आज की खबर, हिंदी समाचार, 27 अप्रैल 2024 : मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम होंगे भाजपा उम्मीदवार, अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को होगी सुनवाई
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 27 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 27 अप्रैल 2024 (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर
आज की खबर (Aaj Ki Khabar), हिंदी न्यूज़ 27 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: मुंबई उत्तर मध्य सीट से मौजूदा सांसद पूनम महाजन का पत्ता कट गया है। कांग्रेस की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ के सामने बीजेपी ने उज्जवल निकम को मैदान में उतारा है। ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है और यह गोहत्या की अनुमति देने के समान है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान होने के बाद आज रात 8:30 बजे कांग्रेस CEC की बैठक होनी है। इस बैठक में अमेठी व रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि राहुल व प्रियंका गांधी को इन सीटों से उतारा जा सकता है। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर कर 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी। उन्होंने कहा है कि उनके चाचा का निधन हो गया। इस वजह से उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। वहीं, जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगी। वह आज पूर्वी दिल्ली में रोड शो करेंगी। वहीं, टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के चयन के लिए आज व कल BCCI की बैठक भी हो सकती है। इसके अलावा ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर से घोषणा की गई है कि कैंसर के इलाज के बाद ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III जल्द ही सार्वजनिक जीवन में लौट आएंगे। आगे पढ़ें देश-दुनिया की ताजा खबरों के सभी अपडेट्स...
MI vs DC Live Score Today Match in Hindi
कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की
कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और निर्वाचन आयोग से उनके खिलाफ शिकायत की। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की एक चुनावी सभा अपमानजनक भाषण दिया है जो आचार संहिता का उल्लंघन है। रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘आज अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के नक्शे-कदम पर चलते हुए बेहद अपमानजनक भाषण दिया। उनका भाषण चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के अलावा, शालीनता और सच्चाई के सभी मानकों का भी उल्लंघन करने वाला है।केरल के राज्यपाल ने पांच लंबित विधेयकों को मंजूरी दी
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्य विधानसभा द्वारा पारित पांच विधेयकों को अपनी सहमति दे दी है जो काफी समय से लंबित थे। विधेयकों में भूमि आकलन संशोधन विधेयक, केरल सहकारी समितियां (संशोधन), धान आद्रभूमि संशोधन विधेयक, डेयरी सहयोग विधेयक और अबकारी कानून संशोधन विधेयक शामिल हैं। मीडिया से मुलाकात में राज्यपाल खान ने कहा कि सहमति कुछ दिन पहले दी गई थी और विवरण आज सामने आया क्योंकि राज्य में आम चुनाव कल संपन्न हुए हैं।ओडिशा: बीजद ने तीन और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को ओडिशा में तीन और विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिसमें दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बेगुनिया विधायक राजेंद्र कुमार साहू को खुर्दा विधानसभा सीट से नामांकित किया। खुर्दा से अभी ज्योतिरींद्र नाथ मित्रा विधायक हैं। पार्टी ने निवर्तमान विधायक अनंत दास का टिकट काटकर भोगराई विधानसभा क्षेत्र से गौतम बुद्ध दास को मैदान में उतारा है। बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप कुमार साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदीप कुमार साहू ने 2019 में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसके दो साल बाद वे बीजद में शामिल हो गए थे।बांटने में नहीं, जोड़ने में विश्वास करती हूं : महबूबा मुफ्ती
जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को पुंछ और राजौरी जिलों के लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश के दो क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने के लिए चुनाव में खड़ी हैं, न कि बांटने के लिए। मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। घाटी के अनंतनाग और कुलगाम जिलों के अलावा जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिले इस निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं।अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में सड़क दुर्घटना में तीन भारतीय महिलाओं की मौत, एक घायल
अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी के पास एक दुर्घटना के बाद रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में पहचानी गई तीन भारतीय महिलाओं की मौत हो गई और एक अन्य अस्पताल में भर्ती है। दक्षिण कैरोलिना राजमार्ग गश्ती दल के जवानों ने कहा कि दुर्घटना दोपहर करीब 12:05 बजे लेकसाइड रोड के पास आई-85 पर हुई। यहां पढ़ें पूरी खबरसलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी मामले में आरोपियों पर मकोका के तहत मुकदमा दर्ज
मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना को लेकर शनिवार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कथित शूटर विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के अलावा सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) के साथ-साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई पर भी मकोका लगाया गया है।चीनी रक्षा मंत्री ने SCO के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में लिया हिस्सा
26 अप्रैल को कजाकिस्तान के अस्ताना में शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक हुई। एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए, चीनी रक्षा मंत्री तोंग च्युन ने बैठक के दौरान भाषण दिया। तोंग च्युन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि आज की दुनिया तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रही है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने "बेल्ट एंड रोड" पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य साझा हितों वाला एक वैश्विक समुदाय बनाना है। इस पहल में वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल शामिल हैं। इन प्रमुख वैचारिक पहलों ने एससीओ सदस्य देशों को एकजुट किया है, आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया है और निष्पक्षता और न्याय को बढ़ावा दिया है।कांग्रेस नीत ‘इंडिया' गठबंधन की योजना पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने की है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सत्ता में आने की स्थिति में पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने पर विचार कर रहा है। मोदी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी गठबंधन तीन अंकों के आंकड़े या सरकार बनाने के दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकता, लेकिन अगर उसे मौका मिला तो उसकी योजना हर साल एक प्रधानमंत्री बनाने की है। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री का पद 2.5 साल के बाद उपमुख्यमंत्री को सौंपने की योजना बनाई है। उसके पास छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी यह व्यवस्था थी।"चुनाव प्रचार में पहली बार उतरीं सुनीता केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में आज रोड शो किया। यहां पढ़ें पूरी खबरबंगाल, ओडिशा सहित देश के इन राज्यों में हीटवेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल तक पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर, ओडिशा के कुछ हिस्सों में और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है। यहां पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस राष्ट्र-विरोधी एजेंडे और तुष्टिकरण का कर रही उपयोग- पीएम मोदी
#WATCH | Addressing a public rally in Maharashtra's Kolhapur, PM Modi says, "When the Congress and its friends realised that they cannot compete with NDA's track record of development, they changed their strategy. They are using anti-national agendas and appeasement. Now,… pic.twitter.com/t4COyoR1du
— ANI (@ANI) April 27, 2024
झारखंड में बच्चों के जरिए ड्रग पैडलिंग, 40 लाख की अफीम के साथ नाबालिग गिरफ्तार
ड्रग पैडलर अब अफीम, ब्राउन शुगर, गांजा की खेप एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया में पुलिस ने एक नाबालिग बालक को 40 लाख रुपये की अफीम के साथ पकड़ा है। सिमरिया एसडीपीओ अजय केसरी ने बताया कि नाबालिग के जरिए तस्करी कराने वाले माफिया को चिन्हित कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।मोदी की ‘झूठ की फैक्टरी' अब नहीं चलेगी: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनकी पार्टी के घोषणा पत्र पर मुस्लिम लीग की छाप होने संबंधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि ‘मोदी की झूठ की फैक्टरी' हमेशा नहीं चलेगी। असम में बारपेटा जिले के कयाकूचि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और 65 प्रतिशत शिक्षित युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं।झारखंड के चतरा में बस के पलटने से दो की मौत, 18 घायल
झारखंड के चतरा जिले में शनिवार दोपहर एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गयी और 18 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर संघरी घाटी की है जब बस चतरा से कुंडा जा रही थी। मृतकों की पहचान परशुराम सिंह (45) और रेखा कुमारी (17) के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में अधिकतर कॉलेज छात्र हैं जो चतरा शहर से बीए प्रथम ‘सेमेस्टर’ की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।भाजपा डिप्रेशन में है...: राजद नेता तेजस्वी यादव
#WATCH | Khagaria: Former Deputy Chief Minister of Bihar and RJD leader Tejashwi Yadav says, "We are winning. The BJP is in depression. INDIA is going to form the government..." pic.twitter.com/v7rbYK7qlt
— ANI (@ANI) April 27, 2024
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
#WATCH | Maharashtra: During a public rally in Latur, Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says, " Today you (women) have no respite from inflation. You guys used to pay Rs 1, 100-1,200 for a gas cylinder and as the elections got nearer, PM Modi suddenly… pic.twitter.com/jo6hisprtl
— ANI (@ANI) April 27, 2024
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
BJP releases fourth list of candidates for the upcoming Odisha Assembly elections. pic.twitter.com/Kav7gF6k2M
— ANI (@ANI) April 27, 2024
सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने किया रोड शो
#WATCH | Delhi | Sunita Kejriwal, wife of CM Arvind Kejriwal, holds a roadshow in Kondli area in support of AAP's East Delhi candidate Kuldeep Kumar.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zdzeTZwSgE
— ANI (@ANI) April 27, 2024
बिहार के सासाराम में झोपड़ी में लगी आग में 4 की मौत
बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शनिवार एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रूपहथा गांव में महादलित बस्ती में झोपड़ीनुमा घर में दोपहर को आग लग गई। इस घटना में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। दो लोगों के घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी।इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की बगदाद में गोली मारकर हत्या
इराकी टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले में उनके घर के बाहर देर रात हुए हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई, अल जज़ीरा ने शनिवार को रिपोर्ट दी। लघु वीडियो-मेकिंग प्लेटफॉर्म, टिकटॉक के वायरल निर्माता को एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी, जो मोटरसाइकिल पर काले कपड़े और हेलमेट पहने हुए आया था।भाजपा बंगाल के लोकाचार के खिलाफ है: तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बंगाल के लोकाचार के खिलाफ है और लोगों से भाजपा को खारिज करने का आह्वान किया। बीरभूम जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अभी तक राज्य के गरीब जॉब कार्ड धारकों की 100 दिन की मजदूरी के लिए धन जारी नहीं किया है।मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम होंगे भाजपा उम्मीदवार
मुंबई उत्तर मध्य सीट से मौजूदा सांसद पूनम महाजन का पत्ता कट गया है। कांग्रेस की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ के सामने बीजेपी ने उज्जवल निकम को मैदान में उतारा है।अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को होगी सुनवाई
ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई होगी।ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के माउंट ब्यूटी में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के उत्तर पूर्व में स्थित माउंट ब्यूटी एक छोटा सा शहर है जो अल्पाइन नेशनल पार्क से घिरा हुआ है, जिसमें झीलें, जंगल और बर्फ के मैदान हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 1:45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट और यात्री दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पहचान की औपचारिक पुष्टि होनी बाकी है।जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप
जापान के बोनिन द्वीप समूह या ओगासावारा द्वीप समूह में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा, स्थानीय समयानुसार शाम 5.36 बजे भूकंप आया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र द्वीपों के पश्चिमी तट पर, टोक्यो से लगभग 875 किमी दक्षिण में, 27.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था। मध्य टोक्यो में भी हल्के झटके महसूस किये गए। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।महिलाओं ने बताई पानी की समस्या तो गुस्सा गई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गाड़ी में बैंठे-बैंठे कुछ महिलाओं को सुनते हुए उन पर भड़कती दिखाई दे रही है। यहां पढ़ें पूरी खबरअसम में हाथी के हमले में दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों की मौत
असम के सोनितपुर जिले में शनिवार को एक जंगली हाथी के हमले में दो सुरक्षा गार्ड सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।कांग्रेस के घोषणापत्र में कांग्रेस के साथ-साथ विदेशी ताकतों का भी हाथ- अनुराग ठाकुर
#WATCH | Hamirpur, Himachal Pradesh: Union Minister Anurag Thakur says, "In the Congress manifesto, along with the hand of the Congress, hands of foreign forces are also visible who want to give your children's property to Muslims, finish the nations nuclear weapons, divide the… pic.twitter.com/3dxJE6avvz
— ANI (@ANI) April 27, 2024
अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है विपक्ष- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर जमकर बरसे। सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को गोमांस खाने का अधिकार देना चाहती है और यह गोहत्या की अनुमति देने के समान है। यहां पढ़ें पूरी खबरपूर्व CM हेमंत सोरेन को लगा बड़ा झटका, अदालत ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका
जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में याचिका दायर कर 13 दिन की अंतरिम जमानत मांगी। उन्होंने कहा है कि उनके चाचा का निधन हो गया। इस वजह से उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबरचाचा के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाएंगे हेमंत सोरेन, अंतरिम बेल की याचिका नामंजूर
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बड़े चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएमएलए कोर्ट ने अंतरिम बेल की उनकी याचिका नामंजूर कर दी है। सोरेन ने आज ही कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा कि उनके चाचा राजाराम सोरेन का 27 अप्रैल को निधन हो गया। उन्हें उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध में भाग लेने की अनुमति दी जाए। इसके लिए उन्होंने 13 दिनों की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी। बता दें कि झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन का शनिवार सुबह उनके रांची स्थित आवास पर निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार संभवतः रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा।कश्मीर हमारा है...पांच साल में एक भी पत्थर नहीं फेंका गया- अमित शाह
गुजरात के राजकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है, लेकिन कांग्रेस के लोग और (मल्लिकार्जुन) खरगे कह रहे हैं कि गुजरात और राजस्थान का कश्मीर से क्या लेना-देना। राहुल गांधी ने कहा कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून बहेगा, लेकिन पांच साल में एक भी पत्थर नहीं फेंका गया...कांग्रेस सरकार के दौरान बम धमाके होते थे, लेकिन उरी और पुलवामा हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल तरीके से आतंकवाद को खत्म किया स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पीएम मोदी ने दस साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को 11वें से 5वें स्थान पर पहुंचा दिया।अमेरिका में नेब्रास्का और आयोवा में तूफान से इमारतें ढहीं
मध्यपश्चिमी अमेरिका में शुक्रवार को भीषण तूफान ने जमकर कहर बरपाया जिससे नेब्रास्का राज्य के ओमाहा में एक इमारत ढह गयी जिसके मलबे में कई लोग दब गए और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान से शुक्रवार रात तक कई लोगों के घायल होने की खबरें मिलीं। आयोवा में रात को लगातार तूफान की चेतावनियां जारी की गयीं। नेब्रास्का की लैंकास्टर काउंटी में तूफान के कारण एक व्यावसायिक इमारत गिरने से तीन लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने बताया कि इमारत के मलबे में कई लोग फंस गए लेकिन सभी को बचा लिया गया और उन्हें जानलेवा चोटें नहीं आयी हैं।रांची में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट
रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद दिल्ली से पहुंची केंद्रीय टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की आपात स्थिति और संक्रमण के प्रसार पर रोक के लिए की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। टीम में संयुक्त सचिव के स्तर के अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टर हैं।हेमंत सोरेन के चाचा का निधन
जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपने बड़े चाचा के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल होने के लिए शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में 13 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।अमानतुल्ला खान को कोर्ट से जमानत
राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर कथित तौर पर उपस्थित न होने के लिए उनके खिलाफ दायर प्रवर्तन निदेशालय की हालिया शिकायत के संबंध में जमानत दे दी।धनंजय सिंह को मिली जमानत
जौनपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह को बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धनंजय सिंह को जमानत दे दी है।कांग्रेस एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है : केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कांग्रेस और मुस्लिम लीग की सोच एक जैसी बताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है।सलमान खान फायरिंग केस: अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर इस महीने की गई गोलीबारी के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया है।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited