आज की ताजा खबर 24 जुलाई 2024, हिंदी न्यूज़ और बड़ी खबरें: नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर...राहुल ने की किसान संगठनों से मुलाकात
- दिल्ली सहित एनसीआर के कुछ हिस्सों में बुधवार तड़के हल्की बारिश हुई, मौसम हुआ सुहाना।
- पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को नीट-यूजी मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश किया, जिस पर बुधवार को चर्चा होगी।
- ओडिशा के बालासोर में आज 24 जुलाई को आज होगा मिसाइल परीक्षण, 10,000 से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
भवानी शंकर भोई ओडिशा विस के उपाध्यक्ष चुने गए
ओडिशा में दो बार के विधायक भवानी शंकर भोई को बुधवार को सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा का उपाध्यक्ष चुन लिया गया। विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने भोई को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मैं घोषणा करती हूं कि भवानी शंकर भोई सदन के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।’’कोलकाता: ऑडिटोरियम का अस्थाई गेट गिरा, कुछ लोग घायल
बाढ़ के पानी में उतरीं वाईएस शर्मिला
हरियाणा: भ्रष्टाचार के आरोप में तीन अधिकारी सस्पेंड
रियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने भूना के अकाउंटेंट, रानियां से सेक्रेटरी और नरवाना के एमई को सस्पेंड कर दिया।अग्निवीरों को BSF में 10 फीसदी आरक्षण
गृहमंत्रालय ने कहा है कि पूर्व अग्निवीरों को BSF में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।मणिपुर में महिलाओं ने निकाली रैली
मणिपुर के कुकी और हमार समुदाय के दो महिला संगठनों ने बुधवार को रैली निकाली और इस महीने की शुरुआत में असम पुलिस के साथ मुठभेड़ में हमार समुदाय के तीन पुरुषों के मारे जाने के मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग की।किसान नेताओं से मिले राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संसद भवन में किसान नेताओं से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान किसान नेताओं ने उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा। राहुल ने उनसे कहा कि वे एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए सरकार पर बदाव बनाएंगे।ट्रंप पर उन्हीं के 'हथियार' से वार कर सकती हैं कमला हैरिस!
अमेरिकी चुनावों की रंगत बदलने लगी है। अपने ऊपर हमले के बाद चुनाव में बढ़त कायम करने वाले डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी राह अब आसान नहीं रहने वाली है। उनके सामने अब बाइडेन नहीं होंगे। उनका मुकाबला अब उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से होना तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति पद की रेस से बाइडेन के बाहर हो जाने के बाद कमला डेमोक्रेट पार्टी की आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं। बाइडेन ने उन्हें अपना समर्थन दे दिया है, हालांकि, हैरिस की उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला अगले महीने शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेशन में होगा।ओडिशा विधानसभा में राज्यपाल के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा जारी
ओडिशा की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही के तीसरे दिन भी विपक्षी दलों के सदस्यों ने राजभवन के एक सहायक सुरक्षा अधिकारी (एएसओ) पर इस महीने की शुरुआत में हुए कथित हमले के लिए राज्यपाल रघुबर दास के बेटे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही। प्रश्नकाल के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं ने इस मुद्दे पर पुलिस की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया जबकि कांग्रेस विधायक केंद्रीय बजट में ओडिशा को तवज्जो न देने के लिए प्रदर्शन करते हुए आसन के नजदीक आ गए। पुरी स्थित राजभवन के अंदर सात जुलाई को सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) बैकुंठ प्रधान पर राज्यपाल के बेटे ललित कुमार ने कथित तौर पर हमला किया था। ओडिशा विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा किए जाने के चलते अध्यक्ष सुरमा पाधी ने सदन की कार्यवाही पहले पूर्वाह्न 11.30 बजे तक, फिर दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।राहुल ने की किसान संगठनों से मुलाकात
फिलहाल शंभू बॉर्डर को नहीं खोला जाए
Shambhu Border: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि फिलहाल शंभू बॉर्डर को नहीं खोला जाए और यथास्थिति बरकरार रखी जाए। साथ ही अदालत ने किसानों की मांगों का समाधान तलाशने के लिए उनसे बातचीत करने के वास्ते प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक स्वतंत्र समिति गठित करने का प्रस्ताव दिया। हरियाणा सरकार की तरफ से सॉलिसीटर जनरल (SG) तुषार मेहता ने कहा कि जनता की परेशानियों को लेकर हम भी चिंतित है लेकिन ट्रैक्टर ट्रॉली पंजाब से दिल्ली की तरफ जाना चाहती हैं। सुप्रीम कोर्ट में SG तुषार मेहता हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए।Shambhu border will not open now, SC orders to maintain status quoअभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर
अभी नहीं खुलेगा शंभू बॉर्डर..SC का यथास्थिति बनाए रखने का आदेशदिल्ली उच्च न्यायालय ने हीरो समूह के चेयरमैन पवन मुंजाल को जारी समन किया रद्द
दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेशी मुद्रा से संबंधित राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा दर्ज एक मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन कांत मुंजाल को जारी समन बुधवार को रद्द कर दिया। उच्च न्यायालय ने मुंजाल की उस याचिका पर यह आदेश पारित किया, जिसमें उन्होंने निचली अदालत के एक जुलाई 2023 के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया गया था। आदेश में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कथित अपराधों के लिए उनके खिलाफ समन जारी किया गया था। न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने कहा, याचिका स्वीकार की जाती है। समन आदेश रद्द किया जाता है। उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष नवंबर में डीआरआई द्वारा मुंजाल के खिलाफ दर्ज विदेशी मुद्रा से संबंधित कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।काठमांडू में प्लेन क्रैश
Plane crash in Kathmandu : नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश हुआ है। त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह विमान सौर्य एयरलाइंस का था और इसमें चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। दुर्घटनावाली जगह पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मौके पर दमकल विभाग सहित पुलिस, प्रशासन की टीम मौजूद है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए हैं। प्लेन के कैप्टन एमआर शाक्य को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की आशंका है।संत कबीर नगर में डूबने से पांच लड़कियों की मौत
संत कबीर जिले में दो घटनाओं में पांच लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बुधवार को बताया कि पहली घटना बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गो गांव में हुई, जहां चार लड़कियां अर्चना (15), पायल (13), मीनाक्षी (17) और काजल (16) बखिरा झील में नाव से जा रही थीं। इसी दौरान नाव डगमगा कर अचानक पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में अर्चना, पायल और मीनाक्षी की डूब कर मौत हो गई जबकि काजल को ग्रामीणों ने बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। दूसरी घटना थाना दुधरा क्षेत्र के खतियवा गांव की है जहां दो लड़कियां प्रमिला (18) और उसकी सगी बहन उर्मिला (15) की डूबने से मौत हो गई। दोनों बहनें खेत जा रही थीं तभी रास्ते में उर्मिला का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गई। प्रमिला ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी तालाब में गिर गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पांचों शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सांसदों ने केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ किए गए "भेदभाव और अन्याय" के खिलाफ बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि यह बजट जनविरोधी है। उन्होंने कहा, किसी को न्याय नहीं मिला है। बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा तो मिला नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी दल बजट पर चर्चा में भाग लेंगे तो खरगे ने कहा, "हम प्रदर्शन करेंगे। फिर देखते हैं।विपक्षी दलों ने राज्यसभा से बहिर्गमन किया
सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में कई राज्यों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों ने राज्यसभा से बहिर्गमन किया।आम बजट को लेकर संसद में हंगामे के आसार
INDIA Bloc Protest: आम बजट को लेकर आज संसद में हंगामे के आसार हैं। विपक्षी इंडिया गुट ने केंद्रीय बजट को लेकर बुधवार को संसद में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कई दलों ने इसे विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ भेदभावपूर्ण बताया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपना लगातार सातवां बजट पेश करने के बाद विपक्ष की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इंडिया ब्लॉक पार्टियों के शीर्ष नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 10 राजाजी मार्ग आवास पर एकत्र हुए। खड़गे के आवास पर बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत, डीएमके सांसद टीआर बालू और तिरुचि शिवा, झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी, तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा शामिल थे।'शरणार्थियों को शरण' पर बांग्लादेश का ऐतराज, ममता के बयान पर दर्ज कराया विरोध
बांग्लादेश सरकार ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हिंसा प्रभावित बांग्लादेश के "असहाय लोगों को आश्रय" देने के हालिया बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया। पड़ोसी देश ने इस मामले को लेकर नई दिल्ली को एक आधिकारिक नोट भेजा है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, जिनके साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणियों में भ्रम की बहुत गुंजाइश है। इसलिए, हमने भारत सरकार को एक नोट दिया है।आंध्र प्रदेश सरकार ‘वित्तीय बाधाओं’ के कारण दो महीने बाद बजट पेश करेगी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार दो महीने बाद बजट पेश करेगी क्योंकि वित्तीय बाधाओं के कारण वह फिलहाल बजट पेश करने की स्थिति में नहीं है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा के पहले सत्र की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के बजट पर फैसले के संबंध में जानकारी दी। नायडू ने कहा, वित्तीय बाधाओं के कारण हम अभी बजट पेश नहीं कर पा रहे हैं। हमने इसे दो महीने बाद पेश करने का फैसला किया है।जान-माल की सुरक्षा के लिए सेना को तैनात किया गया: शेख हसीना
बांग्लादेश में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद कर्फ्यू लगाने और देखते ही गोली मारने के आदेश देने के अपने फैसले का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कहा कि लोगों की जान और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए गए। हसीना की यह टिप्पणी बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रदर्शनकारियों की एक प्रमुख मांग को स्वीकार करते हुए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा में कटौती करने के एक दिन बाद आई है। देश में पुलिस और मुख्य रूप से छात्र प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारी 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम लड़ने वाले (पूर्व) सैनिकों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन कोविड से ठीक होने के बाद व्हाइट हाउस लौटे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने डेलावेयर हाउस में कई दिनों तक पृथकवास में रहने के बाद मंगलवार को व्हाइट हाउस लौट आए। उनके चिकित्सकों ने कहा कि वह कोविड-19 संक्रमण से उबर गए हैं। एक सवाल के जवाब में बाइडन ने कहा, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ कॉनर ने व्हाइट हाउस प्रेस सचिव को भेजे पत्र में कहा कि राष्ट्रपति ने बिनाक्स रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि बाइडन में कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं। बाइडन से जब पूछा गया कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ से वह बाहर क्यों हो गए और क्या उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को इस चुनाव में हरा सकती हैं? तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया जो अबतक जारी है।सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच प्रारंभिक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
तृणमूल के चार नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, ममता ने बंगाल के राज्यपाल की निंदा की
विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन के साथ जारी खींचतान के बीच, मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के चार नवनिर्वाचित विधायकों को पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शपथ दिलाई। सदन में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा के कामकाज में बाधा डालने के लिए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस की निंदा की और हैरानी जताते हुए कहा कि केंद्र द्वारा नियुक्त कोई व्यक्ति निर्वाचित प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला कैसे कर सकता है। चार नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के संबंध में राज्यपाल बोस को एक पत्र भेजा गया, जिसके बाद राजभवन ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कथित तौर पर उल्लंघन किए गए अपने पिछले निर्देश पर स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसे में राज्य विधानसभा और राजभवन के बीच एक नया गतिरोध पैदा होता दिख रहा है।मिसाइल परीक्षण से पहले सरकार ने ओडिशा में 10 हजार लोगों को स्थानांतरित किया
ओडिशा के बालासोर जिला प्रशासन ने बुधवार 24 जुलाई को किए जाने वाले मिसाइल परीक्षण से पहले 10 गांवों के 10,000 से अधिक लोगों को अस्थायी रूप से दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक रक्षा सूत्र ने मंगलवार को यहां बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में मिसाइल परीक्षण के लिए आवश्यक तैयारी भी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण आईटीआर के प्रक्षेपण स्थल संख्या-3 से किया जाएगा। इस बीच, एक राजस्व अधिकारी ने बताया कि बालासोर जिला प्रशासन ने मिसाइल के परीक्षण से पहले प्रक्षेपण स्थल के 3.5 किलोमीटर के दायरे में बसे 10 गांवों के 10,581 लोगों को अस्थायी रूप से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था की है।बंगाल विधानसभा में नीट पर प्रस्ताव पेश, बुधवार को होगी चर्चा
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को नीट-यूजी मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश किया, जिस पर बुधवार को चर्चा होगी। यह प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने पेश किया। प्रस्ताव में, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करने में कथित अक्षमता की निंदा की गई है और राज्य सरकार से व्यापक जनहित के मद्देनजर राज्य में संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया गया है। चट्टोपाध्याय ने कहा, आज प्रस्ताव पेश किया गया। इस पर कल चर्चा होगी। हमें उम्मीद है कि इस बात पर अच्छी चर्चा होगी कि क्या इस परीक्षा प्रणाली में सुधार किया जा सकता है ताकि यह त्रुटिरहित हो सके।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार तड़के हल्की बारिश हुई। दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited