आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 28 सितंबर, 2022 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), 28 सितंबर, 2022 और बड़ी खबरें: आपकी अपनी वेबसाइट टाइम्स नाउ नवभारत पर यहां पाइए और पढ़िए देश-दुनिया से लेकर खेल, अपराध, मनोरंजन और अर्थ समेत अन्य जगत के प्रमुख और बड़े हिंदी समाचार। पढ़ें 28 सितंबर (बुधवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार, जो सुर्खियों में हैं:

आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 28 सितंबर की बड़ी खबरें: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Aaj ki Taza Khabar: केंद्र सरकार ने पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) और उसके सहयोगियों या मोर्चों को तत्काल प्रभाव से पांच साल की अवधि के लिए एक गैरकानूनी संघ के रूप में घोषित किया। सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर अपराधों के आरोपियों को चुनाव लड़ने से रोकने वाली याचिका पर केंद्र और चुनाव आयोग से जवाब मांगा। सरकार ने सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया सीडीएस नियुक्त किया। शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को 6 अक्टूबर तक ईडी रिमांड में भेजा गया। अंकिता भंडारी हत्या मामले में वकीलों ने पुलकित, अंकित और सौरभ की पैरवी करने से किया इनकार। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने विजय नायर को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा। कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की मंजूरी दी। हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन आज बीजेपी में हुए शामिल। पढ़िए, आज की बड़ी और अहम खबरें:-

पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक दंत चिकित्सालय के अंदर गोलीबारी की, जिसमें एक चीनी नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया ताजा हमला माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), (दक्षिण) असद रजा ने बताया कि हमलावर मरीज बनकर कराची के सदर इलाके में स्थित क्लीनिक में घुसे और दंत चिकित्सक के कक्ष में पहुंचकर गोलीबारी शुरू कर दी।

End Of Feed