बीएचईएल को दूसरी तिमाही में 106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी
- पीएम मोदी वडोदरा में करेंगे टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन।
- हैदराबाद पुलिस ने धारा 144 लागू की।
- एकनाथ शिंदे ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवरा को मैदान में उतारा।
- मिस्र के राष्ट्रपति ने गाजा में दो दिवसीय संघर्ष विराम की घोषणा की।
ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन 2023 में नए रिकॉर्ड पर पहुंचा: डब्ल्यूएमओ की रिपोर्ट
ग्रीनहाउस गैस का स्तर 2023 में एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया जिसमें पिछले केवल दो दशकों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएमओ) की एक नयी रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। डब्ल्यूएमओ के वार्षिक ग्रीनहाउस गैस बुलेटिन के अनुसार, 2023 के दौरान, बड़े पैमाने पर वनस्पतियों को जलाए जाने से होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन तथा वनों द्वारा कार्बन अवशोषण में संभावित कमी के साथ-साथ मानव और औद्योगिक गतिविधियों से इसमें वृद्धि हुई। जीवाश्म ईंधनों द्वारा उत्सर्जित कार्बन डाइऑक्साइड के अत्यधिक उच्च स्तर के कारण भी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में वृद्धि हुई।धन शोधन से आर्थिक पहलू प्रभावित होते हैं: उच्च न्यायालय
मद्रास उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि धन शोधन आर्थिक पहलुओं को प्रभावित करता है, जिससे एक दुष्चक्र बनता है और आम आदमी पर इसका बुरा असर पड़ता है, इसलिए, इन अपराधों की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच जरूरी है।बीएचईएल को दूसरी तिमाही में 106 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 106.15 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी को लाभ हुआ है।बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 63.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।कंपनी को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 211.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
PM मोदी रोजगार मेले के तहत वितरित करेंगे 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे तथा इस अवसर पर उन्हें संबोधित भी करेंगे।वक्फ समिति की बैठक छोड़़कर बाहर निकले विपक्षी सदस्य
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति की बैठक सोमवार को हुई जिसमें से कई विपक्षी सदस्य दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रस्तुतिकरण का विरोध करते हुए बैठक से बाहर निकल गए। विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि समिति के समक्ष पेश हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की जानकारी के बिना प्रस्तुतिकरण में बदलाव किया है।अजित पवार ने बारामती से दाखिल किया नामांकन
पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। रिपोर्टस के मुताबिक, यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है। बता दें, पप्पू यादव ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर तंज कसा था।झारखंड चुनाव: भाजपा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ गमलिएल हेम्ब्रेम को बनाया उम्मीदवार
झारखंड विधानसभा चुनाव: भाजपा ने बरहेट विधानसभा सीट से सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ गमलिएल हेम्ब्रोम को मैदान में उतारा। टुंडी सीट से विकास महतो मैदान में।देश में अगले साल हो सकती है जनगणना
हर 10 साल में एक बार होने वाली जनगणना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, देश में अगले साल 2025 में जनगणना की शुरुआत होगी, जो 2026 तक चलेगी। इसके साथ ही जनगणना का चक्र भी बदलेगा। 2025-26 के बाद अब जनगणना 2035 में होगी। इसके बाद 2045 और 2055 में होगी।वडोदरा में पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति का रोड-शो
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के वाहन पर आतंकी हमला
जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नियंत्रण रेखा के पास बट्टल गांव में आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर कुछ राउंड फायरिंग की।वायनाड के लिए रवाना हुईं प्रियंका गांधी
पटना में चांदी कारोबारी की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने चांदी कारोबारी (सिल्वर मर्चेंट या थोक विक्रेता) करने वाले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घर में घुसकर चांदी कारोबारी को गोली मारीकाफी खराब हुई दिल्ली की आबोहवा, 357 पहुंचा AQI
आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे ने मिलिंद देवड़ा को दिया टिकट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवड़ा को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे एवं शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के खिलाफ अपना उम्मीदवार घोषित किया।प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' का उद्घाटन
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को संयुक्त रूप से वड़ोदरा में सी-295 विमान के निर्माण के लिए ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन करेंगे। दोनों नेता सोमवार सुबह हवाई अड्डे से ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ प्रतिष्ठान तक ढाई किलोमीटर तक के रोड शो का नेतृत्व करेंगे।झामुमो ने चुनाव से तीन अधिकारियों को हटाने की मांग की
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रविवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की और आरोप लगाया कि वे भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। बता दें, झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।मिस्र के राष्ट्रपति ने दिया गाजा में 2 दिन के संघर्ष विराम का प्रस्ताव
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने गाजा में प्रस्तावित दो दिवसीय युद्धविराम और सीमित बंधकों की अदला-बदली की घोषणा की है। इसका उद्देश्य इजरायल और हमास के बीच एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे युद्ध के बाद 'पूर्ण युद्धविराम' सुनिश्चित करना है।स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ वडोदरा पहुंचे
हैदराबाद में धारा 144 लागू
हैदराबाद पुलिस आयुक्त ने 27 अक्टूबर 2024 से एक महीने के लिए हैदराबाद पुलिस सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। कहा गया है कि कई संगठन/पार्टियां धरना और विरोध प्रदर्शन करके हैदराबाद शहर में सार्वजनिक शांति और व्यवस्था को प्रभावित करने वाली गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited