24 अक्टूबर-2024 हिंदी न्यूज़: आज ओडिशा पहुंचेगा 'दाना' तूफान, यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची
हिंदी न्यूज़, 24 अक्टूबर 2024 मुख्य समाचार: 24 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: चक्रवात दाना के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके में उच्च ज्वार के साथ मौसम बदलाव देखा गया। इस तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल बिहार और झारखंड तक दिख सकता है। पीएम मोदी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी। आज ओडिशा पहुंचेगा 'दाना' तूफान पीएम मोदी आज करेंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बेंगलुरू इमारत हादसा: सात और शव बरामद, मालिक और ठेकेदार हिरासत में
24 अक्टूबर-2024 हिंदी न्यूज़: आज ओडिशा पहुंचेगा 'दाना' तूफान, यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची
हिंदी न्यूज़, 24 अक्टूबर 2024 मुख्य समाचार: आज की ताजा खबर लाइव, 24 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: चक्रवात दाना के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके में उच्च ज्वार के साथ मौसम बदलाव देखा गया। इस तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल बिहार और झारखंड तक दिख सकता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार को कर दी। इन नौ सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। पीएम मोदी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी।
- यूपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची
- आज ओडिशा पहुंचेगा 'दाना' तूफान
- पीएम मोदी आज करेंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
- बेंगलुरू इमारत हादसा: सात और शव बरामद, मालिक और ठेकेदार हिरासत में
Aaj Mausam Ka AQI 24 October 2024 (आज की वायु गुणवत्ता) Live Updates
Cyclone Dana Live Updates
रूसी सांसदों ने उत्तर कोरिया के साथ सैन्य सहायता के समझौते की पुष्टि की
रूसी सांसदों ने उत्तर कोरिया के साथ परस्पर सैन्य सहायता के समझौते की पुष्टि कर दी है। यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका ने रूस में तीन हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की पुष्टि की है। रूसी संसद के निचले सदन 'स्टेट ड्यूमा' ने उत्तर कोरिया के साथ इस “व्यापक रणनीतिक साझेदारी” समझौते का समर्थन करने के लिए बृहस्पतिवार को मतदान किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जून में प्योंगयांग की यात्रा के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। रूसी संसद के उच्च सदन के जल्द ही इस समझौते को स्वीकृति देने की संभावना है। इस समझौते के तहत, रूस और उत्तर कोरिया में से किसी एक पर हमला होता है तो वे “सभी साधनों” का उपयोग करते हुए तत्काल एक-दूसरे को सैन्य सहायता प्रदान करेंगे। यह शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से मास्को और प्योंगयांग के बीच सबसे मजबूत समझौता माना जा रहा है। अमेरिका ने बुधवार को कहा कि तीन हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूस में तैनात किया गया है और वे कई स्थानों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। अमेरिका ने इस कदम को बहुत गंभीर बताते हुए चेतावनी दी है कि अगर उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन में लड़ाई में उतरते हैं तो उनको ‘‘निशाना’’ बनाया जाएगा।किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हूं : बीआरएस नेता रामाराव
सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी दिए गए आश्वासनों के कार्यान्वयन के लिए संघर्ष करेगी और वह किसानों के लिए जेल जाने को तैयार हैं। आदिलाबाद में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर में सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) संयंत्र को पुनर्जीवित करने का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित विभिन्न भाजपा नेताओं का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने हाल ही में आदिलाबाद के निकट उटनूर में अपने खिलाफ दर्ज एक मामले का जिक्र करते हुए कहा, "एक बात तो तय है। लोगों और किसानों के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूं, एक-दो साल जेल में रहने को तैयार हूं। मुझे किसी का डर नहीं है।" हैदराबाद में मुसी नदी पुनरुद्धार परियोजना में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ घोटाले के रामाराव के आरोपों पर उटनूर में मामला दर्ज किया गया था। रामाराव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शादी के समय दुल्हन को एक तोला सोना देने, किसानों को 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता और दो लाख नौकरियां सहित अपने विभिन्न वादों को पूरा नहीं किया है।भाजपा के चंद्रकांत पाटिल ने कोथरूड सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पुणे की कोथरूड सीट से नामांकन पत्र दाखिल किए। थोराट के नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली से पहले भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व प्रमुख पाटिल ने पुणे में कस्बा गणेश मंदिर के दर्शन किए और वह हिंदुत्व विचारक वीडी सावरकर के स्मारक भी गए। पुणे के लोकसभा सदस्य व केंद्रीय मंत्री मधुकर मोहोल और सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल भाजपा के सहयोगी दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तथा शिवसेना के नेताओं ने भी रैली में हिस्सा लिया। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के 20 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को शुरू हुई और यह 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी।उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिछले सप्ताह पदभार संभालने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अपने पहले दौरे के दौरान बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पारित एक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री द्वारा सौंपे जाने की उम्मीद है। इसमें (प्रस्ताव में) केंद्र से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया है। केंद्र शासित प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 90 विधानसभा सीट में से 42 सीट प्राप्त कर अपनी सरकार बनाई है। चुनाव में पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन था। नयी सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह किया। बाद में, इस प्रस्ताव को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी दे दी थी। मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बाद मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की पैरवी करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने का अधिकार दिया गया है।भारत की 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली
भारतीय विमानन कंपनियों की 70 से अधिक उड़ानों को बृहस्पतिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है। पिछले 11 दिन में लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं। प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, ‘‘अकासा एयर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर रख रहा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।’’ नागर विमानन मंत्रालय, उड़ानों को मिल रही झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।पीडीपी ने जम्मू कश्मीर चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा की
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन की बृहस्पतिवार को समीक्षा की। उसे इस चुनाव में केवल तीन सीट पर जीत मिल सकी। पीडीपी के एक नेता ने कहा कि वरिष्ठ पार्टी नेताओं और चुनाव लड़ चुके पार्टी उम्मीदवारों की बैठक में समीक्षा की गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने की। उन्होंने कहा कि पीडीपी ने धरातल पर जनता से संपर्क मजबूत करने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीडीपी के उम्मीदवार तीन सीटों-पुलवामा, त्राल और कुपवाड़ा में ही जीत दर्ज कर सके। ये तीनों सीट घाटी में हैं। पार्टी की स्थापना के बाद से उसका यह सबसे खराब प्रदर्शन है।जीशान सिद्दीकी ने शिवसेना (यूबीटी) पर साधा निशाना
महाराष्ट्र की बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक जीशान सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) द्वारा उम्मीदवार उतारने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि साथ रहना कभी भी उनके स्वभाव में नहीं था। हाल में विधान परिषद चुनावों में ‘क्रॉस वोटिंग’ के लिए विधायक जीशान को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक हैं। जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी इस साल की शुरूआत में कांग्रेस से राकांपा में शामिल हो गए थे। उनकी इस महीने की शुरूआत में बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जीशान ने अभी तक अपने राजनीतिक कदम को स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुना है, पुराने दोस्तों ने बांद्रा ईस्ट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ रहना कभी उनके स्वभाव में नहीं था। सिर्फ उन्हीं से रिश्ता रखो जो तुम्हें सम्मान देते हों।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अब जनता ही फैसला करेगी। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें बांद्रा ईस्ट से वरुण सरदेसाई को उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।लेबनान की मदद के लिए 10 करोड़ यूरो का पैकेज देगा फ्रांस: मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को यहां एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि उनका देश लेबनान की मदद के लिए 10 करोड़ यूरो (10.8 करोड़ डॉलर) का सहायता पैकेज देगा। मैक्रों ने कहा कि लेबनान के लोगों के लिए तत्काल व्यापक सहायता की जरूरत है जिनमें युद्ध से विस्थापित हुए हजारों लोग तथा उन्हें शरण दे रहे समुदाय दोनों शामिल हैं। हिजबुल्ला और इजराइल के बीच युद्ध के कारण लेबनान में दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं तथा 2,500 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं आर्थिक संकट भी गहरा गया है। संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान के लिए 42.6 करोड़ डॉलर की सहायता की जरूरत बताई है। इटली ने इस सप्ताह लेबनान को एक करोड़ यूरो की नयी सहायता देने की घोषणा की थी, वहीं जर्मनी ने बुधवार को लेबनान में लोगों की सहायता के लिए छह करोड़ यूरो की सहायता देने का वादा किया था। मैक्रों ने लेबनान में सैन्य अभियान जारी रखने के लिए इजराइल की निंदा की। लेबनान की संप्रभुता को बहाल करने और इसकी संस्थाओं को मजबूत करने में भी फ्रांस मदद करना चाहता है। पिछले कुछ सप्ताह में मैक्रों इजराइल के खिलाफ अपना रुख कड़ा करते हुए दिखाई दिए हैं। वह लेबनान और गाजा दोनों जगह संघर्ष विराम का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर हुई बातचीत में अपना रुख दोहराया। मैक्रों ने दक्षिण लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों को भी जानबूझकर निशाना बनाए जाने के लिए इजराइल की कड़ी निंदा की है। हालांकि इजराइल ने इस बात का खंडन किया है।उत्तर प्रदेश के बलिया में स्कूटी नहर में गिरी, मां-बेटे की मौत
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मालीपुर-छितौना नहर में स्कूटी गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सफरीन खातून (27) और उनके बेटे अब्बास (पांच) के रूप में हुई है। उसने बताया कि यह घटना बुधवार रात की है जब सफरीन और अब्बास सहित चार लोग स्कूटी पर सवार होकर गांव पडसरा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि स्कूटी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी मालीपुर-छितौना नहर में जा गिरा। उसने बताया कि सफरीन और अब्बास डूब गए तथा अन्य दो लोग बाल-बाल बच गये। रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिये।हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने गांडेय विधानसभा से भरा पर्चा
#WATCH | Giridih, Jharkhand: Kalpana Soren, JMM leader and wife of Jharkhand CM Hemant Soren files her nomination as party candidate from Gandey Assembly constituency. #JharkhandAssemblyElections2024 pic.twitter.com/uLddwr5lf7
— ANI (@ANI) October 24, 2024
13 नवंबर को इन सीटों पर होगा उपचुनाव
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में हो रहे हैं। इसी महीने में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, राजस्थान, पंजाब से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों में खाली पड़ीं विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होंगे और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। उपचुनाव में सबसे बड़ा मुकाबला उत्तर प्रदेश में हैं। यहां की नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। यहां सीधा मुकाबला एनीडए और इंडिया गठबंधन के बीच है। केरल के वायनाड सीट पर भी मतदान 13 नवंबर को होगा और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। इस सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उम्मीदवार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरडीजे की तेज आवाज से लोगों को आता है हार्ट अटैक, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
डीजे की तेज आवाज के कारण बढ़ती बीमारियों को चुनौती देते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि डीजे के तेज आवाज से लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है और ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है। मामले पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यहां पढ़ें पूरी खबरशिमला में दो अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
शिमला में पुलिस ने 5.5 किलोग्राम चरस बरामद की है और उत्तराखंड के दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शिमला पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने बुधवार को गोसांगो पुल के पास जिजेंड़ी केंची से आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान सोहन दास (57) और राज मोहन (34) के रूप में हुई है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।राजस्थान के सिरोही में कार पलटने से पांच लोगों की मौत
राजस्थान के सिरोही में टायर फटने के बाद कार के संतुलन बिगड़ने और पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। एसपी सिरोही अनिल कुमार ने बताया कि यात्री गुजरात से राजस्थान के जोधपुर जा रहे थे, तभी गुरुवार को सिरोही में सारनेश्वर पुल के पास यह हादसा हुआ।अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ शेयर की तस्वीर
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी में इंडिया गठबंधन एकजुटता से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों नेता साथ में हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने संविधान, आरक्षण, सौहार्द बचाने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबरवित्त मंत्री ने विश्व बैंक अध्यक्ष से मुलाकात की, एमडीबी सुधारों पर की चर्चा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से मुलाकात की और अन्य मुद्दों के अलावा बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार पर चर्चा की। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वार्षिक बैठकों से इतर दोनों ने यहां वैश्विक सार्वजनिक वस्तुओं में निजी पूंजी की भागीदारी से संबंधित मुद्दों, ऊर्जा सुरक्षा और बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबीएस) में सुधार में पर चर्चा की।जयपुर पुलिस ने 12 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार
जयपुर की भांकरोटा थाना पुलिस ने 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये बांग्लादेशी जयपुर में फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा कर रह रहे थे।यूपी उपचुनाव: BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा गुरुवार को कर दी। इन नौ सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा और चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरअखिलेश ने राहुल के साथ शेयर की तस्वीर
हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 24, 2024
‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है pic.twitter.com/Uzy2S2RTLn
महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा, पानी की टंकी गिरने से 3 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ के भोसरी इलाके में श्रमिक शिविर में अस्थायी पानी की टंकी गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। सात अन्य घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार, मौके पर पुलिस मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस ने राजस्थान उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सभी सातों सीटों पर मुकाबला करेगी। बुधवार देर रात कांग्रेस ने उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। झुंझुनूं से अमित ओला, रामगढ़ से आर्यन जुबैर, दौसा से डीडी बैरवा, देवली-उनियारा से केसी मीणा, खींवसर से डॉ. रतन चौधरी, सलूंबर से रेशमा मीना और चौरासी से महेश रोत को उम्मीदवार बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबरलगातार खराब हो रही दिल्ली की हवा, कुछ इलाकों में AQI 400 के करीब
- दिल्ली ओवरऑल- 336
- आनंद बिहार- 392
- जहांगीरपुरी- 390
- बवाना- 383
- रोहिणी- 373
- सोनिया बिहार- 364
महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP अजित गुट के इलेक्शन सिंबल पर सुनवाई आज
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- 2024 से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। 2 अक्टूबर को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की थी।केंद्र सरकार आज से देगी पंचायत स्तर पर हर घंटे का मौसम अपडेट
पंचायती राज मंत्रालय आईएमडी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से आज से ग्राम पंचायतों को दैनिक मौसम पूर्वानुमान और हर घंटे मौसम पूर्वानुमान की सुविधा प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान की एक ऐतिहासिक पहल शुरू करने जा रहा है।कर्नाटक: विजयपुरा में नुमाइश मैदान में झूले से गिरकर महिला की मौत
कर्नाटक के विजयपुरा में एक नुमाइश मैदान में ‘रेंजर’ झूले से गिरने के बाद 21 वर्षीय एक महिला की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे हुई और मृतक की पहचान निकिता बिरादर के रूप में हुई है। बिरादर अपनी मां और कुछ दोस्तों के साथ नुमाइश मैदान गई थी।बेंगलुरू इमारत हादसा: सात और शव बरामद, मालिक और ठेकेदार हिरासत में
बेंगलुरु के बाबूसपाल्या में एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के बाद बचाव अभियान के दौरान सात और शव बरामद किए गए, जिससे मरने वालों की संख्या आठ हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।भारी बारिश के दौरान मंगलवार को हुई इस घटना के बाद से ही अग्निशमन एवं आपातकालीन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पीएम मोदी आज करेंगे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
पीएम मोदी आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक करेंगे। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा होगी।आज ओडिशा पहुंचेगा 'दाना' तूफान
चक्रवात दाना के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके में उच्च ज्वार के साथ मौसम बदलाव देखा गया। इस तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल बिहार और झारखंड तक दिख सकता है।छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited