ताजा खबर 24 फरवरी 2024, ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस और AAP के बीच फाइनल हुआ सीट समझौता; जामनगर में PM Modi का रोडशो
ताजा खबर (Aaj Ki Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 24 फरवरी 2024 और बड़ी खबरें Updates: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 24 फरवरी (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
ताजा खबर 24 फरवरी 2024, ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस और AAP के बीच फाइनल हुआ सीट समझौता; जामनगर में PM Modi का रोडशो
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 24 फरवरी 2024 और बड़ी खबरें: कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि दिल्ली लोकसभा में 7 सीटें हैं। AAP 4 पर चुनाव लड़ेगी - नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली; कांग्रेस 3 - चांदनी चौक, उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम पर चुनाव लड़ेगी। किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। ऐसे में एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी को बढ़ाने का एलान किया है। 24 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद करने के हरियाणा सरकार ने आदेश की जारी किया है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में इंटरनेट बंद रहेगा। उत्तराखंड की तर्ज पर असम ने भी समान नागरिक संहिता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। असम कैबिनेट ने शुक्रवार को असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को रद्द कर दिया। किसान नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को लेकर अगले कदम के बारे में 29 फरवरी को फैसला करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि शनिवार को ‘कैंडल मार्च’ निकाला जाएगा और उसके दो दिन बाद वे केंद्र का पुतला फूंकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने शुक्रवार शाम को यह निर्णय लिया। दोनों संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन INDIA की मुसीबत पहले ही बढ़ चुकी है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस की उम्मीदों को झटका दिया, जिसके बाद से ही सियासी रुख बदलने लगा है। अब ऐसा दावा किया जा रहा था कि सीएम ममता फिर से विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ जाने का मन बना रही हैं, कांग्रेस को ऑफर दे रही हैं। हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 24 फरवरी (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार:
IND VS ENG LIVE Score | आज की ताजा खबर 25 फरवरी 2024
उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में बस पलटी, चार लोग घायल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार शाम एक बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।सहायक पुलिस आयुक्त (सिविल लाइंस) श्वेताभ पांडेय ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योराबाद रोड पर प्रयागराज से गोंडा जा रही एक बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई।सीएम योगी के काफिले की एंटी डेमो कार पलटी
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के काफिले से आगे चलने वाली एंटी डेमो कार पलट गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी समेत कुल 11 लोग घायल हो गए।नोएडा प्रतिबंधित ई-सिगरेट की बड़ी खेप जब्त
गौतम बुद्धनगर कमिश्नरेट की सेक्टर-39 पुलिस ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3.100 किग्रा गांजा, 960 ई-सिगरेट और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। बरामद ई-सिगरेट की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है।पुलिस ने तसलीम और अहमद रफी को सेक्टर-41/42 कट के पास से गिरफ्तार किया।झारखंड के गुमला में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
झारखंड के गुमला जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। तीनों युवक शादी समारोह में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे।घटना गुमला जिले के टोंटो पेट्रोल पंप के सामने की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार थे। उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था।जम्मू-कश्मीर में एनआईए की बड़ी कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नार्को आतंकवाद के मामले में जम्मू-कश्मीर में चार संपत्तियों और 2.27 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इस मामले में दो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन भी शामिल हैं।एनआईए के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में चार आरोपियों के संपत्तियों को जब्त किया गया है।असम में मुस्लिम विवाह अधिनियम निरस्त
असम मंत्रिमंडल ने बाल विवाह को समाप्त करने के लिए असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को रद्द करने की मंजूरी दे दी है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।आप MLA अमानतुल्ला की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान की अग्रिम जमानत पर फैसला 1 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत की मांग की है। इस मामले में उन्हें ईडी ने तलब किया है।हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।1 जुलाई से प्रभावी होंगे तीन नए आपराधिक कानून
देश में आपराधिक न्याय प्रणाली को पूरी तरह से बदलने के लिए लाए गए तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से लागू होंगे। शनिवार को गृह मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। ये तीनों कानून औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे।कासंगज हादसे में अबतक 24 लोगों की मौत
कासगंज में आज दर्दनाक हादसा हुआ। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है।18 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, पीएम मोदी 26 को करेंगे शिलान्यास
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इस योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।पीएम मोदी आज से गुजरात का दो दिवसीय करेंगे दौरा शुरू; कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 से 25 फरवरी तक गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे। 25 फरवरी को सुबह करीब 7:45 बजे प्रधानमंत्री बेट द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद करीब 8:25 बजे सुदर्शन सेतु के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह करीब 9 बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। दोपहर करीब 1 बजे प्रधानमंत्री करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया-रूस सैन्य सहयोग पर जताई चिंता
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-यूल ने उत्तर कोरिया और रूस के बीच बढ़ते सैन्य सहयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे कोरियाई प्रायद्वीप की सुरक्षा को खतरे में पड़ सकती है।लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के लिए आज होगी बीजेपी की बैठक
आगामी लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप करने के लक्ष्य के साथ, राज्य के शीर्ष भाजपा नेताओं के यूनियन होम के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने की संभावना है।कांग्रेस और AAP ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे की घोषणा की
कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि दिल्ली लोकसभा में 7 सीटें हैं। AAP 4 पर चुनाव लड़ेगी - नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली; कांग्रेस 3 - चांदनी चौक, उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम पर चुनाव लड़ेगी।शरद पवार के गुट ने लॉन्च किया पार्टी का नया चिह्न
#WATCH | Raigad, Maharashtra: NCP (SCP) launches its party's new symbol 'man blowing tura' in the presence of party chief Sharad Pawar. pic.twitter.com/yX6scDHV8Q
— ANI (@ANI) February 24, 2024
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi and party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra take out Bharat Jodo Nyay Yatra, in Moradabad, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/DH6MTB8kh6
— ANI (@ANI) February 24, 2024
मुंबई-मॉरीशस उड़ान MK-749 में आई दिक्कत, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हुए परेशान
मुंबई से मॉरीशस जाने वाली एयर मॉरीशस की उड़ान एमके-749 में कई बच्चों और एक 78 वर्षीय यात्री को यात्रा के दौरान खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया है और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं को फिर किया गया बंद
किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है। ऐसे में एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी को बढ़ाने का एलान किया है। 24 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद करने के हरियाणा सरकार ने आदेश की जारी किया है। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और डबवाली में इंटरनेट बंद रहेगा।ईरान ने फिर पाकिस्तान में घुसकर किया हमला
ईरानी ने फिर पाकिस्तान में घुसकर हमला किया। ईरान की सेना ने जैश-अल-अदल के ठिकानों पर जमकर गोले बरसायें। इस हमले में आतंकी संगठन जैश-अल-अदल के कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ अन्य साथियों को ईरानी सेना ने मार गिराया।इंफाल में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) धमाके से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।AAP और कांग्रेस में दिल्ली की सीटों को लेकर हुई डील
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच सीटों पर समझौता को अंतिम रूप दे दिया गया है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इंडिया ब्लॉक में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के समझौते को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया। आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 5 मार्च को उज्जैन करेंगे में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 मार्च को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक, महाकालेश्वर मंदिर का दौरा करेंगे। कांग्रेस महासचिव इन- संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव संबंधी बैठकों के मद्देनजर यात्रा 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच रोक दी जाएगी।असम में मुस्लिम विवाह और तलाक कानून निरस्त
उत्तराखंड की तर्ज पर असम ने भी समान नागरिक संहिता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। असम कैबिनेट ने शुक्रवार को असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को रद्द कर दिया। इसके साथ, मुस्लिम विवाह और तलाक से संबंधित सभी मामले अब विशेष विवाह अधिनियम के तहत आएंगे।छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, बुरकलंका जंगल क्षेत्र में डीआरजी जवानों और अपराधियों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान नक्सली मारा गया।कर्नाटक में जरा भी रिस्क नहीं लेने के मूड में कांग्रेस, समझें टेंशन की वजह
राज्यसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस को टेंशन सताने लगी है। वो किसी तरह का कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है। महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कई कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कर रहे हैं। ऐसे में सतर्कता बरतना लाजमी है, कांग्रेस सभी विधायकों को बेंगलुरु के एक होटल में ठहराएगी। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर: ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की उम्मीदों को दिया तगड़ा झटका
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी उठापटक तेज होती जा रही है। माना जा रहा है कि चुनावी तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। पश्चिम बंगाल में विपक्षी गठबंधन INDIA की मुसीबत पहले ही बढ़ चुकी है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस की उम्मीदों को झटका दिया, जिसके बाद से ही सियासी रुख बदलने लगा है। हालांकि अब ऐसा दावा किया जा रहा था कि सीएम ममता फिर से विपक्षी गठबंधन INDIA के साथ जाने का मन बना रही हैं, कांग्रेस को ऑफर दे रही हैं। हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबरराजस्थान में 'लव जिहाद', धर्मांतरण को लेकर कोटा के तीन शिक्षकों पर एक्शन
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि धर्मांतरण एवं ‘लव जिहाद’ में कथित तौर पर शामिल रहने, और प्रतिबंधित ‘जिहादी संगठनों’ से संबंध रखने के आरोप में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया तथा एक शिक्षिका के खिलाफ जांच शुरू की गई है। दिलावर ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में कहा कि सांगोद स्थित खजूरी ओदपुर गांव के एक सरकारी माध्यमिक स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। सांगोद के एक स्थानीय समूह सर्व हिंदू समाज द्वारा इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपे जाने के बाद शिक्षकों के खिलाफ मंत्री ने कार्रवाई का आदेश दिया। मंत्री ने कहा कि यह संज्ञान में लाया गया कि इस स्कूल में पढ़ रही एक हिंदू लड़की का नाम उसके स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) पर मुस्लिम कर दिया गया। दिलावर ने वीडियो में कहा, 'धर्मांतरण और लव जिहाद की साजिश की जा रही है तथा हिंदू लड़कियों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है...यह मेरे संज्ञान में लाया गया।' मंत्री ने कहा कि उन्होंने दो शिक्षकों--फिरोज खान और मिर्जा मुजाहिद--को निलंबित करने का आदेश दिया है और एक शिक्षिका शबाना के खिलाफ कार्रवाई जारी है। दिलावर ने यह भी कहा कि आगे की जांच के आधार पर शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त भी किया जा सकता है।आज की ताजा खबर 24 फरवरी 2024: किसानों का कैंडल मार्च आज, 26 फरवरी को फूंकेंगे पुतला
किसानों का विरोध प्रदर्शन और अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कम नहीं हो रहा है। आज किसान ‘कैंडल मार्च’ निकालेंगे और सोमवार को वे केंद्र का पुतला फूंकेंगे। किसान नेताओं ने 'दिल्ली चलो' आंदोलन पर कहा कि अगले कदम के बारे में 29 फरवरी को फैसला होगा। पढ़ें पूरी खबरकमलनाथ ने अटकलों पर लगाया लगाम, राहुल के समर्थन में उतरे
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने उन तमाम अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया, जिसमें ये कहा जा रहा था कि वो कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अब कमलनाथ राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के समर्थन में सामने आ गए हैं। पढ़ें पूरी खबरकिसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के अगले कदम के बारे में 29 फरवरी को फैसला
किसान नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को लेकर अगले कदम के बारे में 29 फरवरी को फैसला करेंगे। उन्होंने घोषणा की कि शनिवार को ‘कैंडल मार्च’ निकाला जाएगा और उसके दो दिन बाद वे केंद्र का पुतला फूंकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) ने शुक्रवार शाम को यह निर्णय लिया। दोनों संगठन फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गांरटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में किसान हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। केएमएम नेता सरवन सिंह पंधेर ने खनौरी सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'आंदोलन के तहत अगले कदम की घोषणा 29 फरवरी को की जाएगी।' उन्होंने घोषणा की कि वे 24 फरवरी को ‘कैंडल मार्च’ निकालेंगे और 26 फरवरी को केंद्र का पुतला फूंकेंगे।SIA ने पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की कश्मीर शाखा ने अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले में शुक्रवार को कुलगाम जिले की एक विशेष अदालत में पाकिस्तान में रह रहे एक आतंकवादी सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां कहा, 'एसआईए कश्मीर ने इस मामले में फरार सरजन बरकती (उर्फ सरजन अहमद वागे), उसकी पत्नी और पाकिस्तान में रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी अब्दुल हामिद लोन उर्फ हामिद मावर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।' इस संबंध में पिछले वर्ष मार्च में यूएपीए की धारा 13, 17, 18, 21, 39 और 40 व भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था।आज की ताजा खबर 24 फरवरी 2024: कौन सा कानून औपचारिक विवाह से इतर पैदा हुए बच्चों को वैधता देता है: SC
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पूछा कि कौन सा कानून औपचारिक विवाह से इतर पैदा हुए बच्चों को वैधता प्रदान करता है, फिर चाहे बच्चा, पति-पत्नी के कानूनी रूप से अलग होने के बाद पैदा हुआ हो या फिर गैरकानूनी तरीके से हुई शादी से। न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने सरोगेसी (विनियमन) नियम, 2022 और सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) (एआरटी) अधिनियम 2021 के विभिन्न प्रावधानों व नियमों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह जानना चाहा कि कौन सा मौजूदा कानून औपचारिक विवाह से इतर जन्मे बच्चों को वैधता प्रदान करता है। पीठ ने सरोगेसी नियम 2022 में संशोधन करने वाली केंद्र सरकार की 21 फरवरी की अधिसूचना के मद्देनजर कई याचिकाओं का निपटारा किया, जिसमें विवाहित दंपति में किसी एक के किसी चिकित्सीय स्थिति से ग्रस्त होने की स्थिति में दाता के अंडे या शुक्राणु का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी। पीठ ने कहा, 'ऐसा कौन सा कानून है, जो औपचारिक विवाह से इतर पैदा हुए बच्चों को वैधता प्रदान करता है फिर चाहे पति-पत्नी कानूनी रूप से अलग हो चुके हों या फिर विवाह गैर कानूनी तरीके से हुआ हो। विवाह समारोह से इतर कोई दूसरा विवाह औपचारिक समारोह नहीं कहला सकता।'लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक का हिस्सा बने भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रणनीति तैयार करने के सिलसिले में शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजा की और संतों से मुलाकात की। भाजपा नेताओं के मुताबिक, भजनलाल शर्मा बाद में सीतापुर शहर गए, जहां उन्होंने एक रिसॉर्ट का उद्घाटन किया और भाजपा की लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की एक बैठक में हिस्सा लिया। एक नेता के अनुसार, इस बैठक का एजेंडा आगामी चुनाव के लिए तीन जिलों में फैले पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतापुर, मिश्रिख, लखीमपुर, धौरारा और हरदोई के लिए रणनीति तैयार करना था। बैठक के दौरान जिले के लोकसभा प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री सुरेश राही और राकेश राठौड़ समेत सीतापुर से भाजपा सांसद राजेश वर्मा मौजूद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा परिवार का प्रत्येक सदस्य 400 से अधिक सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम कर रहा है।झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चियों की मौत, चार-चार लाख रुपये का मुआवजा
बरेली जिले में फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में शुक्रवार को एक झोपड़ी में आग लग जाने से चार बच्चियों की मौत हो गई। बरेली के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई जिससे तीन बच्चियों की जलकर मौत हो गई जबकि एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली भेजा गया था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान प्रियांशी (पांच), मानवी (छह) और नैना (पांच) और नीतू (छह) के तौर पर हुई है। जिला प्रशासन ने प्रत्येक बच्ची के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चियां बुरी तरह से जल चुकी थी।बिहार में उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली नहीं दी जा सकती: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों को कम से कम 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की विपक्ष की मांग को शुक्रवार को खारिज करते हुए दलील दी कि उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियायती दरों पर बिजली पहले से ही दी जा रही है। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने उर्जा विभाग के 2024-25 के लिए बजटीय आवंटन पर बहस के दौरान उक्त टिप्पणी की। विभाग के 11,422.67 करोड़ रुपये के बजटीय प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्षी सदस्यों की कम से कम 6,000 रुपये प्रति माह से कम कमाने वाले 94 लाख परिवारों को 200 यूनिट बिजली देने की मांग को खारिज करते हुए कहा, 'हम उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली नहीं दे सकते। मैं यह वर्षों से कह रहा हूं। हम पहले से ही उपभोक्ताओं को अत्यधिक रियायती दरों पर बिजली दे रहे हैं।' यह मांग सबसे पहले भाकपा के विधायक संदीप सौरव ने ऊर्जा विभाग के लिए बजट आवंटन पर बहस के दौरान उठाई थी। राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा, 'नहीं दे सकते बिजली हमलोग मुफ्त में।'जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited