हिंदी न्यूज़ 28 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक लगे भूकंप के दो झटके, PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात
हिंदी न्यूज़, ताजा खबर (Taaja Khabar), Hindi News, Hindi Samachar 28 अगस्त 2023 : यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 28 अगस्त (सोमवार) के प्रमुख समाचार
हिंदी न्यूज़ 28 अगस्त 2023 : छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक लगे भूकंप के दो झटके, PM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात
सोमवार को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर इस बारे में कहा गया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की। ज्योति मौर्य मामले में सोमवार को एक बड़ा मोड़ आया है, ज्योति के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ लगाए आरोप वापस ले लिए हैं।आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS) द्वारा मैगजीन वॉइस ऑफ खुरसान का नया एडिशन जारी कर दिया गया है, इसमें नूंह में हुई हिंसा से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद मामले तक का जिक्र किया गया है। इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन के लिए आदित्य एल1 के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसरो के अनुसार 2 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से आदित्य एल1 को लॉन्च किया जाएगा। राहुल गांधी के बाद अब मानहानि के केस में लालू के लाल और राजद नेता तेजस्वी यादव बुरी तरह से फंसते दिख रहे हैं। गुजरात में मानहानि केस का सामना कर रहे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोटा में छात्रों के सुसाइड पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सख्त तेवर अपनाते हुए कोचिंग सेंटर चालकों को चेतावनी दी है, पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों के ताजा अपडेट्स...
छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक लगे भूकंप के दो झटके
छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक क बाद एक भूकंप के दो झटके लगे। भूकंप का झटका जोरदार था, जिसके कारण लोग सहम गए और जान बचाने के लिए घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े, पढ़ें पूरी खबरबारिश ने असम में बरपाया कहर, 1.90 लाख लोग प्रभावित
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब बारिश ने असम में कहर ढाहना शुरू कर दिया है। असम में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सैंकड़ों घरों में पानी घुस गया है। सड़कें बंद हैं और नदियां उफान पर हैं, पढें पूरी खबरचारा घोटाले में 52 और घोटालबाजों को हुई जेल, 35 बरी
रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में सोमवार को 52 लोगों को विभिन्न अवधि के कारावास की सजा सुनाई। इसमें अधिकतम सजा तीन साल कैद की सुनाई गई है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव ने मामले में 35 अन्य लोगों को बरी कर दिया, पढें पूरी खबरSDM ज्योति के पति आलोक ने वापस ली शिकायत
ज्योति मौर्य मामले में सोमवार को एक बड़ा मोड़ आया है, ज्योति के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ लगाए आरोप वापस ले लिए हैं, पढ़ें पूरी खबरआखिर क्यों छात्र दे रहे अपनी जान; देखिए कोटा का डरावना सच
कभी पढ़ाई के लिए जाना जाने वाला राजस्थान का कोटा अब छात्रों के लिए सुसाइड का अड्डा बनते जा रहे हैं। एक के बाद एक कई सुसाइट कोटा में हो चुके हैं। कोटा में दो अलग-अलग घटनाओं में नीट की तैयारी कर रहे दो छात्रों ने रविवार को आत्महत्या कर ली, पढें पूरी खबरलोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार हो सकते हैं अभिषेक
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को एक सनसनीखेज दावा किया है। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनके भतीज अभिषेक बनर्जी की लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी हो सकती है। इसके लिए ममता बनर्जी ने एक मैसेज का हवाला दिया है, पढें पूरी खबरPM मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात
पुतिन ने 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की और बताया कि रूस का प्रतिनिधित्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। रूस के फैसले पर सहमति व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत सभी पहलों में रूस के लगातार समर्थन के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया। पढें पूरी खबरनूंह हिंसा को लेकर ISIS का प्रोपेगेंडा
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS) द्वारा मैगजीन वॉइस ऑफ खुरसान का नया एडिशन जारी कर दिया गया है, इसमें नूंह में हुई हिंसा से लेकर ज्ञानवापी मस्जिद मामले तक का जिक्र किया गया है। पढें पूरी खबरराहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी की बारी?
अहमदाबाद के व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का केस किया था। मानहानि के आरोपों को साबित करने के लिए शिकायतकर्ता की तरफ से कोर्ट में बयान की सीडी और 15 गवाह पेश किए गए थे। पढें पूरी खबरISRO भेजेगा महिला रोबोट Vyomamitra
इसरो गगनयान मिशन के दौरान 'व्योममित्र' (Vyomamitra) नामक एक महिला रोबोट को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है। अंतरिक्ष में मानव मिशन पूरा करने की तैयारी के तहत ये योजना बनाई गई है। इस मिशन के लिए पहली परीक्षण उड़ान अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह में निर्धारित की गई है,पढें पूरी खबर'कोचिंग चलाने वालों का हम इलाज करेंगे'
कोटा में छात्रों के सुसाइड पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सख्त तेवर अपनाते हुए कोचिंग सेंटर चालकों को चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है, पढें पूरी खबर3 मीटर दूर था प्रज्ञान रोवर, तभी सामने आया 4 मीटर चौड़ा क्रेटर
चंद्रयान -3 की लॉन्चिंग के दिन से ही प्रज्ञान रोवर का चंद्रमा ताजा-तरीन तस्वीरें भेजने का सिलसिला जारी है। इसरो ने आज रोवर द्वारा खींची गईं कुछ नई तस्वीरें दिखाई हैं। ये तस्वीरें 27 अगस्त को खींची गई थी। पढें पूरी खबरकब लॉन्च होगा भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य एल1, इसरो ने कर दिया तारीख और समय का ऐलान
इसरो ने भारत के पहले सूर्य मिशन के लिए आदित्य एल1 के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसरो के अनुसार 2 सितंबर को 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से आदित्य एल1 को लॉन्च किया जाएगा, पढें पूरी खबर2024 चुनाव: BJP ने कसी कमर
भारतीय जनता पार्टी 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की घोषणा से कई महीने पहले ही कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली और मुलायम सिंह यादव के परिवार का गढ़ रहे मैनपुरी लोक सभा सीट जहां से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव वर्तमान में लोक सभा सांसद है, पर अपनी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। पढें पूरी खबरReliance AGM 2023: नीता अंबानी छोड़ेंगी अपना पद
आज 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 46वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) हुई। एजीएम में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने संबोधन में चंद्रयान -3 (Chandrayaan-3) की सफलता का जिक्र किया। इस मौके पर आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने 19 सितंबर से Jio AirFiber सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया। एजीएम के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले 10 वर्षों में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर (करीब 12.4 लाख करोड़ रु) से अधिक का निवेश किया है, जो देश के किसी भी कॉर्पोरेट से अधिक है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस का रेवेन्यू 9,74,864 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी EBITDA 1,53,920 करोड़ रुपये था, जबकि नेट प्रॉफिट 73,670 करोड़ रुपये रहा। पढ़ें पूरी खबर...200 से 14 रुपये प्रति Kg पर आया टमाटर
अभी कुछ हफ्तों पहले टमाटर जेब पर इस कदर भारी था, कि लोग उसकी तुलना में पेट्रोल से करने लगे थे। आलम यह था कि रिटेल मार्केट में उसकी कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं। आलम यह था कि दक्षिण भारत में कई किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए थे। हालात यह है कि थोक मार्केट में कीमतें 1400 फीसदी तक बढ़ गई थी। थोक मार्केट में कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। लेकिन अब मार्केट बदल गया है। और देश की कई मंडियों (थोक मार्केट) में टमाटर की कीमतें धड़ाम हो गई हैं। हालात यह है कि उत्तर भारत की कई मंडियों में टमाटर के रेट 10-30 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं।कांग्रेस नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
कर्नाटक पुलिस ने तेलंगाना के एक कांग्रेस नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, कुंभम शिवकुमार रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रेड्डी तेलंगाना में नारायणपेट जिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। आरोप है कि उन्होंने बेंगलुरु के एक निजी होटल में इस अपराध को अंजाम दिया।ABVP ने डूसू चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची की तैयार
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीयूएसयू) चुनावों की घोषणा के बाद एबीवीपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), जो आरएसएस की छात्र राजनीतिक शाखा है, ने रविवार को डूसू चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस सूची में तुषार डेढ़ा, वैभव चौधरी, सुशांत धनखड़, आशीष सिंह, अंकिता विश्वास, मुस्कान बेदी, अपराजिता, राहुल डेढ़ा, अमन कपासिया, हिमांशु नागर, सचिन बैसला, भानु प्रताप सिंह, सारांश भाटी, बालकिशन चौधरी, ऋषभ चौधरी, ऋषिराज सिंह और आकाश यादव को शामिल किया गया है।सूरज पर अब तक हो चुके हैं 22 मिशन
सूरज पर अब तक 22 अंतरिक्ष मिशन हो चुके हैं। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूरज पर पहला मिशन पायनीर 1960 में भेजा था। इसके बाद उसने 1969 तक पायनीर 5,6,7, 8, 9 और पायनीर ई नाम से सूरज पर मिशन भेजे। नासा के ये सभी ऑर्बिटर मिशन थे। उसका पायनीर ई मिशन असफल रहा। पायनीर ई ऑर्बिटर में नहीं पहुंच पाया।नीतीश ने संयोजक बनने से किया इंकार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह गठबंंधन में कोई पद नहीं चाहते है, ये सब अन्य लोगों के लिए है। हम देशहित में सभी को एकजुट करना चाहते हैं।असम में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान के ऊपर
असम के डिब्रूगढ़ में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यहां ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोग सड़कों पर शरण ले रहे हैं।रिलायंस AGM में हो सकते हैं बड़े ऐलान
आज 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 46वीं वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM) आयोजित होने जा रही है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एजीएम के दौरान कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...अमेरिकी चुनाव: एलन मस्क के मुरीद विवेक रामास्वामी
पहली रिपब्लिकन प्राथमिक बहस के बाद, भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा है कि अगर वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं, तो एलन मस्क को सलाहकार के रूप में रखना चाहेंगे। द हिल ने एनबीसी न्यूज का हवाला देते हुए बताया कि पिछले हफ्ते आयोवा के टाउन हॉल में एक मतदाता ने 38 वर्षीय उद्यमी से पूछा था कि वह निर्वाचित होने पर किससे मार्गदर्शन लेंगे, तो रामास्वामी ने कहा कि वह "कोरी ताजा धारणा" वाले लोगों को लाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर....पीएम मोदी ने सौंपे 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभाग और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए।ग्रेटर नोएडा में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड
ग्रेटर नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ की खबर है। जानकारी के मुताबिक, अल्ताफ राजा गैंग के दो बदमाशों को गोली लगी है। ये बदमाश आसपास क्षेत्र में मोबाइल लूट, चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। अधिकारियों ने बताया70 से ज्यादा चेन लूट की घटनाओं को अब तक अंजाम दे चुके हैं।पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।हिमाचल प्रदेश में फिर बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटों के दौरान कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।कोटा के कोचिंग सेंटर्स में 2 महीने तक परीक्षाओं पर रोक
राजस्थान के कोटा में बढ़ते आत्महत्या के मामलों के बाद जिला प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जिला कलेक्टर कोटा ने कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण और इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोचिंग सेंटर्स द्वारा समय-समय पर लिए जाने वाले टेस्ट पर आगामी दो महीने तक रोक लगा दी गई है। यह फैसला रविवार को कोटा में दो आत्महत्या के मामले आने के बाद लिया गया है।पीएम मोदी 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नियुक्तिपत्र वितरित करेंगे। रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में बयान जारी किया है। बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी मोदी 28 अगस्त, 2023 को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए भर्ती किए गए लोगों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।कोटा में दो NEET अभ्यर्थियों ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में दो अलग-अलग घटनाओं में राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे दो अभ्यर्थियों ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, अविष्कार संभाजी कासले (17) ने अपराह्न करीब 3.15 बजे जवाहर नगर में अपने कोचिंग संस्थान की इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। कासले की मौत के चार घंटे के बाद नीट की ही तैयारी कर रहे आदर्श राज (18) ने शाम करीब सात बजे कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र स्थित अपने किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सावन का आखिरी सोमवार आज
सावन का आज आखिरी सोमवार है। ऐसे में देश भर के मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी है। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें हैं।कोचीन एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिले सोने से भरे कैप्सूल
कुवैत से कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रहे एक यात्री आनंदवल्ली विजयकुमार को कोचीन सीमा शुल्क एआईयू बैच द्वारा ग्रीन चैनल पर रोका गया। उसकी जांच के दौरान, उसके मलाशय के अंदर छिपाए गए 90 लाख रुपये मूल्य के 1.70 किलोग्राम वजन वाले पेस्ट के रूप में सोने से भरे 4 कैप्सूल आकार के पैकेट बरामद किए गए और जब्त कर लिए गए। आगे की जांच जारी है।नूंह में आज स्कूल-कॉलेज और बैंक बंद
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ओर से ब्रजमंडल शोभा यात्रा के ऐलान के बाद तनाव बढ़ गया है। नूंह समेत आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है, साथ ही हाईअलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐहतियात के तौर पर नूंह जिले में स्कूल-कॉलेज, बैंक और बाजारों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। पिछली बार उन्हें पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था लेकिन एक साल बाद नीरज मेडल का रंग बदलकर उसे सुनहरा करके इतिहास रचने में सफल रहे। पिछली बार 88.13 मीटर की दूरी के साथ उन्हें सिल्वर मिला था। इस बार 88.17 मीटर की दूरी नीरच को वर्ल्ड चैंपियन का खिताब दिलाने के लिए पर्याप्त साबित हुई।दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited