आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 27 नवंबर 2023 की बड़ी खबरें: दिल्ली में बारिश; 12 लाख दीपों से जगमगाई शिव की काशी
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 27 नवंबर और बड़ी खबरें: सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर की घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारी घायल हो गये। यह हादसा सुरंग से महज आधा किलोमीटर दूर हुआ है, जब बीआरओ के अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से सुरंग के पास जा रहे थे।
राहुल गांधी को सुल्तानपुर की अदालत ने किया तलब
सुल्तानपुर की सांसद-विधायक (एमपी एमएलए) अदालत ने राहुल गांधी को गृहमंत्री अमित शाह के बारे में पांच साल पहले 2018 में कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में 16 दिसंबर को तलब किया है।दिल्ली में खराब मौसम के कारण नौ फ्लाइट डायवर्ट
दिल्ली में खराब मौसम के कारण, 6 से 7 बजे के बीच नौ उड़ानों को जयपुर (06), लखनऊ (02) और अहमदाबाद (01) के लिए डायवर्ट किया गया।लद्दाख में तैना हुई दमदार तोप 'फोर्ज थंडरस्टॉर्म'
भारतीय सेना ने लद्दाख के ज़ोजिला दर्रे के निकट अपनी दमदार तोप 'फोर्ज थंडरस्टॉर्म' तैनात किया है। यह तोप 11,500 फीट की ऊंचाई पर कड़ाके की ठंड में तैनात की गई है। सेना की उत्तरी कमान की तोपखाना रेजिमेंट ने लद्दाख की इन पहाड़ियों में अभ्यास भी किया है।12 लाख दीपों से जगमगाई काशी
देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के घाटों पर 12 लाख दीपक जलाए गए। इस दौरान विहंगम नजारा देखने को मिला।दिल्ली में बारिश शुरू
राजधानी दिल्ली में शाम को बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद ठंड बढ़ गई।दिल्ली में बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है।पीएम मोदी ने हैदराबाद में किया रोड शो
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पीएम मोदी ने हैदराबाद में किया रोड-शोकुर्की नोटिस मिलने के बाद किसान ने खुदकुशी की
उत्तर केरल के कोलक्कड में 73 वर्षीय दुग्ध उत्पादक किसान अपने आवास पर फंदे से लटका हुआ मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है और एमआर अल्बर्ट मुंदक्कल ने बैंक ऋण का भुगतान नहीं कर पाने पर मिले कुर्की नोटिस के बाद यह कदम उठाया।उदयपुर में चुनावी रंजिश में युवक की हत्या
राजस्थान के उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थरों से हमला करके हत्या कर दी।थानाधिकारी करणाराम ने सोमवार को बताया कि सोम गांव में शनिवार रात घर लौट रहे कांतिलाल (45) की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी। उसका शव रविवार सुबह सड़क पर पाया गया।मलेशिया में भारतीयों के लिए फ्री-वीजा एंट्री
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने रविवार को घोषणा की कि भारत और चीन के आगंतुकों को 1 दिसंबर से मलेशिया में 30 दिनों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीज़ा छूट अभी भी अपराध या हिंसा के पिछले रिकॉर्ड की सुरक्षा जांच के अधीन है।इंदौर में सहपाठियों ने राउंडर से 108 बार छात्र को गोदा
इंदौर के एक निजी विद्यालय में झगड़े के दौरान चौथी कक्षा के छात्र के पैर पर उसके तीन सहपाठियों द्वारा ज्यामिति की पढ़ाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण ‘‘राउंडर’’ यानी से कथित तौर पर 108 वार किए जाने का मामला सामने आया है।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE : रायतु योजना की किस्त रोके जाने पर कांग्रेस पर भड़के ओवैसी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। मतदान से तीन दिन पहले नेता अपने विरोधियों पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा एवं कांग्रेस दोनों को घेरा है। हैदराबाद का नाम बदलकर 'भाग्यनगर' करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वादे पर ओवैसी ने कहा कि 'यूपी के सीएम नफरत की राजनीति करते हैं।'सीएम योगी ने कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में इस अवसर का विशेष महत्व है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को सोशल साइट 'एक्स' एक पोस्ट में कहा, 'उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।'न्यूजीलैंड के नए PM बने क्रिस्टोफर लक्सन
क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता अर्थव्यवस्था में सुधार करना है। पूर्व व्यवसायी लक्सन(53) एक रूढ़िवादी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं जिनकी राष्ट्रीय पार्टी ने शुक्रवार को दो छोटी पार्टियों के साथ समझौता किया। न्यूजीलैंड में बीते महीने आम चुनाव हुए थे।तेलंगाना चुनाव : 2.5 लाख कर्मचारी होंगे तैनात
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि जारी किए गए 1,68,612 डाक मतपत्रों में से 26 नवंबर तक 96,526 पर मतदान हो चुका है। उन्होंने कहा, “इस व्यवस्था में निश्चित रूप से 2.5 लाख से कम लोग नहीं रहेंगे। जहां तक पुलिस की बात है, तो चुनाव ड्यूटी पर तेलंगाना पुलिस के 45,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पड़ोसी राज्यों से कुल 23,500 होम गार्ड के जवानों की मांग की गई थी, जिनके एक या दो दिन में यहां पहुंचने की उम्मीद है।” राज ने कहा कि राज्य विशेष पुलिस की 50 कंपनियां तथा केंद्रीय बलों की 375 कंपनियां मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। उन्होंने कहा कि 26,660 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग’ सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE : मतदान से 3 रोज पहले तिरुपति के दर पर PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे। यहां मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने मंदिर में दर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं। उन्होंने देशवासियों के लिए अच्छी सेहत और समृद्धि की कामना भी की। मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री तेलंगाना के लिए रवाना हो गए।शराब प्रतिबंध का असर जानने के लिए सर्वे कराएंगे नीतीश कुमार
बिहार में जातिगत जनगणना के बाद अब शराब पर सर्वे होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पर लगे प्रतिबंध का असर जानने के लिए सर्वे कराने का फैसला किया है। बता दें कि बिहार में करीब सात साल पहले 2016 से शराब के उत्पादन, वितरण एवं उसके सेवन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बावजूद इसके राज्य में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि शराब पर प्रतिबंध लगाने से समाज पर पड़े इसके प्रभाव को सामने लाया जाए।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE: सुरंग से श्रमिकों को निकालने के लिए एक्शन में प्लान B
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी है। अभी तक 20 मीटर तक की खुदाई हो चुकी है। अभी 66 मीटर वर्टिकल खुदाई होनी बाकी है। अमेरिकी ऑगर मशीन के खराब हो जाने के बाद प्लान बी तैयार है। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए छह योजनाएं तैयार की गई हैं जिनमें से अभी दूसरे प्लान के तहत काम किया जा रहा है। खुदाई करने वाले ड्रीलर्स की लंबाई 170 फीट है।30 मार्च, 2024 तक आ सकता है CAA का अंतिम मसौदा
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने रविवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का अंतिम मसौदा अगले साल 30 मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी मतुआ समुदाय से नागरिकता का अधिकार नहीं छीन सकता, जो बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण भाग आए थे।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE: केले के तने से बने उत्पाद की पीएम ने प्रशंसा की
कर्नाटक के चामराजनगर जिले की एक एमटेक स्नातोकोत्तर की केले के तने से उत्पाद बनाने का उपक्रम शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा की है। उसने उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर यह उपक्रम शुरू किया।रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने कई लोगों को प्रेरित किया है।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE: पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ा गुरेज सेक्टर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार रविवार को बिजली ग्रिड से जोड़ा गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक सीमांत क्षेत्र गुरेज बिजली के लिए डीजल जनरेटर पर निर्भर था। कश्मीर बिजली वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) इसकी घोषणा की।दो महत्वपूर्ण स्तंभों पर टिका है देश: मोहन भागवत
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत युगों से धर्मनिरपेक्षता एवं टिकाऊ विकास के दो महत्वपूर्ण स्तंभों पर टिका हुआ है। भागवत ने यहां शारदा यूनिवर्सिटी में “स्व आधारित भारत” विषयक एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आज पूरी दुनिया धर्मनिरपेक्षता और टिकाऊ विकास की बात कर रही है और भारत युगों से इन्ही दो महत्वपूर्ण आधारों पर टिका हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के मूल में धर्मनिरपेक्षता एवं टिकाऊ विकास है। इसी रास्ते पर आगे बढ़कर भारत विश्वगुरु बन सकता है और समय-समय पर ज़रूरत पड़ने पर दुनिया को दिशा दे सकता है।’ संघ प्रमुख ने कहा कि रूढ़िवाद को बदल दीजिए, अब उसे ढोने की जरूरत नहीं है और यह काम सबको मिलकर करना पड़ेगा।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE: दिल्ली के शाहदरा में एक महिला का शव मिला
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को 23 साल की एक महिला का शव मिला और उसका गला घोंट दिये जाने का निशान मिला है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शाम करीब पौने पांच बजे फोन कॉल करके शाहदरा में विश्वास नगर क्षेत्र में एक मकान के पास संदिग्ध बैग मिलने के बारे में जानकारी दी गई।आज की ताजा खबर 27 नवंबर 2023 LIVE: हमास ने 4 साल की एडन को रिहा किया: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास द्वारा बंधक बनाई गई चार वर्षीय अमेरिकी लड़की एबिगेल एडन को रिहा किए जाने की रविवार को पुष्टि की और कहा कि वह इजरायल में सुरक्षित है। बाइडेन ने पत्रकारों से कहा, 'शुक्र है कि वह घर लौट गई है। मेरी इच्छा थी कि मैं उसे गोद में लेने के लिए वहां होता।'© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited