आज की ताजा खबर, 26 दिसंबर, 2022 : MP में बनी कांग्रेस सरकार तो बढ़ा कर 1,000 रुपए कर देंगे वृद्धावस्था पेंशन-कमलनाथ का ऐलान

आज की ताजा खबर 26 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News , Hindi Samachar Today Updates: यूपी के भदोही जिले के सुरयावा क्षेत्र के एक गांव से 16 साल की एक मंदबुद्धि किशोरी का अपहरण कर उसके साथ तीन महीने तक बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

आज की ताजा खबर 26 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News , Hindi Samachar Today updates: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को ऐलान किया कि अगले साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम वृद्धावस्था पेंशन को 600 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1,000 रूपये महीना करेंगे।इससे पहले,देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार (26 दिसंबर, 2022) को आईटीओ इलाके के आसपास एक चलती कार आग का गोला बन गई। गाड़ी से ऊंची-ऊंची लपटें देख आसपास हड़कंप मच गया। हालांकि, दमकल के दस्ते ने फौरन मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश की। इस बीच, हरियाणा में आज से विधानसभा का सत्र है और कांग्रेस के नेता और पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को पर्यटन विभाग की ‘प्रसाद’ परियोजना का उद्घाटन करने के लिए आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में श्रीशैलम मंदिर आयेंगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मुर्मू हैदराबाद से हेलीकॉप्टर से मंदिरों के शहर पहुंचेंगी। दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने और देश में ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के मामले सामने आने के मद्देनजर कर्नाटक सरकार नये साल के जश्न सहित आने वाले दिनों के लिए सोमवार को एहतियाती उपायों एवं दिशानिर्देशों पर निर्णय ले सकती है। पढ़ें, आज की अहम और बड़ी खबरें:

योगी को घेरने की तैयारी? इस दिग्गज BJP नेता को कांग्रेस ने भेजा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण

End Of Feed