आज की ताजा खबर, 28 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: आज दिल्ली में तय होगा महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम, हेमंत सोरेन लेंगे झारखंड CM पद की शपथ
आज की ताजा खबर लाइव, 28 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस बीच दिल्ली में आज महायुति के तीनों नेताओं की बैठक अमित शाह के साथ होने वाली है। इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बीजेपी की ओर से इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। वहीं, विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन आज रांची में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसमें इंडिया गठबंधन के नई नेता भी शामिल हो सकते हैं। केरल की वायनाड सीट पर जीत के बाद प्रियंका गांधी भी आज लोकसभा की शपथ लेंगी। वहीं, अमेरिका में सिखों पर दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका मामले में आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होनी है। शराब नीत घोटाले में भी आज केजरवाल की अर्जी पर सुनवाई होगा।
- आज की ताजा खबर लाइव, 28 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार।
- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की बैठक।
- वायनाड सीट पर जीत के बाद प्रियंका गांधी आज लेंगी लोकसभा की शपथ।
- हेमंत सोरेन लेंगी झारखंड सीएम पद की शपथ, इंडिया गठबंधन के कई नेता हो सकते हैं शामिल।
- सिखों पर दिए बयान मामले में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज।
- बांग्लादेश की सरकार ने बुधवार को हाई कोर्ट में इस्कॉन को एक कट्टरपंथी धार्मिक संगठन बताया।
पूर्व सांसद कादिर राणा को आचार संहिता उल्लंघन मामले में जमानत मिली
पूर्व सांसद कादिर राणा को मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग मामलों में जमानत मिल गई है।धन शोधन मामला: दिल्ली में छापेमारी कर रही ईडी टीम पर हमला
साइबर धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में छापेमारी कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर बृहस्पतिवार को कथित तौर पर हमला किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संघीय एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के बिजवासन इलाके में हुई घटना के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।भारतीय सेना को अपनी तरह का पहला लॉजिस्टिक ड्रोन सौंपा गया
ड्रोन बनाने वाली एक नामचीन कंपनी ने बुधवार को भारतीय सेना को "अपनी तरह का पहला" लॉजिस्टिक्स ड्रोन सौंपने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य चुनौतीपूर्ण इलाकों में सेना की क्षमताओं को बढ़ाना है। ‘सबल 20 लॉजिस्टिक्स ड्रोन’ का निर्माण एंड्योरएयर सिस्टम्स ने किया है।बांग्लादेश के शिबचर में जबरन बंद कराया गया ISCKON सेंटर
बांग्लादेश के शिबचर स्थित एक इस्कॉन सेंटर को कुछ लोगों ने जबरन बंद करा दिया। यह कथित घटनाक्रम बांग्लादेश में इस्कॉन पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की ‘लिमोजिन' से पुलिस की कार टकराई
वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस को ले जा रही एक सरकारी ‘लिमोजिन’ कार के पिछले हिस्से से पुलिस की एक कार टकरा गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा तूफान फेंगल
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। यह 30 नवंबर की सुबह गहरे दबाव के रूप में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तट को पार करेगा, जिसकी हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।मानव तस्करी मामले में NIA की देशभर में 22 लोकेशन पर छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मानव तस्करी मामले में छह राज्यों में 22 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।नागालैंड में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सुबह नागालैंड के किफिरे में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया।पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी : सूत्र
पाकिस्तान में हाल ही में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पूरी तरह से किसी दूसरे देश में आयोजित होने की संभावना है। इस्लामाबाद में चल रहे राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन का असर सीधे तौर पर खेलों पर पड़ता दिख रहा है। श्रीलंका की 'ए' टीम अब वापस अपने देश लौट रही है। उसने पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया है।मुंबई में एयर इंडिया की पायलट ने किया सुसाइड
मुंबई में एयर इंडिया की पायलट ने सुसाइड कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।दिल्ली में आज अमित शाह से मिलेंगे महायुति के तीनों नेता
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में आज महायुति के तीनों नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है।राहुल गांधी के खिलाफ याचिका पर आज वाराणसी कोर्ट में सुनवाई
अमेरिका में सिखों पर दिए बयान को लेकर आज राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी।नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
हरियाणा के नूंह में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी छह साल की बेटी के साथ कई बार बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।हेमंत सोरेन आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
हेमंत सोरेन आज को रांची के मोरहाबादी मैदान में एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस समारोह में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख सदस्यों सहित कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।प्रियंका गांधी आज लेंगी लोकसभा की शपथ
कांग्रेस नेता आज लोकसभा की शपथ लेंगी। केरल की वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद बुधवार को उन्हें निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा गया था। इस मौके पर राहुल गांधी भी मौजूद रहे थे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited