महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए रास्ता साफ, संभल हिंसा में हुए नुकसान की होगी वसूली
महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए रास्ता साफ, संभल हिंसा में हुए नुकसान की होगी वसूली
- इजरायल- हिज्जबुल्लाह के बीच सीजफायर हुआ लागू ,जो बाइडन ने निभाई अहम भूमिका
- बांग्लादेश ने हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के बयान का किया विरोध
- तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल, भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद
- संभल हिंसा में हुए नुकसान की वसूली करेगी यूपी सरकार
एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 50,000 करोड़ रुपये जुटाए
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चालू वित्त वर्ष में अबतक कुल 50,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाया है जिसमें ढांचागत क्षेत्र के लिए जारी बॉन्ड से जुटाए गए 10,000 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में जारी अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। एसबीआई ने बयान में कहा कि बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अबतक 5,000 करोड़ रुपये के एटी1 बॉन्ड, 15,000 करोड़ रुपये के टियर 2 बॉन्ड और 30,000 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म बॉन्ड बेहद प्रतिस्पर्धी दरों पर जुटाए हैं।CM पद के लिए पीएम का निर्णय सर्वमान्य : एकनाथ शिंदे
शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में सीएम बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का फैसला सर्वमान्य होगा।महिंद्रा एंड महिंद्रा दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड के लिए खर्च करेगी 4,500 करोड़ रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दो नए इलेक्ट्रिक ब्रांड के लिए उत्पादन क्षमता के सृजन सहित समग्र विकास पर 4,500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी अपने चाकन स्थित संयंत्र में बीई 6ई और एक्सईवी 9ई के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सालाना 90,000 इकाई करना चाहती है। इन दो मॉडल को उसने मंगलवार को पेश किया था।जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास तलाश अभियान शुरू
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मेंढर सेक्टर में बेहारी राख जंगल और उसके आसपास के गांवों की घेराबंदी की। उन्हें कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी, जिनके आतंकवादी होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि कस्बलारी ब्रेला, हुंडई गली और मनकोट के निकटवर्ती इलाकों में भी घेराबंदी और तलाश अभियान जारी है।झांसी अस्पताल आग मामले में कई निलंबित
झांसी के अस्पताल में आग लगने के मामले में मेडिकल कॉलेज के मुख्य अधीक्षक, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) और एनआईसीयू वार्ड नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज निलम्बित।इमरान खान की पार्टी ने इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन रोका
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बुधवार को औपचारिक रूप से अपना विरोध प्रदर्शन रोक दिया और इसके लिए आधी रात को की गई अधिकारियों की कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इससे पहले खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने दावा किया था कि सुरक्षा कर्मियों के साथ हुईं हिंसक झड़पों में सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है। इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व करने वालीं खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के ठिकाने के बारे में चिंताओं के बीच पार्टी ने कहा कि वे दोनों खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद के पास मनसेहरा शहर में हैं। अधिकारियों ने सड़कें फिर से खोलनी शुरू कर दीं और उन स्थानों की सफाई शुरू कर दी है, जहां पीटीआई के तीन दिन के विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ हुई थी।म्यांमार के सैन्य शासन के प्रमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अभियोजक ने म्यांमार के सैन्य शासन के प्रमुख के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध किया।कार ने मारी मोटरसाइकिलों को टक्कर : दंपति समेत तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोनीकटरा क्षेत्र में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार लखनऊ के एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र में खैराबीरू गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारकर खड्ड में पलट गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि एक मोटरसाइकिल पर सवार लखनऊ के हरदोईया निवासी पवन वर्मा (39) और उसकी पत्नी सीमा वर्मा (35) सूखी नहर में जा गिरे। वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार सुरेश कुमार (48) खड्ड में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी मशक्कत के बाद पति-पत्नी को नहर से बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि हादसे में पवन वर्मा और सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक बुधवार को एक बार के स्थगन के बाद पुन: शुरू होने के करीब 10 मिनट के अंदर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और अडानी समूह से जुड़े मामले को उठाने का प्रयास करने लगे, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने संभल की घटना को उठाने का प्रयास किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। इस बीच, कांग्रेस और सपा के कई सदस्य आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। बिरला ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की।अदाणी को जेल में होना चाहिए, सरकार उन्हें बचा रही है: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग बुधवार को फिर उठाई और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि अमेरिका में अदाणी को हजारों करोड़ रुपये की अनियमितता के मामले में अभ्यारोपित किया गया है, ऐसे में उन्हें जेल में होना चाहिए। इससे पहले, अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि अरबपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। कंपनी का यह भी कहना है कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जाना शामिल है।राज्यसभा में भी हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित
अडानी विवाद और राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की बढ़ती घटनाओं सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में सूचीबद्ध कागजात पेश किए जाने के तुरंत बाद, सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें निर्धारित कार्य को स्थगित करने और अडानी समूह, उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा और दिल्ली में अपराध की बढ़ती घटनाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए नियम 267 के तहत 18 नोटिस मिले हैं। हालांकि, उन्होंने नोटिस स्वीकार नहीं किए। इसके कारण कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। इसके बाद सभापति ने कार्यवाही स्थगित कर दी। दोबारा सदन शुरू होने पर फिर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।संभल हिंसा में हुए नुकसान की होगी वसूली
Sambhal violence: उत्तर प्रदेश सरकार संभल हिंसा में हुए नुकसान की वसूली करेगी। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि जगह-जगह उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाएंगे। संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। इन्हें बचाने आई पुलिस पर भी हमला हुआ और भीड़ की तरफ से गोलीबारी भी हुई। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।हंगामे के बाद लोकसभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक बुधवार को आरंभ होने के कुछ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।तमिलनाडु में बारिश जारी, कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में खड़ी फसलें प्रभावित
तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा क्षेत्रों में रातभर बारिश जारी रहने से यहां धान की फसल प्रभावित हो गई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कुड्डालोर तथा मयिलादुथुराई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। तिरुवरूर, थिरुथुराईपोंडी, मुथुपेट्टई, मयिलादुथुराई, वेदारण्यम सहित कई स्थानों पर बारिश के कारण फसलें आंशिक रूप से और कई जगह पूरी तरह से जलमग्न हो गईं तथा किसानों के अनुमान के अनुसार कम से कम दो हजार एकड़ से अधिक भूमि पर तैयार खड़ी फसलें प्रभावित हुईं। बारिश के मद्देनजर तिरुवरूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम और मयिलादुथुराई जिलों में 27 नवंबर को स्कूलों और कॉलेज दोनों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, जबकि चेन्नई, चेंगलपेट, अरियालुर, कांचीपुरम में केवल स्कूल ही बंद किए गए हैं।उत्तर प्रदेश में डकैती का आरोपी 17 साल बाद महाराष्ट्र से पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ठाणे पुलिस के साथ मिलकर उप्र से डकैती और लूट के 2007 से फरार आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यहां जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश बाबूलाल गुप्ता उर्फ सतीश तिवारी के रूप में हुई है। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में उसका पता चला और सोमवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के अलमापुर गांव का निवासी गुप्ता उत्तरी राज्य में डकैती और लूट के दो मामलों में वांछित था।उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि घटना देर रात करीब तीन बजे हुई जब स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। अधिकारी ने कहा, डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया। चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।MVA उम्मीदवारों ने उठाए ईवीएम पर सवाल
MVA Candidates Seeks Verification of EVM-VVPAT Units: हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार का सामना करने वाले महा विकास अघाड़ी उम्मीदवारों ने अपने क्षेत्रों में ईवीएम-वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (EVM-VVPAT) यूनिट के सत्यापन की मांग की है। विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) के कई हारने वाले उम्मीदवारों ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) पर उंगली उठाई। उद्धव ने मुंबई में अपने आवास पर आयोजित एक बैठक में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मंथन किया।महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन, दौड़ में फडणवीस सबसे आगे
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से उनके नाम पर मुहर लग गई है। 25 नवंबर की देर रात दिल्ली से बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने एकनाथ शिंदे से फोन पर फडणवीस के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने की जानकारी दी, जिसके बाद 26 नवंबर को काफी कोशिशों के बाद भी एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देना पड़ा। अगले दो दिन में बीजेपी की केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम मुंबई जाएगी जिसमे देवेंद्र फडणवीस को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी।तमिलनाडु में तूफान फेंगल का खतरा
Cyclone Fengal Tamil Nadu- बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहरा दबाव बुधवार तक चक्रवात में तब्दील हो सकता है, इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है। चक्रवात के बाद भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के त्रिची, रामनाथपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।भारत के बयान पर बांग्लादेश की तीखी प्रतिक्रिया
Bangladesh Hindu Leader Arrested: बांग्लादेश में हिंदू नेता हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर जेल भेज जाने और हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले की बात उठाने के बाद पड़ोसी देश ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। बांग्लादेश ने साफ तौर पर इसे निराधार बता दिया और भारत को ही नसीहतें देने पर उतर आया। भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका में कहा कि यह निराधार है और दोनों देशों के बीच मित्रता की भावना के विपरीत है। बांग्लादेश ने कहा कि ऐसे निराधार बयान न केवल तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं, बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता और समझ की भावना के भी विपरीत हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान बांग्लादेश में सभी धर्मों के सदस्यों के बीच मौजूद सद्भाव को प्रतिबिंबित नहीं करता है। ढाका ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान इस बात की पूरी तरह से अवहेलना करता है कि बांग्लादेश सरकार देश के लोगों के खिलाफ गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन के अपराधियों को दंड से मुक्ति की संस्कृति को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।मणिपुर में अपहृत चिकित्सा अधिकारी को बचाया गया, पांच लोग गिरफ्तार
मणिपुर में हाल ही में अपहृत किए गए एक चिकित्सा अधिकारी को बचा लिया गया है और इस सिलसिले में एक प्रतिबंधित संगठन के सदस्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि डॉ. नबकिशोर का 22 नवंबर को लांगथबल कुंजा अवांग लेइकाई क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था और अपहरणकर्ताओं ने बाद में फिरौती की मांग की थी। बयान में कहा गया है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को इंफाल पश्चिम जिले के लामशांग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लामडेंग स्थित एक फार्महाउस से पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया।जयशंकर ने इटली में ब्लिंकन से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा की। जयशंकर (69) जी-7 समूह में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के ‘आउटरीच’ सत्र में हिस्सा लेने के लिए 24 से 26 नवंबर तक तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर इटली में हैं। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ब्लिंकन से मिलकर हमेशा अच्छा लगता है, इस बार इटली के फिउग्गी में मुलाकात हुई। विश्व की स्थिति और भारत-अमेरिका साझेदारी पर चर्चा हुई, जो निरंतर आगे बढ़ रही है।मुंबई में कार डिवाइडर से टकराई, दो छात्रों की मौत
मुंबई के विलेपार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे राजमार्ग (डब्ल्यूईएच) पर तेज गति से गुजर रही एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई। विलेपार्ले पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में विज्ञान के छात्र सार्थक कौशिक (18) और बीबीए के छात्र जलज धीर(18) के रूप में हुई है, दोनों अपने दोस्तों जेडन जिम्मी और साहिल मेंडा के साथ बाहर घूमने आए थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब समूह बांद्रा से गोरेगांव लौट रहा था। अधिकारी ने बताया कि बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र मेंडा गाड़ी चला रहा था और कथित तौर पर कार 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब वह विले पार्ले (पूर्व) में सर्विस रोड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई।आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीट के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की तीन रिक्त सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को अधिसूचित कर दिया। तीनों सीट पर उपचुनाव 20 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य एम वेंकट रमन्ना, बी मस्तान राव यादव और बीसी नेता आर कृष्णैया के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हुई हैं। वर्तमान में वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के पास केवल आठ राज्यसभा सदस्य हैं। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में राज्यसभा की तीनों सीट पर कब्जा कर सकता है, क्योंकि दक्षिणी राज्य की विधानसभा में उसके पास प्रचंड बहुमत है।हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर बांग्लादेश का तीखा बयान
बांग्लादेश ने हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के बयान पर मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निराधार है और दोनों देशों के बीच मित्रता की भावना के विपरीत है। अपने बयान में, ढाका ने कहा कि वह देश की न्यायपालिका में हस्तक्षेप नहीं करता है, जो पूरी तरह से स्वतंत्र है। बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के इलाके से हिंदू समूह, सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता दास को गिरफ्तार किया।इजरायल का लेबनान पर भीषण हमला
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान की राजधानी पर अपने सबसे बड़े हमले के तहत बेरूत के भीड़भाड़ वाले इलाके पर हमला किया। ये हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब इजरायल ने हिजबुल्ला के साथ सीजफायर पर सहमति जताई है।लाडकी बहन लाभार्थियों की क्यों हो रही जांच? महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति ने दिया यह जवाब
सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बारे में बड़ा खुलासा, पत्नी करीना ने पुलिस को बताया सबकुछ
महंगी आइसक्रीम पिघली हुई पहुंची तो बिफरीं महुआ मोइत्रा, स्विगी से मांगे अपने पैसे वापस
AIIMS के बाहर नरक! राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर कोसा; जानें क्या कुछ कहा
स्पेडेक्स डॉकिंग के बाद ISRO ने फिर किया कमाल; विकास लिक्विड इंजन को पुन: चालू करने में मिली सफलता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited