हिंदी समाचार, 27 जून 2024: लोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद के लिए तैयार NDA! उपराज्यपाल के खिलाफ कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार
हिंदी न्यूज़ लाइव 27 जून 2024 और बड़ी खबरें: वयोवृद्ध भाजपा नेता व पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को एम्स में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। उधर, दिल्ली आबकारी मामले में अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया है, इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को निशाने पर लिया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं, आज संसद की कार्यवाही का तीसरा दिन है। इसके अलावा जम्मू में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए टोकन का वितरण शुरू हो गया है। जानिए आज की हर बड़ी खबर।
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मौड़ मंडी के नवी बस्ती निवासी करणदीप सिंह उर्फ कन्नू, बठिंडा के कोट शमीर गांव निवासी रघुवीर सिंह और कुलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। पंजाब पुलिस की 'काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई)' इकाई, बठिंडा ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में तीन लोगों को गिफ्तार किया और राज्य में संभावित लक्षित हत्याओं को टाल दिया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि ये लोग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े हुए थे। डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथी बठिंडा, मोहाली और आसपास के इलाकों में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस ने एक अभियान शुरू किया और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मौड़ चौक पर नाकाबंदी की। उन्होंने कहा कि तीनों अपनी कार में मौड़ से बठिंडा की ओर जा रहे थे और इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल (जिनमें एक 9 एमएम पिस्तौल और दो .32 बोर पिस्तौल शामिल हैं) के अलावा छह कारतूस और छह मैगजीन बरामद कीं तथा उनकी कार को भी जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी कन्नू लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था और बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल लक्षित हत्याओं के लिए किया जाना था। यादव ने कहा, "इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जांच जारी है।"'भाजपा चाहती है कि अजित पवार अलग चुनाव लड़ें, एमवीए के वोट काटें'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के नेता रोहित पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राकांपा और शरद पवार की पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ें ताकि विपक्ष के वोट कट सकें। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा अजित पवार के राजनीतिक कद को कम करने का प्रयास कर रही है। राकांपा-शरदचंद्र पवार प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार ने कहा कि भाजपा विधानसभा की 288 सीट में से अजित पवार को सिर्फ 20 सीट दे सकती है, जिस कारण राकांपा को सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर निकलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'अजित पवार को बाहर करना भाजपा या फिर दोनों दलों की रणनीति हो सकता है। वह (अजित) विपक्ष महाविकास अघाडी, विशेष रूप से राकांपा-शरदचंद्र पवार के मतों को काटने के लिए अलग चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन जनता और अजित पवार की पार्टी के विधायक मूर्ख नहीं हैं।' कर्जत जामखेड से विधायक रोहित ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि उसकी रुचि वोट काटने वालों में बिलकुल नहीं है।'महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड का दौरा करेंगे अमित शाह
चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी सियासी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी बीच भाजपा के दिग्गज और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने खास प्लान बनाया है। वो तीन चुनावी राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड का दौरा करेंगे। पढ़ें पूरी खबरलोकसभा में डिप्टी स्पीकर पद के लिए तैयार NDA- सूत्र
लोकसभा में डिप्टी स्पीकर की कुर्सी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि भाजपा नीत एनडीए लोकसभा में उपाध्यक्ष पद के लिए तैयार हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से निचले सदन के उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली थी। पढ़ें पूरी खबरकेजरीवाल के मंत्री ने एलजी पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (DDCD) भंग करने को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ चुकी है। दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे को अदालत में उठाने का फैसला किया है। इस बीच ये जानकारी सामने आई है कि LG के फैसले के खिलाफ दिल्ली सरकार कोर्ट जाएगी। पढ़ें पूरी खबरबिहार में 10 दिनों के भीतर गिरा चौथा पुल, किशनगंज जिले का मामला
एनएसयूआई के सदस्यों ने एनटीए के दफ्तर में घुसकर की नारेबाजी
कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सदस्यों ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की। एनटीए इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विवाद में घिरी है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सदस्यों ने यहां ओखला में एजेंसी के कार्यालय में घुसकर ‘एनटीए को बंद करो’ के नारे लगाए। घटना के बारे में एनटीए के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। एनएसयूआई द्वारा साझा किए गए मौके के वीडियो में बड़ी संख्या में छात्र संगठन के सदस्यों को एनटीए की इमारत के अंदर नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।सहायक पुलिस आयुक्त का बेटा हुआ साइबर अपराध का शिकार
गौतमबुद्ध नगर में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त के बेटे को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाकर उससे कथित तौर पर एक लाख से अधिक रुपए ठग लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त रमेश चंद्र पांडे के बेटे शुभम पांडे ने बीती रात थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शुभम पांडे ने अपनी शिकायत में कहा कि 16 जून को उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग से बोल रहा है। शिकायत के अनुसार फोन करनेवाले व्यक्ति ने पांडे से कहा कि उसने मलेशिया के लिए एक पार्सल भेजा है, जिसमें कई एटीएम कार्ड और लैपटॉप तथा अन्य संदिग्ध चीज मिली हैं इसलिए पार्सल को रोक लिया गया है और उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिकायत में पांडे ने कहा कि आरोपी ने पांडे को डरा धमका कर 17 जून को अपने खाते में 79,822 रुपए और 20 जून को अपने खाते में 27,150 रुपए डलवा लिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा लेकिन डर से उसने आरोपी को पैसे दिए हैं। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हुए लालकृष्ण आडवाणी
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी (96) को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड से डिस्चार्ज होने के बाद एलके आडवाणी अपने सरकारी आवास पर वापस चले गए। बुधवार को तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में आडवाणी को एडमिट किया गया था। पढ़ें पूरी खबरसिक्किम के पहले निर्वाचित सांसद रहे पहलमान सुब्बा का निधन
सिक्किम से लोकसभा के पूर्व सदस्य पहलमान सुब्बा का लंबी बीमारी के बाद गंगटोक के समीप एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। सुब्बा ने सिक्किम जनता पार्टी (एसजेपी) के टिकट पर 1980 का चुनाव सफलतापूर्वक लड़ा और 1984 तक सांसद रहे। वह राज्य के दूसरे सांसद लेकिन चुनाव लड़ने वाले पहले सांसद थे। सिक्किम के भारत संघ का हिस्सा बनने के बाद कांग्रेस नेता छत्र बहादुर छेत्री को 1977 के लोकसभा चुनाव में निर्विरोध चुना गया था। सुब्बा के परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुब्बा का पार्थिव शरीर सोरेंग जिले में उनके पैतृक गांव टिम्बुरबुंग ले जाया जाएगा जहां शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सुब्बा के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘‘मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ वह सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल भी पहुंचे, जहां सुब्बा ने अंतिम सांस ली। उन्होंने पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि दी। तमांग ने कहा, ‘‘यह एक सम्मानित व्यक्ति को याद करते हुए एक महत्वपूर्ण क्षण था जो सिक्किम के पहले निर्वाचित सांसद भी थे।’’उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव से पहले कृषि कर्ज माफी की मांग की
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू करने की बृहस्पतिवार को मांग की। ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार का ‘‘विदाई’’ सत्र भी बताया। उन्होंने कहा, ‘‘कृषि कर्ज तुरंत माफ किया जाना चाहिए और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू किया जाना चाहिए।’’ राज्य सरकार शुक्रवार को अपना बजट पेश करेगी। केंद्र तथा राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने नीट परीक्षा और अयोध्या में राम मंदिर में पानी के रिसाव की खबरों के संदर्भ में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों ‘‘लीकेज गवर्नमेंट’’ हैं।दिल्ली की जलमंत्री आतिशी को एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिली
दिल्ली की मंत्री आतिशी को बृहस्पतिवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आतिशी दिल्ली में जल संकट के खिलाफ अनशन पर थीं और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि आतिशी को सुबह साढे दस बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। आम आदमी पार्टी की नेता एवं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी दिए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी थीं।जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को बृहस्पतिवार को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में इसकी घोषणा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद जब उच्च सदन की बैठक प्रारंभ हुई तो सभापति धनखड़ ने नड्डा को उच्च सदन का नेता घोषित किया।संविधान पर सीधे हमले का सबसे बड़ा और काला अध्याय था आपातकाल : राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश में 1975 में लागू आपातकाल को ‘संविधान पर सीधे हमले का सबसे बड़ा और काला अध्याय’ बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसे अनेक हमलों के बावजूद देश ने असंवैधानिक ताकतों पर विजय प्राप्त करके दिखाई। मुर्मू ने 18वीं लोकसभा में पहली बार दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कहा कि आने वाले कुछ महीनों में भारत एक गणतंत्र के रूप में 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है।सीएएफ जवान ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मारी, घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के अंतर्गत रामपुरम स्थित सीएएफ के शिविर में जवान मनोज दिनकर ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।मुंबई मेट्रो लाइन 3 को लेकर आई खुशखबरी
मुंबई वालों को आने वाले समय में एक और नए रूट पर मेट्रो से सफर करने की सुविधा मिलेगी। दरअसल,बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच मेट्रो 3 काम दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबरकेरल में भारी बारिश, कई जिलों में चेतावनी जारी
केरल के कई हिस्सों में बुधवार रात को मूसलाधार बारिश हुई जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों से पहाड़ी और जलमग्न क्षेत्रों की यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को राज्य के सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक अत्यधिक बारिश होना और येलो अलर्ट का मतलब छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश होना है।CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता का फूटा गुस्सा
सीएम अरविंद केजरीवाल ब सीबीआई के रिमांड में है। दिल्ली सीएम की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भड़क गई है। उन्होंने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरराज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन हुआ खत्म
आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह का निलंबन खत्म हो गया है। निलंबन खत्म होने पर संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है। पिछले साल मानसून सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने के कारण आप नेता को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था।लोकसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र' नहीं है : अमर्त्य सेन
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने कहा कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे यह दिखाते हैं कि भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है। उन्होंने इस बात पर नाखुशी जतायी कि देश में ‘‘बिना मुकदमा चलाए’’ लोगों को सलाखों के पीछे रखने का अंग्रेजों के शासनकाल का चलन अब भी जारी है और कांग्रेस सरकार की तुलना में यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में अधिक है।CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले में झारखंड के स्कूल प्रिंसिपल से की पूछताछ
नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की अपनी जांच को तेज करते हुए, CBI की टीम ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में एक स्कूल का दौरा किया और प्रिंसिपल सहित ओएसिस स्कूल के कर्मचारियों से पूछताछ की। यहां पढ़ें पूरी खबररूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच NATO को मिला नया महासचिव
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे को नाटो का नया महासचिव चुना गया है। अमेरिका में होने वाले होने वाले आगामी नाटो शिखर सम्मेलन से पहले वो नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग की जगह लेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरएम्स यूरोलॉजी विभाग में आडवाणी का इलाज
लालकृष्ण आडवाणी एम्स में रूम नंबर 201 ओल्ड प्राइवेट वार्ड में हैं। कल देर शाम से ही लाल कृष्ण आडवाणी एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स यूरोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर प्रोफेसर अमलेश सेठ के नेतृत्व में डॉक्टर की टीम लाल कृष्ण आडवाणी का इलाज कर रही है।पन्नू मामले पर अमेरिका चाहता है भारत से जवाबदेही
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उनके देश ने सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश की भारत द्वारा जांच से संबंधित अद्यतन जानकारी मुहैया करने पर लगातार जोर दिया है और यह स्पष्ट कर दिया है कि वाशिंगटन इस मामले में जवाबदेही चाहता है। अमेरिका के उप विदेश मंत्री कर्ट कैम्पबेल ने कहा कि अमेरिका ने भारत सरकार के समक्ष उच्च स्तर पर इस मुद्दे को सीधे उठाया है। कैम्पबेल ने पिछले हफ्ते अपनी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन की भारत यात्रा पर प्रेस वार्ता में ये टिप्पणियां कीं।उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायकों से मानसून सत्र के दौरान नीट का मुद्दा उठाने को कहा
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले बुधवार को पार्टी विधायकों और विधान पार्षदों की बैठक की। पार्टी के एक विधायक ने कहा कि ठाकरे ने उनसे सत्र के दौरान ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (नीट)-स्नातक में कथित अनियमितताओं और किसानों के मुद्दों को उठाने को कहा। विधायक ने संवाददाताओं को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पार्टी के विधायक राज्य में मादक पदार्थों के बढ़ते सेवन का मुद्दा भी उठाएं।कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूलों में छुट्टी
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर बृहस्पतिवार के लिए सभी प्राथमिक और उच्च विद्यालयों और आंगनवाड़ियों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा बृहस्पतिवार सुबह 8:30 बजे तक तटीय कर्नाटक के जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद जिलाधिकारी एम.पी. मुल्लाई मुहिलन ने कल दक्षिण कन्नड़ जिले में सभी स्कूलों में छुट्टी रखे जाने के निर्देश दिए।जम्मू में अमरनाथ तीर्थयात्रियों के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए टोकन का वितरण शुरू
अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं का ऑफलाइन पंजीकरण करने के लिए टोकन वितरण की सुविधा बुधवार से शुरू हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह के अंत में शुरू हो रही वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। अमरनाथ स्थित गुफा मंदिर में शिवलिंग के दर्शन के लिए 52 दिवसीय इस तीर्थयात्रा की शुरुआत 29 जून से होगी। समुद्रतल से 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस गुफा तक पहुंचने के लिए दो मार्गों से यात्रा की जाती है। पहला रास्ता अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा रास्ता गंदेरबल में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग है। यह मार्ग छोटा है लेकिन इसमें खड़ी चढ़ाई है।अन्नामलाई ने द्रमुक नेता को 1 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कल्लाकुरिची में अवैध शराब के कारण हुई मौतों के संबंध में उनके खिलाफ अपमानजनक, झूठा प्रचार करने के लिए बुधवार को द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के एक वरिष्ठ नेता को मानहानि का नोटिस भेजकर एक करोड़ रुपये हर्जाना मांगा और कहा कि इस धन का उपयोग जिले के प्रभावित इलाके में एक नशा मुक्ति केंद्र बनाने के लिए किया जाएगा। इस शराब त्रासदी में लगभग 60 लोग की जान चली गई थी। अन्नामलाई के अधिवक्ता आरसी पॉल कनगराज ने द्रमुक के संगठन सचिव आरएस भारती को कानूनी नोटिस भेजा और भाजपा नेता ने इसकी एक प्रति ‘एक्स’ पर साझा की।बंगाल : तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने नहीं ली शपथ, राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथग्रहण समारोह को लेकर गतिरोध बुधवार को भी जारी रहा क्योंकि राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय वह नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस ताजा घटनाक्रम से नाराज सायंतिका बंद्योपाध्याय और रायत हुसैन सरकार ने कहा कि वे कुछ दिन तक और इंतजार करेंगे तथा इसके बाद इसे लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे। दोनों विधायक, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और संसदीय कार्य मंत्री सोभनदेव चट्टोपाध्याय फिलहाल विधानसभा में बैठक कर रहे हैं। राजभवन ने इससे पहले हाल ही में हुए उपचुनाव में विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए दोनों विधायकों को बुधवार को राजभवन में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था।कांग्रेस ने की पित्रोदा की बहाली, भाजपा ने लिया निशाने पर
कांग्रेस द्वारा सैम पित्रोदा को फिर से ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ का प्रमुख नियुक्त करने पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधते हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साक्षात्कार के वीडियो का एक अंश साझा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पित्रोदा को कुछ दिनों बाद बहाल कर देगी। भाजपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही अनुमान जता दिया था, कांग्रेस द्वारा सैम पित्रोदा को बर्खास्त करना महज एक चुनावी नौटंकी थी। अब उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख के रूप में फिर से बहाल कर दिया गया है, जिससे कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का पाखंड उजागर हो गया है।संसद में हंगामे के आसार
संसद की कार्यवाही का आज चौथा दिन है। पहले दो दिन सांसदों का शपथ ग्रहण और ओम बिरला के स्पीकर बनने के साथ ही आपातकाल को लेकर बयान से खासा हंगामा मचा था, आज भी संसद में कई मुद्दों पर हंगामे के आसार है। विपक्ष ने नीट परीक्षा, सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।लालकृष्ण आडवाणी एम्स में भर्ती
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को 26 जून यानी बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी वर्तमान में एम्स के जेरिएट्रिक विभाग (AIIMS's Geriatric Department) के डॉक्टरों की देखरेख और निगरानी में हैं। उनके स्वास्थ्य की बारीकी से निगरानी करने के लिए उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited