदाले और गणबोटे के पार्थिव शरीरों को उनके घरों में रखा जाएगा और बाद में अंतिम संस्कार सुबह करीब नौ बजे वैकुंठ श्मशान भूमि पर किया जाएगा। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151483000","datePublished":"2025-04-24T09:48:04+05:30","dateModified":"2025-04-24T09:48:04+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की सीमित उड़ान बहाल करने की अनुमति दी","articleBody":"पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव की सीमित उड़ान बहाल किए जाने की अनुमति दे दी है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी। थल सेना, नौ सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित 330 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर के पूरे बेड़े को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद जनवरी के प्रारंभ में उड़ान भरने से रोक दिया गया था। इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में मदद के लिए एएलएच ध्रुव को सीमित उड़ान की अनुमति दे दी है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482704","datePublished":"2025-04-24T08:43:17+05:30","dateModified":"2025-04-24T08:43:17+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव बेंगलुरु लाए गए","articleBody":"जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए। मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने उनकी ‘‘धार्मिक पहचान पूछने के बाद’’ पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था। आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482701","datePublished":"2025-04-24T08:42:12+05:30","dateModified":"2025-04-24T08:42:12+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"नोएडा : दो सोसाइटियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए प्राधिकरण ने दी शिकायत","articleBody":"नोएडा के सेक्टर-104 स्थित महर्षि आश्रम परिसर और सेक्टर-110 स्थित लोटस पंचे ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर्यावरणीय नियमों की धज्जियां उड़ाते पाए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पर्यावरण सेल टीम एवं संबंधित जलखंड टीम द्वारा किए गए हालिया स्थलीय निरीक्षण में यह गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। पर्यावरणीय निरीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, महर्षि आश्रम परिसर में आबादी घनत्व के बावजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परिसर से निकलने वाले अशोधित सीवेज को 200 मिमी हरे रंग के प्लास्टिक पाइप द्वारा प्राधिकरण की 400 मिमी व्यास वाली मुख्य सीवर लाइन में सीधे जोड़ा गया है, जिससे न केवल भूमिगत जलस्तर प्रदूषित हो रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य को भी भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482477","datePublished":"2025-04-24T07:58:39+05:30","dateModified":"2025-04-24T07:58:39+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"बिहार : तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत","articleBody":"बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियों की पहचान आरती कुमारी (13), सुधा कुमारी (नौ) और नंदिनी कुमारी (आठ) के रूप में हुई है। जिला पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘‘बाजपट्टी थानाक्षेत्र के कंचनपुर इलाके में लड़किया बुधवार को तलाब में नहाने गयी थीं तभी यह घटना हो गयी।’’ पुलिस के अनुसार संदेह है कि लड़कियों का संतुलन बिगड़ गया और वे तालाब में डूब गयीं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482362","datePublished":"2025-04-24T07:34:13+05:30","dateModified":"2025-04-24T07:34:13+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"हैदराबाद एमएलसी चुनाव में भाजपा और एआईएमआईएम आमने-सामने","articleBody":"तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए चुनाव में लगभग 79 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में कुल 112 मतदाताओं में से 88 (78.57 प्रतिशत) ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 112 मतदाताओं में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 81 पार्षद और 31 पदेन सदस्य (विधायक, सांसद और एमएलसी) शामिल हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482359","datePublished":"2025-04-24T07:32:55+05:30","dateModified":"2025-04-24T07:32:55+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"क्रीमिया पर जोर देकर जेलेंस्की युद्ध को लंबा खींच रहे : ट्रंप","articleBody":"अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रीमिया के मुद्दे पर जोर देकर वह युद्ध को लंबा खींच रहे हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब जेलेंस्की ने संभावित शांति योजना के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने से इंकार कर दिया। जेलेंस्की ने लंदन में बुधवार को अमेरिका, यूरोपीय और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता से पहले किसी भी समझौते के तहत यूक्रेन द्वारा रूस को क्षेत्र सौंपे जाने के विचार को खारिज कर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस बारे में कोई बात नहीं होगी। यह हमारी भूमि है, यूक्रेनी लोगों की भूमि है।’’ ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482347","datePublished":"2025-04-24T07:28:21+05:30","dateModified":"2025-04-24T07:28:21+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"फरीदाबाद : बस और ट्रक के बीच टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल","articleBody":"हरियाणा के फरीदाबाद में केजीपी एक्सप्रेसवे पर मौजपुर टोल के पास बुधवार तड़के एक बस के खड़े कैंटर ट्रक से टकरा जाने से बच्चों समेत 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बल्लभगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना बस चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण हुई। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482344","datePublished":"2025-04-24T07:27:51+05:30","dateModified":"2025-04-24T07:27:51+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार","articleBody":"दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनवर चाचा भी शामिल है जो पिछले साल सितंबर में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या का कथित मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनवर चाचा को पिछले साल सितंबर में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-एक में हुई हत्या के सिलसिले में विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य अभियान में गोकुलपुरी पुलिस थाने में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक मामले में आसिफ बटला को गिरफ्तार किया गया। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482224","datePublished":"2025-04-24T06:55:27+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:55:27+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में लापरवाही","articleBody":"ध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर को देश में सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर जाना जाता है और यह आगामी समय में हर घर जल पहुंचाने वाला जिला भी बनने वाला है। राज्य के दो जिले बुरहानपुर और निवाड़ी को पूर्व में ही हर घर जल पहुंचाने वाला जिला होने का खिताब मिल चुका है। जल जीवन मिशन के काम में रुचि न लेने वाले एक कार्यपालन यंत्री को निलंबित किया गया है। वहीं, 11 इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482189","datePublished":"2025-04-24T06:47:17+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:47:17+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को आएंगे बिहार","articleBody":"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे यहां मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पूरी सादगी से होगा। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को निर्धारित समय पर मधुबनी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों को निशाना बनाने की घटना कायरतापूर्ण कार्य है। पड़ोसी देश कायरतापूर्ण कार्य कर देश में दहशत फैलने की कोशिश करता है। लेकिन, पीएम मोदी इन सारी घटनाओं से कैसे निपटा जाए, उसके लिए सशक्त हैं। समय आने पर वे उनसे निपटेंगे। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482186","datePublished":"2025-04-24T06:47:01+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:47:01+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन","articleBody":"चीन स्थानीय समयानुसार 24 अप्रैल को 17 बजकर 17 मिनट पर शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा। क्रू दल छन तुंग, छन चोंगरुइ और वांग च्ये से गठित है। छन तुंग कमांडर होंगे। बुधवार की सुबह शनचो-20 समानव अंतरिक्ष उड़ान कार्य पर संवाददाता सम्मेलन उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ। चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के प्रवक्ता लिन शीछ्यांग ने यह खबर जारी की। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482183","datePublished":"2025-04-24T06:46:23+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:46:23+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"इस्तांबुल में भूकंप, 151 लोग घायल","articleBody":"इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि बुधवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के दौरान घबराहट और बिल्डिंग से कूदने की घटनाओं के कारण 151 लोग घायल हो गए। कार्यालय ने बताया कि घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ठीक है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे तक किसी के मरने की खबर नहीं है। गवर्नर कार्यालय ने पुष्टि की है कि फतिह जिले में एक इमारत को छोड़कर, पूरे शहर में कोई भी आवासीय इमारत नहीं गिरी है। कार्यालय के अनुसार, ऊर्जा आपूर्ति, प्राकृतिक गैस वितरण, या पेयजल एवं सीवेज अवसंरचना में कोई व्यवधान नहीं आया है, जिससे दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़े। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482182","datePublished":"2025-04-24T06:45:42+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:45:43+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान","articleBody":"पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को 24 अप्रैल को होनी है। यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482180","datePublished":"2025-04-24T06:45:19+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:45:19+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि","articleBody":"महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार रात डोंबिवली पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482177","datePublished":"2025-04-24T06:44:53+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:44:53+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"प. बंगाल के राज्यपाल का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी","articleBody":"पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का हालचाल जानने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचीं, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने अपनी पार्टी के सहयोगी मुकुल रॉय का भी हालचाल जाना, जो उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उसी अस्पताल में भर्ती हैं। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482091","datePublished":"2025-04-24T06:19:04+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:19:04+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"राजस्थान में एक करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की","articleBody":"राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि इस मामले में जालौर निवासी अशोक कुमार विश्नोई (28) एवं ओमप्रकाश विश्नोई (25) को गिरफ्तार किया है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482090","datePublished":"2025-04-24T06:18:46+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:18:46+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"हरियाणा में लिंगानुपात 911 पर पहुंचा","articleBody":"नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) पोर्टल के 22 अप्रैल तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात 911 हो गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में लंबे समय से विषम लिंगानुपात रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें सुधार हुआ है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482089","datePublished":"2025-04-24T06:18:17+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:18:17+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की","articleBody":"जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार रात एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आंतकियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का तेजी से पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482088","datePublished":"2025-04-24T06:17:37+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:17:37+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"पहलगाम आतंकी हमला: पुणे के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर में फंसे","articleBody":"पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस लौटने वालों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम यह जानकारी दी। यहां एक ऊर्जा फर्म में काम करने वाले गिरीश नाइकवाडी ने श्रीनगर से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह 14 लोगों के समूह के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी यात्रा जारी रखने की स्थिति में नहीं हैं। हम जल्द से जल्द पुणे लौटना चाहते हैं खास तौर पर इसलिए क्योंकि हमारे साथ छोटे बच्चे हैं।’’
","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085","url":"https://www.timesnowhindi.com/india/aaj-ki-taza-khabar-24-april-2025-today-latest-hindi-news-aaj-ka-hindi-samachar-live-updates-liveblog-151482085#sb_151482087","datePublished":"2025-04-24T06:17:19+05:30","dateModified":"2025-04-24T06:17:19+05:30","author":{"@type":"Person","name":"शिशुपाल कुमार","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/shishupal-kumar-479258788"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/thumb/msid-151482085,thumbsize-34292,width-1280,height-720,resizemode-75/151482085.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://images.timesnowhindi.com/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}}]}
आज की ताजा खबर, 24 अप्रैल 2025 LIVE: भारत के एक्शन पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, भारतीय विमानों के बंद किया एयरस्पेस
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 24 अप्रैल 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 24 अप्रैल (गुरुवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर, 24 अप्रैल 2025 LIVE: भारत के एक्शन पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी, भारतीय विमानों के बंद किया एयरस्पेस
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 24 अप्रैल 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को 24 अप्रैल यानि कि आज होनी है। यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी। वहीं दूसरी ओर भारत और कड़े कदम उठाने की तैयारी में है। इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि बुधवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के दौरान घबराहट और बिल्डिंग से कूदने की घटनाओं के कारण 151 लोग घायल हो गए। कार्यालय ने बताया कि घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ठीक है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे तक किसी के मरने की खबर नहीं है। गवर्नर कार्यालय ने पुष्टि की है कि फतिह जिले में एक इमारत को छोड़कर, पूरे शहर में कोई भी आवासीय इमारत नहीं गिरी है। कार्यालय के अनुसार, ऊर्जा आपूर्ति, प्राकृतिक गैस वितरण, या पेयजल एवं सीवेज अवसंरचना में कोई व्यवधान नहीं आया है, जिससे दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़े। भूकंप के बीच पार्कों, स्कूल के मैदानों और अन्य खुले क्षेत्रों में लोग जमा हो गए। कुछ लोगों ने पार्कों में टेंट लगा लिए। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
Apr 24, 2025 | 06:00 PM IST
गृह मंत्री और विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी आतंकी हमले की जानकारी
Apr 24, 2025 | 04:44 PM IST
विदेश मंत्रालय में विदेशी राजनयिकों को दी जाएगी आतंकी हमले की जानकारी
Delhi | Ambassadors of various countries, including Germany, Japan, Poland, UK and Russia, arrived at the office of the Ministry of External Affairs, located in the South Block
Ministry of External Affairs officials briefed ambassadors of selected countries about the Pahalgam… https://t.co/cbvj9Vgz7i
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से घबराए पाकिस्तान ने गीदड़भभकी देते हुए भारत के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है।
Apr 24, 2025 | 02:41 PM IST
हाजिर मांग के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बाद प्रतिभागियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चे तेल की कीमत 64 रुपये बढ़कर 5,373 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलीवरी वाले कच्चे तेल की कीमत 64 रुपये या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,373 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 13,908 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
Apr 24, 2025 | 02:08 PM IST
यूक्रेन पर रूस के भीषण हमलों में नौ लोगों की मौत, 70 अन्य घायल
रूस ने यूक्रेन पर बुधवार रात बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह बच्चों सहित 70 अन्य लोग घायल हो गए। यूक्रेन के प्राधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ‘कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ ने अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल पर बताया कि रूस ने कीव पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। प्रशासन ने बताया कि कम से कम 45 ड्रोन का पता लगाया गया है। उसने कहा कि यूक्रेन की वायु सेना बाद में इन आंकड़ों को अद्यतन करेगी। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब शांति वार्ता ठप होती दिख रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह संभावित शांति योजना के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने के प्रस्ताव को ठुकराकर युद्ध को खींच रहे हैं।
Apr 24, 2025 | 01:22 PM IST
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति मून पर रिश्वत का आरोप
दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति मून जेई-इन पर रिश्वत का आरोप लगाया और कहा कि मून के कार्यकाल के दौरान एक किफायती एयरलाइन ने उनके दामाद को आकर्षक नौकरी देकर भारी फायदा पहुंचाया था। मून पर अभियोग शुरू होने के बाद वह भी दक्षिण कोरिया के नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के अंत में या पद छोड़ने के बाद मुकदमों या घोटालों का सामना किया है।
Apr 24, 2025 | 01:21 PM IST
मधुबनी : मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन से पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया। पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे।
Apr 24, 2025 | 01:12 PM IST
पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगा : सीएम योगी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी का गुरुवार को ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कानपुर के लाल को अंतिम विदाई दी। परिवार को सांत्वना देने के लिए सीएम योगी गुरुवार सुबह शुभम के हाथीपुर (कानपुर) स्थित आवास पर पहुंचे और वहां उन्होंने शुभम के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शुभम के पिता से बातचीत की और उनकी पत्नी से पूरी आपबीती सुनी। परिवार को ढाढ़स बंधाने के बाद सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। उन्होंने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा दिया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी शक्ति से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा। जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे। हिंदू मां-बहनों के साथ उनके सामने ही उनके सिंदूर के साथ जो बर्बरता की गई है, इसी प्रकार से आतंकवादियों और उनके आकाओं को उसकी सजा जरूर मिलेगी। इसमें कोई संदेह किसी को नहीं होना चाहिए।
Apr 24, 2025 | 11:36 AM IST
राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना
राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। राज्य में न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के ज्यादातर भागों में हवा में आर्द्रता की औसतन 06 से 53 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी।
Apr 24, 2025 | 11:35 AM IST
पोप फ्रांसिस को हजारों लोगों ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
पोप फ्रांसिस को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दुनिया भर से पहुंचे लोग सेंट पीटर्स बेसिलिका के मुख्य गलियारे में पैदल चलकर पोप की एक झलक पाने के मकसद से उनके खुले ताबूत तक पहुंचे। यहां बृहस्पतिवार को भी सार्वजनिक दर्शन की प्रक्रिया जारी रही। एक दिन पहले शुरू हुए सार्वजनिक अंतिम दर्शन में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिसके कारण वेटिकन ने कहा कि इसे अधिक समय तक जारी रखने पर विचार किया जाएगा। शुरू के साढ़े आठ घंटे में लगभग 20 हजार लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Apr 24, 2025 | 11:17 AM IST
कोलकाता: पुलिस ने फर्जी दो ‘कॉल सेंटर' का भंडाफोड़ किया
कोलकाता में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार कर कथित रूप से विदेशी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी दो ‘कॉल सेंटर’ का भंडाफोड़ किया है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात सेलिमपुर और बेहाला में दो अवैध ‘कॉल सेंटर’ पर छापेमारी की गई, और वहां से कई मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, हेडफोन और दस्तावेज जब्त किए गए। वहां से 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
Apr 24, 2025 | 11:17 AM IST
राजस्थान : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नीरज का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी (33) का बृहस्पतिवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अनेक मंत्रियों व नेताओं ने उधवानी के घर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस भी बंधाया। उल्लेखनीय है कि कश्मीर में पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट नीरज उधवानी की जान चली गई थी। उधवानी और उनकी पत्नी आयुषी मंगलवार को पहलगाम में गये थे।
Apr 24, 2025 | 11:00 AM IST
जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि दल जब दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित करेगुट्टा की पहाड़ी वाले इलाके में था तब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।
Apr 24, 2025 | 10:52 AM IST
मृतक नेपाली युवक का शव सोनौली बॉर्डर पर परिजनों को सौंपा गया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के पड़ोसी देश नेपाल के लुम्बिनी प्रदेश के निवासी सुदीप नेउपाने की भी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर आज सुबह महराजगंज जिले के भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पहुंचा, जहां नेपाल प्रशासन और भारतीय प्रशासन की मौजूदगी में मृतक नेपाली युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
Apr 24, 2025 | 10:51 AM IST
पहलगाम हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए गए हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और इसके असर अब सीमावर्ती इलाकों में भी देखे जा रहे हैं। अटारी-वाघा बॉर्डर निवासी काबल सिंह महवा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिक्रिया दी है। काबल सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इस हमले के बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहलगाम की घटना निंदनीय है। धर्म पूछकर सरेआम इतने लोगों को गोली मार दी गई, यह इंसानियत के खिलाफ है।"
Apr 24, 2025 | 10:16 AM IST
रूस ने कीव पर किया हवाई हमला
मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हवाई हमले में 12 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कीव के सैन्य अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की। इसके साथ ही दो जिलों में हुए नुकसान का हवाला देते हुए नागरिकों से तुरंत आश्रय लेने का आग्रह किया। मेयर ने टेलीग्राम पर कहा, "रूस के हमले से स्वियातोशिन्स्की जिले को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। हमले में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
Apr 24, 2025 | 10:16 AM IST
पीएम पैकेज कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त सभी कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए। बारामुला के मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) की ओर से जारी आदेश के अनुसार कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
Apr 24, 2025 | 09:52 AM IST
ट्रंप की शुल्क नीति के खिलाफ 12 अमेरिकी राज्यों ने अदालत का रुख किया
अमेरिका के 12 राज्यों ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की शुल्क नीति को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ यहां ‘यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड’ में बुधवार को मुकदमा दायर किया। मुकदमे में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप की इस नीति ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अराजकता पैदा कर दी है। मुकदमे में ट्रंप की इस दलील को चुनौती दी गई है कि वह अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के तहत मनमाने ढंग से शुल्क लगा सकते हैं। राज्यों ने अदालत से इस नीति को अवैध घोषित करने और इसे लागू करने से सरकारी एजेंसियों एवं उनके अधिकारियों को रोकने का अनुरोध किया है।
Apr 24, 2025 | 09:52 AM IST
दुख के इस समय में भारत के साथ हैं: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटेन की मंत्री ने कहा
ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया एवं खेल मंत्री लीसा नंदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कुछ क्षण का मौन रखा और ब्रिटिश सरकार की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। उनके मंत्रालय एवं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा बुधवार शाम आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में नंदी ने कहा कि यह एक बहुत कठिन समय है, क्योंकि दुनिया ‘‘भयावह आतंकवादी हमलों’’ के प्रभाव को झेल रही है।
Apr 24, 2025 | 09:48 AM IST
पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के शव लाए गए
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह विमान से यहां लाए गए। संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीरों को सुबह करीब 5.30 बजे पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जगदाले और गणबोटे के पार्थिव शरीरों को उनके घरों में रखा जाएगा और बाद में अंतिम संस्कार सुबह करीब नौ बजे वैकुंठ श्मशान भूमि पर किया जाएगा।
Apr 24, 2025 | 08:43 AM IST
सेना ने ध्रुव हेलीकॉप्टर की सीमित उड़ान बहाल करने की अनुमति दी
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सेना ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव की सीमित उड़ान बहाल किए जाने की अनुमति दे दी है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने यह जानकारी दी। थल सेना, नौ सेना, वायु सेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित 330 से अधिक ध्रुव हेलीकॉप्टर के पूरे बेड़े को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद जनवरी के प्रारंभ में उड़ान भरने से रोक दिया गया था। इस संबंध में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में मदद के लिए एएलएच ध्रुव को सीमित उड़ान की अनुमति दे दी है।
Apr 24, 2025 | 08:42 AM IST
पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कर्नाटक के दो पर्यटकों के शव बेंगलुरु लाए गए
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों में शामिल कर्नाटक के दो लोगों के शव बृहस्पतिवार को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाए गए। मंजूनाथ राव और भरत भूषण उन 26 लोगों में शामिल थे जिन्हें मंगलवार को आतंकवादियों ने उनकी ‘‘धार्मिक पहचान पूछने के बाद’’ पहलगाम में उनके परिवारों के सामने मार दिया था। आतंकवादियों द्वारा मारे गए अधिकतर लोग पर्यटक थे।
Apr 24, 2025 | 07:58 AM IST
नोएडा : दो सोसाइटियों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए प्राधिकरण ने दी शिकायत
नोएडा के सेक्टर-104 स्थित महर्षि आश्रम परिसर और सेक्टर-110 स्थित लोटस पंचे ग्रुप हाउसिंग सोसायटी पर्यावरणीय नियमों की धज्जियां उड़ाते पाए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पर्यावरण सेल टीम एवं संबंधित जलखंड टीम द्वारा किए गए हालिया स्थलीय निरीक्षण में यह गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। पर्यावरणीय निरीक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, महर्षि आश्रम परिसर में आबादी घनत्व के बावजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परिसर से निकलने वाले अशोधित सीवेज को 200 मिमी हरे रंग के प्लास्टिक पाइप द्वारा प्राधिकरण की 400 मिमी व्यास वाली मुख्य सीवर लाइन में सीधे जोड़ा गया है, जिससे न केवल भूमिगत जलस्तर प्रदूषित हो रहा है, बल्कि जनस्वास्थ्य को भी भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है।
Apr 24, 2025 | 07:34 AM IST
बिहार : तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत
बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों लड़कियों की पहचान आरती कुमारी (13), सुधा कुमारी (नौ) और नंदिनी कुमारी (आठ) के रूप में हुई है। जिला पुलिस ने एक बयान में बताया, ‘‘बाजपट्टी थानाक्षेत्र के कंचनपुर इलाके में लड़किया बुधवार को तलाब में नहाने गयी थीं तभी यह घटना हो गयी।’’ पुलिस के अनुसार संदेह है कि लड़कियों का संतुलन बिगड़ गया और वे तालाब में डूब गयीं।
Apr 24, 2025 | 07:32 AM IST
हैदराबाद एमएलसी चुनाव में भाजपा और एआईएमआईएम आमने-सामने
तेलंगाना विधान परिषद के हैदराबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए चुनाव में लगभग 79 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक हुए मतदान में कुल 112 मतदाताओं में से 88 (78.57 प्रतिशत) ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 112 मतदाताओं में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 81 पार्षद और 31 पदेन सदस्य (विधायक, सांसद और एमएलसी) शामिल हैं।
Apr 24, 2025 | 07:28 AM IST
क्रीमिया पर जोर देकर जेलेंस्की युद्ध को लंबा खींच रहे : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रीमिया के मुद्दे पर जोर देकर वह युद्ध को लंबा खींच रहे हैं। ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब जेलेंस्की ने संभावित शांति योजना के तहत क्रीमिया को रूस को सौंपने से इंकार कर दिया। जेलेंस्की ने लंदन में बुधवार को अमेरिका, यूरोपीय और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच होने वाली उच्च स्तरीय वार्ता से पहले किसी भी समझौते के तहत यूक्रेन द्वारा रूस को क्षेत्र सौंपे जाने के विचार को खारिज कर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस बारे में कोई बात नहीं होगी। यह हमारी भूमि है, यूक्रेनी लोगों की भूमि है।’’
Apr 24, 2025 | 07:27 AM IST
फरीदाबाद : बस और ट्रक के बीच टक्कर में 20 से अधिक यात्री घायल
हरियाणा के फरीदाबाद में केजीपी एक्सप्रेसवे पर मौजपुर टोल के पास बुधवार तड़के एक बस के खड़े कैंटर ट्रक से टकरा जाने से बच्चों समेत 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को बल्लभगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना बस चालक को गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण हुई।
Apr 24, 2025 | 06:55 AM IST
गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के दो करीबी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनवर चाचा भी शामिल है जो पिछले साल सितंबर में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या का कथित मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अनवर चाचा को पिछले साल सितंबर में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-एक में हुई हत्या के सिलसिले में विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अन्य अभियान में गोकुलपुरी पुलिस थाने में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक मामले में आसिफ बटला को गिरफ्तार किया गया।
Apr 24, 2025 | 06:47 AM IST
मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में लापरवाही
ध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर को देश में सबसे स्वच्छ शहर के तौर पर जाना जाता है और यह आगामी समय में हर घर जल पहुंचाने वाला जिला भी बनने वाला है। राज्य के दो जिले बुरहानपुर और निवाड़ी को पूर्व में ही हर घर जल पहुंचाने वाला जिला होने का खिताब मिल चुका है। जल जीवन मिशन के काम में रुचि न लेने वाले एक कार्यपालन यंत्री को निलंबित किया गया है। वहीं, 11 इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
Apr 24, 2025 | 06:47 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को आएंगे बिहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। वे यहां मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम पूरी सादगी से होगा। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को निर्धारित समय पर मधुबनी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों को निशाना बनाने की घटना कायरतापूर्ण कार्य है। पड़ोसी देश कायरतापूर्ण कार्य कर देश में दहशत फैलने की कोशिश करता है। लेकिन, पीएम मोदी इन सारी घटनाओं से कैसे निपटा जाए, उसके लिए सशक्त हैं। समय आने पर वे उनसे निपटेंगे।
Apr 24, 2025 | 06:46 AM IST
24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन
चीन स्थानीय समयानुसार 24 अप्रैल को 17 बजकर 17 मिनट पर शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा। क्रू दल छन तुंग, छन चोंगरुइ और वांग च्ये से गठित है। छन तुंग कमांडर होंगे। बुधवार की सुबह शनचो-20 समानव अंतरिक्ष उड़ान कार्य पर संवाददाता सम्मेलन उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ। चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के प्रवक्ता लिन शीछ्यांग ने यह खबर जारी की।
Apr 24, 2025 | 06:45 AM IST
इस्तांबुल में भूकंप, 151 लोग घायल
इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि बुधवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के दौरान घबराहट और बिल्डिंग से कूदने की घटनाओं के कारण 151 लोग घायल हो गए। कार्यालय ने बताया कि घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ठीक है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:30 बजे तक किसी के मरने की खबर नहीं है। गवर्नर कार्यालय ने पुष्टि की है कि फतिह जिले में एक इमारत को छोड़कर, पूरे शहर में कोई भी आवासीय इमारत नहीं गिरी है। कार्यालय के अनुसार, ऊर्जा आपूर्ति, प्राकृतिक गैस वितरण, या पेयजल एवं सीवेज अवसंरचना में कोई व्यवधान नहीं आया है, जिससे दैनिक जीवन पर प्रभाव पड़े।
Apr 24, 2025 | 06:45 AM IST
भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उच्च स्तरीय सीसीएस बैठक की अध्यक्षता करने के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को 24 अप्रैल को होनी है। यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी।
Apr 24, 2025 | 06:44 AM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार रात डोंबिवली पहुंचे। उन्होंने पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले अतुल मोने, संजय लेले और हेमंत जोशी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
Apr 24, 2025 | 06:19 AM IST
प. बंगाल के राज्यपाल का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का हालचाल जानने के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचीं, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख बनर्जी ने अपनी पार्टी के सहयोगी मुकुल रॉय का भी हालचाल जाना, जो उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उसी अस्पताल में भर्ती हैं।
Apr 24, 2025 | 06:18 AM IST
राजस्थान में एक करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि इस मामले में जालौर निवासी अशोक कुमार विश्नोई (28) एवं ओमप्रकाश विश्नोई (25) को गिरफ्तार किया है।
Apr 24, 2025 | 06:18 AM IST
हरियाणा में लिंगानुपात 911 पर पहुंचा
नागरिक पंजीकरण प्रणाली (सीआरएस) पोर्टल के 22 अप्रैल तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात 911 हो गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य में लंबे समय से विषम लिंगानुपात रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसमें सुधार हुआ है।
Apr 24, 2025 | 06:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार रात एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आंतकियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों का तेजी से पालन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश के नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
Apr 24, 2025 | 06:17 AM IST
पहलगाम आतंकी हमला: पुणे के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर में फंसे
पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस लौटने वालों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने बुधवार शाम यह जानकारी दी। यहां एक ऊर्जा फर्म में काम करने वाले गिरीश नाइकवाडी ने श्रीनगर से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह 14 लोगों के समूह के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी यात्रा जारी रखने की स्थिति में नहीं हैं। हम जल्द से जल्द पुणे लौटना चाहते हैं खास तौर पर इसलिए क्योंकि हमारे साथ छोटे बच्चे हैं।’’