26 सितंबर 2024 हिंदी न्यूज़: झारखंड में दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी; मानहानि केस में संजय राउत दोषी करार
26 सितंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: मुंबई और उसके आसपास के जिलों में भारी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। यहां मौसम विभाग ने सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं और रेल से लेकर हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। आज पूजा खेडकर की लगी गिरफ्तारी पर रोक खत्म हो रही है। हरियाणा चुनाव की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनीपत में रैली करने वाले हैं, इसके अलावा वह दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे। पीएम मोदी आज पुणे में अंडरग्राउंट मेट्रो का भी उद्घाटन करने वाले हैं। हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल की जंग और तेज हो गई है। इजराइल सेना ने लेबनाने में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी हमले का ऐलान किया है।
- हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में जमीनी जंग की तैयारी में इजराइल।
- मुंबई में आज सुबह 8.30 बजे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट।
- पुणे में अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्धाटन करेंगे पीएम मोदी।
- हरियाणा के सोनीपत में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज होगी खत्म।
जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, एक अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के आगडीह गांव के करीब जंगली हाथी के हमले में आसित तिग्गा (45) की मौत हो गई तथा अनिल किस्पोट्टा गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि आगडीह गांव के मरियम टोली के जंगल में आज सुबह अपने दल से बिछड़े एक हाथी ने झारखंड की तरफ से प्रवेश किया था। इस दौरान सुबह गांव से जंगल की तरफ जा रहे आसित तिग्गा और अरविंद किस्पोट्टा का सामना हाथी से हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जंगली हाथी ने दोनों पर हमला कर दिया। इस हमले में तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई तथा किस्पोट्टा गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घायल किस्पोट्टा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में मारे गए तिग्गा के परिजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिये गए हैं।पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर अयोध्या के श्री राम मंदिर में दर्शन किए
सीबीडीटी ने सदस्यों के बीच जिम्मेदारियों में फेरबदल किया
देश में आयकर विभाग के काम की निगरानी करने वाले प्राधिकरण केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने सदस्यों के बीच जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। नयी व्यवस्था के तहत जांच शाखा अब चेयरमैन को रिपोर्ट करेगी। एक आधिकारिक आदेश में 24 सितंबर को कहा गया कि सीबीडीटी के चेयरमैन रवि अग्रवाल बोर्ड के काम के अलावा जांच, केंद्रीय तथा आसूचना और आपराधिक जांच निदेशालयों के समन्वय और समग्र पर्यवेक्षण के प्रभारी होंगे। अग्रवाल 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इससे पहले, सीबीडीटी में सदस्य (जांच) का एक स्वतंत्र पद हुआ करता था, लेकिन पिछले साल बोर्ड के काम के पुनर्गठन के तहत इसे खत्म कर दिया गया था। चेयरमैन को जांच के काम की निगरानी के लिए अधिकृत किया गया था। उन्होंने कहा कि तब कुछ अन्य सदस्यों की जिम्मेदारियों को भी पुनर्गठित किया गया था। आदेश के अनुसार, 1987 बैच के आईआरएस अधिकारी हरिंदर बीर सिंह गिल सदस्य (करदाता सेवाएं और राजस्व) होंगे। उनके पास सदस्य (प्रणाली और फेसलेस सेवाएं) का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। संजय कुमार सदस्य-आयकर के अतिरिक्त प्रभार के अलावा सदस्य-लेखा परीक्षा और न्यायिक का प्रभार भी संभालेंगे। वह 1988 बैच के अधिकारी हैं। प्रबोध सेठ सदस्य-प्रशासन होंगे। वह 1989 बैच के अधिकारी हैं। उनके बैच के रमेश नारायण पर्वत सदस्य-विधान होंगे।नक्सलियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बुधवार को नक्सलियों के दो सहयोगियों मंतोष मंडल (28) और एस. नार्गाजुन (30) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सुकमा में जारी नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत नक्सलियों के आपूर्ति नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जानकारी एकत्र की जा रही है। इस दौरान नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन के शहरी आपूर्ति नेटवर्क की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों को बुधवार को पटनमपारा की ओर रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक मकान की घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के सहयोगियों के कब्जे से दो किलोग्राम यूरिया पाउडर, दो डिब्बा पोटेशियम नाइट्रेट, तीन डिब्बा विस्फोट पाउडर, एक टिफिन बम, दो डेटोनेटर, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को जानकारी दी कि वे 2020 से पीएलजीए को बारूद, विस्फोटक सामग्री, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी और राशन सामग्री की आपूर्ति में शामिल हैं। पीएलजीए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की सशस्त्र शाखा है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव बने अशोक चौधरी
बिहार सरकार में मंत्री व जेडीयू नेता का कद और बढ़ गया है। नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: इजराइल-हिजबुल्लाह में जंग के बीच भारतीय दूतावास की एडवाइजरी
रूत स्थित भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने की सलाह दी है। वहीं उन लोगों को 'अत्यधिक सावधानी' बरतने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है, जिन्हें गंभीर हालात के बीच लेबनान में ही रहना है। इसके अलावा भारतीय नागरिकों से अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की अपील की गई है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: मानहानि केस में संजय राउत दोषी करार
मानहानि के एक मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को बड़ा झटका लगा है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मझगांव ने भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा किरीट सोमैया की शिकायत पर मानहानि मामले में संजय राउत को दोषी ठहराया है। डॉ. मेधा किरीट सोमैया के वकील विवेकानंद गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने संजय राउत को 15 दिन की जेल का आदेश सुनाया और साथ ही उन पर 25,0000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण 4 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दिया है, जो अगली निर्धारित सुनवाई की तारीख है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी का पुणे दौरा रद्द
आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: सेंथिल बालीजी की जमानत याचिका मंजूर
उच्चतम न्यायालय ने नौकरी के लिए नकदी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की जमानत याचिका मंजूर कर ली है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: झारखंड के बोकारो में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
झारखंड के बोकारो में तुपकाडीह से गुजर रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसके दो डिब्बे पलट गए। यह घटना तुपकाडीह और राजाबेरा सेक्शन के बीच हुई। ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई और डाउन लाइन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया। आरपीएफ बोकारो की 15 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोनह सिंह को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है, जिससे उनकी सरकार पर छाया संकट फिलहाल खत्म हो गया है। हालांकि, नौ साल के कार्यकाल में टूडो की लोकप्रियता काफी घटी है, जिसके चलते उन्हें आगे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, ट्रूडो की लिबरल सरकार को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 211 के मुकाबले 120 वोट ही पड़े।
आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: गर्ल्स हॉस्टल में कुलपति के अचानक चेकिंग पर बवाल जारी
आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: चंडीगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू
आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: भारी बारिश के बाद शुरू हुआ लोकल ट्रेनों का संचालन
सेंट्रल रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि सभी लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। मुख्य लाइन पर ट्रेनें मेल एक्सप्रेस की आवाजाही में बदलाव और कुछ सावधानियों के कारण 3-4 मिनट देरी से चल रही हैं।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर 47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया
फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ फिल्म अधिकारों को लेकर 47.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस आरोप को खारिज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भगनानी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: हरियाणा में चुनावी रैली करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में चुनावी रैली करने वाले हैं। वह सोनीपत में पार्टी का प्रचार करेंगे।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी हमले की तैयारी में इजराइल
हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल की जंग और तेज हो गई है। इजराइल सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ जमीनी हमले का ऐलान किया है।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: पुणे में अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करने वाले हैं।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: पूजा खेडकर की गिरफ्तारी की लगी रोक खत्म होगी
यूपीएससी में घपला करने वाली पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज खत्म होगी। अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिक रोक लगाई थी।आज की ताजा खबर लाइव हिंदी न्यूज़: मुंबई में बारिश के कारण 14 फ्लाइट डायवर्ट
भारी बारिश के कारण बुधवार को मुंबई में हवाई अड्डे पर आने वाली 14 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा और उन्हें अन्य हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मार्ग परिवर्तन के बाद सात विमानों को हैदराबाद, चार को अहमदाबाद, दो को गोवा के मोपा हवाई अड्डे तथा एक को उदयपुर में उतरने का निर्देश दिया गया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited