25 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़: यूपी के अमरोहा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पर फायरिंग; अजित पवार की NCP में शामिल हुए बाबा सिद्दीकी के बेटे
25 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान 'दाना' का लैंडफाल शुरू हो गया है। यहां कई इलाकों में तेज बारिश के साथ हवाएं चल रही हैं। आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा। हवा की गति करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे थी। वहीं, जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में दो जवान शहीद हो गया हैं, इसके अलावा दो पोर्टर ने भी अपनी जान गंवाई है। आतंकियों ने सेवा के वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। जर्मनी चांसलर ओलाफ शोल्ज तीन दिवसीय भारत यात्रा के तहत दिल्ली पहुंच चुके हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरें...
- ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात 'दाना' का लैंडफाल शुरू।
- ओडिशा में कई जगह तेज बारिश के साथ हवाएं।
- जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आतंकी हमले में दो जवान शहीद।
- दिल्ली पहुंचे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात।
- झारखंड चुनाव के लिए जेएमएम ने जारी की चौथी सूची।
मानहानि मामले में संजय राउत को मिली जमानत
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत को यहां की एक सत्र अदालत ने शुक्रवार को जमानत दे दी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती दी थी। राउत ने अपनी दोषसिद्धि और मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा दी गई 15 दिन की जेल की सजा के खिलाफ सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की है। राज्यसभा सदस्य शुक्रवार को अदालत में पेश हुए और जमानत दिये जाने का अनुरोध किया। अदालत ने उन्हें 50,000 रुपये के जमानती बॉण्ड पर जमानत दे दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आरती कुलकर्णी ने 26 सितंबर को राउत को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 500 (मानहानि) के तहत अपराध के लिए दोषी ठहराया था। राज्यसभा सदस्य को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई गई थी और 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था। बाद में हालांकि अदालत ने सजा को 30 दिन के लिए स्थगित कर दिया था, ताकि वह उच्च न्यायालय में आदेश को चुनौती दे सकें। मेधा सोमैया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राउत ने उनके और उनके पति के खिलाफ निराधार तथा पूरी तरह से मानहानिकारक आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि राउत ने उन पर मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के संबंध में 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया। सोमैया के वकील लक्ष्मण कनाल ने कहा, ‘‘राउत व्यक्तिगत रूप से पेश हुए, इसलिए हमने उनकी जमानत याचिका का विरोध नहीं किया, जिसके बाद अदालत ने इसे मंजूर कर लिया।’’संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के वाहन चालक की इजराइली हमले में मौत
गाजा में फलस्तीनी शरणार्थियों की मदद कर रही संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी के वाहन चालक की इजराइली सेना द्वारा किए गए हमले में मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फरहान हक ने संवाददाताओं को बताया कि इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में चालक के भाई की भी मौत हो गई और वहां से गुजर रहे तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इजराइल के संयुक्त राष्ट्र राजदूत डेनी डेनन ने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र बचाव एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के जिस चालक की मौत हुई है वह हमास कमांडर था जो सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल में हुए हमले में भी संलिप्त था। यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि चालक का नाम उन 100 कर्मचारियों की सूची में था, जिसे जुलाई में एजेंसी के काम के लिए भेजा गया था। इसको लेकर इजरायल का दावा है ये लोग हमास की सैन्य शाखा के सदस्य हैं। यूएनआरडब्ल्यूए आयुक्त जनरल फिलिप लाजारिनी ने इजराइल से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने का आग्राह किया। बृहस्पतिवार को यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा कि लाजारिनी को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। मध्य दीर अल-बलाह में यूएनआरडब्ल्यूए के वाहन पर यह हमला संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों के खिलाफ हमले की नवीनतम घटना है। इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में संयुक्त राष्ट्र के 230 से अधिक कर्मचारी इजराइली हमले में मारे जा चुके हैं।भाजपा, कांग्रेस ने गुजरात की वाव सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। कांग्रेस ने गुलाब सिंह राजपूत को, जबकि भाजपा ने स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है। अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवारी की घोषणा के बाद राजपूत और ठाकोर ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस सीट पर उपचुनाव के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी (आप) ने उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। जून में बनासकांठा से लोकसभा के लिए निर्वाचित होने पर तत्कालीन कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के इस्तीफे के बाद वाव सीट रिक्त हुई है। वाव विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। गेनीबेन यहां से 2017 और फिर 2022 में निर्वाचित हुई थीं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गेनीबेन ने एशिया के सबसे बड़े डेयरी कॉरपोरेशन बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी को हराया था जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर को 15,601 मतों के अंतर से पराजित किया था। लोकसभा चुनाव में, ठाकोर कांग्रेस की एकमात्र उम्मीदवार थीं, जिन्होंने गुजरात में जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा की रेखाबेन चौधरी को पराजित किया था। राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 12, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के 161 सदस्य हैं। सदन में आम आदमी पार्टी के 4, समाजवादी पार्टी का एक विधायक और दो निर्दलीय विधायक भी हैं।अदालत ने सूजा और पद्मसी की कलाकृतियां लौटाने का आदेश दिया
बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सीमा शुल्क विभाग को प्रसिद्ध कलाकारों एफ एन सूजा और अकबर पदमसी की कलाकृतियां लौटाने का आदेश दिया जिन्हें पिछले साल 'अश्लील सामग्री' होने के आधार पर जब्त कर लिया गया था। न्यायमूर्ति एम एस सोनक और न्यायमूर्ति जितेंद्र जैन की पीठ ने कलाकृति जब्त करने संबंधी सीमा शुल्क विभाग के सहायक आयुक्त (मुंबई) के जुलाई 2024 के आदेश को रद्द कर दिया। पीठ ने सीमा शुल्क अधिकारियों के कला के क्षेत्र में समझ या विशेषज्ञता नहीं होने के कारण वे कलाकृति और अश्लीलता के बीच अंतर करने में विफल रहे। पीठ ने सीमा शुल्क विभाग के आदेश के खिलाफ शहर के व्यवसायी और कला पारखी मुस्तफा कराचीवाला की स्वामित्व वाली कंपनी बी के पोलीमेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। अदालत ने जब्त की गई कलाकृति याचिकाकर्ता को तुरंत लौटाने को कहा। इस सप्ताह की शुरुआत में पीठ ने विभाग को एक जुलाई, 2024 के विवादित आदेश के तहत जब्त कलाकृतियों को अगले आदेश तक नष्ट करने से रोक दिया था। याचिका में कहा गया है कि जब्त किए गए सामान प्रसिद्ध कलाकारों एफ एन सूजा और अकबर पदमसी की कलाकृतियां शामिल थीं, जिन्हें भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अधिवक्ताओं श्रेयस श्रीवास्तव और श्रद्धा स्वरूप के जरिए दायर याचिका में सवाल उठाया गया था कि सीमा शुल्क विभाग उनकी कलाकृति को अश्लील कैसे मान सकता है। याचिका में यह भी कहा गया था सीमा शुल्क अधिकारी कला के महत्व को समझने में विफल रहे और कला और अश्लीलता के बीच अंतर नहीं कर सके। इसमें कहा गया था कि कलाकृतियों को जब्त करने का आदेश भारत के संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।झारखंड के पूर्व CM मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट से झटका
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। अदालत ने कोयला घोटाला मामले में मधु कोड़ा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। वह निचली अदालत द्वारा दी गई तीन साल की सजा की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मधु कोड़ा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।जेएनयू में लेबनान, फिलिस्तीन और ईरान के राजदूत के सेमिनार रद्द
पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव का असर भारत में भी दिख रहा है। खबर है कि शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यायल (JNU) ने भारत में ईरानी, फिलिस्तीनी और लेबनानी राजदूतों के सेमिनार रद्द कर दिए गए हैं। ये सेमिनार जेएनयू के पश्चिम एशियाई अध्ययन केंद्र में आयोजित होने थे। सेमिनार रद्द किए जाने के पीछे अपरिहार्य कारणों का हवाला दिया गया है।जर्मन चांसलर शोल्ज ने पीएम मोदी से की मुलाकात
अमरोहा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पर फायरिंग
अमरोहा में भाजपा नेता के स्कूल की वैन पर तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। गोली की आवाज सुनकर बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।आज नामांकन दाखिल करेंगे देवेंद्र फडणवीस
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान अजित पवार की एनसीपी में शामिल
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट में शामिल हो गए। पार्ट ने उन्हें बांद्रा ईस्ट से टिकट दे दिया है। महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग के लिए उन्हें अगस्त में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था।तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी
तिरुपति के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहा है।पूर्वी लद्दाख से वापस लौटने लगी भारत-चनी की सेनाएं
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चले आ रहा सीमा विवाद सुलझना शुरू हो गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद भारत और चीन ने अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,पूर्वी लद्दाख सेक्टर के डेमचॉकक और देपसांग में टकराव वाले बिंदुओं से भारत और चीन सेना के बाद डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया शुरू हो गई है।महायुति ने 278 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कर लिया है: फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पिवार को कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों में उम्मीदवारों के टिकट वितरण को अंतिम रूप दे दिया है।मेरठ के मेडिकल क्षेत्र में मिला संदिग्ध बछड़े का कटा सिर, मामला दर्ज
मेरठ में बृहस्पतिवार को सड़क पर संदिग्ध बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। कुछ लोगों ने संदेह जताया कि यह जानबूझकर किया गया कृत्य है, जिसका मकसद दिवाली से पहले माहौल खराब करना है।धीरे-धीरे कमजोर होगा चक्रवात दाना
चक्रवात 'दाना' के आगमन पर IMD भुवनेश्वर की निदेशक डॉ. मनोरमा मोहंती ने कहा,चक्रवात दाना ने उत्तर पश्चिमी भाग में गति की है।चक्रवात की गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके आगमन की प्रक्रिया लगातार हो रही है। धीरे-धीरे चक्रवात के कमजोर होने की भी संभावना है। आज भी उत्तर ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसका प्रभाव आज पूरे राज्य में रहेगा हालांकि कल तक इसका(चक्रवात दाना) प्रभाव बहुत कम हो जाएगा।गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के बोटपाथरी के पास सेना के वाहन पर हमले में 2 जवान शहीद हो गए वहीं 2 पोर्टर की भी मौत हो गई है, पोर्टर की पहचान 1- मुश्ताक अहमद चौधरी निवासी नौशेरा बोनियार, बारामूला 2- जहूर अहमद मीर निवासी बर्नेट बोनियार, बारामूला के रूप में हुई है।झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची
झामुमो ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को दो उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, जिसमें सरायकेला सीट से गणेश महली को मैदान में उतारा गया है, जो हाल ही में भाजपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी ने खूंटी सीट से रामसूर्या मुंडा को मैदान में उतारा है।जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज दिल्ली पहुंचे
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत में अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। इस यात्रा के दौरान वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक संबंधों पर व्यापक वार्ता करेंगे।पश्चिम बंगाल में भी चक्रवात दाना का असर
ओडिशा में चक्रवात दाना का लैंडफाल शुरू
ओडिशा के कई हिस्सों में चक्रवाद दाना का लैंडफाल शुरू हो गया है। कई हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश हो रही है। सभी को अलर्ट किया गया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited