25 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़: कजाकिस्तान में यात्री विमान क्रैश, नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस खाई में गिरी
25 दिसंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: पीएम मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी, जो राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा। देश-दुनिया में क्रिसमस के त्योहार का जश्न शुरू हो गया है। भारत के कोने-कोने पर स्थित गिरिजाघरों में प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन पर लोग झूमते गाते नजर आ रहे हैं। समाने आ रही मनमोहक तस्वीरें खूब लुभा रही हैं। आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे PM मोदी देशभर में क्रिसमस की धूम, चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन दिल्ली कांग्रेस ने अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत पूर्व सांसद कादिर राणा और बहनोई यूसुफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
- आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे PM मोदी
- देशभर में क्रिसमस की धूम, चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन
- दिल्ली कांग्रेस ने अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला
- रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत
- पूर्व सांसद कादिर राणा और बहनोई यूसुफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
गिरिराज ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक के लिए भारत रत्न की मांग
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी नेता गिरिराज सिंह ने अपनी भावना अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय में व्यक्त की और अपनी पार्टी के वर्तमान सहयोगी कुमार और पटनायक की प्रशंसा की। भाजपा ने पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) को इस साल हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में परास्त करके राज्य की सत्ता से बाहर कर दिया था।रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को बनाया निशाना
रूस ने बुधवार को यूक्रेन के ऊर्जा को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमला किया। इस हमले की वजह से यूक्रेन के एक ताप विद्युत संयंत्र को नुकसान पहुंचा और स्थानीय लोगों को क्रिसमस की सुबह मेट्रो स्टेशन में शरण लेनी पड़ी। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने फेसबुक पर दिए एक बयान में बताया कि रूस ने फिर से ऊर्जा ढांचे पर बड़े पैमाने पर हमला किया है। यूक्रेन की वायु सेना ने देश के पूर्व में खार्किव, द्निप्रो और पोल्टावा क्षेत्रों पर कई मिसाइलों के दागे जाने की चेतावनी दी है।कर्नाटक: सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
कर्नाटक में हावेरी-धारवाड़ सीमा के समीप राजमार्ग पर बुधवार को एक कार के एक अन्य वाहन को टक्कर मारे जाने से हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना ताड़स पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत हावेरी-धारवाड़ सीमा के समीप तिम्मापुर के बेलीगट्टी गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब हुबली की ओर जा रही एक एसयूवी कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन, सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए हुबली से बेंगलुरु की ओर आ रही एक कार से टकरा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे, जिनमें 10 से 12 साल का एक बच्चा भी शामिल था। हादसे में सभी की मौत हो गई।नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस खाई में गिरी
Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में| नैनीताल के भीमताल में एक रोडवेज बस के खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीना ने बताया कि मौके पर राहत टीम भेजी गई हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी इस घटना पर दुख जताया। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा संदिग्ध मारा गया: पुलिस
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। गंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि यह घटना केसरीसिंहपुर इलाके के एक गांव के पास हुई जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि संदिग्ध भारतीय सीमा में लगे खंभे की तरफ आने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी। जब वह नहीं रुका तो जवानों ने गोली चला दी। इसमें उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान मिला है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को भी ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्र को समर्पित किया। केंद्रीय जलशक्ति सी.आर. पाटिल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीएम मोदी को क्रमशः बेतवा और केन नदियों के जल से भरे दो कलश सौंपे, जिन्हें मोदी ने महत्वाकांक्षी परियोजना की सांकेतिक शुरुआत करते हुए परियोजना के एक मॉडल पर डाला। अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के दस जिलों के करीब 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर कुल 44,605 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र के के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ एक 'श्वेत पत्र' जारी किया और आरोप लगाया कि दिल्ली की दुर्दशा के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 'मौका-मौका, हर बार धोखा' शीर्षक से श्वेत पत्र जारी किया। पार्टी ने इसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की कथित वादाखिलाफी का उल्लेख किया है। यह श्वेत पत्र जारी करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि यह श्वेत पत्र दिल्ली और केंद्र सरकार के "काले कारनामों" के बारे में है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहती हैं, जबकि परेशान जनता होती है, जो इन दोनों के बीच फंसी है। माकन ने आरोप लगाया कि इन दोनों सरकारों ने बीते कई वर्षों में दिल्ली को नफरत का बाजार बना दिया है।केजरीवाल 'एंटी नेशनल', उनके साथ गठबंधन भूल थी : माकन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बुधवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर "एंटी नेशनल" (राष्ट्र विरोधी) होने का आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना उनकी पार्टी की एक भूल थी, जिसे सुधारना जरूरी है। आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक "श्वेत पत्र " जारी किए जाने के मौके पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि दिल्ली की दुर्दशा और यहां उनकी पार्टी की कमजोर होने की एक बड़ी वजह, कांग्रेस का 10 साल पहले केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था।कांग्रेस ने दिल्ली सरकार और केंद्र के 'काले कारनामों' के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार के "काले कारनामों" के खिलाफ एक 'श्वेत पत्र' जारी किया और आरोप लगाया कि दिल्ली की दुर्दशा के लिए दोनों पार्टियां जिम्मेदार हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 'मौका-मौका, हर बार धोखा' शीर्षक से श्वेत पत्र जारी किया। पार्टी ने इसमें दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की कथित वादाखिलाफी का उल्लेख किया है। यह श्वेत पत्र जारी करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि यह श्वेत पत्र दिल्ली और केंद्र सरकार के "काले कारनामों" के बारे में है।अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान कज़ाकिस्तान में हुआ दुर्घटनाग्रस्त
अजरबैजान एयरलाइंस (AZAL) का एक यात्री विमान कज़ाकिस्तान के अक्तौ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 67 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना का कारण विमान और पक्षियों के झुंड के बीच टक्कर माना जा रहा है। बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने घोषणा की कि बचाव प्रयास जारी हैं और दुर्घटना के कारणों की अधिक विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।मृत्युदंड को लेकर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी: ट्रंप
फोर्ट लाउडरडेल, 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मृत्युदंड को लेकर कोई नरमी नहीं बरतने की बात कही है। इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने मौत की सजा पाए अधिकांश लोगों की सजा कम कर दी। ट्रंप ने बाइडन के सोमवार के फैसले की आलोचना की, जिसके तहत बाइडन ने मौत की सजा पाए 40 में से 37 लोगों के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदल दिया।वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 15 वर्षीय लड़की की मृत्यु
बाराबंकी के थाना दरियाबाद के पास लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर पतुलकी गांव के निकट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे एक किशोरी ने छलांग लगा दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की है जिसके बाद कुछ देर तक वंदे भारत और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेनें रोकनी पड़ीं। मौके पर लोको पायलट ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।महाराष्ट्र: ठाणे में नाले से व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस ने जांच शुरू की
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को सुबह 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा मिला। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आपदा नियंत्रण कक्ष को वागले एस्टेट क्षेत्र के रघुनाथ नगर में नाले में एक शव देखे जाने के संबंध में सुबह नौ बजकर 16 मिनट पर सूचना मिली। दमकल कर्मियों और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्यों समेत आपातकालीन टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि शव को नाले से निकालने में उन्हें लगभग एक घंटा लगा।वाजपेयी भारतीय राजनीति के “दूसरे नेहरू” थे : संजय राउत
शिवसेना (उबाठा) के सांसद संजय राउत ने बुधवार को भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का “दूसरा नेहरू” करार दिया। राउत ने बुधवार को वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब भी “राजधर्म” पर कोई खतरा होगा, देश वाजपेयी को याद करेगा। शिवसेना (उबाठा) के नेता ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी भाजपा के साथ न हो, लेकिन वाजपेयी को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, “आज की भाजपा भले ही (भारत के प्रथम प्रधानमंत्री) पंडित (जवाहरलाल) नेहरू की विरासत को बदनाम कर रही हो, लेकिन वाजपेयी दूसरे नेहरू थे। वह गैर-कांग्रेसी दलों के नेहरू थे।”Thailand: चौराहे के बीच में 3 कारें आपस में टकराईं, 1 की मौत, 8 घायल- Video
थाईलैंड में तीन गाड़ियां एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना 20 दिसंबर की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में पूर्वोत्तर थाईलैंड में एक चौराहे पर तीन वाहनों के बीच तेज गति से टक्कर हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर 2.11 बजे बान दीन साई ऑन गांव में हुई, जिसके परिणामस्वरूप 8 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। घटनास्थल के फुटेज में कई लोगों को उनके वाहनों से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरग्रीनलैंड और पनामा के बाद अब ट्रंप ने कनाडा को दिखाई आंख, कह दी ये बड़ी बात
कनाडा, ग्रीनलैंड और पनामा नहर को लेकर बयान देने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने विवादों में घिरते नजर आ रहे है। बता दें, हाल ही में ट्रंप ने ग्रीनलैंड में रुचि व्यक्त की और कहा कि इस क्षेत्र पर अमेरिकी स्वामित्व और नियंत्रण राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक स्वतंत्रता के लिए एक पूर्ण आवश्यकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित
वीर बाल दिवस पर बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 बच्चों को प्रदान करेंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित होंगे। पीएम मोदी "सुपोषित पंचायत योजना" का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि भारत के बच्चों की उपलब्धियों और सामर्थ्य को सम्मानित करने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 17 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार समारोह में 7 श्रेणियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 7 लड़कों और 10 लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बच्चों के संघर्ष, उनकी मेहनत और सफलता को सराहने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।दिल्ली में कोहरा बना मुसीबत, राजधानी आने वाली 20 ट्रेनें हुई लेट
49 साल से शासन कर रही पार्टी के खिलाफ मोजाम्बिक में भड़की हिंसा
मोजाम्बिक में बीते अक्टूबर महीने में हुए चुनावों के परिणामों को न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने के बाद देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन फैल गए हैं। इन प्रदर्शनों के कारण अब तक 21 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, और हिंसा का माहौल बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा पश्चिमी देशों के पर्यवेक्षकों ने चुनावों की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं, जबकि सरकार का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष थे। यहां पढ़ें पूरी खबरहैती गिरोह के हमले में दो पत्रकारों की मौत, कई अन्य घायल
पोर्ट-ऑ-प्रिंस के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के पुन: खुलने के मौके पर आयोजित समारोह के दौरान मंगलवार को एक गिरोह ने हमला कर दिया जिसमें दो पत्रकारों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हैती के ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के लगभग 85 प्रतिशत हिस्से पर कुछ गिरोहों ने कब्जा कर लिया है और उन्होंने इस साल की शुरुआत में सरकारी अस्पताल को बंद करवा दिया था। अधिकारियों ने अस्पताल को मंगलवार को पुन: खोलने का आश्वासन दिया था, लेकिन जब पत्रकार इस मौक पर कवरेज के लिए जमा हुए तो संदिग्ध गिरोह के सदस्यों ने गोलीबारी कर दी। ऑनलाइन मीडिया संगठन के प्रवक्ता रॉबेस्ट डिमांचे ने बताया कि मृत पत्रकारों की पहचान मार्केंजी नाथूक्स और जिमी जीन के रूप में हुई है। डिमांचे ने बताया कि हमले में कई पत्रकार घायल भी हुए हैं। उन्होंने इस हमले के लिए ‘विव एंसनम’ गिरोह को जिम्मेदार ठहराया।प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की। प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’उन्होंने लिखा, ‘‘प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं।" प्रधानमंत्री ने सोमवार को नयी दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया।
असम में 45 करोड़ रुपए की नशीली दवाएं बरामद
रामपुर में खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का हुआ एक्सीडेंट
पीलीभीत में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एम्बुलेंस का मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हो गया। रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। इस हादसे के बारे में सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। जिले के सभी बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से तीनों आतंकियों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कराया और पंजाब के लिए रवाना किया।तुलकरम पर इजरायली हवाई हमले में 2 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत
तुलकरम कैंप में अल-हमाम पड़ोस को निशाना बनाकर किए गए एक इजरायली ड्रोन के हवाई हमले में मंगलवार शाम दो युवा फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने बताया कि उसकी टीमों ने उक्त पड़ोस पर इजरायली हवाई हमले के बाद दो लोगों के शव बरामद किए हैं । यह दिन के दौरान दूसरी बार है जब अल-हमाम पड़ोस को तुलकरम और नूर शम्स शिविरों पर लगातार इजरायली ड्रोन हमलों का निशाना बनाया गया है।गायक कैलाश खेर ने परमार्थ निकेतन में की गंगा आरती
अफगानिस्तान में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में हवाई हमला किया। इस हमले में अबतक 15 लोगों की जान जाने की सूचना है। वहीं एक ही परिवार के 5 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबरमहाराष्ट्र में एयरबैग की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत
'एक देश, एक चुनाव' असंवैधानिक और अव्यावहारिक है: प्रशांत भूषण
वकील एवं कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने मंगलवार को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार का कड़ा विरोध करते हुए इसे हास्यास्पद और असंवैधानिक’ बताया और कहा कि संसदीय लोकतंत्र में एक साथ चुनाव कराना अव्यावहारिक है। भूषण यहां कॉमरेड एच एल परवाना मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। अपने भाषण के बाद ‘एक देश, एक चुनाव’ पर संवाददाताओं के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह हास्यास्पद और असंवैधानिक है क्योंकि संसदीय लोकतंत्र में एक साथ चुनाव नहीं हो सकते क्योंकि सरकार सदन में बहुमत के भरोसे पर निर्भर करती है।’’दिल्ली कांग्रेस ने अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के विरोध में मार्च निकाला
कांग्रेस ने बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली भर में विरोध मार्च निकाला और उनसे माफी और इस्तीफे की मांग की। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। यादव ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य आंबेडकर की विरासत की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना है, जो न्याय और समानता के प्रतीक हैं।रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत
यूक्रेन के शहर क्रिवी रिह में मंगलवार को एक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।गवर्नर सेरही लिसाक ने कहा कि हमले में कम से कम 11 अन्य लोग घायल हो गए और चार मंजिला इमारत के मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो से पता चला कि इमारत का एक तरफ का हिस्सा लगभग पूरी तरह से ढह गया है। यह हमला तब हुआ जब यूक्रेन 25 दिसंबर को दूसरी बार आधिकारिक तौर पर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रहा है।
पूर्व सांसद कादिर राणा और बहनोई यूसुफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
मुजफ्फरनगर की विशेष सांसद/विधायक अदालत ने जीएसटी छापे के मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा और उनके बहनोई यूसुफ की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि अग्रिम जमानत देने का कोई आधार नहीं है। अभियोजन पक्ष के अनुसार पुलिस ने पांच दिसंबर को यहां एक कारखाने में छापेमारी के दौरान जीएसटी अधिकारी की कार में तोड़फोड़ करने और जीएसटी टीम के काम में बाधा डालने के आरोप में लगभग 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।देशभर में क्रिसमस की धूम, चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन
देश-दुनिया में क्रिसमस के त्योहार का जश्न शुरू हो गया है। भारत के कोने-कोने पर स्थित गिरिजाघरों में प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन पर लोग झूमते गाते नजर आ रहे हैं। समाने आ रही मनमोहक तस्वीरें खूब लुभा रही हैं।आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे वे खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा।-
hindi news
-
india
-
aaj ki taza khabar 25 december 2024 hindi news live pm modi israel iran war delhi assembly election rahul gandhi christmas shyam benegal tax terrorism santa wcl season 2 schedule arif mohammad khan atal bihari vajpayee khel ratna merry xmas avadh ojha weather update today latest news aaj ka hindi samachar live updates liveblog 116644760
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited