3 जनवरी 2025: दिल्ली में पीएम मोदी की रैली, पेरिया दोहरा हत्याकांड में 10 दोषियों को आजीवन कारावास
हिंदी न्यूज़ 3 जनवरी 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 3 जनवरी (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
3 जनवरी 2025: दिल्ली में पीएम मोदी की रैली, पेरिया दोहरा हत्याकांड में 10 दोषियों को आजीवन कारावास
हिंदी न्यूज़ 3 जनवरी 2025 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर, द्वारका में पश्चिमी परिसर और नजफगढ़ के रोशनपुरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने केरल में कासरगोड जिले के पेरिया में पांच साल पहले युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने के मामले में शुक्रवार को 10 लोगों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक पूर्व विधायक सहित चार अन्य को पांच साल कारावास की सजा सुनाई गयी। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
‘प्रेशर बम' में विस्फोट होने से तीन जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में ‘प्रेशर बम’ में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोड़का गांव के करीब प्रेशर बम में विस्फोट होने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आज डीआरजी के दल को माओवादी विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब अभियान से वापस हो रहा था तब तोड़का गांव के करीब माओवादियों द्वारा लगाए गए ‘प्रेशर बम’ में विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जवानों को वहां से बाहर निकाला गया तथा स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि जवानों को हल्की चोट आई है तथा वह खतरे से बाहर हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।स्कूल में नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों ने कोलकाता में किया प्रदर्शन
स्कूल में नौकरी के इच्छुक सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के मुख्यालय ‘विकास भवन’ के बाहर प्रदर्शन किया और शीघ्र नियुक्ति की मांग की, क्योंकि 2016 में भर्ती परीक्षा पास करने के बावजूद कानूनी विवाद के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिली है। उस वर्ष 25,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) दी थी। हालांकि 25,753 नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे, लेकिन पिछले साल अप्रैल में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इन नियुक्तियों को अमान्य कर दिया था। बाद में उच्चतम न्यायालय ने आदेश पर रोक लगा दी और कहा कि वह मामले की सुनवाई करेगा। प्रदर्शनकारियों में से एक उज्ज्वल सामंत ने संवाददाताओं से कहा, "एसएलएसटी 2016 परीक्षा में 25,753 उम्मीदवारों में से अधिकतर उत्तीर्ण हुए थे। हालांकि, कानूनी विवाद के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिली। हम कब तक इंतजार करेंगे? हम चाहते हैं कि अनिश्चितता समाप्त हो और हम काम पर लगें।" एक अन्य अभ्यर्थी मीनाक्षी धारा ने कहा कि 25,000 से अधिक अभ्यर्थियों में से कुछ ही लोगों पर परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने का आरोप लगाया गया था, लेकिन खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों में से एक ने सार्वजनिक रूप से अपना सिर भी मुंडवा लिया। साल्ट लेक में करुणामयी क्रॉसिंग से विकास भवन की ओर मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने भवन के सामने ही रोक दिया। उनके छह प्रतिनिधियों को स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने के लिए अंदर जाने की अनुमति दी गई। स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला इस महीने फिर से उच्चतम न्यायालय के समक्ष आएगा। अधिकारी ने कहा, "हम कोई कार्रवाई नहीं कर सकते क्योंकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हम न्यायपालिका की सलाह और निर्देश का पालन करेंगे।" अभ्यर्थियों के एक अन्य समूह ने कोलकाता के मध्य में एस्प्लेनेड क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ।दिल्ली की जनता पर सबसे बड़ी बोझ है आम आदमी पार्टी: भाजपा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की तुलना दिल्ली के लिए ‘आपदा’ से किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर शुक्रवार को हमला करते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगों पर ‘सबसे बड़ा बोझ’ बन गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव चंद्रशेखर ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ‘कांग्रेस के नए संस्करण’ से ज्यादा कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आप को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आप-दा’ में धकेल दिया है। आवास एवं शिक्षा समेत राष्ट्रीय राजधानी में बुनियादी ढांचा से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में इसका शासन चलता रहा तो हालात ‘बदतर’ हो जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा आप की तुलना दिल्ली के लिए ‘आपदा’ से किए जाने के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें कोई विरोधाभास नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दिल्ली के हर मतदाता और नागरिक को बताया कि आम आदमी पार्टी ‘एक नयी तरह की राजनीति’ का वादा करके आई है, लेकिन उसने ठीक इसके उलट किया। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया था। उन्होंने ऐसा साधारण राजनीतिक नेतृत्व देने का वादा किया था जो घर (सरकारी बंगले, कार) का इस्तेमाल नहीं करेगा, कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा और भ्रष्ट राजनीति में लिप्त नहीं होगा...लेकिन 2010 के बाद वे 180 डिग्री उलट गए हैं।’’ भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ईमानदारी और पारदर्शिता पर आधारित सरकार चलाने का केजरीवाल का वादा भी झूठ साबित हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिंदी में जो कहा कि ‘आप ही दिल्ली की आपदा है’, वह सही है।ओडिशा में प्रशासनिक फेरबदल, मुख्यमंत्री के निजी सचिव का तबादला
ओडिशा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत मुख्यमंत्री के निजी सचिव अरिंदम डाकुआ और चार अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया है। डाकुआ, 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उन्हें नगर निकाय प्रशासन में निदेशक और आवास एवं शहरी विकास विभाग में पदेन अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री के निजी सचिव के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है। डाकुआ को जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया था। राज्यपाल के प्रमुख सचिव एनबीएस राजपूत को लोक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लोक उद्यम विभाग के आयुक्त सह सचिव टेम्जेनवापाग ए. को योजना विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। कृषि विभाग के निदेशक प्रेम चौधरी को कपड़ा एवं हथकरघा विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके पास ओडिशा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है।तमिलनाडु: ईडी ने मंत्री दुरईमुरुगन और अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य सरकार में मंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के महासचिव दुरईमुरुगन के खिलाफ जांच के तहत शुक्रवार को तमिलनाडु में चार जगहों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि वेल्लोर में करीब चार जगह पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन और 200 रुपये के नोटों को 500 व 1,000 रुपये के नोटों से बदलने में बैंक अधिकारियों द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित इस मामले में तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री और कुछ अन्य लोगों की कथित संलिप्तता का आरोप है।इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के साथ गोयल ने की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को चार्जिंग स्टेशन और बैटरी बदलने की ढांचागत सुविधाओं के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में भारी उद्योग विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अधिकारी भी शामिल हुए। एक अधिकारी ने बताया कि टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रतिनिधि भी इस विचार-विमर्श में शामिल हुए।अधिकारी ने कहा, "बातचीत बैटरी चार्जिंग स्टेशन और बैटरी की अदला-बदली का बुनियादी ढांचा विकसित करने पर केंद्रित रही।" ईवी उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि बैटरी बदलने की सुविधा देने वाले स्टेशनों और चार्जिंग सुविधा वाले स्थानों से जुड़े मानकों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई। पिछले साल मार्च में सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति लेकर आई थी जिसमें 50 करोड़ डॉलर के न्यूनतम निवेश के साथ देश में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियों को शुल्क में छूट देने का प्रावधान है। इसके साथ ई-वाहनों के लिए विनिर्माण संयंत्र लगाने वाली कंपनियों को कम सीमा शुल्क पर सीमित संख्या में कारों का आयात करने की भी अनुमति है। इस नीति का उद्देश्य भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण के लिए एक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना और वैश्विक ईवी निर्माताओं से निवेश जुटाना है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी ने इस नीति का लाभ नहीं उठाया है। पिछले साल अप्रैल में भी ईवी उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ सरकार ने एक परामर्श बैठक की थी। उस बैठक में मारुति सुजुकी, हुंदै, टाटा, महिंद्रा, किआ, स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया, रेनो जैसे सभी प्रमुख वाहन विनिर्माताओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला का प्रतिनिधित्व करने वाले एक सलाहकार और लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी के प्रतिनिधि भी उस बैठक में शामिल हुए थे।राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर और कोहरा का प्रकोप जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप शुक्रवार को भी जारी रहा तथा वनस्थली में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ स्थानों पर घना से लेकर अति घना कोहरा छाया रहा। विभाग के अनुसार, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मैदानी इलाकों में श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री, अलवर में 6.2 डिग्री, नागौर में 6.3 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ और अंता बारां में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राज्य भर के अधिकतर प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी दिनों में राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना के साथ कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई हैं।शराब के नशे में धुत चालक से बचने के लिए चलते ऑटो से कूदी महिला
बेंगलुरु में बृहस्पतिवार रात एक महिला ने नशे में धुत चालक से खुद को बचाने के लिए चलते ऑटोरिक्शा से छलांग लगा दी। महिला के पति ने यह जानकारी दी। पीड़िता के पति के अनुसार उसने 'नम्मा यात्री' नामक ऐप पर होरमावु से थानीसांद्रा तक के लिए ऑटोरिक्शा बुक किया था। महिला के पति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मेरी पत्नी ने बेंगलुरु में होरमावु से थानीसांद्रा के लिए ऑटो बुक किया था, लेकिन चालक नशे में था और वह उसे हब्बाल के पास गलत जगह ले गया। बार-बार उसे रोकने के लिए कहने के बावजूद, उसने बात नहीं सुनी, जिससे उसे (महिला) चलते ऑटो से कूदने पर मजबूर होना पड़ा।" महिला के पति ने शिकायत की कि 'नम्मा यात्री' नामक ऐप के पास आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए कोई ग्राहक सेवा नंबर नहीं है। महिला के पति ने शिकायत की कि 'नम्मा यात्री' सेवा की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें आपात स्थिति में संपर्क के लिए ग्राहक सहायता नंबर नहीं है। यह हमें 24 घंटे तक प्रतीक्षा करने के लिए कहता है। आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे तक प्रतीक्षा करना कैसे संभव है? महिलाओं की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जाएगी?" उन्होंने पुलिस से अपील की कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी। शिकायत का जवाब देते हुए 'नम्मा यात्री' ऐप की ओर से कहा गया, "हाय अजहर, आपकी पत्नी को हुई असुविधा के बारे में सुनकर हमें खेद है और हमें उम्मीद है कि वह अब ठीक होंगी। कृपया हमें यात्रा का विवरण दें और हम इस पर तुरंत गौर करेंगे।"उत्तर प्रदेश: युवक पर नाबालिग से दुराचार का आरोप, शिकायत दर्ज
यूपी के शाहजहांपुर जिले में गांव में ही रहने वाले अपने ताऊ को खाना देने गई 16 वर्षीय नाबालिग से दुराचार के आरोप में गांव के ही एक युवक के खिलाफ शिकायत की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुवाया अंतर्गत गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पास ही में रहने वाले अपने ताऊ को खाना देने गई थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान उसका पड़ोसी साबिर वहां पहुंचा, और उसने एक झोपड़ी में किशोरी को ले जाकर उसके साथ कथित दुराचार किया। उपाध्याय ने बताया कि किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बृहस्पतिवार देर रात पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।चंबा में होटल प्रबंधक की हत्या के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक होटल प्रबंधक की हत्या करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनूप कुमार और अमित कुमार के रूप में की गई है, जो चंबा जिले में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित की पहचान होटल प्रबंधक राजिंदर कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना नए साल की पूर्व संध्या पर हुई, जब तीन पुलिसकर्मी नववर्ष का जश्न मनाने के लिए चंबा के बनीखेत स्थित एक होटल में गए थे और उनमें से दो पुलिसकर्मियों की राजिंदर एवं सचिन नाम के एक होटल कर्मचारी के साथ हाथापाई हो गई थी। इस हाथापाई के दौरान राजिंदर कुमार, अनूप और सचिन ऊंचाई पर बनी होटल की पार्किंग से नीचे गिर गए और घायल हो गए। अनूप और सचिन की हड्डियां टूट गईं तथा राजिंदर कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद राजिंदर के परिवार के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग को कुछ घंटों के लिए अवरुद्ध कर दिया जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक यादव ने उन्हें इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन रोका गया। एसपी ने बताया कि दो आरोपी पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी चंबा में तैनात थे और उन्हें ड्यूटी के लिए डलहौजी भेजा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘अपनी ड्यूटी से लौटते समय वे उस होटल में चले गए, जहां यह घटना हुई। हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है, जिसमें हम देख सकते हैं कि हाथापाई हुई थी।’’ उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर रोक
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर शुक्रवार को रोक लगा दी। हालांकि, अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद बर्क के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया। संभल जिले के थाना संभल में जियाउर्रहमान बर्क पर सर्वेक्षण के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस हिंसा में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति अजहर हुसैन इदरीसी की पीठ ने जियाउर्रहमान बर्क के वकील इमरान उल्लाह और अपर शासकीय अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद सांसद की याचिका पर यह फैसला दिया। अदालत ने अपने आदेश में इस मामले की जांच जारी रखने और जियाउर्रहमान बर्क को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।रिश्वतखोरी के आरोप में ट्राई का वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश में एक केबल ऑपरेटर से अनुपालन मामलों में लाभ पहुंचाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी नरेन्द्र सिंह रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रावत पर आरोप है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में केबल सेवाएं चलाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के लाइसेंस धारक से रिश्वत मांगी थी। ट्राई के वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर ऑपरेटर से राज्य के अन्य पांच लाइसेंसधारी केबल ऑपरेटरों की तरफ से भी रिश्वत की मांग की। अधिकारी ने वादा किया कि वह इन ऑपरेटरों के नियामक दस्तावेज़ों का मूल्यांकन उनके (केबल ऑपरेटर) पक्ष में करेगा। एजेंसी ने कहा कि रिश्वत का उद्देश्य मंत्रालय से उनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश न करना था। सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "यह भी आरोप लगाया गया है कि ट्राई के दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त केबल ऑपरेटरों को अपनी तिमाही निष्पादन निगरानी रिपोर्ट उक्त आरोपी को सौंपना आवश्यक है, जो मूल्यांकन या अवलोकन के बाद, कुछ विसंगतियां पाए जाने पर उनके लाइसेंस को स्वीकार या रद्द करने की सिफारिश करता है।" सीबीआई ने बताया कि प्रारंभिक सत्यापन के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और रावत को शिकायतकर्ता से दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एजेंसी ने ग्रेटर नोएडा और नयी दिल्ली में आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली।नवी मुंबई में ठेकेदार पर हमला
नवी मुंबई के सानपाडा इलाके में शुक्रवार को दो हमलावरों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित राजराज थोके सड़क किनारे खड़ी अपनी कार में चाय पी रहे थे, उस दौरान ही यह हमला हुआ। थोके वाशी इलाके में कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) में कचरा संग्रहण एजेंसी के ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया, "मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनके वाहन के पास आए और उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग गए।" उन्होंने बताया कि घटना में थोके गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।मैं भी कोई ‘शीश महल' बना सकता था- केजरीवाल पर मोदी का निशाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आज तक उन्होंने अपने लिए कोई घर नहीं बनाया और अगर वह चाहते तो अपने लिए भी एक ‘शीश महल’ बना सकते थे लेकिन देशवासियों को पक्का घर मिले, यही उनका सपना रहा है। राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम पुनर्वास परियोजना के अंतर्गत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) समूहों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि विगत 10 सालों में उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया।गाजा में कही भी नागरिक सुरक्षित नहीं
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय संगठनों ने कहा है कि गाजा में कहीं भी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं और गाजा पट्टी का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इजरायल के निकासी आदेशों के अधीन है। फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के महाआयुक्त फिलिप लाजारिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "यहां कोई मानवीय क्षेत्र तो दूर, 'सुरक्षित क्षेत्र' भी नहीं है।" समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लाजारिनी ने भ्रामक निकासी आदेशों और नागरिकों की हत्या को रोकने की अपील की, साथ ही चेतावनी दी कि बिना युद्धविराम के हर दिन और अधिक त्रासदी लेकर आ रहा है।मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित ‘अखंड पाठ' में शामिल हुए सोनिया, खरगे और अंसारी
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा कुछ अन्य नेता शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की स्मृति में आयोजित ‘अखंड पाठ’ ((गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ) में शामिल हुए। मनमोहन सिंह का बीते 26 दिसंबर को 92 साल की आयु में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को निगमबोध घाट पर किया गया।×गाजियाबाद : फ्लैट में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक फ्लैट में शुक्रवार की सुबह भीषण आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के फ्लैट को भी बचाने में सफलता पाई।संपत्ति का अधिकार संवैधानिक अधिकार है: उच्चतम न्यायालय
च्चतम न्यायालय ने कहा है कि संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है और कानून के अनुसार पर्याप्त मुआवजे का भुगतान किए बिना किसी व्यक्ति से उसकी संपत्ति नहीं ली जा सकती।न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन ने कहा कि संविधान (44वां संशोधन) अधिनियम, 1978 के कारण संपत्ति का मौलिक अधिकार समाप्त कर दिया गया। हालांकि यह एक कल्याणकारी राज्य में एक मानवाधिकार और संविधान के अनुच्छेद 300-ए के तहत एक संवैधानिक अधिकार बना हुआ है। संविधान के अनुच्छेद 300-ए में प्रावधान है कि कानूनी प्रक्रिया का उपयोग किए बिना किसी भी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से वंचित नहीं किया जाएगा।
इजरायली हमलों में गाजा पुलिस प्रमुख समेत 71 की मौत
गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एन्क्लेव के पुलिस बल के प्रमुख और उनके डिप्टी भी शामिल हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने बताया कि इजरायली सेना ने गुरुवार को 30 से अधिक हमले किए। इनमें अल-मवासी के तथाकथित मानवीय क्षेत्र और उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर भी अटैक हुआ। मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, "इजरायली एयर स्ट्राइक में नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।"आस्ट्रेलिया ने नौ रन पर एक विकेट गंवाया
भारत के पहली पारी के 185 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को एक विकेट पर नौ रन बनाये । भारत ने आखिरी सत्र में 78 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिये थे । ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाये ।दोहरे हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
)बिहार सीमा के समीप कोटवा नारायनपुर गांव में नववर्ष के पहले दिन दो युवकों की हत्या करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी प्रशांत गुप्ता (23) व गोलू वर्मा (24) कनुवान मार्ग पर स्थित दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इसी दौरान उनकी वहां किसी व्यक्ति से कहासुनी व मारपीट हो गई। इसके बाद धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर प्रशांत व गोलू की हत्या कर दी गयी।पेरिया दोहरा हत्याकांड
सीबीआई की अदालत ने 10 लोगों को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।बेगूसराय : पप्पू यादव के नेतृत्व में सड़क पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थी
बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सांसद पप्पू यादव के कहने पर आज बिहार में रेल और सड़क जाम की योजना बनाई गई थी। इसी के तहत बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में कई छात्र सुबह से ही एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया।अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
र्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को यहां राजभवन में एक समारोह के दौरान मणिपुर के 19वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी. कृष्णकुमार ने भल्ला को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। भल्ला ने मणिपुर राइफल्स के जवानों द्वारा दी गई सलामी गारद का निरीक्षण किया। सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह सचिव रहने वाले भल्ला ने पिछले वर्ष अगस्त में अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया था। वह असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।इजराइली हमलों में गाजा में 50 लोग मारे गए
तीन जनवरी (एपी) इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कई बच्चों सहित कम से कम 50 लोग मारे गए। इन हमलों में हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाया गया। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बमबारी जारी रहने के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को युद्ध विराम समझौते के लिए कतर में वार्ता जारी रखने के लिए अधिकृत किया गया है। इजराइली मीडिया ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना होगा। हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अमेरिका की अगुवाई में यह वार्ता युद्ध के पिछले 15 महीनों में बार बार बाधित हुई है।शिवसेना यूबीटी के बदले सुर, मुखपत्र में सीएम फडणवीस की तारीफ
पूरा देश जब नए वर्ष के जश्न में डूबा था तो महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस गढ़चिरौली में थे। ऐसी सुबह जिसमें उम्मीदों का वायदा था। 11 नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने की खातिर आत्मसमर्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट में उनके प्रयासों को सराहा तो अब धुर विरोधी दल शिवसेना यूबीटी ने भी अपने मुखपत्र सामना में उनकी कोशिशों की प्रशंसा की है।गंभीर श्रेणी में फिर पहुंची वायु गुणवत्ता
दिल्ली में शुक्रवार को कोहरा छाया रहा, तापमान में गिरावट के साथ न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 348 दर्ज किया गया, जो "बहुत खराब" श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक दिन के विराम के बाद डेटा अपडेट फिर से शुरू किया।मणिपुर में प्रतिबंधित संगठन का सदस्य गिरफ्तार
मणिपुर के काकचिंग जिले से प्रतिबंधित संगठन ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के 42 वर्षीय एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मायेंगबाम मोमोचा मेइती के रूप में की गई है और उसे बृहस्पतिवार को बिजॉयपुर मथक लेईकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि यह उग्रवादी संगठन जबरन वसूली और कई व्यक्तियों के घरों पर ग्रेनेड रखने के मामलों में संलिप्त पाया गया है। बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के सिलसिले में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के आठ सदस्यों को पिछले वर्ष दिसंबर में इसी जिले से गिरफ्तार किया गया था।लखनऊ के बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के भदोही में बिहार की एक महिला से 42 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और उसे धमकाने के आरोप में एक ‘रियल एस्टेट डेवलपर’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि बिहार के शेखपुरा की रहने वाली डॉ. रश्मि कुमारी ने लखनऊ स्थित ‘आर.बी. डी. कंस्ट्रक्शन डेवलपर’ के वशिष्ठ कुमार दुबे को लखनऊ में जमीन सहित मकान देने की बात तय होने पर अग्रिम राशि के तौर पर 42 लाख रुपये का तीन सितंबर 2022 को भुगतान किया था।जिल बाइडन को सबसे महंगा तोहफा प्रधानमंत्री मोदी से मिला
मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले, जिनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिल बाइडन को दिया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा है। विदेश मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी किए गए वार्षिक लेखा-जोखा के अनुसार, मोदी की ओर से दिया गया 7.5 कैरेट का हीरा 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है। इसके अलावा बाइडन परिवार को अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रोच’ और मिस्र के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का एक ‘ब्रेसलेट’, ब्रोच और फोटो एल्बम भी मिली।मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया
मंगलुरु पुलिस ने एक अवैध जुआ अड्डे पर छापा मारकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा को मूडबिदरी के मंजनाकाट्टे के अरंथाबेट्टू में अवैध जुआ अड्डा संचालित किए जाने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान शरीफ (52), सतीश शेट्टी (46), जीवंधर (48), सुनील कुमार (43), जगदीश आचार्य (43), मनोहर सालियन (56) और जयराम शेट्टी (53) के रूप में की गयी है।×राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज कर्नाटक का दौरा करेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक का दौरा करेंगी। मुर्मू बेंगलुरु में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा और चिकित्सकीय शिक्षा राज्य मंत्री शरणप्रकाश आर पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।मुर्मू कर्नाटक में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बेलगावी में केएलई कैंसर अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगी।
अमेरिका में प्लेन क्रैश
अमेरिका के ‘सदर्न कैलिफोर्निया’ में बृहस्पतिवार को एक विमान यहां स्थित एक व्यावसायिक इमारत की छत से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को अपराह्न दो बजकर नौ मिनट पर फुलर्टन के ऑरेंज काउंटी शहर में हुई इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली। वेल्स ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मियों और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पा लिया है तथा आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खाली कराया गया है।दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की 'अप्राकृतिक मौत'
असम से दिल्ली चिड़ियाघर लाए गए एक सींग वाले नर गैंडे धर्मेंद्र की "अप्राकृतिक मौत" हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि सितंबर 2024 में यहां लाया गया 11 वर्षीय गैंडा अच्छी स्थिति में था और उसे प्रजनन की उम्मीद में चिड़ियाघर में एक मादा गैंडे के साथ रखा गया था।भारत के लंच तक तीन विकेट पर 57 रन
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 57 रन पर गंवा दिये । केएल राहुल (चार), यशस्वी जायसवाल (10) और शुभमन गिल (20) पवेलियन लौट चुके हैं । पहली गेंद पर जीवनदान पाने वाले विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं । इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं ।गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए
हमास के सुरक्षा अधिकारियों और इजराइल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमलों में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में कम से कम 26 लोग मारे गए। मुवासी नामक समुद्र तटीय मानवीय क्षेत्र में हमले के बाद गाजा शहर से विस्थापित हुए जियाद अबू जबल ने कहा, "हर कोई ठंड से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रहा था और अचानक हमने पाया कि दुनिया उलटी हो रही है। क्यों और किस लिए?"रोहित ने खुद को बाहर रखा, भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से ‘खुद को आराम देने ’ का फैसला किया । बुमराह ने कहा ,‘‘ हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है ।नोएडा : पुलिस मुठभेड़ में शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सौ से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर संजय पहाड़िया को पत्नी रेखा पहाड़िया के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के ऊपर दिल्ली-एनसीआर में सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेज-3 पुलिस मामूरा चौक रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक एसयूवी में दो व्यक्ति सवार दिखे।पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर को जारी किया नोटिस
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अपने करीब 150 कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने की बात कही गई है। गांधी मैदान खाली न करने की स्थिति में प्रशासन ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी है।जम्मू में स्थापित होगा नया रेलवे डिवीजन
दिल्ली से कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन सेवा का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है, साथ ही भारत सरकार जम्मू में एक नया रेलवे डिवीजन स्थापित करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को वर्चुअली डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश, जानें खासियत
मुंबई में 13 तो दिल्ली में 3 अवैध बांग्लादेशियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध दस्तावेजों के कारण लगे पुलिस के हत्थे
मंत्री पद न मिलने पर फिर छलका NCP नेता छगन भुजबल का दर्द, कैमरे पर खुलकर बताई नाराजगी की वजह
बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर Press Club of India और इंडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प्स ने जताया कड़ा विरोध
राहुल गांधी से छात्रों ने पूछा BJP और कांग्रेस में क्या है अंतर? जानें नेता प्रतिपक्ष ने क्या दिया जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited