आज की ताजा खबर, 26 दिसंबर, 2022 : MP में बनी कांग्रेस सरकार तो बढ़ा कर 1,000 रुपए कर देंगे वृद्धावस्था पेंशन-कमलनाथ का ऐलान
आज की ताजा खबर 26 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News , Hindi Samachar Today Updates: यूपी के भदोही जिले के सुरयावा क्षेत्र के एक गांव से 16 साल की एक मंदबुद्धि किशोरी का अपहरण कर उसके साथ तीन महीने तक बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
आज की ताजा खबर 26 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar,
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को पर्यटन विभाग की ‘प्रसाद’ परियोजना का उद्घाटन करने के लिए आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में श्रीशैलम मंदिर आयेंगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मुर्मू हैदराबाद से हेलीकॉप्टर से मंदिरों के शहर पहुंचेंगी। दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने और देश में ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के मामले सामने आने के मद्देनजर कर्नाटक सरकार नये साल के जश्न सहित आने वाले दिनों के लिए सोमवार को एहतियाती उपायों एवं दिशानिर्देशों पर निर्णय ले सकती है। पढ़ें, आज की अहम और बड़ी खबरें:
योगी को घेरने की तैयारी? इस दिग्गज BJP नेता को कांग्रेस ने भेजा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण
Bharat Jodo Yatra in UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कुछ दिनों के विश्राम के बाद यूपी में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने एक बीजेपी के बड़े नेता को निमंत्रण भेजा है। कांग्रेस के इस कदम को हैरानी भरा बताया जा रहा है। पढ़ें, पूरी खबर
Sushant Singh Rajput:'सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी हत्या', पोस्टमॉर्टम के वक्त मौजूद स्टाफ का सनसनीखेज दावा, बताया-क्या देखा था
बॉलीवुड एक्टर शांत सिंह राजपूत की मौत मामले में करीब ढाई साल बाद ऐसा खुलासा हुआ है जो आपको चौंका सकता है, जी हां इस बारे में कूपर हॉस्पिटल (Cooper Hospital) के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि एक्टर ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनकी हत्या हुई थी। पढ़ें, पूरी खबर
China Viral Video: लाशों से भर गए सैकड़ों कोल्ड स्टोरेज, चीन से सामने आया सबसे डरावना वीडियो
चीन में कोरोना का ऐसा कहर मचा हुआ है जिसकी कल्पना मात्र से ही रोंगटे खड़े हो जाएं, वहां इस घातक बीमारी से रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं, लेकिन वहां की सरकार ने अब इन आंकड़ों के सामने आने पर ही रोक लगा दी है, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि शनिवार को एक दिन के अंदर करीब आठ हजार नागरिकों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई। पढ़ें, पूरी खबर
लव जिहाद का गढ़ बन रहा झारखंड? 2022 में सामने आए कई मामले, 5 जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का वर्चस्व!
साल 2022 में झारखंड में लव जिहाद (Jharkhand Love Jihad Case) के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामलों में तो लड़कियों को जान भी गंवानी पड़ी है। हाल ये है कि सवाल अब ये उठने लगा कि झारखंड कहीं, लव जिहाद का नया केंद्र तो नहीं बन गया है? विपक्ष इस मामले में सोरेन सरकार को घेर रही है और सरकार इन घटनाओं को एक सामान्य घटना ही बता रही है। पढ़ें, पूरी खबर
चाकू तेज रखो, पता नहीं कब कैसा मौका आए- साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, लवजिहाद पर की 'बदले' की बात
भोपाल से बीजेपी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर से भड़काऊ भाषण दिया है। भाजपा सांसद ने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने घरों में चाकू रखना चाहिए। पता नहीं कब क्या हो जाए। मौका पड़ने पर चाकू का इस्तेमाल किया जा सकता है।पढ़ें, पूरी खबर
Mother Dairy Milk: मदर डेयरी ने फिर दिया झटका, साल जाते-जाते बढ़ा दिए दाम, अब 1 लीटर की ये कीमत
दूग्ध विक्रेता मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर इलाके में अपने दूध (Mother Dairy milk) के दाम दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई कीमतें मंगलवार से लागू होंगी।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की प्रमुख दुग्ध विक्रेता मदर डेयरी की तरफ से दूध के दाम बढ़ाने का यह इस साल पांचवां मौका है। पढ़ें, पूरी खबर
BJP ने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए बनाई 30 लोगों की टीम: कांग्रेस
Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का प्रथम चरण आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) राजघाट,शांति वन, वीर भूमि,शक्ति स्थल और अटल समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि के साथ खत्म हो गया। दूसरा चरण अब 3 जनवरी से शुरू होगा। लेकिन कांग्रेस (Congress) पार्टी ने BJP पर आज भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाते हुए 9 वीडियो जारी किए। पढ़ें, पूरी खबर
निर्मला सीतारमण AIIMS में भर्ती, जानिए उनकी हेल्थ का लेटेस्ट अपडेट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा कि 63 वर्षीय निर्मला सीतारमण को अस्पताल के एक प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्हें दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल ले जाया गया। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एम्स में रूटीन चेकअप चल रहा है। इससे जुड़ी...पढ़ें, पूरी खबर।
उफ्फ, ठंड हुई प्रचंड! Churu में 0 डिग्री पहुंचा पारा, Delhi-NCR में भी हाड़ कंपा देने वाली गलन, IMD का आया यह अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert)जारी किया है। कोहरे और शीतलहर के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। आज दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग पहले ही कोहरे (Fog) को लेकर भविष्यवाणी जारी कर चुका है। दिल्ली के अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट...पढ़ें, पूरी खबर।
Places to visit in Kanpur: शहर में ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! New Year पर यहां-यहां कर सकते हैं मौज-मस्ती
उत्तर प्रदेश की प्रमुख उद्योग नगरी कानपुर बाहर (शहर और सूबे के) जितना गुटखा, गंगा और गंदगी के जाना जाता है, शहरवासियों में उतना ही अपने घूमने-फिरने और हैंग-आउट लोकेशंस के लिए मशहूर है। नैचुरल लोकेशंस हों या फिर मौज-मस्ती के ठिकाने...ये सब आपको इस मस्तमौला और रंगबाज शहर में मिल जाएंगे। न्यू ईयर से पहले हम आपको बता रहे हैं कुछ...पढ़ें, पूरी खबर।
VIDEO: चौबारा चलानी पड़ीं तो चलाएंगे गोलियां...जब डिबेट में चिल्लाने लगे SP नेता, एंकर ने टोका- वह दौर गया, धमकी मत दीजिए
समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राजकुमार भाटी एक टेलीविजन न्यूज डिबेट के दौरान बुरी तरह झल्ला गए। बीच में टोकते हुए चिल्लाने लगे कि अगर चौबारा (चौथी बार) गोली चलाने की जरूरत पड़ी तो वह चलाएंगे। शो में उनके इस तरह धौंस दिखाने पर एंकर बुरी तरह भड़के और उन्हें दुरुस्त करते हुए दो टूक बोले कि वह दौर चला गया है। आप धमकी मत दीजिए। दरअसल, यह पूरा मामला रविवार (26 दिसंबर, 2022) का है। आपके अपने प्रिय हिंदी चैनल 'टाइम्स नाउ...पढ़ें, पूरी खबर।
ड्रैगन की हर साजिश और ना'पाक' चाल का जमीन पर होगा हिसाब! चीन-पाक बॉर्डर पर तैनात होंगी प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलें
LAC पर चीन (China) की भारत को उकसाने वाली चाल किसी से छिपी नहीं है। वक्त वक्त पर वो ऐसी हरकत करता है जिससे सीमा पर शांति भंग की जा सके। ड्रैगन का साथी और उसके कर्ज तले डूबा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। वो हर वक्त भारत के खिलाफ आतंक वाली साजिश का जाल बुनने में लगा रहता है । अब इन दोनों दुश्मन देशों को भारत की तरफ...पढ़ें, पूरी खबर।
कांग्रेस नेता ने अटल को बता दिया 'ब्रिटिश मुखबिर', कहा- नेली नरसंहार हो या बाबरी विध्वंस...अटल का भीड़ उकसाने में था रोल
कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी को अंग्रेजों का जासूस बताया है। उन्होंने दावा किया है उन्होंने ब्रिटिश मुखबिर के नाते काम किया। साथ ही नेली नरसंहार हो या फिर बाबरी विध्वंस...उन्होंने भीड़ को भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी।पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) के कॉर्डिनेटर ने रविवार (25 दिसंबर, 2022) को माइक्रो...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited