ताजा खबर, 25 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ : राजस्थान: पूर्व सीएम गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा गिरफ्तार, मुंबई समेत कई शहरों में बढ़े CNG के दाम, IPL मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन
ताजा खबर, 25 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। ऑक्शन के पहले दिन में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। इसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके तो डेविड वॉर्नर, जोनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ियों को पहले दिन खरीददार नहीं मिले। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस पार्टी ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया है। दीपक बाबरिया को दिल्ली का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए उठापटक मची हुई है। सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एकसाथ दिल्ली रवाना होंगे। भाजपा आलाकमान के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री का ऐलान हो सकता है। वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन ने रविवार को राज्यपाल को इस्तीफा सौंप कर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। झारखंड में 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है। संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई तो दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
आज की ताजा खबर LIVE
ताजा खबर, 25 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार:
- DU Student Union Elections Result: NSUI और ABVP ने जीती 2-सीटें
- मुंबई समेत कई शहरों में बढ़े CNG के दाम
- पूर्व सीएम गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली में करेंगे BJP आलाकमान के साथ बैठक
- झारखंड में 28 नवंबर को हेमंत सोरेन फिर से लेंगे सीएम पद की शपथ।
- संभल हिंसा में पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया।
- मेक्सिको के बार में गोलीबारी में छह लोगों की मौत।
IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates
DU Student Union Elections Result: NSUI और ABVP ने जीती 2-सीटें
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। इस बार दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की है । उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP को जीत मिली है और अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर NSUI को जीत नसीब हुई है।IPL Mega Auction LIVE: शेख राशीद को चेन्नई को बेस प्राइज में खरीदा, हिम्मत बेस प्राइज पर बिके
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन का रोमांच जारी है। लंच से पहले तक 17 खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। सऊदी अरब में चल रहे जेद्दा के मेगा ऑक्शन के 132 सीटों के लिए 493 खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली है।दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का GRAP-IV उपायों में ढील देने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)-IV उपायों में ढील देने से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को निर्देश दिया कि वह मानदंडों में ढील देने पर विचार करे, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र मिड-डे मील, ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं और उन्हें एयर प्यूरीफायर का उपयोग नहीं मिल पा रहा है।CNG Price: मुंबई समेत कई शहरों में बढ़े CNG के दाम, 2 रु हुई महंगी, दिल्ली को राहत
एमजीएल (महानगर गैस) की वेबसाइट के अनुसार, चुनाव समाप्त होने के साथ ही मुंबई में गैस की रिटेल सेल्स करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है।राजस्थान: पूर्व सीएम गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा 'फोन टैपिंग' मामले में गिरफ्तार
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की प्रशांत विहार क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।आदित्य ठाकरे को शिवसेना (UBT) विधायक दल का नेता चुना गया
आदित्य ठाकरे को शिवसेना (UBT) विधायक दल का नेता चुना गया, मुंबई में विधायकों की बैठक के बाद पार्टी नेता अंबादास दानवे ने कहा।झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में माओवादियों ने दो लोगों की हत्या कर दी
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में संदिग्ध रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा-माले) के सदस्यों ने दो लोगों की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि रविवार रात हुई घटना की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गुदरी प्रखंड के गिरु गांव पहुंच गई है। एसपी ने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति की पहचान रवि पान के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वामपंथी उग्रवादियों ने गांव से दो अन्य लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया है।
दिल्ली में 80 हजार और लोगों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
Old-Age Pension in Delhi: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पले सोमवार को एक बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब अतिरिक्त 80,000 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन की जाएगी। इससे ऐसे लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 5.3 लाख हो गई है। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और कहा कि रविवार को कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिक लोगों को वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय लागू किया जा रहा है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया
पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल रनों से हराकर जीत दर्ज की।सुप्रीम कोर्ट: संविधान की प्रस्तावना में संशोधन की मांग वाली याचिका खारिज
सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द जोड़ने से संबंधित संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।नोएडा : पारदी गिरोह के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में लूटपाट, चोरी करने वाले पारदी गिरोह के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि तीनों बदमाश के खिलाफ 2022 में सेक्टर-49 पुलिस थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें वे वांछित थे।लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित
विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दिनभर के लिए स्थगित ।संभल हिंसा में मरने वालों की संख्या चार हुई
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में रविवार को सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिससे हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ FIR दर्ज
संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बर्क पर लोगों को उकसाने का आरोप है। पुलिस ने इस संबध में बर्क पर एफआईआर दर्ज की है।लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
वर्तमान लोकसभा के सदस्य रहे वसंत राव चव्हाण और नूरुल इस्लाम तथा कुछ अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद के निचले सदन की बैठक सोमवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ी 5 टन ड्रग्स
भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान जलक्षेत्र में एक मछली पकड़ने वाली नाव से लगभग पांच टन ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है। यह भारतीय तटरक्षक बल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग खेप होने की संभावना है।चुनाव नतीजों पर PM मोदी का विपक्ष पर तंज
संभल हिंसा पर चर्चा के लिए ओवैसी ने दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने "कल उत्तर प्रदेश के संबल में पुलिस गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या" के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।हरदोई : बोलेरो और बस की टक्कर में 5 की मौत, 4 घायल
हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गोराई चौराहे पर सुबह करीब 3 बजे बोलेरो और एक निजी बस की जोरदार टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।तुर्किये में उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग
क्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। विमान में 95 लोग सवार थे। तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।राज ठाकरे की पार्टी की मान्यता रद्द कर सकता है चुनाव आयोग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद राज ठाकरे को एक और झटका लग सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मान्यता रद्द करने पर विचार कर रहा है।देवेंद्र फडणवीस के नाम पर राजी हुआ अजित पवार गुट
सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने के लिए अजित पार का गुट सहमत हो गया है। रविवार को हुई मीटिंग में अजीत पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनाने का समर्थन किया।
संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगी रोक
संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी कर किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जन प्रतिनिधि को अधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है।आज शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा। वक्फ विधेयक, मणिपुर और गौतम अडानी के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।आज हो सकता है महाराष्ट्र सीएम का ऐलान
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आज सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।दिल्ली के सीमापुरी पुलिस थाने में आग लगी
राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी पुलिस थाने में रविवार को आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां भेजी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।हिजबुल्ला ने इजराइल पर करीब 250 रॉकेट दागे
हिजबुल्ला ने रविवार को इजराइल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया जिससे कम से कम सात लोग घायल हो गए।आईपीएल ऑक्शन: ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा
सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे मेगा ऑक्शन में पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके तो डेविड वॉर्नर, जोनी बेयरस्टो जैसे बड़े खिलाड़ियों को पहले दिन खरीददार नहीं मिले।मेक्सिको:बार में गोलीबारी से छह लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको के एक बार में रविवार को बंदूकधारियों की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। गोलीबारी की यह घटना तटीय प्रांत ताबास्को में हुई, जो हाल में बढ़ती हिंसा से जूझ रहा है।दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नियुक्त किया प्रभारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया है। दीपक बाबरिया को दिल्ली का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया गया है।लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
AIIMS के बाहर नरक! राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर कोसा; जानें क्या कुछ कहा
स्पेडेक्स डॉकिंग के बाद ISRO ने फिर किया कमाल; विकास लिक्विड इंजन को पुन: चालू करने में मिली सफलता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited