आज की ताजा खबर 27 अक्टूबर 2023: आतंकी अबू बकर गिरफ्तार, मिर्जापुर में पलटी बस; ED के छापों पर मचा घमासान
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 27 अक्टूबर 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 27 अक्टूबर (बृहस्पतिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
चांद पर विक्रम लैंडर की लैंडिंग के दौरान खूब उड़ी थी धूल
Chandrayaan 3 Landing: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को कहा कि जब चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर ने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की तो बहुत अधिक धूल उड़ी थी। जिससे अंतरिक्ष यान के चारों ओर एक चमकदार पैच का निर्माण हुआ, जिसे 'इजेक्टा हेलो' कहा जाता है। इंडियन सोसाइटी ऑफ रिमोट सेंसिंग के जर्नल में प्रकाशित एक शोध पत्र के अनुसार, इसरो के वैज्ञानिकों ने 23 अगस्त को चंद्रमा पर विक्रम लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग से कुछ घंटे पहले और बाद में चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के लिए चंद्रयान-2 ऑर्बिटर पर ऑर्बिटर हाई रेजोल्यूशन कैमरा (ओएचआरसी) का इस्तेमाल किया। पढ़ें पूरी खबररोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीता द. अफ्रीका
PAK vs SA, Pakistan vs South Africa World Cup Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके पांचवीं जीत दर्ज की और भारत को पछाड़कर अंक तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया। इस हार के साथ ही पाकिस्तान विश्वकप 2023 से तकरीबन बाहर हो गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम 271 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक एडेन मार्करम की शानदार पारी की बदौलत हासिल कर सकी। मार्करम ने उतार चढ़ाव के बीच एक छोर संभाले रखा और 91(93) बनाकर आउट हुए और टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ने से चूक गए। उनके अलावा और कोई दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका। डेविड मिलर दूसरे सबसे सफल द. अफ्रीकी बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 रन की पारी खेली। उनके अलावा टेम्बा बावूमा ने 28 और क्विंटन डिकॉक ने 24 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए 3 विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए। वहीं दो-दो सफलता मोहम्मद वसीम और ओसामा मीर को मिली। अंत में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक जीत केशव महाराज और तबरेज शम्सी की जोड़ी ने दिलाई। विजयी चौका द. अफ्रीकी टीम को लिए केशव महाराज ने जड़ा।कश्मीर मामले पर PoK एक्टिविस्ट ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में पाकिस्तान को धोया
कश्मीर मामले पर पाकिस्तान का साथ उसके अपने ही छोड़ने लगे हैं। जिस कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है, वहां (PoK) के लोग पाकिस्तान के खिलाफ अब अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बोलने लगे हैं। पीओके के एक्टिविस्ट प्रोफेसर सज्जाद रजा ने ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान को जमकर धोया है। पढ़ें पूरी खबरतेलंगाना के लिए कांग्रेस ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट
Telangana Congress List: तेलंगाना विधानसभा 2023 के लिए कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद के जुबली हिल्स से टिकट मिला है। ये भी पढ़ेंतेलंगाना में अमित शाह ने खेला बड़ा दांव
Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति से होगा। अमित शाह ने सूर्यापेट में जन गर्जना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज तेलंगाना के लोगों से कहना चाहता हूं कि बीजेपी को अपना आशीर्वाद दें और बीजेपी की सरकार बनाएं। बीजेपी तेलंगाना को पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री देगी। ये भी पढ़ेंदूसरी शादी पर सख्त असम सरकार
Assam Second Marriage Law: असम की बीजेपी सरकार राज्य में दूसरी शादी करने के सख्त खिलाफ दिख रही है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा लगातार इसके खिलाफ मुहीम चलाते दिख रहे हैं। अब असम ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को दूसरी शादी करने के लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ की वो 9 विधानसभा सीटें, जहां कभी जीत नहीं पाई है भाजपा
Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगाती दिख रही है। पीएम मोदी से लेकर जेपी नड्डा तक चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं, ऐसे में बीजेपी का ध्यान उन सीटों पर ज्यादा है, जहां वो कभी नहीं जीती है, या कम अंतरों से हारी है। छ्त्तीसगढ़ में ऐसी 9 सीटें हैं जहां बीजेपी आजतक एक भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने में नाकामयाब रही है। पढ़ें पूरी खबरमध्य प्रदेश चुनाव 2023: BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
Madhya Pradesh BJP Star Campaigners List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया गया है। लिस्ट देखेंमहुआ मोइत्रा ने मांगा और समय
Cash-for-Query Row: लोकसभा की आचार समिति (Lok Sabha Ethics Committee) ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाए जाने के एक दिन बाद टीएमसी सांसद ने पेश होने के लिए और समय मांगा। कमिटी ने 'कैश-फॉर-क्वेरी' घोटाले में महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को लेकर उन्हें तलब किया है। पढ़ें पूरी खबरमाफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल जेल की सजा
गाजीपुर गैंगस्टर मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा मुख्तार के साथ दूसरे आरोपी सोनू यादव को पांच साल की सजा और दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया। मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर मामले में26 अक्टूबर को MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया था। 2009 में हुई हत्या और हत्या के प्रयास का मामले में सजा सुनाई गई। पढ़ें पूरी खबरयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस मौके पर मौजूद है। घटना को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने घायलों के बेहतर इलाज को लेकर निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी खबरदेश में कुत्तों से ज्यादा ईडी घूम रही है- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के चित्रकूट में रघुवीर मंदिर में पूजा-अर्चना की
महुआ मोइत्रा ने आचार समिति से पेशी की तारीख बदलने की मांग की
प्रश्न पूछने के लिए नकद राशि लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण 31 अक्टूबर को आचार समिति के सामने पेश नहीं हो सकतीं। महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति से अनुरोध किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए पांच नवंबर के बाद की कोई तारीख दी जाए।चंद्रबाबू नायडू ने जेल में जान पर खतरे को लेकर एसीबी अदालत को पत्र लिखा
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक विशेष अदालत को पत्र लिखकर जेल में सुरक्षा खामियों का आरोप लगाया और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए अपील की। नायडू को कौशल विकास निगम से धन का दुरुपयोग करने के आरोप में नौ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। वह अभी राजामहेंद्रवरम केंद्रीय कारागार में बंद हैं। आरोप है कि इस कथित घोटाले के परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को 300 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था। नायडू ने विजयवाड़ा के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की अदालत के न्यायाधीश बी एस वी हिमा बिंदू को पत्र लिखा, 'मेरा अनुरोध है कि मुझे दी गयी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत राजामहेंद्रवरम के केंद्रीय कारागार में और उसके आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जाए।' जेल परिसर में घुसते वक्त अनधिकृत तरीके से वीडियो फुटेज और तस्वीरें लेने तथा जेल परिसर के ऊपर दो बार ड्रोन मंडराने जैसी कई कथित खामियों को गिनाते हुए नायडू ने कहा कि ये अप्रिय घटनाएं जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिले होने के बावजूद उनकी जान को खतरे में डाल रही हैं।अमेरिका में गोलीबारी: संदिग्ध की तलाश जारी, मेन के निवासी घरों में ही रहे
अमेरिका के मेन राज्य के एक बार में और एक अन्य स्थान पर हुई गोलीबारी की घटनाओं के संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाश अभियान अभी जारी है और राज्य के डरे हुए निवासी लगातार दूसरे दिन अपने घरों के दरवाजे बंद रखने और बाहर नहीं निकलने के लिए मजबूर हैं। अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में गोलीबारी की इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड (40) के रूप में की है जो अमेरिकी सेना रिजर्व बल में ‘रिजर्विस्ट’ था। रिजर्विस्ट वह व्यक्ति होता है तो शांतिकाल में सेना से बाहर काम कर सकता है, लेकिन अधिक मानवबल की आवश्यकता पड़ने पर सेना में सेवाएं देता है। गोलीबारी की घटना के बाद से कानून प्रवर्तन के सैंकड़ों अधिकारी एवं कर्मी कार्ड (40) की तलाश कर रहे हैं। कार्ड को अतीत में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रही हैं। कार्ड हमले के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। पुलिस ने लोगों से घरों के भीतर रहने तथा सड़कों पर न निकलने की अपील की और आरोपी की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया।ठाणे में रिश्तेदार ने 18 महीने के बच्चे का अपहरण किया, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला द्वारा अपनी बहन के पति और एक अन्य व्यक्ति पर अपने 18 महीने के बेटे के अपहरण का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता महिला की बहन घरेलू झगड़ों के कारण अपने पति सरवर अली से अलग हो गई थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में अली ने शिकायतकर्ता महिला से संपर्क कर अपनी पत्नी का पता पूछा था। महिला द्वारा अपनी बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर वह वापस चला गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अली बुधवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ कलवा स्थित उसके घर आया और उससे बदला लेने के लिए उसके बेटे का अपहरण कर लिया। कलवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां की शिकायत पर उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।बाइडन ने इजराइल, यूक्रेन की सहायता के मुद्दे पर माइक जॉनसन से मुलाकात की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल, यूक्रेन एवं अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी जरूरतों के लिए करीब 106 अरब डॉलर जारी करने के उनके अनुरोध पर चर्चा के लिए प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हकीम जेफरीज से बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात की। जॉनसन डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी रहे हैं और उन्होंने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के समर्थन के लिए कांग्रेस से अतिरिक्त धन उपलब्ध कराने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि बुधवार को स्पीकर के पद पर जॉनसन के चुने जाने के बाद बाइडन ने उन्हें बधाई देने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि सरकार को कोष और विदेशी सहायता उपलब्ध कराने के वास्ते 'यह हम सभी के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का समय है।' जॉनसन (51) सभी रिपब्लिकन नेताओं के समर्थन से स्पीकर पद के लिए चुने गए, जो हफ्तों की उथल-पुथल के बाद शासन के कामकाज को शुरू करेंगे। उन्होंने स्पीकर पद पर तुरंत शपथ ली। जॉनसन रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की पहली पसंद नहीं थे, उनके कुछ पुराने मतभेद भी हैं तथा वह डोनाल्ड ट्रंप के अहम समर्थक रहे हैं। ट्रंप ने बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित एक अदालत परिसर में कहा, 'वह एक शानदार नेता हैं।' ट्रंप यहां कारोबारी धोखाधड़ी से संबंधित अपने एक मुकदमे के सिलसिले में सुनवाई के लिए आए थे। वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी के लिए रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की दौड़ में सबसे आगे हैं।शाहजहांपुर में सपा नेता को मिली लोकसभा चुनाव न लड़ने की धमकी
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राजेश कश्यप ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें फोन पर आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की धमकी दी गई है। कश्यप ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया , 'किसी अनजान व्यक्ति ने 18 अक्टूबर को फोन करके मुझे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी और उसके बाद 19 अक्टूबर को भी फोन किया, तथा बाद में भी दर्जनों कॉल की गईं। मैंने पुलिस को सूचना दे दी है।' पुलिस क्षेत्राधिकारी बी एस वीर कुमार ने बताया कि कश्यप की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 507 (फोन पर धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है। इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि राजेश कश्यप शाहजहांपुर लोकसभा (सुरक्षित) सीट से संभावित उम्मीदवार हैं। खान ने कहा कि कश्यप लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और क्षेत्र में उनका जनसंपर्क अभियान चल रहा है, कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें फोन करके चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी है। खान ने कहा कि सपा ने कश्यप की सुरक्षा की मांग की है।अबू बकर को क्राइम ब्रांच ने सूरत से किया गिरफ्तार
सूरत क्राइम ब्रांच ने अलकायदा को फंडिंग करने वाले बांग्लादेशी आतंकी को दबोचा है। अबू बकर को सूरत से गिरफ्तार किया गया है, जो NIA के वांटेड आरोपी हुमायूं खान के संपर्क में था। ये साल 2015 में बेनापोल प्वाइंट सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ था। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए वो सूरत के पीओएस इलाके में नौकरी की तलाश में था। पढ़ें पूरी खबरपैराबोलिक ड्रग केस में ED की 5 शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने 5 शहरों में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पैराबोलिक ड्रग (Parabolic drug) केस में यह कार्रवाई की है। ईडी ने 17 लोकेशन पर PMLA के तहत छापेमारी की। दिल्ली, पंचकूला, अम्बाला और चंडीगढ़ में सात-सात लोकेशनों और मुंबई में तीन जगहों पर छापेमारी की गई है। कंपनी के डायरेक्टर, प्रमोटर प्रणव गुप्ता और विनीत गुप्ता पर 16 सौ करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप है। दोनों नामी अशोका यूनिवर्सिटी के संस्थापक कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबरRJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा को बताया काल्पनिक
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रिय जनता दल (RJD) से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर आपत्तिजनक बयानबाजी की है। विधायक फतेह बहादुर ने मां दुर्गा को काल्पनिक बताया है और कहा है कि पूजा-पाठ करना फिजूल खर्च है। महिषासुर बहुजन समाज का न्यायिक राजा था। विधायक के इस विवादित बयान के बाद सियासत में उबाल आ गया है। पढ़ें पूरी खबरअयोध्या के राम मंदिर में 16 जनवरी से शुरू होंगे अनुष्ठान
अयोध्या में राम मंदिर में 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज, साधु-संत और मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। मंदिर 23 जनवरी से भक्तों के लिए खोला जाएगा। पढ़ें पूरी खबरआईपीएस प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड में अमित शाह
हैदराबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। अमित शाह ने IPS प्रोबेशनर्स के 75वें बैच की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, ''75 साल में यहां से निकले हुए IPS अधिकारियों ने देश की सुरक्षा और आंतरिक सलामती को मज़बूत करने के लिए एक यशस्वी इतिहास का निर्माण किया है। आप लोगों की ये ज़िम्मेदारी है कि इस इतिहास को आगे लेकर जाएं...इस बैच के 175 प्रशिक्षु अधिकारियों में 34 महिला अधिकारी भी इसका हिस्सा बनी हैं जो अब तक का सबसे बड़ा महिला भागीदारी का उदाहरण है।"गुटेरेस ने पूर्व भारतीय राजनयिक की अध्यक्षता में AI पर पैनल किया गठित
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की अज्ञात दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक पूर्व भारतीय राजनयिक की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सलाहकार पैनल बनाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा, "मैंने एआई के प्रशासन पर एक वैश्विक, बहु-विषयक, बहु-हितधारक बातचीत का आह्वान किया है, ताकि पूरी मानवता को इसका लाभ अधिकतम मिले और जोखिम कम हो जाए।" प्रौद्योगिकी पर महासचिव के दूत और एक अवर महासचिव अमनदीप सिंह गिल पैनल का नेतृत्व करेंगे। भारतीय विदेश सेवा के सदस्य के रूप में, गिल जिनेवा में निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में स्थायी प्रतिनिधि है। "एआई की अविश्वसनीय संभावनाओं और संभावित खतरों" का उदाहरण देते हुए, गुटेरेस ने कहा कि एक एआई ऐप ने उन्हें "खुद को त्रुटिहीन चीनी भाषा में भाषण देते हुए देखने का अवास्तविक अनुभव दिया, इस तथ्य के बावजूद कि मैं चीनी नहीं बोलता हूं और होठों की हरकत बिलकुल वैसी ही थी जैसी मैं कह रहा था।"हमास ने कहा, इजराइली हवाई हमलों में 50 इजराइली बंधक मारे गए
7 अक्टूबर के हमले में इजराइल में 1,400 लोगों की हत्या कर और 222 लोगों को बंधक बनाने वाले हमास ने कहा है कि इनमें से 50 बंधक इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए हैं। हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा ने गुरुवार को समूह के टेलीग्राम चैनल में एक पोस्ट में कहा, "अल क़सम ब्रिगेड का अनुमान है कि ज़ायोनी हत्याओं और नरसंहारों के परिणामस्वरूप गाजा पट्टी में मारे गए ज़ायोनी बंधकों की संख्या लगभग 50 लोगों तक पहुंच गई है।" लेकिन कुछ इजराइली खुफिया सदस्यों की रिपोर्ट है कि हमास ने 50 बंधकों को मार डाला है और इसका दोष इजराइल पर लगाया है। तेल अवीव में बंधकों के परिवारों और दोस्तों ने विरोध प्रदर्शन किया और गुरुवार को म्यूजियम स्क्वाॅयर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ। वक्ताओं ने इज़राइली सरकार से आह्वान किया कि उन्होंने धैर्य खो दिया है और सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और पकड़े गए लोगों को घर वापस लाना चाहिए।चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का दिल का दौरा पड़ने से निधन
चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। ली करीब एक दशक 2013-23 तक चीन के दूसरे नंबर के नेता रहे और निजी व्यवसाय के पैरोकार रहे लेकिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग को खुद को देश का सबसे शक्तिशाली नेता स्थापित करने और अर्थव्यवस्था तथा समाज पर अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद उनके पास बहुत कम अधिकार बचे थे। चीन के सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि ली हाल में शंघाई में रह रहे थे तथा उन्हें बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ा। उनका देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर निधन हो गया। अंग्रेजी भाषी अर्थशास्त्री ली को 2013 में कम्युनिस्ट पार्टी के तत्कालीन नेता हू जिंताओ का उत्तराधिकारी माना जाता था लेकिन सत्ता शी के हाथ में चली गयी थी। हू के सर्वसम्मति बनाकर चलने की नीति को पलटते हुए शी ने शक्तियों पर अपनी पकड़ बना ली जिससे ली और पार्टी की सत्तारूढ़ सात सदस्यीय स्थायी समिति के अन्य सदस्यों के पास बहुत कम शक्तियां बचीं।अमेरिका ने सीरिया में ईरान से जुड़े ठिकानों पर हवाई हमले किए
अमेरिकी सेना ने पूर्वी सीरिया में ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर से जुड़े दो ठिकानों पर शुक्रवार तड़के हवाई हमले किए। पेंटागन ने यह जानकारी दी। ये हवाई हमले क्षेत्र में गत सप्ताह अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर किए ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के जवाब में किए गए। अमेरिका के हवाई हमले क्षेत्र में नाजुक संतुलन बनाए रखने के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। अमेरिका उस पर हमला करने वाले ईरान समर्थित संदिग्ध समूहों को निशाना बनाना चाहता था ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके। ये हमले ऐसे वक्त में किए गए जब इजराइल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। पेंटागन के अनुसार, 17 अक्टूबर से अब तक ईराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों और कर्मियों पर कम से कम 12 और सीरिया में चार हमले किए गए हैं। वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि इनमें से दो हमलों में अमेरिका के 21 कर्मी घायल हुए।तीन दिन मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह अगले तीन दिनों (28, 29, 30 अक्टूबर) तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस चुनावी दौरे पर वो कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। साथ ही वो बूथ मैनेजमेंट से लेकर अगले 20 दिन में हर वोटर तक पहुंचने और बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। नीचे पढ़िए शाह के दौरे में क्या-क्या खास होगा। पढ़ें पूरी खबरआतंकियों की मौत से बौखलाया पाक, गोलीबारी से डरे लोगों मे बंकर में गुजारी रात
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर करीब दो वर्षों तक सीजफायर समझौते का सम्मान करने वाला पाकिस्तान पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखला गया है। उसने भारत के साथ हुए सीजफायर समझौते को तोड़ते हुए अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से रात आठ बजे से भारी गोलीबारी की गई। पढ़ें पूरी खबरगंभीर साजिश का शिकार हुए हैं ममता बनर्जी के मंत्री?
ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक गिरफ्तार
ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री ने अपनी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ये कहा है कि वो एक गंभीर साजिश का शिकार हुए हैं। एक दिन तक चली छापेमारी के बाद राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई। पढ़ें पूरी खबरउज्बेकिस्तान से दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक साल पूरा किया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व में उसने 'महत्वपूर्ण प्रगति' की है और उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। शीर्ष पद के लिए पार्टी के आंतरिक चुनावों में शशि थरूर को हराने के बाद खरगे पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने 26 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था। कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। खड़गे कांग्रेस की विशेषताएं- लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और देशभक्ति के प्रतीक हैं।' कांग्रेस ने कहा, 'वह इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि जुनून और दृढ़ता से क्या हासिल किया जा सकता है।' कांग्रेस ने कहा कि ब्लॉक स्तर के नेता से लेकर पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष बनने तक, 55 साल की चुनावी सफलता से भरी उनकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के आवासों सहित अन्य स्थानों पर ईडी की छापेमारी
पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी 17 घंटे बाद अब भी जारी है। ईडी ने बृहस्पतिवार तड़के छापेमारी शुरू की थी। एक अधिकारी ने बताया कि ये छापे कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में मारे जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो घरों पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मध्य कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित उनके पैतृक घर की भी तलाशी ली। इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोपहर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मलिक अस्वस्थ हैं। उन्होंने चेताया कि आवासों की तलाशी के दौरान यदि मलिक के साथ कुछ हुआ, तो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ईडी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करायेंगी। बनर्जी ने ईडी के छापे को भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘गंदा राजनीतिक खेल’ भी बताया।कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले तरुण कुमार (43), विनायक (29) और जसविंदर सिंह (25) के रूप में हुई है। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ितों को कनाडा और खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने का लालच दिया था और उन्हें कनाडाई वीजा प्रदान किया था, जो बाद में फर्जी पाये गये। उन्होंने कहा, 'ज्यादातर पीड़ित पंजाब से हैं। पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी।' पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच की गई। यादव ने कहा, 'वे जिस देश के लिए आवेदन कर रहे थे, उसके आधार पर वे प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये से दो लाख रुपये तक अग्रिम शुल्क लेते थे। अब तक ये 1,000 से ज्यादा लोगों को ठग चुके हैं।'कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पांच आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं, पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी का जवानों ने करारा जवाब दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने बृहस्पतिवार रात जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवान इसका 'मुंहतोड़' जवाब दे रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलीबारी रात लगभग आठ बजे शुरू हुई। बीएसएफ ने कहा, 'आज रात लगभग आठ बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों द्वारा उचित जवाब दिया जा रहा है।'© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited