आज की ताजा खबर, 25 दिसंबर, 2022 LIVE: हिमाचल के CM जयराम ठाकुर चुने गए BJP विधायक दल के नेता
आज की ताजा खबर 25 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को त्रिपुरा आयेंगे। पार्टी की प्रदेश इकाई के एक शीर्ष नेता ने इसकी जानकारी दी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
आज की ताजा खबर 25 दिसंबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar,
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी सेंटर के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया। नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने टेलीविजन अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में उनके 27 वर्षीय साथी अभिनेता शीजान खान को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
'क्या इसमें भी है 'Love Jihad'?', तुनिषा केस पर बोले बीजेपी के राम कदम- सारे बिंदुओं की होगी तहकीकात
20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में कहीं 'लव जिहाद' तो नहीं है?...इस बात की भी जांच की जाएगी। यह बात रविवार (25 दिसंबर, 2022) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम कदम ने कही। उनके मुताबिक, "तुनिषा की खुदकुशी से दुखद मौत हुई। मामले में मौजूदा सरकार ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए। केस को पूरी तरह से खंगाला जाएगा। सारे बिंदुओं की जांच होगी। जो भी दोषी होगा, वह बख्शा नहीं...पढ़ें, पूरी खबर।
विदेश में रातों-रात चमक गई इंडियन ड्राइवर की किस्मत! जीता 33 करोड़ की लॉटरी, बोले- मैसेज देख नहीं था खुशी का ठिकाना
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लॉटरी ने भारत (India) के एक ड्राइवर की जिंदगी बदल दी है। वीकली लॉटरी (Weekly Lottery Emirates Draw) में उसका 1.5 करोड़ दिरहम यानी लगभग 33 करोड़ रुपए का ईनाम निकला है। लॉटरी जीतने वाले अजय ओगुला 31 साल के हैं और एक जूलरी (गहने) कंपनी के लिए काम (गाड़ी चलाते हैं) करते हैं। ओगुला मूल रूप से दक्षिणी भारत से नाता रखते हैं। वह अपने गांव से चार साल पहले यूएई गए थे। वहां उन्होंने...पढ़ें, पूरी खबर।
मालवीय जयंती: महात्मा गांधी भी थे जिनके 'पुजारी', जानिए उस महान नेता की कहानी
भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 25 दिसंबर को जयंती पड़ती है। राजनीति, आधुनिक शिक्षा, समाज सेवा, वकालत, पत्रकारिता और लेखन.. अगर किसी व्यक्ति ने भारत के इतिहास में इतने सारे क्षेत्रों में योगदान दिया है तो वो नाम सिर्फ पंडित मदन मोहन मालवीय का ही है। पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को इलाहाबाद में पंडित ब्रजनाथ और भूनादेवी के घर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वह अपने माता-पिता की 7 संतानों में से पांचवी संतान थे. मालवीय जी ने अपना उपनाम ‘चतुर्वेदी’ से बदलकर ‘मालवीय’ रख...पढ़ें, पूरी खबर।
चीन में कोरोना का कोहराम! भारत में भी आ रहे ताजा केस, पर कांग्रेस चीफ का दावा- वायरस है ही नहीं, PM नहीं लगाते मास्क
चीन में बिगड़े हालात और हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के संभावित खतरे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि यह बीमारी अब कहीं नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसके जरिए डर फैलाने की कोशिश कर रही है। वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से डरी हुई है और इसे रोकने के लिए कोविड का बहाना ले रही है। बकौल खड़गे, "किसी को कुछ नहीं हुआ है। पीएम मोदी खुद मास्क...पढ़ें, पूरी खबर।
त्यौहारों का आनंद लें, पर सतर्क रहें...दुनिया के देशों में बढ़ रहा कोरोना- Mann Ki Baat में Narendra Modi ने किया आगाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह पर्वों का मौसम हैं। लोग त्यौहारों आनंद लें, पर इस दौरान सतर्क भी रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि दुनिया के देशों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फिर से बढ़ रही है। उन्होंने आगे आगाह करते हुए कहा कि देशवासी इस दौरान कोरोना संबंधी सावधानी बरतते रहें। वे मास्क का इस्तेमाल करें और समय समय पर हाथ धुलते रहें। हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे। ये बातें उन्होंने रविवार (25 दिसंबर, 2022) को इस साल के अपने आखिरी रेडियो...पढ़ें, पूरी खबर।
Charles Shobraj को बगल में बैठा देख महिला दंग! वायरल फोटो में फटी आंखें देख बोले लोग- यही होता है जब...
फ्रांस के कुख्यात बिकिनी सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज (78) का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें फ्लाइट में उनके ठीक बगल में बैठी एक महिला उन्हें बड़ी हैरानी के साथ देख रही थी। मास्क लगाने के बाद भी महिला का फेस रिएक्शन और बॉडी लैंग्वेज बहुत सारी चीजें बयान कर गईं, जिससे सोशल मीडिया पर देख लोग शेयर करने से आप आप को न रोक पाए। फेसबुक से लेकर टि्वटर और...पढ़ें, पूरी खबर।
UP: स्कूल में मर्यादाएं तार-तार! प्रिंसिपल-शिक्षामित्र में 'चप्पल-जूता वॉर'; देखें- VIDEO
स्कूल में जिन पर बच्चों का भविष्य बनाने का जिम्मा होता है, वे ही जानी दुश्मन जैसे लड़ने लग जाएं तो क्या होगा? सुनकर भौंचक्क रह गए न...ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है, जिसमें दो महिला टीचर्स ने स्कूल को ही अखाड़ा बना दिया। विद्यालय परिसर में वे आपस में जा भिड़ीं और एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगीं। इस बीच, माहौल इतना तनाव वाला हो गया था कि शुरुआत में किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी न की। यह पूरा माजरा उत्तर प्रदेश के कासगंज में बढ़ारी कलां प्राइमरी स्कूल का है। वहां प्रिंसिपल...पढ़ें, पूरी खबर।
Tunisha Suicide Case: को-एक्टर शिजान खान गिरफ्तार, मां और मामा बोले- लड़का कर रहा था परेशान, बेटी ने दे दी जान
टेलीविजन एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा की मौत के मामले में उनके साथ काम करने वाले शीजान खान अरेस्ट किए गए हैं। रविवार (25 दिसंबर, 2022) को वालिव पुलिस ने इसके साथ ही खान के खिलाफ अदाकारा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है, जबकि उन्हें कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। शिजान उनका कथित बॉय फ्रेंड है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। वे प्यार करते...पढ़ें, पूरी खबर।
यूपीः कुशीनगर के मंदिर में पहुंचकर 'सद्दाम' ने की तोड़फोड़, इलाके में तनाव के बाद पुलिस का सख्त पहरा
यूपी (UP News) के कुशीनगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां पर सद्दाम नाम के एक शख्स पर मंदिर (Temple) में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालांकि देर रात हुए इस हंगामे की खबर के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बवाल को शांत...पढ़ें, पूरी खबर।
'ये भूमि संतों की, सांता की नहीं...', Christmas से पहले बोली VHP- Hindu बच्चों को स्कूल बिन अनुमति न बनाएं सैंटाक्लॉज
इसाईयों के त्यौहार क्रिसमस से ऐन पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि यह भारत भूमि संतों की है। ऐसे में स्कूल हिंदू बच्चों को पैरेंट्स की अनुमति बगैर सैंटाक्लॉज न बनाएं। विहिप के मध्य भारत प्रान्त ने इसके साथ ही अपने इलाके में आने वाले मध्य प्रदेश के 16 जिलों के सभी स्कूल्स से यह साफ कर दिया कि अगर कोई स्कूल बात नहीं मानेगा और ऐसा करता है (बच्चों को बगैर...पढ़ें, पूरी खबर।
पढ़ाई और प्यार के बीच आ गया तनाव! फंदे से लटक दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- लड़की ने जज्बातों से खेला
राजस्थान में एक स्टूडेंट की पढ़ाई और प्यार के बीच तनाव आ गया। डिप्रेशन इतना जबरदस्त था कि उसने फंदे से लटक अपनी जान दे दी। मौत से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें लिखा था कि जिस लड़की से साथ वह रिलेशन में था, वह उसके जज्बातों से खेल रही थी। यह मामला कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा का है। मृतक वहां रह कर ‘नीट’ की तैयारी कर रहा था और उसकी उम्र 18 साल थी। पुलिस के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में शनिवार (24 दिसंबर, 2022) को बताया कि छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या की। यह कदम उसने...पढ़ें, पूरी खबर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, अभियान के दूसरे दिन जुटाए 32 लोगों के दस्तावेज
महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना, शिंदे ने किया ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited