आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार, 26 जून 2024: स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने किया आपातकाल का जिक्र, जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 26 जून 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 26 जून (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार, 26 जून 2024: स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने किया आपातकाल का जिक्र, जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 26 जून 2024 और बड़ी खबरें: लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला ने अपने पहले भाषण में 1975 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को लेकर विपक्ष को संसद में जमकर सुनाया। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए सदन में दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने नारेबाजी भी की। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों से साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि जिले के गनदोह इलाके के बजाद गांव में सुबह 9.50 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई। जब सुरक्षा बलों के जवान छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने उन पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। वहां उनकी तबीयत खराब हो गई। उनका शुगर लेवल डाउन हो गया। केजरीवाल को दूसरे कमरे में लेकर गए हैं। कोर्ट में ही सीबीआई ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
डोडा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि डोडा के गंडोह इलाके के बजाड़ गांव में सुबह करीब 9.50 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "सुरक्षाबलों को गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। जवान जब छिपे आतंकियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।"सुकमा में आईईडी विस्फोट में शामिल छह नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 23 जून को आईईडी से ट्रक को उड़ाने के मामले में शामिल कम से कम छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से विस्फोटक बरामद हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को आसमान में बादल छाये रहे जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।शाम को पालम, आयानगर और रिज में क्रमश: 2.3 मिमी(मिलीमीटर), 1.3 मिमी और 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।आकाशीय बिजली की जद में आने से आठ लोगों की मौत
बिहार के छह जिलों में आकाशीय बिजली की जद में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंट में भागलपुर, मुंगेर, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और अररिया जिलों में ये मौतें हुई हैं। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली की जद में आने से हुईं मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की गई है।उत्तर प्रदेश के बरेली में युवती से बलात्कार
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक गांव में 18 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के पिता के अनुसार, घटना 21 जून को हुई जब बीए अंतिम वर्ष की छात्र उनकी बेटी कॉलेज जा रही थी, इस दौरान विशाल गंगवार रास्ते में उससे मिला और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की।राहुल गांधी को दी नेता प्रतिपक्ष की मान्यता
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी। लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा। वह इस बार लोकसभा में उत्तर प्रदेश के रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।छह पुलिसकर्मियों को हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास
असम के तिनसुकिया जिले की एक स्थानीय अदालत ने 11 साल पहले बाजार में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में बुधवार को छह पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। तिनसुकिया जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपांकर बोरा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत छह पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव
पंजाब में जालंधर पश्चिम (आरक्षित) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब 15 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने वाले 16 उम्मीदवारों में से एक निर्दलीय उम्मीदवार अमित कुमार ने नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया।राष्ट्रपति मुर्मू छह जुलाई को ओडिशा का दौरा करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छह जुलाई को ओडिशा का दौरा करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू ओडिशा के अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान सात जुलाई को पुरी में रथ यात्रा उत्सव में शामिल हो सकती हैं। कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने बुधवार को कहा कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति छह जुलाई की शाम को भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं।रैनावारी में जमीन धंसने से मकानों में दरारें आईं
श्रीनगर शहर के रैनावारी इलाके में संभवत: जमीन धंसने के कारण कम से कम छह मकानों में दरारें आ गईं, जिसके बाद प्रशासन ने इन आवासीय इमारतों को खाली करा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि इसे दुरूस्त करने के उपाय सुझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि रैनावारी के ख्वाजापोरा सुरतेंग क्षेत्र में कुछ मकानों में 17 जून को दरारें आनी शुरू हो गईं, जो अगले कुछ दिनों में और चौड़ी हो गईं। स्थानीय लोगों का मानना है कि जमीन धंसने के कारण ऐसा हुआ।असम में बाढ़ की हालत में कुछ सुधार
असम में बुधवार को प्रमुख नदियों और उनकी सहायक नदियों में जलस्तर घटने के साथ ही बाढ़ की स्थिति में कुछ हद तक सुधार हुआ है। हालांकि सात जिलों में करीब डेढ़ लाख लोग अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार बाढ़ प्रभावित जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई, इस दौरान करीमगंज में कुशियारा नदी को छोड़कर अन्य सभी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया।जम्मू-कश्मीर के डोडा में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों से साथ जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि जिले के गनदोह इलाके के बजाद गांव में सुबह 9.50 बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई। एक अधिकारी ने कहा, "गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने एक घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।"ओम बिरला ने किया आपातकाल का जिक्र
लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने के बाद ओम बिरला ने अपने पहले भाषण में 1975 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी को लेकर विपक्ष को संसद में जमकर सुनाया।इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए सदन में दो मिनट का मौन भी रखा। इस दौरान सदन में भारी हंगामा देखने को मिला। साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने नारेबाजी भी की।हूती विद्रोहियों पर एक जहाज पर हमले का संदेह
यमन के हूती विद्रोहियों के संदिग्ध हमलों में बुधवार को तड़के अदन की खाड़ी में एक जहाज को निशाना बनाया गया, जबकि विद्रोहियों से संबद्ध इराकी लड़ाकों द्वारा किए गए एक अलग हमले में दक्षिणी इजराइल के बंदरगाह शहर ईलात को निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये हमले यहां आठ माह तक तैनात रहे विमानवाहक पोत यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर के वापस लौटने के बाद हुए हैं। इस पोत को हूतियों के हमले रोकने और अमेरिका की जवाबी कार्रवाई के लिए तैनात किया गया था।जम्मू-कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी जिले में 11 और 12 जून को हुए दोहरे आतंकवादी हमले के बाद पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था। इसी तलाशी अभियान के दौरान सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई।15 अगस्त से पहले दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार, पीएम 15 अगस्त से पहले देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दे सकते है। यहां पढ़ें पूरी खबरअफगानिस्तान पर कतर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेगा तालिबान
तालिबान ने मंगलवार को पुष्टि की है कि अफगानिस्तान पर कतर में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में होने वाली आगामी बैठक में उसका प्रतिनिधिमंडल शामिल होगा। इससे पहले, आयोजकों ने पिछले सप्ताह कहा था कि महिलाओं को इस बैठक में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। कतर की राजधानी दोहा में 30 जून और एक जुलाई को होने वाली बैठक अफगान संकट पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित तीसरी बैठक है। पहली बैठक में तालिबान को आमंत्रित नहीं किया गया था। वहीं, दूसरी बैठक के लिए उन्होंने तथाकथित अस्वीकार्य शर्तें रखी थीं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि तालिबान में फरवरी में होने वाली दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए शर्त रखी थी कि अफगान नागरिक समाज के सदस्यों को वार्ता से बाहर रखा जाए और उनके साथ देश के शासकों जैसा व्यवहार किया जाए।पीएम मोदी,अमित शाह रखेंगे ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर चुनने का प्रस्ताव
केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद लोकसभा में बुधवार को अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच पहला शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के अन्य नेता लोकसभा में ओम बिरला को स्पीकर चुनने का प्रस्ताव रखेंगे। राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी समेत सरकार के कई दिग्गज इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम शपथ लेने के लिए पुकारा जाएगा जिन्होंने अब तक सदन की सदस्यता की शपथ नहीं ली है।मानहानि मामले में राहुल गांधी की आज सुल्तानपुर कोर्ट में होगी पेशी
कांग्रेस सांसद राहुला गांधी की आज सुल्तानपुर की कोर्ट में पेशी होनी है। उनके खिलाफ अमित शाह के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी मामले में मानहानि का केस चल रहा है।संविधान में आस्था रखने वाले लोग 25 जून 1975 को कभी नहीं भूल सकते: भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारत के संविधान और लोकतंत्र में आस्था रखने वाले लोग 25 जून 1975 का दिन कभी नहीं भूल सकते, जिस दिन देश में आपातकाल लगाया गया था। उन्होंने कहा कि आज जो लोग लोकतंत्र और संविधान को बचाने का ढोंग कर रहे हैं, उनके द्वारा देश में लगाया गया आपातकाल लोकतंत्र पर काले धब्बे के समान है।महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दूसरे धर्म की महिला से बात करने पर व्यक्ति की पिटाई
छत्रपति संभागजीनगर में मंगलवार अपराह्न एक व्यक्ति को दूसरे समुदाय की महिला से बात करते हुए देखे पर लोगों के एक समूह ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना सुभेदारी गेस्ट हाउस इलाके में अपराह्न तीन बजे छत्रपति शिवाजी संग्रहालय के पास की है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी।झारखंड में आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू की जाएगी
झारखंड सरकार जल्द ही उन लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा योजना शुरू करेगी, जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी अधिकारी ने कहा कि सरकार गरीबों को सस्ती कीमतों पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 15 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाएगा।तृणमूल के दो विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर गतिरोध जारी
शपथ ग्रहण को लेकर जारी गतिरोध के बीच तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि वे बुधवार को विधान सभा में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस का चार घंटे तक इंतजार करेंगे। वहीं, राजभवन ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह राज्यपाल के आवास पर बोस के सामने होना चाहिए। तृणमूल के दो विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय और रेयात हुसैन सरकार ने राज्यपाल से 26 जून को विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का अनुरोध किया।लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव आज, ओम बिरला और के सुरेश के बीच होगा मुकाबला
सत्तारूढ़ दल बीजेपी और NDA ने ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया है तो विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को मैदान में उतारा है।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited