लाइव अपडेट्स

आज की ताजा खबर, 26 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव: ईरान के खिलाफ जंग में उतरे इजराइल के 100 फाइटर प्लेन, धुआं-धुआं हुआ तेहरान; लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

26 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: ईरान में सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले में इजराइल के 100 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया। इस हमले में एफ-35 जैसे फाइटर जेट का भी इस्तेमाल हुआ, जिसने 2000 किमी दूर ईरान में सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए। आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है। आप का कहना है कि यह हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। हालांकि हमले में केजरीवाल को कितनी चोट आई है, इसकी जानकारी नहीं है। इजरायली सूत्रों ने पुष्टि की है कि आईडीएफ ने ईरान पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है। यह हमला ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद किया गया है। ईरानी अधिकारियों ने तेहरान क्षेत्र में हुए विस्फोटों के लिए अभी तक इजराइल को दोषी नहीं ठहराया है।

आज की ताजा खबर, 26 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव: ईरान के खिलाफ जंग में उतरे इजराइल के 100 फाइटर प्लेन, धुआं-धुआं हुआ तेहरान; लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
  • केजरीवाल पर हमला BJP ने करवाया- आतिशी का दावा

  • इजराइल ने ईरान में कई ठिकानों पर किया हमला

  • आज जारी हो सकती है अंतिम लिस्ट : कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट

  • ईरान के खिलाफ जंग में उतरे इजराइल के 100 फाइटर प्लेन

  • इजराइल ने हिजबुल्लाह के 200 ठिकानों पर किया ताबड़तोड़ हमला


  • लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती


Oct 26, 2024 | 10:56 AM IST

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती

लोक गायिका व पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया है। एम्स सूत्रों के मुताबिक, शारदा सिन्हा की तीबयत काफी नाजुक बनी हुई है, ऐसे में उन्हें ICU में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बात दें, हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था। अब शारदा सिन्हा की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 10:06 AM IST

तिब्बत के शिज़ांग में 4.1 तीव्रता का आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि शनिवार सुबह तिब्बत के शिज़ांग में रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 6:49 बजे (आईएसटी) आया।
Oct 26, 2024 | 10:04 AM IST

पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव, इजराइल ने ईरान पर किया हमला

इजरायल की सेना ने दर्जनों लड़ाकू विमानों से ईरान पर हमला किया। अब ईरान भी इजरायल के इस हमले का जवाब देने की तैयारी में जुट गया है। ईरान की सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि ईरान इजरायल के किसी भी आक्रमण का जवाब देने को तैयार है। इजरायल पर बदले की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, सीरिया, इराक और ईरान ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 09:32 AM IST

चक्रवाती तूफान दाना पड़ा कमजोर, अगले 12 घंटे में हो जाएगा खत्म

Oct 26, 2024 | 08:47 AM IST

ईरान के खिलाफ जंग में उतरे इजराइल के 100 फाइटर प्लेन

ईरान में सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले में इजराइल के 100 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया। इस हमले में एफ-35 जैसे फाइटर जेट का भी इस्तेमाल हुआ, जिसने 2000 किमी दूर ईरान में सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 08:46 AM IST

इजराइल ने हिजबुल्लाह के 200 ठिकानों पर किया ताबड़तोड़ हमला

इजरायली हवाई हमलों ने दक्षिणी लेबनान में 200 से अधिक हिज़्बुल्लाह ठिकानों को निशाना बनाया है जबकि सैनिकों ने पिछले दिन उत्तरी गाजा में फिर से संगठित होने के हमास के प्रयासों के खिलाफ छापेमारी जारी रखी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 07:43 AM IST

कनाडा ने NIA को अब तक नहीं दिया आतंकी हरदीप निज्जर का डेथ सर्टिफिकेट

कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, निज्जर हत्याकांड का आरोप भारत पर लगाने वाली कनाडा सरकार ने अब तक उसका डेथ सर्टिफिकेट राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ही नहीं सौंपा है। इतना ही नहीं निज्जर के डेथ सर्टिफिकेट को लेकर कई तहर के बहाने भी बना रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 07:36 AM IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी के घर मुंबई पुलिस की रेड, घर से बरामद हुए हथियार

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी के घर से एक हथियार बरामद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 07:03 AM IST

सर्दी-जुकाम, सिर दर्द और शुगर में ऐसे ही ने लें दवा, जांच में 49 मेडिसिन निकली घटिया

सेंट्रल ड्रग्स स्‍टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन की जांच में 49 दवाएं घटिया पाई गई हैं। जबक‍ि चार दवाएं नकली पाई गई हैं। इनमें कई दवाएं शुगर की है और कई आई ड्रॉप्स और कई कफ सिरप भी शामिल हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 07:02 AM IST

इजराइल ने ईरान के खिलाफ छेड़ दी जंग

इजराइली सेना (IDF) की ओर से कहा गया है कि उसने ईरान के सैन्य ठिकानों और राजधानी तेहरान को निशाना बनाया है। उसने कहा है कि ईरान की ओर से किए गए हमलों के बाद यह एक्शन लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Oct 26, 2024 | 06:23 AM IST

बिहार विधानसभा उपचुनाव: नौ महिलाओं समेत कुल 51 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

बिहार में चार विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नौ महिलाओं समेत कुल 51 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। बिहार की चार विधानसभा सीटों-- रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये चारों सीटें खाली हो गई थीं। इन सीटों के लिए नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
Oct 26, 2024 | 06:22 AM IST

उप्र विधानसभा उपचुनाव के लिए 149 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को 78 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे नौ सीट पर उम्मीदवारों की कुल संख्या 149 हो गई। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। निर्वाचन आयोग के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी। आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी, लेकिन अदालती मामले के कारण मिल्कीपुर (अयोध्या) सीट को छोड़ दिया गया था।
Oct 26, 2024 | 06:22 AM IST

जयशंकर ने जर्मनी के वाइस चांसलर से मुलाकात की, विदेश मंत्री से भी व्यापक चर्चा हुई

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यहां जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर ‘‘व्यापक चर्चा’’ की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उनकी जर्मनी के वाइस चांसलर तथा आर्थिक मामलों एवं जलवायु कार्रवाई मंत्री रॉबर्ट हेबेक के साथ भी ‘‘सार्थक बातचीत’’ हुई। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सातवीं भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) बैठक को ‘‘सफल’’ बताया। उन्होंने कुछ पोस्ट में बेयरबॉक और हेबेक के साथ अपनी बैठकों की अलग-अलग तस्वीरें भी साझा की हैं।
Oct 26, 2024 | 06:21 AM IST

अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के बाद लौटे नासा के अंतरिक्ष यात्री अस्पताल में भर्ती

अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग आठ महीने तक रहने के बाद लौटे नासा के एक अंतरिक्ष यात्री को अज्ञात चिकित्सा समस्या के कारण अस्पताल ले जाया गया। अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इन अंतरिक्ष यात्रियों का अंतरिक्ष प्रवास बोइंग के कैप्सूल की खराबी और तूफान मिल्टन के कारण बढ़ गया था। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सप्ताह के मध्य में रवाना होने के बाद ‘स्पेस एक्स’ के कैप्सूल में लौटे ये अंतरिक्ष यात्री पैराशूट की मदद से फ्लोरिडा के तट के पास मैक्सिको की खाड़ी में उतरे।
Oct 26, 2024 | 06:21 AM IST

आज जारी हो सकती है अंतिम लिस्ट : कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट

Oct 26, 2024 | 06:20 AM IST

इजराइल ने ईरान में कई ठिकानों पर किया हमला

इजरायली सूत्रों ने पुष्टि की है कि आईडीएफ ने ईरान पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है। यह हमला ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बाद किया गया है। ईरानी अधिकारियों ने तेहरान क्षेत्र में हुए विस्फोटों के लिए अभी तक इजराइल को दोषी नहीं ठहराया है।
Oct 26, 2024 | 06:20 AM IST

केजरीवाल पर हमला BJP ने करवाया- आतिशी का दावा

आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ है। आप का कहना है कि यह हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। हालांकि हमले में केजरीवाल को कितनी चोट आई है, इसकी जानकारी नहीं है।