आज की ताजा खबर, 25 सितंबर 2024 हिंदी न्यूज़: कंगना रनौत ने किसान बिल पर मांगी काफी; गुजरात के साबरकांठा में बड़ा सड़क हादसा
आज की ताजा खबर, 25 सितंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म। दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए वोटिंग होगी, जिसमें मतदाता उमर अबदुल्ला, तारिक हामिद कर्रा, रवींद्र रैना जैसे नेताओं की सीटों पर वोट डालेंगे। वहीं, जम्मू कश्मीर में आज राहुल गांधी और राजनाथ सिंह चुनावी रैली भी करने वाले हैं। वहीं, हरियाणा के गुहाना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, कंगना रनौत के कृषि कानून की वापसी वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने अपनी सांसद के इस बयान से किनारा कर लिया है। इसके अलावा इजरायली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने दक्षिणी बेरूत में कमांडर कोबेसी की मौत की घोषणा की है।
आज की ताजा खबर
आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज़, 25 सितंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान पूरा हो गया। दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए वोटिंग हुई। इसमें मतदाताओं ने उमर अबदुल्ला, तारिक हामिद कर्रा, रवींद्र रैना जैसे नेताओं की सीटों पर वोट डालें। वहीं, जम्मू कश्मीर में आज राहुल गांधी और राजनाथ सिंह चुनावी रैली भी की। वहीं, कंगना रनौत के कृषि कानून की वापसी वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने अपनी सांसद के इस बयान से किनारा कर लिया है। इसके अलावा इजरायली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने दक्षिणी बेरूत में कमांडर कोबेसी की मौत की घोषणा की है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के सभी बड़े अपडेट्स...
Jammu Kashmir Election 2024 Phase 2 Voting Live Updates
- जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण में 26 सीटों पर वोटिंग खत्म।
- जम्मू कश्मीर में चुनावी रैली करेंगे राजनाथ सिंह और राहुल गांधी।
- हरियाणा के गुहाना में पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार।
- श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने भंग की संसद।
- हिजबुल्लाह ने की दक्षिणी बेरूत हमले में कमांडर कोबेसी की मौत की घोषणा।
दिल्ली: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की गई शीतकालीन कार्ययोजना
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की। इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, धूल-रोधी अभियान, कार्य बलों का गठन, सड़कों की सफाई करने वाली मशीन और 200 मोबाइल ‘एंटी-स्मॉग गन’ की तैनाती सहित कई उपाय शामिल हैं। इस योजना का विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें'। शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा, इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी। राय ने कहा कि पड़ोसी क्षेत्रों से आने वाले प्रदूषण स्रोतों का भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि राजधानी के भीतर प्रदूषण के स्तर में पिछले कुछ वर्षों में सुधार हुआ है। उन्होंने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, 2016 में दिल्ली में प्रदूषण वाले दिन 243 थे, लेकिन पिछले साल यह संख्या घटकर 159 हो गई, जिससे प्रदूषण में 34.6 प्रतिशत की कमी आई।
दिल्ली: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की गई शीतकालीन कार्ययोजना
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को शहर की शीतकालीन कार्ययोजना पेश की। इस योजना में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ड्रोन से निगरानी, धूल-रोधी अभियान, कार्य बलों का गठन, सड़कों की सफाई करने वाली मशीन और 200 मोबाइल ‘एंटी-स्मॉग गन’ की तैनाती सहित कई उपाय शामिल हैं। इस योजना का विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है। शीतकालीन कार्ययोजना की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा, इस वर्ष हमारा विषय 'मिल कर चलें, प्रदूषण से लड़ें' है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बुधवार से ही इस पर काम शुरू कर देगी। राय ने कहा कि पड़ोसी क्षेत्रों से आने वाले प्रदूषण स्रोतों का भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।महिला बैंक कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत
राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में एक महिला बैंक कर्मचारी की संदिग्ध हालात में कार्यस्थल पर ही गिरकर मौत हो गई। विभूतिखंड के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि सदफ फातिमा (40) नामक महिला एक निजी बैंक में काम करती थी तथा मंगलवार को वह कार्यालय परिसर में गिर गई। सिंह ने बताया कि उसके सहकर्मी उसे पास के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया, 'मृतका के परिजनों ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतका की एक महिला रिश्तेदार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि सदफ अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी तथा दो दिन पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी लेकिन बाद में वह बिल्कुल ठीक हो गयी थी।कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह विवाद मामले की अगली सुनवाई की तिथि 30 सितंबर तय की है। बुधवार को जब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई तो अदालत को बताया गया कि वादी (हिंदू पक्ष) की ओर कुछ मुकदमों में संशोधन की अनुमति मांगी गई है। वहीं कुछ वकीलों ने कहा कि उन्हें इन मामलों की आज सुनवाई होने के संबंध में पूर्व में सूचना नहीं मिल सकी थी। न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है। न्यायमूर्ति ने जैन ने एक अगस्त 2024 को हिंदू पक्ष के मुकदमों को चुनौती देने वाले मुस्लिम पक्ष के आवेदन खारिज कर दिए थे और कहा था कि हिंदू पक्ष के सभी मुकदमे पोषणीय (सुनवाई योग्य) हैं।आरपीएफ ने बक्सर में ट्रेन से दिल्ली से अपहृत आठ वर्षीय बच्ची को बरामद किया
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-मालदा ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी से कथित तौर पर कुछ दिन पहले अगवा की गई आठ वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त कराया। आरपीएफ कर्मियों ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे बच्ची को बरामद किया और इस मामले में बिहार के समस्तीपुर जिले के निवासी आरोपी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरपीएफ (बक्सर) के निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा, कुछ दिन पहले दिल्ली के फतेहपुर बेरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक इलाके से उक्त बच्ची का अपहरण किया गया था। दिल्ली के संबंधित थाने और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने हमें सूचना दी थी कि आरोपी पीड़िता को इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के एक खास शहर में ले जा रहा है। हमने तुरंत जाल बिछाया और दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली। लेकिन वे नहीं मिले।मनोज जरांगे ने अनशन किया खत्म
Manoj Jarange: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने ओबीसी श्रेणी के तहत अपने समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर नौ दिन से चल रहा अपना अनशन समाप्त कर दिया है। इससे पहले आठवें दिन मंगलवार को मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जरांगे की तबीयत बिगड़ गई थी। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मराठों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे जरांगे भूख हड़ताल पर बैठे थे।आईओए की कार्यकारी परिषद की बैठक 26 सितंबर को
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) राष्ट्रीय राजधानी में आईओए भवन में गुरुवार को अपनी कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित करेगा। संगठन में पारदर्शिता और सुशासन के लिए बैठक में जिस एजेंडे पर चर्चा की जाएगी, उसमें आईओए की लागत पर अध्यक्ष के कमरे के उन्नयन के संबंध में पेरिस ओलंपिक में किए गए अनधिकृत खर्च शामिल हैं।जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर बुधवार को सुबह से जारी मतदान के शुरूआती चार घंटे में 24.10 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: संयुक्त अरब अमीरात में एक दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत
संयुक्त अरब अमीरात में बुधवार को एक दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी 'डब्ल्यूएएम' द्वारा जारी खबर में सेना के बयान के हवाले से बताया गया है कि यह दुर्घटना मंगलवार रात को उस दौरान हुई थी जब 'वे देश के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे थे'। खबर में इस दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: 6 बार की MLA रहीं सूर्यकांता व्यास का निधन
राजस्थान के जोधपुर की पूर्व विधायक और वरिष्ठ BJP नेता सूर्यकांता व्यास का आज निधन हो गया। वह 86 वर्ष की थीं। उनके परिवार ने बताया कि सूर्यकांता व्यास बीमार थीं और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थीं।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: कृषि कानून बिल पर कंगना रनौत ने मांगी माफी
कृषि कानून बिल पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने यू-टर्न ले लिया है। कृषि कानून बिल वापस लाने वाली मांग पर कंगना ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो इसका मुझे खेद रहेगा। उन्होंने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके विचार निजी थे और वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: गुजरात के साबरकांठा में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 26 सीट के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण के 26 निर्वाचन क्षेत्रों पर हो रहे चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित कुल 239 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: ज्यादा खून बहने की वजह से हुई अक्षय शिंदे की मौत
महाराष्ट्र में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें कहा गया है कि अक्षय शिंदे के सिर में गोली लगी थी और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई थी।
आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: बेरूत हमले में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत
लेबनान के दक्षिणी बेरूत में हुए हवाई हमले के बाद हिजबुल्लाह ने कमांडर कोबैसी की मौत की घोषणा की है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: भाजपा में शामिल होने वाले आप नेता करतार तंवर की विधानसभा सदस्यता समाप्त
छतरपुर के विधायक करतार सिंह तंवर की दिल्ली विधानसभा की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल विरोधी कानून के तहत समाप्त कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तंवर 2020 के विधानसभा चुनाव में छतरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर चुने गए थे। उन्होंने इस साल पार्टी छोड़ दी और एक अन्य विधायक राजकुमार आनंद के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने संसद भंग की
श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को संसद भंग करने संबंधी विशेष राजपत्र अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संसद मंगलवार मध्य रात्रि से भंग मानी जाएगी और चुनाव 14 नवंबर को होंगे।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: कंगना के बयान से BJP का किनारा
कृषि कानूनों को लेकर सांसद कंगना रनौत के बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बयान दिया थाआज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: जम्मू कश्मीर में राहुल-राजनाथ की रैली
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा नेता राजनाथ सिंह चुनावी रैली करेंगे।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग आज
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान होना है और इस दौरान करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं।
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited