आज की ताजा खबर, 24 जनवरी 2025 LIVE: कोर्ट से ट्रंप को झटका, दिल्ली में चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज और कश्मीर के जंगल में आग लगने का अलर्ट जारी
आज की ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 24 जनवरी 2025 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर, 24 जनवरी 2025 LIVE: कोर्ट से ट्रंप को झटका, दिल्ली में चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज और कश्मीर के जंगल में आग लगने का अलर्ट जारी
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 24 जनवरी 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने ट्रंप के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका के जन्मजात नागरिकता कानून को बदलने के आदेश दिए थे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज होती जा रहा है। आरोप प्रत्यारोप का दौर बढ़ता दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आबकारी नीति मामले को उन घोटालों की सूची में गिनाया जो कथित तौर पर आप के लगातार दो कार्यकालों के दौरान हुए। कथित शराब घोटाले में केजरीवाल समेत आप के कई नेता जेल जा चुके हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी कार पर हमला करने दिया। पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है। राज्य के पुलिस प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
'पुतिन को यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहिए'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन के साथ “समझौता करना चाहिए”। ट्रंप ने कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति के साथ यथाशीघ्र मुलाकात करेंगे।इससे पहले उन्होंने अपने रूसी समकक्ष को यूक्रेन में ‘बेवकूफी भरी जंग’ खत्म करने या फिर ऊंचे शुल्क और प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी थी। 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले ट्रंप ने बुधवार को अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह बात कही। बृहस्पतिवार को ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें (पुतिन को) समझौता करना चाहिए।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि रूस पर प्रतिबंध पुतिन को बातचीत करने के लिए मजबूर करेंगे, तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता”।
कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के दिवंगत मुख्यमंत्री ‘भारत रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स “ खाते पर एक पोस्ट में कहा “महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!”चीन के साथ अच्छे व्यापारिक संबंध चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ "बहुत अच्छे संबंध" बनाने की उम्मीद करते हैं। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यईएफ) को वर्चुअली संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (शी जिनपिंग) मुझे फोन किया। लेकिन मैं इसे बहुत अच्छा मानता हूं। मुझे लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध होने जा रहे हैं।"नोएडा का फिटजी सेंटर बंद होने से अभिभावक परेशान
गाजियाबाद और मेरठ के बाद नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फिटजी इंस्टीट्यूट भी बंद हो गया है। हालांकि, इंस्टीट्यूट पर ताला नहीं लगा है। उसका ऑफिस खुला है। लेकिन, क्लास नहीं हो रही है। दूसरी तरफ परिजन सेंटर में पहुंचे थे। जब सभी अंदर जाने लगे तो गार्ड ने रोक लिया। इसके बाद भी जब परिजन अंदर गए तो कोई स्टॉफ नहीं मिला।केजरीवाल की फितरत पूर्वांचल को बदनाम करना : रविशंकर प्रसाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्वांचल के मुद्दे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की फितरत पूर्वांचल को बदनाम करने की है।इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो भारत पहुंचे
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्र प्रमुख के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा पर बृहस्पतिवार रात यहां पहुंचे। सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली आए हैं। इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है।’’सूचना आयुक्तों के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों चयन के वास्ते समिति गठित
सरकार ने केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में सूचना आयुक्तों के आठ रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए कैबिनेट सचिव टी वी सोमनाथन की अध्यक्षता में एक खोज समिति गठित की है। सरकारी आदेश के अनुसार, पांच सदस्यीय समिति में 16वें वित्त आयोग के सदस्य मनोज पांडा के अलावा कार्मिक मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव भी शामिल हैं।दिल्ली में 10 साल के शासन में आप ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आबकारी नीति मामले को उन घोटालों की सूची में गिनाया जो कथित तौर पर आप के लगातार दो कार्यकालों के दौरान हुए। कथित शराब घोटाले में केजरीवाल समेत आप के कई नेता जेल जा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली में हर किसी की जेब काटी। नड्डा ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड घोटाला... उन्होंने मुसलमानों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने (वक्फ बोर्ड में) 100 करोड़ रुपये का घोटाला किया।’’कश्मीर में अगले सात दिन में जंगल में आग लगने संबंधी चेतावनी जारी की
कश्मीर में अधिकारियों ने एक परामर्श जारी कर लोगों को अगले सात दिन तक जंगल में आग लगने के उच्च जोखिम के बारे में चेतावनी जारी की है। कश्मीर संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र में घाटी के सभी 10 जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि वे आग की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को खतरे के बारे में जागरूक करें।मसाज पार्लर पर हमला
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेजई क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मसाज पार्लर पर एक संगठन से जुड़े लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि करीब एक दर्जन युवकों ने मसाज पार्लर में घुसकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर हमला किया जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने पार्लर के अंदर की संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया और कर्मचारियों पर ‘यूनिसेक्स सलून’ (महिला और पुरुष दोनों का पार्लर) के नाम पर अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।लखनऊ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना बीबीडी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर एक वैन उसमें जा घुसी।मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू: ओखला में ओवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच ज्यादा अंतर नहीं है और वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी और केजरीवाल भाई जैसे हैं, एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं - एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से।’’केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया
पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है। राज्य के पुलिस प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेश (डीजीपी)गौरव यादव ने पटियाला में बताया, ‘‘समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आज हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है।’’Uttarakhand: उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये- कटरा में जब फारूक अब्दुल्ला भरे मंच पर गाने लगे भजन, झूमे श्रद्धालु, देखिए वीडियो
MP Liquor Ban: मध्य प्रदेश के इन 17 धार्मिक स्थलों में शराब की बिक्री पर बैन; CM मोहन यादव का एक्शन
महाकुंभ में आस्था का सैलाब, अब तक 10 करोड़ लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी
लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी भी धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं- बंबई हाईकोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited