LIVE

ताजा खबर 3 दिसंबर 2024: चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर का संसद में बयान, संभल ह‍िंसा मामले में संसद में हंगामा,आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, अखि‍लेश ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

ताजा खबर 3 दिसंबर 2024 हिंदी समाचार Updates: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश में आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास का एक कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रमन रॉय पर बर्बर हमला किया गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर है। वही, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर सोमवार को निशाना साधा और व्यापारिक समूह पर लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी। उधर, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान सोमवार को सरकार द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीनों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली कूच के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर पहुंचे और बोल किसान हल्ला बोल जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दलित प्रेरणा स्थल पर जुटे हुए हैं। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।

ताजा खबर 3 दिसंबर 2024: चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर का संसद में बयान, संभल ह‍िंसा मामले में संसद में हंगामा,आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, अखि‍लेश ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

ताजा खबर 3 दिसंबर 2024: चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर का संसद में बयान, संभल ह‍िंसा मामले में संसद में हंगामा,आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप, अखि‍लेश ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

  • चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर का संसद में बयान
  • चिन्मय कृष्ण दास का एक कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रमन रॉय पर बर्बर हमला
  • यूपी के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सीमा के पास डटे
  • अडानी विवाद: एसकेएम ने जेपीसी जांच की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी
  • पाकिस्तान: इमरान खान, उनकी पत्नी और 94 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Dec 3, 2024 | 06:00 PM IST

'बांग्लादेश में हिंदू अच्छी तरह सुरक्षित हैं, हसीना के समय से भी बेहतर'... बोले यूनुस के सहयोगी

यूनुस सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा, 'यहां हिंदू अच्छी तरह से सुरक्षित हैं। शेख हसीना के शासन के दौरान की तुलना में वे अधिक सुरक्षित हैं। हम यहां जो देख रहे हैं वह भारत से शुरू होने वाला औद्योगिक पैमाने पर गलत सूचना अभियान है।'
Dec 3, 2024 | 05:57 PM IST

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सरकारी आवास 'वर्षा' पहुंचे एकनाथ शिंदे

शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फड़णवीस की गुरुवार रात दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हुई। शुक्रवार सुबह तीनों नेता दिल्ली से मुंबई आए। मुंबई पहुंचने पर शिंदे सीधे सतारा जिला स्थित अपने गांव के लिए रवाना हो गए। शिंदे के गांव जाने से सियासी गलियारों में अटकलें लगने लगी कि वह बनने वाली सरकार के स्वरूप को लेकर खुश नहीं हैं।
Dec 3, 2024 | 04:45 PM IST

आगरा में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप

आगरा स्थित ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जांच की जा रही है, धमकी के बाद इलाके को CISF और ASI ने पूरी तरह से घेर लिया है, वहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इस खबर के सामने आने के बाद वहां के लोगों में हड़कंप मच गया।
Dec 3, 2024 | 03:38 PM IST

चीन के मुद्दे पर एस जयशंकर का संसद में बयान

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज लोकसभा में चीन के साथ सीमा पर तनाव और हालिया समझौते को लेकर बयान दिया। जयशंकर ने 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुए पाकिस्तान की ओर से कब्जाई गई भारतीय जमीन चीन को दिए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने गलवान की घटना के बाद एलएसी पर जारी तनातनी का जिक्र करते हुए कहा कि पेट्रोलिंग बंद थी। कूटनीतिक पहल से एलएसी पर हालात सुधरे हैं। दोनों देश हालात सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Dec 3, 2024 | 03:37 PM IST

राहुल गांधी को धारा 163 लगे होने की वजह से सम्भल में प्रवेश की इजाजत नहीं

राहुल गांधी को सम्भल में प्रवेश की इजाजत नहीं मिली है, बताया जा रहा है कि वहां धारा 163 लगे होने की वजह से प्रशासन ने राहुल गांधी के सम्भल आने पर रोक लगाई गई है, DM सम्भल ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अमरोहा और बुलंदशहर के पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर राहुल गांधी को जिले की सीमाओं में ही रोकने का निर्देश जारी करने की मांग की।
Dec 3, 2024 | 02:43 PM IST

शिमला में कार खाई में गिरी; तीन लोगों की मौत, एक घायल

शिमला के रामपुर उपमंडल में एक कार के खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मिंटू चौहान (27), उनकी पत्नी शीतल चौहान (28) और आलोक शर्मा (24) के रूप में हुई है और अरुण चौहान (23) घायल हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि ये चारों ननखड़ी तहसील के निवासी थे।
गांधी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात शिमला से करीब 127 किलोमीटर दूर भद्राश के पास हुई जब मिंटू ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह खाई में जा गिरा।
Dec 3, 2024 | 01:54 PM IST

सीएम एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत

सीएम एकनाथ शिंदे को ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच करने की सलाह दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Dec 3, 2024 | 01:18 PM IST

संभल ह‍िंसा मामले में संसद में हंगामा, अखि‍लेश ने योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

संभल ह‍िंसा को लेकर मंगलवार को संसद में एक बार फ‍िर हंगामा हुआ। सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव ने इस मामले में यूपी सरकार को घेरते हुए अधि‍कार‍ियों पर मनमानी तरीके से काम करने के आरोप लगाए। यहां पढ़ें पूरी खबर
Dec 3, 2024 | 12:49 PM IST

राजस्थान: सात नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली

राजस्थान के सात नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को यहां शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने चेंबर में इन विधायकों को शपथ दिलाई। देवनानी ने नवनिर्वाचित विधायक दौसा से डीसी बैरवा, खींवसर से रेवंतराम डांगा, सलूंबर से शांता देवी मीणा, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, झुंझुनूं से राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और चौरासी से अनिल कटारा का शपथ दिलाई। राज्य की सात विधानसभा सीट के लिए पिछले माह उपचुनाव हुआ था। इसके बाद राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में अब भाजपा के 119, कांग्रेस के 66, भारत आदिवासी पार्टी बीएपी के चार, बहुजन समाज पार्टी के दो, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एक विधायक हैं जबकि निर्दलीय विधायकों की संख्या आठ है।
Dec 3, 2024 | 11:48 AM IST

सीबीआई के पूर्व निदेशक विजय शंकर का निधन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक विजय शंकर का मंगलवार को निधन हो गया। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के सेवानिवृत्त अधिकारी शंकर (76) लंबे समय से बीमार थे। शंकर के परिवार ने बताया कि वह कुछ समय से नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को दान कर दिया जाएगा।
Dec 3, 2024 | 10:13 AM IST

डोनाल्ड ट्रम्प की हमास को बड़ी चेतावनी

ट्रम्प ने सोमवार को गाजा के उग्रवादियों को चेतावनी दी कि यदि उनके पदभार ग्रहण करने तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि जिम्मेदार लोगों को संयुक्त राज्य अमेरिका के लंबे और ऐतिहासिक इतिहास में किसी भी व्यक्ति से अधिक कठोर सजा मिलेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Dec 3, 2024 | 09:21 AM IST

दिल्ली के मंगोलपुरी में विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या

बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। मृतक के एक भतीजे ने ‘पीटीआई-वीडियोज’ को बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।’’ पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
Dec 3, 2024 | 08:35 AM IST

श्रीनगर में मुठभेड़, हरवान में सेना ने आतंकियों को घेरा; एक आतंकी ढेर

हरवान में सुरक्षाबलों और आतंकयों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि आतंकियों का एक दल हरवान में छिपा है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी मारा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Dec 3, 2024 | 07:20 AM IST

आगरा में 110 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा, पांच गिरफ्तार

आगरा पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरोह ने 239 लोगों से करीब 110 करोड़ की ठगी की है।
Dec 3, 2024 | 07:01 AM IST

बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत

बंबई उच्च न्यायालय ने विवादास्पद पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का हथियार लाइसेंस रद्द करने संबंधी पुणे पुलिस आयुक्त के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने 27 नवंबर को मामले को नए सिरे से विचार करने के लिए पुणे आयुक्त के पास यह गौर करते हुए भेजा था कि मनोरमा खेडकर को पहले भेजा गया नोटिस विधिवत तरीके से नहीं था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Dec 3, 2024 | 07:00 AM IST

बिहार : ट्रांसफॉर्मर में धमाके से एक महिला की मौत, दो अन्य घायल

बिहार के पटना जिले में सोमवार को बिजली आपूर्ति के लिए इस्तेमाल ट्रांसफॉर्मर में धमाका होने से 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसकी बेटी और नातिन घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान यशोदा देवी के रूप में की गई है। इस घटना में उनकी बेटी सरिता देवी (45) और नातिन गीता कुमारी (10) घायल हुई हैं।
Dec 3, 2024 | 06:35 AM IST

नारायणा हत्याकांड में 4 और गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नारायणा इलाके में 36 वर्षीय मनोज की हत्या के सिलसिले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को हिरासत में लिया है। यह मामला इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि आरोपी किशोरों में से एक का कुछ महीने पहले मनोज के छोटे भाई प्रमोद की हत्या से संबंध था।
Dec 3, 2024 | 06:29 AM IST

अदालत ने पूजा खेडकर की मां का हथियार लाइसेंस रद्द करने के पुलिस के आदेश को खारिज किया

बंबई उच्च न्यायालय ने विवादास्पद पूर्व आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का हथियार लाइसेंस रद्द करने संबंधी पुणे पुलिस आयुक्त के आदेश को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने 27 नवंबर को मामले को नए सिरे से विचार करने के लिए पुणे आयुक्त के पास यह गौर करते हुए भेजा था कि मनोरमा खेडकर को पहले भेजा गया नोटिस विधिवत तरीके से नहीं था। मनोरमा खेडकर ने पुणे पुलिस आयुक्त द्वारा उनका हथियार लाइसेंस रद्द किए जाने के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। आयुक्त ने दो अगस्त को यह आदेश जारी किया था।
Dec 3, 2024 | 06:28 AM IST

अडानी विवाद: एसकेएम ने जेपीसी जांच की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने अदाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर सोमवार को निशाना साधा और व्यापारिक समूह पर लगे आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की विपक्ष की मांग के समर्थन में प्रदर्शन करने की धमकी दी। किसानों के कई संगठनों के संयुक्त संगठन एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने के प्रस्ताव के खिलाफ चार दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। एसकेएम ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी को बचाने का आरोप लगाया। अमेरिका की एक अदालत में अडानी और उनके समूह पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।
Dec 3, 2024 | 06:28 AM IST

पाकिस्तान: इमरान खान, उनकी पत्नी और 94 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने इमरान खान की पार्टी के समर्थकों द्वारा पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में किए गए प्रदर्शन से संबंधित एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर और 93 अन्य के खिलाफ सोमवार को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ के संस्थापक इमरान खान ने 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के लिए अंतिम आह्वान किया था जिसमें उनकी और अन्य नेताओं को रिहा करने, आठ फरवरी के चुनावों में पीटीआई की जीत को मान्यता देने के अलावा 26वें संविधान संशोधन को निरस्त करने की मांग की गई थी। 26वें संविधान संशोधन ने न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की प्रक्रिया को बदल दिया था।
Dec 3, 2024 | 06:28 AM IST

यूपी के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली सीमा के पास डटे

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से किसान सोमवार को सरकार द्वारा अधिग्रहित अपनी जमीनों के उचित मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली कूच के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर पहुंचे और बोल किसान हल्ला बोल जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुरू हुए किसानों के आंदोलन और नारेबाजी ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी की ओर किसानों के इस विरोध मार्च को देखते हुए पुलिस ने कई अवरोधक लगाए हैं।
Dec 3, 2024 | 06:28 AM IST

चिन्मय कृष्ण दास के अधिवक्ता रमन रॉय पर बर्बर हमला

Chinmoy Krishna Das Lawyer Attacked: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश में आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास का एक कानूनी मामले में बचाव करने वाले अधिवक्ता रमन रॉय पर बर्बर हमला किया गया है और उनकी हालत बेहद गंभीर है। दास के अनुसार, पड़ोसी देश में कट्टरपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि रॉय का एकमात्र कसूर था कि उन्होंने अदालत में चिन्मय कृष्ण दास का बचाव किया था।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited