Taza Khabar, 3 April 2023: क्या हैं बड़े और अहम समाचार? जानिए
Taza Khabar, 3 April 2023: क्या हैं बड़े और अहम समाचार? जानिए
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 3 अप्रैल 2023 और बड़ी खबरें: मानहानि केस में राहुल गांधी को फिलहाल राहत, 13 अप्रैल तक मिली बेल, अब 3 मई को सुनवाई होगी वहीं आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार चल रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उनकी न्यायिक हिरासत 2 हफ्ते और बढ़ गई है।
बहुत कठिन है 2024 में विपक्षी पार्टियों की डगर !
राहुल गांधी की सदस्यता ख़त्म होने, अड़ानी मुद्दे और विपक्षी पार्टियों के नेताओ पर ED, CBI का शिकंजा ने विपक्षी पार्टियों के कुनबे को एक कर दिया है। पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में 18 पार्टियां शामिल हुई। इस बैठक में समान विचारधारा, समान एजेंडा पर बात करने पर सहमति बनाई गई। बैठक में शरद पवार, सोनिया गांधी, रामगोपाल यादव ,राहुल गांधी सहित विपक्षी पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, पढ़ें पूरी खबरNASA ने चांद का चक्कर लगाने वाली टीम का कर दिया ऐलान
नासा ने चांद का चक्कर लगाने वाली टीम का ऐलान कर दिया है। इसके लिए चार एस्ट्रोनॉट्स की घोषणा की गई है। नासा ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिकी नौसेना के पूर्व फाइटर पायलट रीड वाइसमैन और विक्टर ग्लोवर, अनुभवी अंतरिक्ष स्टेशन अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच, कनाडाई अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन आर्टेमिस-2 मिशन (Artemis-II mission) की टीम होगी, पढ़ें पूरी खबरLIVE Cricket Score CSK vs LSG, IPL 2023: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू
3 साल के लंबे इंतजार के बाद चेपॉक में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में मार्क वुड की गेंद पर बैक टू बैक छक्के मारे, पढ़ें पूरी खबरएक को मरवा दिया, दूसरे को भी मरवा दो- सुरक्षा घटी तो भड़क पड़े Navjot Singh
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को जेल से बाहर आते ही बड़ा झटका लगा है। सिद्धू की सुरक्षा मान सरकार ने घटा दी है। अब सिद्धू की सुरक्षी जेड प्लस घटाकर सीधे वाई प्लस कर दी गई है। मान सरकार के इस फैसले से नवजोत सिंह सिद्धू गुस्से में दिखे। पढ़ें पूरी खबरकेजरीवाल बोल रहे झूठ, 2015 से अबतक केवल 440 लोगों को दी है नौकरियां
अभी एक दिन पहले दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल असम गए थे। वहां उन्होंने अपनी सरकार का जमकर बखान किया था और भाजपा की सरकार पर जमकर हमला किया था। केजरीवाल ने इस दौरान नौकरियों को लेकर बड़ा दावा किया था, जिसपर अब बीजेपी की तरफ से जवाब है। पढ़ें पूरी खबरMukhtar Ansari: अतीक अहमद के बाद मुख्तार अंसारी की बारी !
अतीक अहमद (Atique Ahmed) को उमेश पाल किडनैपिंग केस में उम्र कैद की सजा मिल चुकी है, एक तरफ सालों तक यूपी में माफिया राज चला चुके अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) के गैंग को कमजोर किया जा रहा है तो दूसरी तरफ अदालत भी इनके गुनाहों के लिए सजा मुकर्रर कर रही है। पढ़ें पूरी खबरShare Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़ोतरी दर्ज
Share Market Closing: नये कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी आज सोमवार को शेयर बाजार में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 114.92 अंकों या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 59,106.44 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 38.20 अंक या 0.22 फीसदी उछल कर 17,398 पर बंद हुआ। पढ़े पूरी खबरUttrakhand सीएम पुष्कर धामी मिले PM Modi से
Uttrakhand CM Pushkar Dhami met PM Modi: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु जमरानी बांध परियोजना की स्वीकृति सहित विभिन्न बाह्य साहयतित परियोजनाओं एवं पूंजीगत परियोजनाओं हेतु विशेष सहायता योजनाओं के लिए व्यापक सहयोग प्रदान करने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। पढ़ें पूरी खबरअमेरिका में भारतीय मूल के डाटा एनालिस्ट की दर्दनाक मौत
Vishwachand Kolla: भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विश्वचंद कोल्ला की बोस्टन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुए हादसे में मौत हो गई। 47 वर्षीय कोल्ला मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और वह तकेडा फार्मास्युटिकल कंपनी में डाटा एनालिस्ट का काम करते थे। कोल्ला अपने मित्र को रिसीव करने एयरपोर्ट गए हुए थे। वह बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया, पढ़ें पूरी खबरYogi ने 20 सेकेंड में दंगाइयों पर बोली ऐसी बात जिसने मचाया तहलका !
बिहार हो महाराष्ट्र या फिर बंगाल पिछले दिनों रामनवमी पर इन सूबों में हिंसा देखने को मिली.जहां जहां शोभायात्राएं निकाली गईं कहीं पथराव हुआ,कहीं पुलिस के साए में ये शोभायात्राएं निकलीं तो कहीं इस दौरान आगज़नी हुई लेकिन अच्छी बात ये रही कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की कोई हिंसा नहीं हुई उसी उत्तर प्रदेश में जहां अयोध्या, मथुरा और काशी है, पढें पूरी खबरउत्तर प्रदेश में अब मुगल इतिहास का चैप्टर खत्म!
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब से मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। योगी सरकार ने मुगलों का इतिहास पढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। 12वीं के सिलेबस में बदलाव किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबरCovid-19 in India: धीरे-धीरे ही सही देशभर में बढ़ रहे हैं कोरोना केस
India Covid 19 Tally: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने सोमवार (3 अप्रैल) को 3,641 नए कोविड मामलों में एक दिन की वृद्धि दर्ज की, जिसमें सक्रिय मामलों की संख्या 20,000 से अधिक हो गई। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है क्योंकि कुल कोरोनावायरस संक्रमण टैली 4.47 करोड़ (4,47,26, 246) है, पढ़ें पूरी खबरसरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत घटाई, देखें लिस्ट
Price Reduced: महंगाई से राहत दिलाने वाली खबर आई है। देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार ने ज्यादातर अनुसूचित दवाओं की कीमतों की सीमा तय कर दी है। देश में दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने वाली रेगूलेटरी बॉडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है, पढ़ें पूरी खबरमानहानि केस में राहुल गांधी को फिलहाल राहत, 13 अप्रैल तक मिली बेल
: मानहानि मामले में दो साल की सजा पाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से फिलहाल राहत मिली है। अपनी सजा निलंबित करने की मांग को लेकर वह सोमवार को सूरत के जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने पेश हुए। 2019 के मानहानि मामले में सजा को चुनौती देने वाली राहुल की अर्जी पर अब तीन मई को सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबरCBI की दलील-जांच अहम मोड़ पर है, मनीष सिसोदिया को नहीं कर सकते रिहा
आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार चल रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। न्यायिक हिरासत पूरी होने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबरराहुल संग कांग्रेसियों के सूरत जाने की रीजीजू ने की निंदा, खरगे ने बताया समर्थन का प्रतीक
केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को आरोप लगाया कि आपराधिक मानहानि के मामले में सूरत की अदालत में अपील दाखिल करने के लिए राहुल गांधी के साथ जाने के कांग्रेस नेताओं का फैसला न्यायपालिका पर ‘अनुचित दबाव’ बनाने की कोशिश है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस आरोप को खारिज कर दिया। खरगे ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश के लिए लड़ रहे हैं और ऐसे में पार्टी के नेता उनके समर्थन के लिए सूरत पहुंच रहे हैं तथा यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। राहुल गांधी ‘मोदी उपनाम’ वाले अपने बयान से संबंधित आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराये जाने के खिलाफ सोमवार को गुजरात के सूरत की एक अदालत में अपील दायर करने पहुंचेंगे। सूत्रों ने बताया कि उनके साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाद्रा, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, अन्य राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेता भी जा सकते हैं। राहुल के वकीलों ने कहा कि सत्र अदालत सोमवार को ही मामले को सुनवाई के लिए ले सकती है।कोविड-19: भारत में 3641 नए मामले, 11 की मौत
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, इन 11 मौतों में से तीन मरीज की मौत महाराष्ट्र में गई है जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है। इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.12 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.45 फीसदी दर्ज की गई है। कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,47,26,246) हो गई है।बिहार से बंगाल तक हिंसा, जनें- क्या कुछ हुआ?
पश्चिम बंगाल से बिहार तक रामनवमी दिन शुरू हुई हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। रह-रहकर दोनों ही राज्यों में बवाल जारी है। सोमवार सुबह बिहार के सासाराम में फिर से बमबामी हुई है, जिससे एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है। इससे पहले शेरगंज इलाके में धार्मिक...पढ़ें, पूरी खबर।बिहार राम नवमी हिंसा: रोहतास में स्कूल बंद, 100 से ज्यादा गिरफ्तार, अब तक का अपडेट
बिहार में रामनवमी के बाद रोहतास और नालंदा में तनाव बरकरार है। गुरुवार को भड़की हिंसा शनिवार रात तक जारी रही, जिसके बाद पुलिस को कई गिरफ्तारियां करनी पड़ीं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बिहारशरीफ में निषेधाज्ञा लागू रही।दोनों जगहों में सांप्रदायिक भड़कने के...पढ़ें, पूरी खबर।US की सबसे ऊंची इमारत पर जब गिरी आकाशीय बिजलीः VIDEO देख बोले लोग- ये डराने वाला पल
आपने कभी-न-कभी बिजली को कड़कते देखा होगा, पर क्या कभी बिजली को भयंकर रूप में गरजते देखा है? अगर नहीं तो सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो हाल में सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। यह वीडियो अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर का है, जहां पर यूएस की सबसे ऊंची बिल्डिंग...पढ़ें, पूरी खबर।पापुआ न्यू गिनी में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, भूटान के शिजांग में भी भूकंप के झटके
पापुआ न्यू गिनी के न्यू गिनी में तेज भूकंप के झटके आए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पापुआ न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। पोर्ट मोरेस्बी ओशिनिया के एक देश पापुआ न्यू गिनी की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है। भूकंप...पढ़ें, पूरी खबर।Sai Baba भगवान नहीं- बोले Bageshwar Dham के Dhirendra Shastri, 'शेर की खाल पहनने से...'
शिरडी (महाराष्ट्र में) वाले साईं बाबा को लेकर बागेश्वर धाम (मध्य प्रदेश में) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि वह (साईं बाबा) संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं, मगर भगवान नहीं हो सकते। यह कहना कंट्रोवर्सी हो जाएगी पर गीदड़ की खाल पहनने से कोई शेर नहीं बन जाता। शास्त्री की इस टिप्पणी को लेकर शरद पवार की एनसीपी ने साईं बाबा के अपमान का आरोप...पढ़ें, पूरी खबर।राहुल गांधी को जमानत मिलेगी या जेल? क्या है CONG का सूरत में एक्शन प्लान
2019 के आपराधिक अवमानना मामले में राहुल गांधी आज सूरत की सेशन कोर्ट में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने जा रहे हैं। हालांकि तमाम सवालों के बीच 10 दिन बाद राहुल की लीगल टीम जब कोर्ट में होगी तो पूरी तैयारी के साथ 2 साल की सजा पर रोक और जमानत लेने की पूरी कोशिश रहेगी। बड़ी खबर...पढ़ें, पूरी खबर।भारत आज मजबूत है, अपने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान स्वीकार नहीं करेगा: जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि भारत ऐसा देश नहीं है जो अपने राष्ट्रीय ध्वज को अपमानजनक तरीके से नीचे उतारा जाना बर्दाश्त कर ले; क्योंकि यह देश ‘बहुत दृढ़’ होने के साथ-साथ ‘बहुत जिम्मेदार’ भी है। जयशंकर ने लंदन में पिछले महीने हुई उस घटना का जिक्र किया, जिसमें प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को गिराकर अलगाववादी खालिस्तानी झंडे लहराए और खालिस्तान समर्थक नारे लगाये। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद खालिस्तानियों और अंग्रेजों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उच्चायोग की इमारत पर उससे बड़ा तिरंगा लगाया गया। जयशंकर ने कहा, ‘‘आपने पिछले कुछ दिनों में लंदन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सैन फ्रांसिस्को में कुछ घटनाएं देखी हैं। यह अब वह भारत नहीं है जो किसी के द्वारा अपने राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतारा जाना बर्दाश्त कर लेगा।’’सावरकर के ‘अखंड भारत' के सपने को साकार करके दिखाएं मोदी और भाजपा : उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को हिंदुत्व विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर के “अखंड भारत” के सपने को पूरा करने की चुनौती दी।छत्रपति संभाजी नगर (पुराना नाम औरंगाबाद) में साम्प्रदायिक हिंसा के कुछ दिन बाद महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की पहली रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने ‘सावरकर गौरव यात्रा’ को लेकर भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि पवित्र भगवा (ध्वज) उनके हाथों में अच्छा नहीं लगता। ठाकरे ने सवाल किया, ‘‘सावरकर ने देश की स्वतंत्रता के लिए कठोर कारावास और कठिनाइयां झेलीं, न कि मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए। क्या आप सावरकर के ‘अखंड भारत’ के सपने को पूरा करेंगे?’’ एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं।पश्चिम बंगाल : हुगली के रिषड़ा इलाके में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान संघर्ष
पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के रिषड़ा में रविवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों में संघर्ष होने के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रिषड़ा थाना क्षेत्र में रामनवमी के मौके पर दो शोभायात्रा निकाली गईं और दूसरी शोभायात्रा पर जीटी रोड स्थित वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास शाम करीब सवा छह बजे हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। शोभायात्रा में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रिषड़ा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर यह घटना हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि महेश में लोग शोभायात्रा के साथ जगन्नाथ मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान उन पर पथराव हुआ।केजरीवाल ‘डरपोक' है और उनकी ‘वीरता' विधानसभा के भीतर तक ही सीमित है : हिमंत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल की गुवाहाटी में एक रैली के दौरान उनकी टिप्पणियों को लेकर आलोचना की। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख को ‘डरपोक’ बताते हुए कहा कि उनकी ‘वीरता’ विधानसभा के भीतर तक ही सीमित है। शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उन्होंने दिल्ली विधानसभा में मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन मैं उन पर कार्रवाई नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें नियमों के तहत संरक्षण प्राप्त है। मैंने उन्हें सदन के बाहर वही आरोप दोहराने की चुनौती दी थी और फिर मैं उन्हें अदालत में देखूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां कुछ भी कहने की उनकी (केजरीवाल) हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने बहुत ‘अनाप-शनाप’ बोला, लेकिन मेरे खिलाफ आरोपों पर कुछ नहीं कहा।’’ असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि यदि केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये तो वह ‘आप’ प्रमुख के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। शर्मा ने कहा, ‘‘केजरीवाल की वीरता विधानसभा के भीतर ही सीमित है क्योंकि उन्हें वहां विशेषाधिकार प्राप्त हैं।’’झारखंडः हजारीबाग में शोभायात्रा के बीच बजाए तेज गाने, तीन पुलिसकर्मी घायल
झारखंड के हजारीबाग जिले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाए जाने से रोकने को लेकर कथित तौर पर लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। हजारीबाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि जिला प्रशासन ने रामनवमी समारोह के दौरान तेज संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने बताया कि रोक के बावजूद शनिवार को एक शोभायात्रा तेज आवाज में संगीत बजाते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची तो पुलिस ने उसे रोक दिया और संगीत बंद करने को कहा। अधिकारी ने बताया कि इस पर शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस पर पत्थरों एवं लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited