आज की ताजा खबर, 26 अक्टूबर, 2022 LIVE: छठ पूजा के लिए चलाई गईं 250 से अधिक ट्रेनें, गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
आज की ताजा खबर, 26 अक्टूबर, 2022 LIVE: छठ पूजा के लिए चलाई गईं 250 से अधिक ट्रेनें, गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
आज की ताजा खबर 26 अक्टूबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को पदभार संभाल लिया है। हालांकि, यह जिम्मेदारी उनके सामने चुनौतियों का पहाड़ लेकर आने वाली है। दरअसल, उनके सामने एक तरफ राजस्थान का सियासी संकट तत्काल चुनौती बनकर खड़ा है, तो अगले कुछ हफ्तों में होने जा रहे गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी बड़ी चुनौती हैं। वहीं, 2024 का लोकसभा चुनाव उनके लिये सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी। इस बीच, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले छात्रों को बुधवार से उनकी पसंद में ऊपर रहने वाले ‘कार्यक्रम और कॉलेज’ को चुनने (अपग्रेड करने) का अवसर देगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को उनकी पहली पसंद वाले पाठ्यक्रम और कॉलेज आवंटित किये गये हैं, उन्हें यह विकल्प नहीं मिलेगा। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह 28 अक्टूबर से अपना ‘‘हकीकी आज़ादी’’ मार्च शुरू करेंगे, ताकि सरकार को नेशनल असेंबली को भंग करने और मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए बाध्य किया जा सके। पढ़ें, देश-दुनिया की बड़ी और अहम खबरें:
छठ पूजा के लिए चलाई गईं 250 से अधिक ट्रेनें, 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध, साथ ही रेल मंत्री वैष्णव ने दी शुभकामनाएं
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा (Chhath Puja) सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस मौके पर अपने प्रदेश से दूर रहने वाले घर लौटना चाहते हैं। जिसकी वजह से ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है। यात्रियों के हिसाब से ट्रेनों की कमी हो जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे हर साल स्पेशन ट्रेनें (Special train) चलती है। इस बार भी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पढें पूरी खबरभारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर क्यों? हो चुकी है गहन चर्चा, लोकसभा में अरुण जेटली ने कही थी ये बात
करेंसी किसी भी देश की संप्रभुता का प्रतीक है। अक्सर अधिकतर देश अपनी मुद्रा पर अपने देश के उन नेताओं को तस्वीरें दर्शाती हैं जिन्होंने अपने देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैसे चीन ने अपने नोटों पर माओत्से तुंग की तस्वीर, पाकिस्तान ने जिन्ना की तस्वीर लगाई है। उसी तरह भारत ने भी अपनी मुद्रा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर को स्थान दिया है। पढ़ें पूरी खबरGangotri Dham: गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, श्रद्धालु यहां कर सकेंगे दर्शन और पूजन
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र के चारधामों के रूप में प्रसिद्ध मंदिरों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अन्नकूट के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए।सर्दियों में छह माह मंदिर के बंद रहने के दौरान श्रद्धालु मां गंगा की पूजा अर्चना, उनके शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव में कर सकेंगे।गंगोत्री मंदिर समिति के सूत्रों ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर के कपाट दोपहर 12:01 बजे शीतकाल तक के लिए बंद कर दिए गए। पढ़ें पूरी खबरकेजरीवाल ने कहा- नोट पर गांधी जी के साथ हो लक्ष्मी-गणेश की फोटो, लोग इस तरह लेने लगे मजे
सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल गरमाया रहता है। कभी किसी तस्वीर की चर्चा होती है, तो कभी कोई वीडियो छाया रहता है। वहीं, कभी किसी के बयान से सनसनी मच जाती है और यूजर्स इन पर जमकर चटकारे लेते रहते हैं। ताजा मामला है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का, जिनके एक बयान से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। आलम ये है कि ट्विटर पर #ArvindKejriwal टॉप ट्रेंड कर रहा है।पढ़ें पूरी खबरChhath Puja 2022: बिहार के पटना में यहां 'छठ पूजा' रहेगी फीकी!, ये घाट खतरनाक घोषित
छठ उत्सव के मद्देनजर पटना प्रशासन ने 16 घाटों को खतरनाक के रूप में चिह्नित किया है, जिससे लोगों को उन पर जाने के खिलाफ चेतावनी दी गई है। दलदल वाले खतरनाक घाटों की लिस्ट जारी हो गई है, इस सूची में शामिल घाटों पर पूजा की मनाही रहेगी। गौर हो कि बिहार के सीएम नीतीश ने छठ महापर्व को लेकर कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द छठ घाट तैयार करने का निर्देश दिया। पढ़ें पूरी खबरऋषि सुनक के ब्रिटेन के PM बनने पर पाकिस्तानी खुश, जोड़ रहे अपने 'मुल्क से कनेक्शन'
ब्रिटेन की सत्ता पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक के काबिज होने पर सारी दुनिया से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं और भारतवासी तो इस उपलब्धि से खासे खुश हैं, इसकी वजह है उनका भारतीय मूल का होना, वहीं भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इसे लेकर लोग खासे खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहां के लोग सुनक का कनेक्शन पाकिस्तान (Rishi Sunak pakistan connection) से जोड़ रहे हैं, इसके पीछे की वजह भी है, दरअसल भारतीय मूल के ऋषि सुनक की जड़ें पाकिस्तान से भी जुड़ी हुई हैं। पढ़ें पूरी खबर'हिजाब वाली महिला बने PM'ओवैसी की ख्वाहिश पर अमित मालवीय का तंज- कहा बस ये काम कर लें
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री बनेगी, गौर हो कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मेरी इच्छा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी, बताते हैं कि जब उनसे ऋषि सुनक को लेकर सवाल किया गया, जो ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं, इसके साथ वो हिंदू भी हैं। पढ़े पूरी खबरDabur की हुई मसाला बाजार में इंट्री, खरीदेगा बादशाह मसाले का 51% शेयर
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह बादशाह मसाला (Badshah Masala) प्राइवेट लिमिटेड में 587.52 करोड़ रुपए में 51% हिस्सेदारी खरीदेगी। जिसकी कीमत 25,000 करोड़ रुपए से अधिक है। शेष 49% का अधिग्रहण पांच साल बाद किया जाएगा। इसके साथ ही डाबर (Dabur) भारत में ब्रांडेड मसालों और मसाला बाजार (Masala Bazaar) में प्रवेश करने जा रही है। बाद शाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और मसालों के निर्माण, मार्केटिंग और निर्यात के कारोबार में लगा हुआ है। डाबर ने कहा कि अधिग्रहण फूड सेक्टर में प्रवेश करने के कंपनी की रणनीतिक इरादे के अनुरूप है।पढ़े पूरी खबरसुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को झटका, इलाहाबाद बेंच को ट्रांसफर नहीं होगा मामला
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 22 साल पुराने हत्या के मामले के केस को लखनऊ बेंच से इलाहाबाद बेंच को ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने उच्च न्यायालय से 10 नवंबर, 2022 को इस मामले पर सुनवाई करने का अनुरोध भी किया है। यह तारीख पहले से ही उच्च न्यायालय द्वारा दोनों वकीलों के बीच सहमति के लिए दी गई थी।पढ़ें पूरी खबरहनीप्रीत अब हो गईं 'रूहानी दीदी', डेरा चीफ राम रहीम ने किया ऐलान, वजह भी बताई
हाल ही में डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए। उन्होंने अपनी 'बेटी' हनीप्रीत का नाम बदल दिया है। वह अब 'रूहानी दीदी' (Ruhani Didi) के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी का नाम हनीप्रीत (Honeypreet) है। चूंकि हर कोई उन्हें 'दीदी' कहता है, इसलिए यह भ्रम पैदा करता है क्योंकि हर कोई 'दीदी' है। इसलिए हमने अब उसका नाम 'रूहानी दीदी' रखा है और इसका उच्चारण आसान करने के लिए 'रुह दी' (Ruh Di) भी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हनीप्रीत, जो अपने हिस्से के विवादों में रही है और गिरफ्तार भी हुई है, अब रूहानी दीदी के नाम से जानी जाएगी। -पढ़ें पूरी खबरआंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में सड़क किनारे मिले 40 मरे बंदर! जहर देकर मारने का शक
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में 40 से अधिक बंदरों के शव (monkeys death) मिले हैं इस घटना के बाद से वहां लोगों में भारी आक्रोश है, वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि इन्हें जहर देकर मारा गया है, उधर प्रशासन भी इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है और उसने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 40 मरे हुए बंदर जहां पाए गए हैं वो घटनास्थल काविती मंडल के सिलगम गांव है, बताते हैं कि स्थानीय लोगों ने यहां कुछ बंदरों को बेहोशी की हालत में देखा।पढ़ें पूरी खबरसोनम कपूर संग दिखे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर
इस वक्त ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हर जगह चर्चा में हैं। क्योंकि ऋषि भारतीय मूल के हैं और ऐसा कोई व्यक्ति पहली बार ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है। ऋषि सुनक के पीएम बनने के बाद से लगातार बहस हो रही है और लोगों के दो मत हैं। इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो कि खूब सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल इस तस्वीर में सोनम कपूर के साथ ऋषि सुनक नजर आ रहे हैं। उनके साथ सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा भी दिख रहे हैं। ये पुरानी फोटो अब खूब वायरल हो रही है। पढें पूरी खबरकेजरीवाल की राजनीति अब ले रही है यू टर्न, बीजेपी ने तंज कसा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली की पूजा के दिन उनके मन में एक विचार आया कि गांधी जी की तस्वीर के साथ ही लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर क्यों नहीं हो सकती। जब इंडोनेशिया जहां 80 फीसद मुस्लिम आबादी और 2 फीसद हिंदू आबादी है वहां करेंसी पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर हो सकती है तो भारत में क्यों नहीं। पढ़ें पूरी खबरअब भारत में भी आक्रामक ड्रोन की तैनाती, LoC से लेकर LAC तक सरहद रहे महफूज
LoC से LAC तक देश की हर सरहद को ड्रोन्स का अभेद्य सुरक्षा कवच मिलने वाला है। इसके लिए भारतीय सेना इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत हजारों अलग-अलग तरह के ड्रोन्स के इंडक्शन में जुटी है। अब चीन हो या पाकिस्तान, यह ड्रोन्स दुश्मन की हर हरकत पर न सिर्फ नजर रखेंगे बल्कि उसकी जरा सी चालबाजी पर उसे वही ढेर कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर<b>Hijab से Halal और हमारी दाढ़ी तक...ये BJP के लिए हैं खतरा</b>
एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि हिजाब से हलाल और हमारी दाढ़ी तक...ये सारी चीजें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए खतरा हैं। मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह आरोप लगाते हुए बोले- हमारा हिजाब खतरा है। हलाल गोश्त खतरा है। मुसलमान (Muslim) की दाढ़ी खतरा है। पढ़ें पूरी खबरसरकारी आंकड़ों में भी नई नौकरियों में गिरावट!अगस्त में EPFO,ESIC के नए सब्सक्राइबर्स घटे
रोजगार (Jobs) में गिरावट मोदी सरकार के लिए नई चिंता का सबब बन सकता है। क्योंकि न केवल इसे लेकर वह हमेशा विपक्ष के निशाने पर है, बल्कि आरएसएस (RSS) भी लगातार बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता जता रहा है। ईपीएफओ और एसआईसी के आंकड़ो में नए सब्सक्राइबर्स में आई गिरावट से साफ है कि नए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर<b>मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस की कमान</b>
कांग्रेस (Congress) के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार (26 अक्टूबर, 2022) को पदभार संभाल लिया। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री उन्हें औपचारिक रूप से निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा। इस बीच, सोनिया गांधी ने कहा- मुझे विश्वास है कि खड़गे से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी। उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार मजबूत होगी। आज कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं। पढ़े पूरी खबर<b>दिल्ली की हवा नहीं हुई ज्यादा जहरीली, चक्रवात 'सितरंग' की तूफानी रफ्तार से मदद</b>
दिवाली के बाद दिल्ली और एनसीआर की हवा बेहद जहरीली हो जाती थी। स्मॉग का असर तो इस साल भी है। लेकिन अगर पीएम 10 की बात करें तो उसकी मात्रा कम है। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 के पार था। हालांकि अगर तुलना पिछले साल या उससे पहले से करें तो एक्यूआई बेहद खतरनाक श्रेणी में नहीं था। अब ऐसे में सबके जेहन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि हवा उतनी जहरीली नहीं हुई। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली में पटाखे 30 फीसद कम फोड़े गए। इसके साथ ही पराली के जलाने के एक हजार केस सामने आए जोकि पिछले वर्ष तीन हजार से अधिक था। पूरी खबर पढ़ें<b>परोल के दौरान राम रहीम का वीडियो आया सामने, TMC MP महुआ मोइत्रा बोलीं यह तो...</b>
डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा इसलिए कि वो परोल पर जेल से बाहर हैं जिसे लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक नीति के तहत परोल की सुविधा हरियाणा सरकार दे रही है वो किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका की तरह कोडिफाइड परोल की वकालत की। पढ़ें पूरी खबरडर्टी बम के खतरे के बीच एक बार फिर एडवायजरी,भारतीय नागरिक जल्द छोड़ें यूक्रेन
रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई खतरनाक मोड़ पर है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन बार बार पश्चिमी देशों से दखल नहीं देने का बात कह रहे हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने भी साफ किया है कि पुतिन परमाणु हमले जैसी गलती नहीं करेंगे। इन सबके बीच भारतीय दूतावास ने सात दिनों के भीतर दूसरी बार एडवायजरी जारी कर तत्काल भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। 19 अक्टूबर को जारी पिछली एडवाइजरी के बाद कुछ नागरिक पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर<b>आज से कांग्रेस में खड़गे 'दौर' गुजरात-राजस्थान-हिमाचल से पता चलेगा कौशल, जानें 1998 से नाता</b>
कांग्रेस में आज से खड़गे दौर शुरू हो जाएगा। नव निर्वाचित मल्लिकार्जुन खड़गे आज कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे। खड़गे ठीक उन्हीं परिस्थितियों में कांग्रेस की कमान संभाल रहे हैं, जैसे कि 24 साल पहले सोनिया गांधी ने कमान संभाली थी। साल 1998 में कांग्रेस के सामने कुछ वैसी ही परिस्थितियां थी, जिनसे आज कांग्रेस जूझ रही है। उस वक्त भी पार्टी आंतरिक कलह और भाजपा के उभार से बैकफुट पर थी। और आज जब खड़गे के पास कांग्रेस की कमान आई है, तो पार्टी अपने सबसे बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रही है। पढ़ें पूरी खबर<b>मुसलमानों की दाढ़ी से बीजेपी को ऐतराज, ओवैसी ने साधा निशाना</b>
एआईएमआईएम के मुखिया बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं। उनके मुताबिक बीजेपी नेताओं की कथनी और करनी में फर्क है। देश के पीएम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा तो जरूर देते हैं। लेकिन मुस्लिम समाज की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। मुस्लिम इलाकों में एटीएम को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिमों की पहचान से परेशानी है।बीजेपी के लोग सोचते हैं कि हलाल मीट, मुस्लिमों की टोपी, उनके खानपान, उनकी दाढ़ी से खतरा है। हकीकत यह है कि बीजेपी मुस्लिमों की पहचान के खिलाफ है। भारत की विविधता को नष्ट करने पर बीजेपी तुली हुई है। पढ़ें पूरी खबर<b>Rishi Sunak Cabinet:सुएला ब्रेवरमैन की फिर वापसी सुनक कैबिनेट में बनीं गृह मंत्री, की थी प्रवासी भारतीयों की आलोचना</b>
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हाल ही में प्रवासी भारतीयों की आलोचना करके सुर्खियों में आईं सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) सुनक कैबिनेट (Sunak cabinet) में ब्रिटेन की गृह मंत्री बनीं हैं, इससे पहले वो पिछली लिज ट्रस सरकार में भी देश की गृह मंत्री थीं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबरमध्य प्रदेश: सिगरेट पीने से मना करने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी की हत्या
मध्य प्रदेश के देवास जिले में दिवाली की रात सिगरेट पीने से मना करने पर नाराज पांच युवकों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रशासन ने उनके आवास को अनधिकृत निर्माण बताते हुए उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार की रात बताया कि भोपाल रोड पर जेतपुरा के समी सूर्यांश सेल्स पेट्रोल पंप पर चाकू घोंपकर हत्या करने की वारदात हुई। पुलिस के अनुसार पांच युवक अपनी कार की टंकी भराने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे और उनमें से एक ने सिगरेट जला ली, इस पर राहुल सिंह नामक एक कर्मचारी ने उसे ऐसा नहीं करने के लिए टोका।दिल्लीः पटाखे फोड़ने पर विवाद, गोलीबारी में चार घायल
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।पाक: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 28 अक्टूबर से शुरू करेंगे अपना ‘हकीकी आज़ादी' मार्च
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि वह 28 अक्टूबर से अपना ‘‘हकीकी आज़ादी’’ मार्च शुरू करेंगे, ताकि सरकार को नेशनल असेंबली को भंग करने और मध्यावधि चुनावों की घोषणा करने के लिए बाध्य किया जा सके। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने उपहारों की बिक्री से हुई आय का खुलासा न करने को लेकर 70 वर्षीय खान को पिछले सप्ताह अयोग्य घोषित कर दिया था। हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि खान को भविष्य में चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित नहीं किया गया था। लाहौर में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि मार्च 28 अक्टूबर को लिबर्टी चौक से शुरू होगा और वह खुद इसका नेतृत्व करेंगे।RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
White T-Shirt : राहुल गांधी लोगों से कर रहे 'सफेद टी-शर्ट' पहनने की अपील, क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बड़ी उपलब्धि, कटरा-बडगाम ट्रैक पर 18 कोच का ट्रायल रन हुआ कंप्लीट
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited