आज की ताजा खबर, 27 जुलाई 2023 LIVE: आपके पास भी हैं यह निशान वाले नोट तो जानिए चलेंगे या नहीं?, ज्ञानवापी मामले में HC ने फैसला सुरक्षित किया
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 27 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आपके पास भी हैं यह निशान वाले नोट तो जानिए चलेंगे या नहीं?
‘स्टार’ निशान वाले बैंक नोट पूरी तरह से वैध हैं और ये नोट किसी भी दूसरे वैध नोट के ही समान हैं। यह बात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India : RBI) की ओर से साफ की गई है। गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को आरबीआई की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पोस्ट्स में उन आशंकाओं को लेकर आई, जिनमें नोटों के नंबर पैनल में स्टार (*) निशान की वैधता को लेकर विभिन्न किस्म की चिंताएं और आशंकाएं जताई गई थीं। पढ़ें पूरी खबरMaharashtra पानी-पानी! मुंबई में भारी बारिश का अनुमान
महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। गुरुवार (27 जुलाई, 2023) को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार बारिश के बाद जल-जमाव की समस्या (निचले इलाकों के साथ दक्षिण मुंबई में मरीन लाइन्स के पास रेल पटरी पर) देखने को मिली, जबकि इसी वजह से कुछ इलाकों में यातायात धीमा हो गया था। हालांकि, नगर निकाय ने पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया। पढें पूरी खबरपुलिस सब इंस्पेक्टर' ने 'ट्रैफिक इंस्पेक्टर' को चेंबर में घुसकर मारी गोली
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिविल लाइन थाने में एक सब इंस्पेक्टर ने टीआई को थाने के भीतर उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी, इस घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है, पढ़ें पूरी खबरदिल्ली की जेलों में बड़ी साजिश का था प्लान?
देश की राजधानी दिल्ली में तिहाड़ जेल समेत दो जेलों से मोबाइल फोन, चाकू और अन्य सामान बरामद हुआ है। ये सारा सामान जमीन के नीचे छिपा हुआ था, जो कि खुदाई के बाद बरामद किया जा सका। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी की दो जेलों को लेकर इंटेलिजेंस का इनपुट मिला था। पढ़ें पूरी खबरजानें कब बनेगा भारत तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान के नए रुप के उद्घाटन के मौके पर इस बात का देश की जनता को भरोसा दिलाया है, NDA के तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह मोदी की गारंटी है। अब सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस भरोसे की क्या वजह है। तो उसकी सबसे बड़ी वजह पिछले एक दशक में भारत की लंबी छलांग है। पढ़ें पूरी खबरमणिपुर में जिसने शूट किया था औरतों के साथ दरिंदगी का वीडियो वो अरेस्ट
नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में भीड़ की ओर से दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के दौरान जिस व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रलाय के एक अफसर ने इस बारे में बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और घटना में इस्तेमाल किए गए फोन को भी बरामद कर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबरज्ञानवापी मामले में HC ने फैसला सुरक्षित किया
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया। अदालत तीन अगस्त को निर्णय सुनाएगी। तब तक एएसआई के सर्वेक्षण पर लगी रोक बरकरार रहेगी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत में बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर सुनवाई शुरू हुई। चूंकि मुख्य न्यायाधीश की अदालत में नियमित कार्य पूरा हो गया था, इसलिए न्यायमूर्ति दिवाकर ने दोनों पक्षों के वकीलों को बहस करने के लिए कहा।ED डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ा
प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर संजय के कार्यकाल विस्तार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने की सरकार की दलील पर अपनी सहमति दी है। अब ईडी डायरेक्टर के पद पर संजय मिश्रा 15 सितंबर तक बने रहेंगे। कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि 15 सितंबर के बाद उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा।CM योगी ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित अपने आवास पर 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समुचित निदान के निर्देश दिये। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में 180 लोगों की समस्याओं और शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और इनके समुचित समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।राजनाथ के बयान पर तिलमिलाया पाकिस्तान
नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान पाकिस्तान को मिर्ची की तरह लगी है। रक्षा मंत्री के बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा कि इस तरह का बयान 'क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता के लिए खतरा है।' 24वें कारगिल दिवस के अवसर पर लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि देश की संप्रभुता, एकता एवं अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे।सीकर में पीएम बोले-लाल डायरी खोलेगी राज
मणिपुर हिंसा पर बार-बार घेरने वाले विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीखा हमला बोला। सीकर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के नए गठबंधन 'INDIA' पर जमकर प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 'कुकर्म सामने न आने पाएं इसलिए इन्होंने अपना नाम यीपीए से बदलकर 'इंडिया' रख लिया। महात्मा गांधी ने 'क्विट इंडिया' का नारा दिया था। इस नारे 'क्विट इंडिया' ने आजादी की लड़ाई में जोश भरा था।' पीएम ने कहा कि कांग्रेस अब दिशाहीन पार्टी बन गई है।'किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है हमारी सरकार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सीकर में विकास की कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने किसानों के हित में अपनी सरकार द्वारा किए गए फैसलों एवं उनसे जुड़ी योजनाओं का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान समृद्धि योजना के तहत आज किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर हुए हैं। इस साल के आखिर तक देश में पौने दो लाख से ज्यादा किसान समृद्धि केंद्र और बनाए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ेंगहलोत को पीएमओ से मिला जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान यात्रा के साथ ही सियासत शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनका तीन मिनट का संबोधन हटा दिया गया है। इसलिए वह पीएम का स्वागत नहीं कर पा रहे हैं। गहलोत के इस आरोप का जवाब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से आया है। पीएमओ ने अपने ट्वीट में कहा कि 'आपकी उपस्थिति बेहद मूल्यवान होगी।' दरअसल, सीकर में पीएम का कार्यक्रम है। इस दौरान वह राज्य को कई सौगातें देंगे।अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी YSRCP
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने इस अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करने का फैसला किया है। वहीं दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश पर पार्टी सरकार का समर्थन करेगी।जदयू ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप
जदूय संसद के मानसून सत्र के लिए पार्टी के राज्यसभा सांसदों को विधेयक (दिल्ली सेवाओं पर केंद्र के विधेयक) के खिलाफ मतदान करके पार्टी के रुख का समर्थन करने के लिए तीन पंक्तियों वाला व्हिप जारी किया है। राज्यसभा के उपसभापति व जदयू सांसद हरिवंश ने इसकी पुष्टि की है।श्रीनगर में निकाला गया मुहर्रम जुलूस
श्रीनगर में आज मुहर्रम का जुलूस अपने ऐतिहासिक मार्ग से निकाला गया। बता दें, प्रशासन की ओर से आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक जुलूस की इजाजत दी गई थी। खास बात यह है कि प्रशासन ने करीब तीन दशक बाद मुहर्रम का जुलूस निकालने की इजाजत दी थी।फेडरल रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दर
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) या फेड ने बुधवार को ब्याज दरों में इजाफा किया। फेड ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसने कहा कि मुद्रास्फीति अभी भी बढ़ी हुई है। इसके साथ ही फेड की ब्याज दर 22 वर्षों में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।पीएम मोदी आज राजस्थान में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के सीकर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह पीएम किसान योजना के तहत लगभग 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में 17000 करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। इसके अलावा भी पीएम मोदी सीकर को कई सौगातें देंगे।उत्तर प्रदेश में 7 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानूसन सत्र 7 अगस्त से शुरू होगा।फरीदाबाद में एसपीओ की पत्थर से कुचलकर हत्या
फरीदाबाद पुलिस के 42 वर्षीय विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की यहां सूरजकुंड इलाके में कथित तौर पर एक युवक ने हत्या कर दी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक चाय विक्रेता ने पुलिस नाके के समीप मोहन लाल को खून से लथपथ देखा और कांस्टेबल ओम सिंह को सूचित किया जो मंगलवार रात को एसपीओ के साथ ड्यूटी पर था। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संतोष के रूप में की गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।तिहाड़ भेजे गए पूर्व सांसद विजय दर्डा
राज्यसभा के पूर्व सदस्य विजय दर्डा को छत्तीसगढ़ में एक कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता से जुड़े मामले में चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद बुधवार को यहां तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या दो में भेजा गया।नाईजीरिया में तख्तापलट
नाईजीरिया में सेना ने तख्तापलट कर दिया है। यहां सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम हो सत्ता से हटा दिया है। सैनिकों ने राष्ट्रीय टीवी पर इसकी घोषणा घोषणा की। इसके साथ नाइजीरिया में सभी संस्थानों को निलंबित कर दिया गया है। नाइजर सैनिकों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया है। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एंटनी ब्लिंकन ने तुरंत चेतावनी दी कि संकटग्रस्त देश को सहायता "लोकतांत्रिक शासन" पर निर्भर करती है।भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज
टेस्ट की टक्कर के बाद अब 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे क्रिकेट में भारत और मेजबान वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज बारबाडोस ब्रिजटाउन के केनसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।रांची में CPI(M) नेता सुभाष मुंडा की हत्या
झारखंड की राजधानी रांची के दलादली इलाके में स्थानीय CPI(M) नेता सुभाष मुंडा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण नौशाद आलम ने बताया, सुभाष मुंडा अपने कार्यालय में बैठे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस मौके पर मौजूद है। जांच जारी है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited