लाइव अपडेट्स

लखनऊ बैंक लूटकांड के 2 आरोपियों का एनकाउंटर, दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान; मणिपुर में आईईडी जब्त

लखनऊ बैंक लूटकांड के 2 आरोपियों का एनकाउंटर, दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान; मणिपुर में आईईडी जब्त
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में कथित रूप से संलिप्त दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार (26) मारा गया, जबकि एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस तथा स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने सनी दयाल (28) को मार गिराया। लखनऊ के चिनहट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधा रमण सिंह ने बताया कि बिहार का मूल निवासी सोबिंद कुमार, बैंक लूट में वांछित संदिग्धों में से एक था। उत्तर पश्चिम तुर्किये में एक आयुध कारखाने में मंगलवार को सुबह विस्फोट होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। सरकारी अनादोलू एजेंसी के अनुसार बालिकेसिर प्रांत में स्थित कारखाने में कैप्सूल विनिर्माण इकाई में यह विस्फोट हुआ। प्रांत के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने कहा कि विस्फोट से कैप्सूल विनिर्माण इकाई क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों में भी दरार पड़ गई। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...

  • बरेली की अदालत ने ‘जय फलस्तीन' बोलने के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी को तलब किया
  • प्रधानमंत्री मोदी खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे
  • कांग्रेस नेता ने ‘पुष्पा 2' के अभिनेताओं, निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दी
  • अमिताभ बच्चन, कमल हासन और नफीसा अली समेत अनेक हस्तियों ने दी बेनेगल को श्रद्धांजलि
Dec 24, 2024 | 02:59 PM IST

पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज

कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्कूलों में भर्ती के मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, चार अन्य की जमानत याचिका खारिज की।
Dec 24, 2024 | 02:30 PM IST

पटना में जन्मदिन की पार्टी में किशोर की गोली मारकर हत्या

पटना के श्री कृष्णा पुरी इलाके में एक जन्मदिन की पार्टी में एक अज्ञात व्यक्ति ने 16 वर्षीय एक लड़के की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी है। सचिवालय 2 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) साकेत कुमार ने मंगलवार को बताया कि यह घटना गांधी नगर इलाके में मकान नंबर 54 में सोमवार रात 11 बज कर तीस मिनट पर हुई। उस समय जन्मदिन की पार्टी चल रही थी।
Dec 24, 2024 | 02:29 PM IST

किश्तवाड़ में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जिले के कुंतवाड़ा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि का पता लगने पर ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के सदस्यों ने कथित तौर पर कुछ गोलियां चलाईं। सूत्रों के अनुसार, इसके बाद सुरक्षा बलों तथा पुलिस को तैनात किया गया और घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
Dec 24, 2024 | 01:45 PM IST

होशियारपुर में 24 वर्षीय युवक की हत्या

पंजाब के होशियारपुर में कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले में घायल 24 वर्षीय एक दुकानदार की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने युवक पर धारदार हथियारों से हमला किया था। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार को सुबह करीब 10 बजे गढ़दीवाला बस स्टॉप के निकट हुई। मिर्जापुर गांव का निवासी अविनाश गढ़दीवाला में एक ‘गिफ्ट शॉप’ चलाता था। वह अपने दोस्त गगनदीप सिंह के साथ था, तभी दो कारों में सवार होकर कम से कम 10 लोग आए और उस पर हमला कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना में दोनों घायल हो गए।
Dec 24, 2024 | 01:45 PM IST

केरल में खड़ी कैरावैन में दो लोग मृत पाए गए

उत्तरी केरल स्थित कोझिकोड जिले में वडाकरा कस्बे के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ‘कैरावैन’ में दो लोग मृत पाए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। करिमापनापलम में खड़ी ‘कैरावैन’ में सोमवार को उसके चालक मनोज और जोएल के शव पाए गए। बताया जा रहा है कि ‘कैरावैन’ रविवार रात से ही इस स्थान पर खड़ी थी।
Dec 24, 2024 | 01:44 PM IST

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी होने के साथ ही घाटी में शीतलहर जारी रही और न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रात के समय पर्यटन स्थल सोनमर्ग और घाटी के ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
Dec 24, 2024 | 01:44 PM IST

तुर्किये के आयुध कारखाने में विस्फोट से कम से कम 12 की मौत

उत्तर पश्चिम तुर्किये में एक आयुध कारखाने में मंगलवार को सुबह विस्फोट होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। सरकारी अनादोलू एजेंसी के अनुसार बालिकेसिर प्रांत में स्थित कारखाने में कैप्सूल विनिर्माण इकाई में यह विस्फोट हुआ। प्रांत के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने कहा कि विस्फोट से कैप्सूल विनिर्माण इकाई क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास की इमारतों में भी दरार पड़ गई। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
Dec 24, 2024 | 11:04 AM IST

मंगलुरु में गोकशी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मंगलुरु पुलिस ने गोकशी और गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि इसी साल 19 और 21 अक्टूबर को बजपे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि तेंक एडपदवु गांव के पंचायत कार्यालय और गांव के पदरंगी कोरडेल में चरने के लिए छोड़ी गई गायों को अज्ञात लोग वाहन में भरकर ले गए। उन्होंने बताया कि मोहम्मद रफीक (31) और शौकत अली (34) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक कार और अन्य सामान भी जब्त किए गए।
Dec 24, 2024 | 10:16 AM IST

मुजफ्फरनगर में भूस्वामियों ने मजार को ध्वस्त किया

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पर भूस्वामियों द्वारा एक पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में छोटा बाजार निवासी गुलजार उद्दीन, उसके भाई अगान और अमीर जिया तथा 10 से 15 अन्य लोग शामिल हैं।
Dec 24, 2024 | 09:18 AM IST

विक्रम मिस्री ने शीर्ष अमेरिकी राजनयिकों से मुलाकात की

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर की अमेरिका यात्रा से पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को अमेरिकी के शीर्ष राजनयिकों के साथ बैठक कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि जयशंकर 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे।
Dec 24, 2024 | 09:17 AM IST

अमित शाह के बयान के विरोध में बसपा का विरोध-प्रदर्शन

डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान के विरोध में मंगलवार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करने का निर्णय किया है। बीएसपी ने यह निर्णय पार्टी प्रमुख मायावती के निर्देशों पर लिया है। यह विरोध-प्रदर्शन पार्टी के स्थानीय कार्यालयों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
Dec 24, 2024 | 08:47 AM IST

अमेरिका रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के लिए रवाना होंगे। छह दिवसीय दौरे में विभिन्न वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर समकक्ष संग वार्ता करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, " विदेश मंत्री 24-29 दिसंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। वह प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने समकक्षों से मिलेंगे। यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री अमेरिका में भारत के महावाणिज्य दूतों के एक सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।"
Dec 24, 2024 | 08:28 AM IST

बिल क्लिंटन बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को सोमवार को बुखार आने के बाद वाशिंगटन स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। क्लिंटन (78) के प्रवक्ता एंजिल यूरेना ने एक बयान में कहा कि उन्हें शाम को जांच और निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूरेना के मुताबिक, ‘‘वह अच्छे हैं और अपनी बेहतर देखभाल से खुश हैं।’’
Dec 24, 2024 | 07:54 AM IST

लखनऊ में बैंक लूटने वाले एक और लुटरे का हुआ एनकाउंटर

लखनऊ बैंक लूट कांड के आरोपियों का एक के बाद एक एनकाउंटर हो रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक चिनहट में हुए लूट कांड में अब तक दो आरोपी पुलिस की गोलियों से मारे जा चुके हैं। वहीं एक घायल हुआ है। पुलिस लखनऊ बैंक लूट कांड में तीन एनकाउंटर कर चुकी है। जिसमें दो लखनऊ एरिया में हुए हैं। इन दो एनकाउंटरों में एक लुटेरा मारा गया है और दूसरा घायल है। तीसरा एनकाउंट गाजीपुर में हुआ है, जहां एक और आरोपी सनी दयाल मारा गया है।
Dec 24, 2024 | 07:21 AM IST

इस्माइल हानिया को इजराइल ने ही मारा था

कुछ महीनों पहले हमास के टॉप नेताओं में से एक इस्माइल हानिया को ईरान में मार गिराया गया था। तब से ही ये अटकलें थीं, ईरान दावा कर रहा था कि ये हमला इजराइल ने किया है, अब इजराइल ने खुद साफ कर दिया है कि उसी ने उस हमले को अंजाम दिया था, जिसमें इस्माइल हानिया मारा गया था। इस्माइल हानिया को उस हमले के बाद मारा गया था, जिसमें हमास के लड़ाके इजराइल के अंदर घुस आए थे और कई इजराइलियों को उठा ले गए थे।
Dec 24, 2024 | 06:50 AM IST

आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा

आगरा के छत्ता इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो युवक ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित उसमें फंसकर करीब 300 मीटर तक घिसटते रहे। कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों नौजवानों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Dec 24, 2024 | 06:25 AM IST

अटल टनल में फंसे पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोमवार को भारी बर्फबारी के कारण कई वाहन फंस गए और पर्यटक सोलंग और अटल सुरंग, रोहतांग के बीच घंटों तक अपने वाहनों में फंसे रहे। अधिकारियों के अनुसार, करीब 1,000 वाहन लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गए, जिसके कारण पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और करीब 700 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
Dec 24, 2024 | 06:24 AM IST

एनकाउंटर में मारा गया लखनऊ बैंक लूट कांड का आरोपी

लखनऊ के चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक को लूटने वाले में एक आरोप को यूपी पुलिस ने मार गिराया है। इसके साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। लुटेरों के पास से लूट के माल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। दरअसल रविवार को चोरों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया था। लुटेरों 2 दीवार तोड़कर बैंक में घुसे थे और 42 लॉकर तोड़कर उसका माल उड़ा ले गए थे।
Dec 24, 2024 | 01:13 AM IST

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाक़ों में बर्फवारी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाक़ों में सोमवार को बर्फवारी हुई जिससे निचले इलाकों में सर्द हवाएं चलने लगीं और पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी, हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ पड़ी । निचले इलाकों में सर्द और बर्फीली हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आयी और ठंड बढ़ गयी ।
Dec 24, 2024 | 01:13 AM IST

सुरक्षाबल के शिविर पर गोलीबारी

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के शिविर पर नक्सलियों ने हमला कर दिया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो कमांडो घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोमगुड़ा गांव के करीब जंगल में नव स्थापित सुरक्षाबलों के शिविर पर नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी।
Dec 24, 2024 | 01:12 AM IST

अमेरिकी एनएसए ने बांग्लादेश के यूनुस से की बातचीत

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बातचीत की। अमेरिकी सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुलिवन ने चुनौतीपूर्ण समय में बांग्लादेश का नेतृत्व करने के लिए यूनुस को धन्यवाद भी दिया। विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों नेताओं ने सभी लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो।
Dec 24, 2024 | 01:12 AM IST

यमुना में अमोनिया का उच्च स्तर

यमुना नदी में अमोनिया के उच्च स्तर के कारण दिल्ली में जल संकट के मद्देनजर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सोमवार को आरोप-प्रत्यारोप हुआ। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने आपूर्ति को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है, क्योंकि यमुना में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण वजीराबाद जल उपचार संयंत्र 25-50 प्रतिशत कम पानी का उत्पादन कर रहा है। स्थिति में सुधार होने तक अन्य उपचार संयंत्रों से जलापूर्ति में पांच से 10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की गई है।
Dec 24, 2024 | 01:11 AM IST

सीहोर में निर्माणाधीन पुल की दीवार गिरी

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल की रिटेनिंग दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जिले के गांव सियाघन में राजलक्ष्मी देव कंस्ट्रक्शन एजेंसी के द्वारा नदी पर पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान अचानक पुल के साइड की दीवार गिरने से काम कर रहे मजदूर नीचे दब गए।हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाकर दीवार में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल मजदूर को एंबुलेंस की मदद से नर्मदापुरम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Dec 24, 2024 | 01:10 AM IST

श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने जताया दुख

फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "श्याम बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है। उन्होंने एक नए तरह के सिनेमा की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में बनाईं। एक सच्चे संस्थान के रूप में उन्होंने कई अभिनेताओं और कलाकारों को तैयार किया। उनके असाधारण योगदान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता मिली। उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"