ताजा खबर 26 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: AAP ने कांग्रेस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, ‘India' गठबंधन से निकलवाने की धमकी!, विराट कोहली पर लगा मोटा जुर्माना,पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 26 दिसंबर 2024 और बड़ी खबरें : यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 26 दिसंबर मार्च (बृहस्पतिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की अहम और बड़ी खबरें पढ़ें लाइव
- कोहली, कोंस्टास के बीच हुई तीखी झड़प, कोहली पर लगा जुर्माना
- लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने डाले वोट
- फिर ठप पड़ी IRCTC की सर्विस, ऐप और वेबसाइट दोनों हुए डाउन
- दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट, घने कोहरे से होगा सामना
- बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामला: पटना में विरोध-प्रदर्शन, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
- रेलवे ने देश के पहले केबल रेल पुल पर इलेक्ट्रिक इंजन का प्रायोगिक परीक्षण किया
- आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की
- पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू मे वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया
बापू की विरासत को दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों से खतरा: सोनिया गांधी
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि देश की सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत को खतरा है। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) को भेजे पत्र में इन ताकतों का मुकाबला करने के लिए अपने संकल्प को फिर से दोहराने का आह्वान भी किया। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कार्य समिति की बैठक में उपस्थित नहीं हो सकीं और उन्होंने पत्र में इस पर अफसोस भी जताया।झांसी जंक्शन में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
महारानी लक्ष्मी बाई झांसी रेलवे जंक्शन से कानपुर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बृहस्पतिवार को पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे जंक्शन झांसी में जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे करीब तीन घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा, हालांकि एक रेल लाइन चालू थी।कर्नाटक के बेलगावी में नवसत्याग्रह बैठक शुरू
कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, रायबरेली सांसद राहुल गांधी सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद हैं।लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही: निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इन मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही। निर्वाचन आयोग ने कहा कि महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.78 रहा जबकि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.55 था। आयोग ने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 800 रही जबकि 2019 के चुनावों में यह संख्या 726 थी।‘आप' ने कांग्रेस पर लगाया भाजपा से मिलीभगत का आरोप
आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा से मिलीभगत करने का आरोप लगाया।दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की हरकतों की वजह से इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन की एकता को नुकसान हो रहा है। सिंह ने कहा, “हमने हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। कांग्रेस फिर भी भाजपा की तरह काम कर रही है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची देखें तो लगता है कि जैसे भाजपा के कार्यालय में बनी हो।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय ‘आप’ को निशाना बना रहे हैं।
टॉलीवुड प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना सीएम से मुलाकात की
तेलुगू फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों ने थिएटर भगदड़ विवाद के बीच गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष और मशहूर फिल्म निर्माता दिल राजू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल रूम में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधियों में अल्लू अर्जुन के पिता और निर्माता अल्लू अरविंद, अभिनेता नागार्जुन, वेंकटेश, दिग्गज अभिनेता मुरली मोहन, फिल्म निर्माता राघवेंद्र राव, सी. कल्याण, बीवीएन प्रसाद, निर्देशक वामशी पेडिपल्ली, त्रिविक्रम, नवीन, हरीश शंकर, कोराताला शिवा और बोयापति श्रीनू का नाम शामिल हैं। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, सिनेमेटोग्राफी मंत्री कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी, गृह सचिव रवि गुप्ता, पुलिस महानिदेशक जितेंद्र समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।अदालत ने मानहानि की शिकायत पर आप नेता सौरभ भारद्वाज को नोटिस जारी किया
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने 23 दिसंबर को पारित आदेश में भारद्वाज को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें सूरजभान चौहान द्वारा दायर शिकायत के आधार पर नौ जनवरी, 2025 तक जवाब देने का निर्देश दिया गया है। अपनी शिकायत में चौहान ने आरोप लगाया कि भारद्वाज ने 2018 में प्रेस वार्ता में झूठा दावा करके उन्हें बदनाम किया था कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता को उसी मुद्दे पर पहले की शिकायत की प्रतिलिपि दाखिल करने का अंतिम अवसर भी दिया, जिसे एक अन्य अदालत ने खारिज कर दिया था।कांग्रेस को मिला 289 करोड़ का डोनेशन जानें BJP को मिले कितने करोड़
बीजेपी के लिए यह साल ना केवल चुनावी नतीजों के लिहाज से काफी अच्छा रहा बल्कि पार्टी के बैंक खातों में भी जमकर चंदा बरसा। भाजपा को 2023-24 में लोगों, ट्रस्टों और कॉरपोरेट घरानों से 2244 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले जो 2022-23 में मिले चंदे से 3 गुना अधिक हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को 2023-24 में करीब 289 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले। जानकारी के अनुसार, BJP और कांग्रेस को सबसे ज्यादा चंदा प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट (Prudent Electoral Trust) से मिला जिसने भाजपा को 723 करोड़ रुपए और कांग्रेस को 156 करोड़ रुपए दिए। प्रूडेंट को सबसे अधिक दान देने वाले संस्थाओं में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड, सीरम इंस्टीट्यूट, आर्सेलर मित्तल ग्रुप और भारती एयरटेल शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरलोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने डाले वोट
भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 पर 42 सांख्यिकीय रिपोर्ट और एक साथ हुए चार राज्य विधानसभा चुनावों पर 14-14 रिपोर्ट जारी की हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़े में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस साल 8,000 से अधिक उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि 2019 में यह संख्या 8,054 थी। आयोग ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनावों की तुलना में तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या में 46.4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। पढ़ें पूरी खबरकोहली, कोंस्टास के बीच हुई तीखी झड़प, कोंस्टास ने कहा कि गलती से कोहली उनसे टकराये
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए । आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए । दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी । इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया । मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की । पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराये थे । उन्होंने कहा ,‘‘ विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए । यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है ।’’ कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे । मुझे समझ में ही नहीं आया । मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया । क्रिकेट में यह सब होता रहता है ।’’ कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे । उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया । वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया । उन्होंने कहा ,‘‘ देखो कि विराट कहां से चलकर आया है ।वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की । मुझे इसमें कोई शक नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि अंपायर और मैच रैफरी इस घटना पर गौर करेंगे । उस समय फील्डर को बल्लेबाज के करीब नहीं होना चाहिये था।’’नोएडा में कुंवारे लड़कों की शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जिसके सदस्य कुंवारे पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर उनकी शादी कराते हैं और फिर कीमती सामान लेकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को चार लोगों मालती, संतोष, अमीर और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग कुंवारे लड़कों को अपना शिकार बनाते हैं और गिरोह की लड़की को दुल्हन बताकर रिश्ता तय करते हैं। उन्होंने कहा कि शादी होने के बाद लड़की ससुराल जाती है और मौका पाते ही ससुराल से कीमती गहने व नगदी लेकर फरार हो जाती है। अवस्थी ने कहा कि बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में से कोई लड़की की मां, कोई चाचा, कोई भाई तथा कोई दादा बन जाता था। उन्होंने कहा कि लड़की को गरीब और बेसहारा बताकर कुंवारे लोगों को जाल में फंसाया जाता था और सादगी से शादी करने की बात तय की जाती थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है।जमीन के विवाद को लेकर किसान से मार-पीट, इलाज के दौरान मौत
जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में बुधवार की रात खेत जा रहे किसान को कुछ लोगों ने बेतहाशा पीटा जिससे गंभीर रूप से घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बृहस्पतिवार को बताया कि पीटे जाने से गंभीर रूप से घायल किसान को सीएचसी फरीदपुर ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली शहर के निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। फतेहगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन की ओर से शिकायती पत्र के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के गांव वंडिया खुर्द के रहने वाले 45 वर्षीय अहिल्कार बुधवार की रात अपने बेटे के लिए खाना पहुंचाने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान घात लगाकर बैठे गांव के ही कुछ लोगों ने अहिल्कार को रोक कर उनके साथ गाली गलौज की, उन्हें लाठी डंडे से मारा पीटा और उन पर धारदार हथियार से हमला किया। अहिल्कार की चीख सुनकर गांव के अन्य लोग वहां आ गए। इस दौरान आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, अहिल्कार परिवार के लोगों के बीच पिछले 10 वर्षों से ज़मीन का विवाद चल रहा है।असम के एमबीबीएस छात्र ने एम्स-भुवनेश्वर में आत्महत्या की
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असम के डिब्रूगढ़ निवासी रत्नेश कुमार मिश्रा (21) का शव बुधवार को उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस को संदेह है कि परिवार में आर्थिक संकट के कारण मिश्रा ने आत्महत्या की। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने छोटे भाई को एक ऑडियो संदेश भेजा था, जिसमें उसने अपने पिता से अनुरोध किया था कि वह अपनी जमीन नहीं बेचें। उसने अपने भाई से यह भी कहा कि वह डॉक्टर बने और असम में ही रहे। पुलिस के अनुसार, मिश्रा के कमरे से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। बृहस्पतिवार को उसकी द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुरू होनी थी और वह मंगलवार को 10 दिन की छुट्टी के बाद घर से कैंपस लौटा था। इस बार उसके पिता उसके साथ भुवनेश्वर आए थे। मिश्रा को बुधवार को अपने पिता के साथ पुरी जाना था, जो परिसर के बाहर एक होटल में ठहरे हुए थे। मिश्रा के पिता ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सुबह अपने बेटे से बात की थी, लेकिन बाद में उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। जब बार-बार फोन कॉल का जवाब नहीं मिला, तो वह उसके छात्रावास पहुंचे और पाया कि दरवाज़ा अंदर से बंद है। बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पिता कुछ छात्रों के साथ कमरे में घुसे जहां मिश्रा का शव मिला। पुलिस ने बताया कि मिश्रा को तुरंत अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एम्स-भुवनेश्वर के निदेशक आशुतोष बिस्वास बाद में छात्रावास के उस कमरे में पहुंचे जहां मिश्रा ने आत्महत्या की थी। पुलिस ने बताया कि खंडगिरी थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक टेंपो से 8.42 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टेंपो को मंगलवार शाम भिवंडी इलाके में अरावली पुलिस चौकी के सामने देखा गया। भोईवाड़ा थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को वाहन की जांच के दौरान उसमें ले जाया जा रहा गुटखा मिला। पुलिस ने गुटखा और वाहन दोनों ही जब्त कर लिए। अधिकारियों ने बताया कि 39 वर्षीय टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने पुलिस को बताया कि यह सामान गाबीबी नगर निवासी एक व्यक्ति ने मंगवाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बुधवार को संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।IND vs AUS: पहले दिन आस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 311 रन
आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को छह विकेट पर 311 रन बना लिये । टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 19 वर्ष के सैम कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाये जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया । पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस आठ रन बनाकर खेल रहे थे । भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिये जबकि आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला ।गैस टैंकर हादसे के एक और घायल ने दम तोड़ा, मृतक संख्या 19 हुई
जयपुर के गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा, "फिलहाल अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है।" उन्होंने कहा कि दो या तीन लोगों को आज छुट्टी मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हादसे में 60 प्रतिशत झुलसे 28 वर्षीय लालाराम की आज मौत हो गई। वह वेंटिलेटर पर थे। अस्पताल में तीन और मरीज वेंटिलेटर पर हैं। लालाराम के दोस्त रामावतार ने बताया कि वह महेंद्रा सेज स्थित एक आईटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था और मोटरसाइकिल से ऑफिस जा रहा था तभी वह आग की चपेट में आ गया। उस दिन लालाराम की ड्यूटी सुबह की शिफ्ट में थी। रामावतार ने बताया कि वह सांगानेर का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय पहले आगरा हाईवे पर कनोता इलाके में शिफ्ट हो गया था। घटना के समय वह मोटरसाइकिल पर था। वह अविवाहित था। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों की बुधवार को मौत हो गई थी। जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर को तड़के जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। इससे भीषण आग लग गई और 35 से अधिक वाहन इसकी चपेट में आ गए। घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।नवी मुंबई में 2024 में मादक पदार्थ संबंधी अपराध के 654 मामले सामने आए
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों में वृद्धि देखी गई है और इस वर्ष ऐसे 654 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 475 थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने नवी मुंबई पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इन मामलों में जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान की कुल कीमत 33.27 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल यह 22.97 करोड़ रुपये थी। उन्होंने कहा कि 2024 में मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ संबंधी अपराधों के लिए 939 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पिछले साल यह संख्या 811 थी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 58 विदेशी नागरिक थे जिनमें अधिकतर अफ्रीकी थे जबकि 2023 में यह संख्या 37 थी। इस वर्ष विदेशी नागरिकों से जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान का मूल्य 25.70 करोड़ रुपये था, जो 2023 में 11.61 करोड़ रुपये से अधिक है। अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में कोकीन की कीमत सबसे अधिक 16.70 करोड़ रुपये है। 2023 में जब्त कोकीन की कीमत 1.25 करोड़ रुपये थी।टोपी पहनकर स्कूल आने पर बच्चे को पीटा, शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक कान्वेंट स्कूल में छठी कक्षा एक छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने के लिए पीटने पर शिक्षक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। चितबड़ागांव थाना के प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जय प्रकाश नगर गांव के अनिल कुमार गुप्ता की तहरीर पर बुधवार को नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी के शिक्षक जितेंद्र राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अनिल कुमार गुप्ता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उनका बेटा श्लोक गुप्ता नवभारत चिल्ड्रन एकेडमी, चितबड़ागांव में कक्षा छह का छात्र है। शिक्षक जितेंद्र राय ने विद्यालय में टोपी पहन कर आने को लेकर श्लोक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसकी पिटाई की। जब अनिल गुप्ता 21 दिसंबर को फीस जमा करने विद्यालय गये और प्रधानाचार्य से इस मामले में शिकायत की तो नाराज होकर शिक्षक जितेंद्र राय ने छात्र श्लोक को फिर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। अनिल गुप्ता का आरोप है कि शिक्षक के पीटने से छात्र को काफी चोट आई है।चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सर्राफा व्यवसायी के प्रतिष्ठान में हुई चोरी के मामले में वांछित अभियुक्तों की बुधवार देर रात घेराबंदी के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई तथा गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस ने घायल आरोपी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा अभियुक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधरपुर बाजार में गत चार नवंबर को एक सर्राफ के यहां लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात फखरपुर पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल कुछ अभियुक्त मोटरसाइकिल से वजीरगंज बाजार की ओर जाने वाले हैं। पुलिस उपाधीक्षक रवि खोखर की अगुवाई में स्थानीय पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की। देर रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उनमें से एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर गोलीबारी की। कुशवाहा ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में असलम के पैर में गोली लगी। पुलिस दल ने घायल असलम (25) और उसके साथी अबरार को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीसरा अभियुक्त अब्दुल अजीज अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल असलम को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। पुलिस फरार अभियुक्त अजीज की तलाश में जुटी है।राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 340 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार तथा शनिवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है और रविवार को घने कोहरे का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने बताया कि बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।प्रधानमंत्री मोदी ने वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात मलयालम साहित्यकार एम टी वासुदेवन नायर के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मानवीय भावनाओं में गहराई से उतरने वाली उनकी कृतियों ने पीढ़ियों को आकार दिया है तथा वे आगे भी कई लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि नायर मलयालम सिनेमा और साहित्य जगत की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक थे। उन्होंने लिखा, ‘‘मानवीय भावनाओं में गहराई तक उतरने वाली उनकी कृतियों ने पीढ़ियों को आकार दिया है तथा वे आगे भी कई लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। उन्होंने हाशिए पर पड़े लोगों को आवाज दी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’’ प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।फिर ठप पड़ी IRCTC की सर्विस, ऐप और वेबसाइट दोनों हुए डाउन
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की एप्लीकेशन और वेबसाइट गुरुवार को डाउन हो गई। जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ऑनलाइन व्यवधानों को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी आउटेड की पुष्टि की है।दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट, घने कोहरे से होगा सामना
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तीन दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर के लोगों को 27 और 28 दिसंबर को तेज बारिश और तेज हवा का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। बारिश के बाद लोगों को घने कोहरे और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि उस दौरान न्यूनतम तापमान भी तकरीबन 3 से 4 डिग्री बढ़ जाएगा। इसके बाद वह 11 डिग्री पर पहुंच जाएगा जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री बने रहने की संभावना है। इसके बाद 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, 30 दिसंबर को भी घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि, इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है। साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही मैदानी इलाकों में भी लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ेगा।मुर्मू ने मलयालम लेखक वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रसिद्ध मलयालम लेखक एम. टी. वासुदेवन नायर के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से साहित्य जगत में एक अपूरणीय क्षति हुई है। प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि वासुदेवन नायर के निधन से साहित्य की दुनिया में अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने वासुदेवन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘उनके लेखन से ग्रामीण भारत जीवंत हो उठा।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उन्हें प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया और उन्होंने फिल्मों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। मैं उनके परिवार के सदस्यों और बड़ी संख्या में उनके पाठकों एवं प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।’’कोटा में पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में महिला की मौत
राजस्थान के कोटा में 50 वर्षीय महिला की अपने पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक मौत हो गई। दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि देवेंद्र संदल अपनी पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। डकनिया इलाके में ‘सेंट्रल वेयरहाउस’ स्थित देवेंद्र के कार्यालय में मंगलवार अपराह्न दीपिका की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक कर्मचारी देवेंद्र को माला पहनाते दिख रहा है और दीपिका उनके पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह कुर्सी पर बैठ गईं तथा सामने मेज पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दंपति के करीबी लोगों के अनुसार, दीपिका पिछले कुछ वर्षों से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी में शास्त्री नगर के निवासी देवेंद्र ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए अपनी कार्यावधि के पूरा होने से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया था। उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी गई और मंगलवार को पद पर उनका आखिरी दिन था।उत्तर प्रदेश: कार की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत
वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर बुधवार की रात एक कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर रास्ता बाधित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौबेपुर निवासी 45 वर्षीय नत्थू प्रसाद राजभर के रूप में की गई है। पुलिस उपायुक्त सरवणन टी ने बताया कि बुधवार की रात थाना चौबेपुर अंतर्गत शाहपुर गांव के पास एक दुर्घटना होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर मार्ग बाधित कर दिया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा गया है।इजराइल-हमास युद्ध: गाजा में तंबू में रह रही बच्ची की ठंड के कारण मौत
इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण गाजा में कड़ाके की ठंड में तंबू में रहने को मजबूर तीन सप्ताह की एक बच्ची की मौत हो गई । यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इजराइल और हमास एक दूसरे पर युद्ध विराम समझौते को जटिल बनाने के आरोप लगा रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि हाल के दिनों में गाजा में तंबुओं में रह रहे बच्चे की ठंड से मौत का यह तीसरा मामला है। इजराइल और हमास के बीच पिछले 14 महीने से जारी युद्ध ने भारी तबाही मचाई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल द्वारा गाजा पर की गई बमबारी और जमीनी हमलों में 45,000 से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। इस युद्ध के कारण गाजा की करीब 23 लाख आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को कई बार विस्थापित होना पड़ा है। तंबुओं में रह रहे हजारों लोग ठंड शुरू होने के कारण ठिठुर रहे हैं। सहायता समूहों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सहायता समूहों के अनुसार, इन लोगों के पास कंबल और गर्म कपड़े तक नहीं हैं। खान यूनिस शहर के बाहर मुवासी इलाके में तंबू में रहने को मजबूर तीन सप्ताह की सिला के पिता महमूद अल-फसीह ने कहा कि उन्होंने बच्ची को ठंड से बचाने के लिए कंबल में लपेट कर रखा लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात नौ डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच तंबू में सर्द हवाएं आ रही थीं और जमीन ठंडी थी। उन्होंने कहा, ‘‘रात भर बहुत ठंड थी।’’ फसीह ने कहा कि सिला रात में तीन बार रोकर उठी और सुबह उन्होंने पाया कि वह बेहोश थी तथा उसका शरीर अकड़ गया था। वह उसे एक अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके फेफड़ों ने पहले ही काम करना बंद कर दिया था।शिकागो से माउई पहुंचे विमान के ‘व्हील वेल' में शव मिला
शिकागो से हवाई के माउई द्वीप में पहुंचे एक विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। विमानन कंपनी और पुलिस विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। ‘व्हील वेल’ विमान के नीचे की ओर बनी वह खाली जगह होती जिसमें विमान के पहिए उड़ान भरने के बाद बंद होकर पहुंचते हैं। विमानन कंपनी ‘यूनाइटेड एयरलाइंस’ ने ईमेल से भेजे एक बयान में बताया कि शिकागो से मंगलवार को काहुलुई हवाई अड्डे पर पहुंची उड़ान संख्या-202 के ‘व्हील वेल’ में शव मिला। विमानन कंपनी ने बताया कि ‘बोइंग 787-10’ के ‘व्हील वेल’ में केवल विमान के बाहर से ही पहुंचना संभव है और यह स्पष्ट नहीं है कि वह व्यक्ति इसमें कैसे पहुंचा होगा। माउई पुलिस ने ईमेल से भेजे बयान में कहा कि वह विमान के ‘व्हील वेल’ में शव मिलने के मामले की गहन जांच कर रही है।घने कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली ये 18 रेलगाड़ियां
दिल्ली एयरपोर्ट ने कम दृश्यता के लिए जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, बृहस्पतिवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.5 डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में रही।देश की राजधानी दिल्ली में कैसा है मौसम, देख लीजिए हाल
प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू को हनुक्काह की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू और विश्व भर में हनुक्काह पर्व मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ प्रधानमंत्री नेतन्याहू और दुनिया भर में हनुक्काह का पर्व मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “ हनुक्काह की चमक हर किसी के जीवन को आशा, शांति और शक्ति से रोशन करे।” हनुक्काह यहूदी पर्व है जिसे रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है।अखाड़ा परिषद ने महाकुम्भ को लेकर पन्नू की धमकी को समुदायों को बांटने की रणनीति बताया
अखाड़ा परिषद ने सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू को समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश को लेकर बुधवार को आड़े हाथों लिया। उसने एक वीडियो में महाकुम्भ को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी दी है। सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए जिसके बाद महाकुम्भ में प्रमुख स्नान तिथियों - 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और तीन फरवरी (बसंत पंचमी) को बाधित करने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस वीडियो में आवाज खालिस्तान समर्थक पन्नू की बताई जा रही है। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का सरगना है और उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है। यहां महाकुम्भ नगर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “पन्नू नाम का जो व्यक्ति है, अगर कहीं ये हमारे महाकुम्भ में आया तो इसे मार-मारकर भगाया जाएगा। हमने ऐसे पागल सैकड़ों की संख्या में देखे हैं।” उन्होंने कहा, “यह महाकुम्भ का मेला है। जितने भी सिख और हिंदू हैं, सभी एक हैं। पन्नू ने आपस में विभाजन कराने वाली जो बात की है, वह उचित नहीं है। सिख समाज ने ही सनातन धर्म को बचाए रखा है।” अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने कहा, “हमारे यहां नागा साधुओं की तरह उनके (सिखों के) यहां भी नागा साधु होते हैं। ये दोनों एक ही हैं और सनातन के सैनिक हैं। इसलिए हम इन पागलों को अधिक गंभीरता से नहीं लेते।” उन्होंने कहा कि पन्नू की बातों को अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वह हमेशा ही ऐसी भाषा का प्रयोग करता है जिससे देश में विभाजन पैदा हो तथा वह हमेशा से ही सनातन धर्म पर हमला करने का प्रयास करता रहा है। महंत रवींद्र पुरी ने कहा, “आपने देखा होगा कि हमारे तीन अखाड़े- बड़ा उदासीन अखाड़ा, नया अखाड़ा उदासीन और निर्मल अखाड़ा पंजाब से हैं जहां सिद्ध साधु महात्मा है। इसलिए हम ऐसे उग्रवादी को गंभीरता से नहीं लेते हैं।”उत्तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक घायल
चमोली जिले में बुधवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शाम पांच बजकर 15 मिनट पर नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ। कार नंदानगर से नंदप्रयाग आ रही थी। नंदानगर से कुछ ही दूरी पर संतोली (गणेश नगर) के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही नंदानगर से बचाव दल मौके पर पहुंचा। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से सुनील भंडारी (30) और बिष्ट (8) की मौके पर ही मौत हो गई। चंदन सिंह (26) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।आंध्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, राज्य की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य की प्रमुख परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता मांगी तथा प्रस्तावित आर्सेलर मित्तल इस्पात संयंत्र पर भी चर्चा की। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख नायडू ने 45 मिनट की मुलाकात के दौरान पोलावरम सिंचाई परियोजना और राजधानी शहर अमरावती के विकास के लिए वित्तीय सहायता देने के वास्ते मोदी को धन्यवाद दिया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने बताया कि दोनों परियोजनाओं पर काम फिर शुरू हो गया है। नायडू ने राज्य के सामने मौजूद वित्तीय चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जिसमें पिछली सरकार द्वारा 94 केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के धन का अन्यत्र इस्तेमाल शामिल है। उन्होंने राज्य के लिए विशेष सहायता का अनुरोध किया। प्रस्तावित आर्सेलर मित्तल इस्पात संयंत्र के संबंध में नायडू ने कच्चे माल की आपूर्ति के लिए केंद्रीय सहायता और शीघ्र मंजूरी का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत’ कार्यक्रम के अनुरूप ‘स्वर्णांध्र विजन-2047’ दस्तावेज प्रस्तुत किया। उन्होंने आगामी शिलान्यास समारोहों और परियोजनाओं के उद्घाटनों की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। बाद में नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की और विभिन्न मदों के तहत धनराशि जारी करने की मांग की।प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एमटी का निधन हो गया।’’ बीमारी के कारण उनका एक महीने से अधिक समय से इलाज किया जा रहा था। उन्हें 16 दिसंबर को सांस संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका बुधवार रात 10 बजे यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञों और गहन देखभाल विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी। उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे मावूर रोड श्मशान घाट पर होगा। ‘एमटी’ के नाम से लोकप्रिय नायर ने सात दशक के करियर में नौ उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, 54 पटकथाएं लिखीं। उन्होंने छह फिल्मों का निर्देशन भी किया।उत्तराखंड के हरिद्वार में दो बच्चे गंगा नदी में डूबे
गुजरात के एक परिवार के दो नाबालिग बच्चों की बुधवार को यहां गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि हादसा सुबह 10 बजे उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में संतमत घाट पर हुआ जहां गुजरात के तापी जिले के बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार का परिवार गंगा स्नान कर रहा था । उसने बताया कि इसी दौरान पवार की 13 वर्षीय बेटी प्रत्यूषा और छह वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धार में बहने लगे। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण दोनों बच्चे आंखों से ओझल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की । कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि दोनों का तत्काल हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।रघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित हमले के मामले में न्याय की उम्मीद जगी
ओडिशा में उस सरकारी अधिकारी के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को उम्मीद जताई कि "दोषी" को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी, जिनके साथ निवर्तमान राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ने करीब छह महीने पहले कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था। सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) बैकुंठ प्रधान की पत्नी सायोजी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अब सरकार कार्रवाई करेगी क्योंकि रघुबर दास अब राज्यपाल नहीं हैं। वह और उनका बेटा अब आम नागरिक हैं। हालांकि 13 जुलाई को जब मैं मिली थी तो दास ने मुझे न्याय का आश्वासन दिया था, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।" राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया और दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। दास के बेटे ललित कुमार और चार अन्य लोगों ने सात जुलाई को पुरी में गवर्नर हाउस में प्रधान पर कथित तौर पर हमला किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके बाद, प्रधान ने न्याय की मांग करते हुए 10 जुलाई को पुलिस में इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। सायोजी ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे पति द्वारा लगाए गए आरोपों की कोई जांच नहीं हुई है...यह दुखद है कि सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि वह और उनका परिवार राज्य सरकार की अगली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। यह मुद्दा ओडिशा विधानसभा में भी उठा था और राज्य सरकार ने सदन में कहा था कि पुरी के जिलाधिकारी आरोपों की जांच कर रहे हैं।AAP का भाजपा नेता पर नकदी बांटने का आरोप, भाजपा का इनकार
दिल्ली में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता प्रवेश वर्मा द्वारा नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को 1,100 रुपये वितरित किए जाने को लेकर तीखी राजनीतिक तकरार हुई। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ‘‘देशद्रोही’’ कहा और मुख्यमंत्री आतिशी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की। केजरीवाल 2013 से इस सीट से विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में इस निर्वाचन क्षेत्र से ‘आप’ के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि वर्मा चुनाव में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा हैं और उन्होंने दिल्लीवासियों से पूछा कि क्या वे ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं। हालांकि, वर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने पिता द्वारा स्थापित संगठन 'राष्ट्रीय स्वाभिमान' के माध्यम से महिलाओं को 1,100 रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है। ‘आप’ प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वह केवल लोगों की मदद कर रहे हैं और "उनकी (केजरीवाल) तरह शराब वितरित नहीं कर रहे हैं।” भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘शराब घोटाले के आरोपी' यह ज्ञान दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा। केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी हैं और उन्हें इस साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें सितंबर में जेल से रिहा किया गया था। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक दर्जन से अधिक पोस्ट कर वर्मा पर हमला बोला।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited