आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़: Aaj Ki Taza Khabar 28 फरवरी 2023 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार
भारत समेत विदेशों में भी अब मुकेश अंबानी को मिलेगी Z+ Security
रिलाइंंस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी को अब विदेशों में भी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र से कहा कि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को अपने खर्चे पर जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए।Rahul Gandhi Foreign Tour: ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी,
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सप्ताह भर की यात्रा पर मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे हैं। यहां वो कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसे संबोधित करेंगे। साथ ही यहां भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस को एक धमकी भरा फोन कॉल आया है, जिसमें कहा गया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर को बम से उड़ा दिया जाएगा। एक अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके यह दावा किया है। पढ़ें पूरी खबरएक्सीडेंट के बाद पहली बार खुलकर बोले ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उस दुर्घटना में वो बाल-बाल बचे थे, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद पंत की कार ने आग पकड़ ली थी, बहुत मुश्किल से वो कार से बाहर आ पाए थे और उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उनको अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल वो मुंबई में अपना उपचार करा रहे हैं।अब मंत्री नहीं रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन
दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वीकार भी कर लिया है। मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की रिमांड पर हैं, तो वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद हैं।SC से भी सिसोदिया को लगा झटका
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बेल के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी याचिका में सीबीआई जांच और गिरफ्तारी की चुनौती देते हुए जमानत की मांग की थी।उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी सदाकत अखिलेश संग!
प्रयागराज में हुए उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान (Sadakat Khan) की एक तस्वीर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ सामने आई हैPM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अपोलो अस्पताल में भर्ती
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उन्हें किडनी संबंधी बीमारी के बाद इलाज के लिए यहां भर्ती कराया गया है।तीन जिलों में मिली सोनें की खदान
दक्षिण भारत के राज्य ओडिशा के नाम बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूबे के तीन जिलों में कई लोकेशंस पर सोने की खदानें मिली हैं। दरअसल, यह जानकारी सोमवार (27 फरवरी, 2023) को सूबे के कैबिनेट मंत्री ने दी। विधानसभा में स्टील और माइन्स मिनिस्टर प्रफुल्ल मलिक ने बताया- ओडिशा के तीन जिलों में अलग-अलग तीन लोकेशंस पर सोने की खदानें मिली हैं।बेलारूस के राष्ट्रपति और पुतिन के सहयोगी जाएंगे चीन
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर बढ़ते भूराजनीतिक तनाव के बीच बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जैंडर लुकाशेंको मंगलवार को चीन के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। लुकाशेंको को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का करीबी सहयोगी माना जाता है। चीन का कहना है कि लुकाशेंकों का बीजिंग दौरा ‘दोनों देशों के बीच चौतरफा सहयोग को और बढ़ावा देने का शानदार अवसर’ है। हालांकि, इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं कि चीन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को सैन्य सहायता देने पर विचार कर रहा है, जिसे लेकर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: शिमला में 70 वर्षीय महिला जिंदा जली
शिमला के रामपुर में एक मकान में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रंजोरी गांव के थरुल खलती में लकड़ी के बने मकान में सोमवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई, और उसने तुरंत मकान के आठ कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) चंद्रशेखर ने कहा कि गांव चूंकि बेहतर सड़क संपर्क से नहीं जुड़ा है इसलिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।प्रौद्योगिकी की मदद से भारत 2047 तक बनेगा विकसित राष्ट्र: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि भारत बड़े स्तर पर एक आधुनिक डिजिटल बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि डिजिटल क्रांति का लाभ सभी तक पहुंचे। मोदी ने आम बजट के बाद आयोजित हो रहे वेबिनार की श्रृंखला में 'क्षमताओं का दोहन: प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से जीवन सुगमता' विषय पर कहा कि सरकार छोटे व्यवसायों के लिए अनुपालन लागत कम करना चाहती है। उन्होंने उद्योग से ऐसे अनुपालनों की एक सूची तैयार करने को कहा, जिन्हें खत्म किया जा सकता है।मुंबई के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, कोई हताहत नहीं
मुंबई से सटे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारकोपर स्टेशन पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे बेलापुर-सीवुड्स-खारकोपर उपनगरीय कॉरिडोर पर रेल यातायात स्थगित करना पड़ा। मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि घटना में किसी यात्री के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। सुतार के मुताबिक, मोटरमैन की तरफ के तीन डिब्बे सुबह आठ बज कर करीब 45 मिनट पर पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन नवी मुंबई में बेलापुर-खारपोकर लाइन पर मुंबई से लगभग 30 किलोमीटर दूर खारकोपर स्टेशन पहुंचने वाली थी।कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा ढेर
सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या का बदला ले लिया है। अवंतिपोरा में हुए मुठभेड़ में टीआरएफ का आतंकवादी ढेर हुआ है। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के रहने वाले आकिब मुश्ताक भट के रूप में हुई है।दिल्ली में कैसे होगा काम
जैन एवं सिसोदिया दोनों दिल्ली सरकार में अहम विभाग संभालते हैं लेकिन अब इन दोनों के जेल में जाने के बाद सरकार चलाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा है।OROP पर पूर्व-सैनिकों को राहत
वन रैंक-वन पेंशन (ओआरओपी) योजना के तहत योग्य पूर्व-सैनिकों को 15 मार्च, 2023 तक सारे एरियर्स का भुगतान कर दिया जाएगा। यह निर्देश केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार (27 फरवरी, 2023) की शाम को कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (सीजीडीए) को दिया गया।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। सामरिक संचार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने व्हाइट हाउस में अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘खुफिया तंत्र और सरकार अब भी इस पर गौर कर रही है। कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है, इसलिए मेरे लिए इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है।’ किर्बी से ऊर्जा मंत्रालय के उन निष्कर्षों पर सवाल किया गया था, जिसमें कहा गया है कि संभवत: प्रयोगशाला में रिसाव कोविड-19 वैश्विक महामारी का कारण बना। इन निष्कर्षों को पहली बार सप्ताहांत में ‘द वॉल स्ट्रीट’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया था।...तो पाकिस्तान की मदद करेंगे
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी मदद मांगेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हें सहायता मुहैया कराई जाएगी।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: आतंकवाद पर अमेरिकी रिपोर्ट
आतंकवाद एवं आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई पर अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। आतंकरोधी अमेरिकी ब्यूरो ने 'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2021 : इंडिया' रिपोर्ट में कहा है कि आंतकवादी संगठनों के खिलाफ भारत सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकी संगठनों की पहचान करने एवं उनकी गतिविधियां रोकने में भारत ने प्रभावी कदम उठाए हैं। वहीं, पाकिस्तान के बारे में कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस देश ने बहुत कम प्रयास किए हैं।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: मणिपुर के नोनी में भूकंप के झटके
हिंदुस्तान से लेकर अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान तक मंगलवार (28 फरवरी, 2023) को धरती तब कांप उठी, जब सुबह-सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में ये झटके नॉर्थ ईस्ट के सूबे मणिपुर में नोनी में महसूस किए गए। वहां पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि ये झटके तड़के दो बजकर 46 मिनट पर महसूस किए गए।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके
ताजिकिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। इससे पहले गत गुरुवार को भी ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर ताजिकिस्तान में था। यहां 6.8 तीव्रता का भूकंप आया।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: बंगाल में भाजपा का ग्राम संपर्क अभियान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के मद्देनजर महीनों पहले ग्रामीण आबादी तक बड़े पैमाने पर पहुंचने के मकसद से सोमवार को एक अभियान शुरू किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पूर्ब मेदिनीपुर जिले में ‘ग्राम संपर्क अभियान’शुरू किया। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा ने उसके अभियान की नकल की है।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: आतंकी हमले के दोषियों को उम्रकैद
देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैरकानूनी हथियार एवं गोला बारुद रखने के मामले में एक विशेष अदालत ने पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनायी। यह मामला एक जनवरी 2008 को रामपुर में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले से जुड़ा है जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। एनआईए/एटीएस विशेष न्यायाधीश वी एस त्रिपाठी ने तीनों को अदालत में पेश किए जाने के बाद सजा सुनायी।अदालत ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के तीन सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनायी। इसने सहाबुद्दीन तथा इमरान शहजाद उर्फ अबू ओसामा पर 15,000 रुपये और मोहम्मद फार्रुख उर्फ अबू जुल्फिकार पर 22,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।आज की ताजा खबर 28 फरवरी 2023 LIVE: जोशीमठ में पानी की पाइपलाइन फटने से दहशत फैली
भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ में रविवार को पानी की एक पाइपलाइन फटने से निवासियों के बीच दहशत फैल गयी। यहां एक अधिकारी ने बताया कि लोग चिंतित हो गए क्योंकि उन्हें शुरुआत में लगा कि एक भूमिगत जल प्रणाली फट गयी जैसे कि जे पी कॉलोनी इलाके में हुआ था जहां दो-तीन जनवरी के बाद से लगातार पानी बह रहा है। जल संस्थान के कार्यकारी इंजीनियर राजेश निर्वाल ने कहा कि हालांकि, अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किए जाने के बाद यह पाया गया कि इलाके में जल आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गयी। उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे तक पानी का रिसाव पूरी तरह रोक दिया गया।पंजाब में विश्वविद्यालय परिसर में छात्र की चाकू घोंपकर हत्या
पटियाला में सोमवार को एक झगड़े के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के परिसर में एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वरुण शर्मा ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान जिले के नभा के पास स्थित संगतपुर गांव के छठे सेमेस्टर के छात्र नवजोत सिंह (20) के रूप में हुई है। वह कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग का छात्र था। शर्मा ने बताया कि परिसर में बाहर के कई लोग मौजूद थे जिनके बीच झड़प हुई। पुलिस ने बताया कि शर्मा को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited